रविवार, 25 सितंबर 2011

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ...रविवार २५ सितंबर 2011




टैक्सी चालकों व यातायात पुलिस में तकरार

जालोर। शहर में वाहनों के चालान बनाने की बात को लेकर यातायात पुलिस और टैक्सी चालकों के बीच तकरार हो गई। टैक्सी चालकों ने पुलिस पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया। वहीं पुलिस का कहना है कि टैक्सी चालक दबाव बनाने के लिए ऎसा कर रहे। दरअसल, यातायात प्रभारी राजेंद्रसिंह के नेतृत्व में शनिवार को यातायात पुलिस ने कृषि मंडी के सामने और चुंगी नाके के पास चालान काटने की कार्रवाई की।

पुलिस ने तीन बस, तीन जीप, दो बाइक सहित 13 वाहनों के चालान काटे। जिसमें से एक बस और एक टैक्सी को जब्त किया। इसको लेकर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष सुनील शर्मा और अन्य टैक्सी चालक अस्पताल चौराहे पर इकटे हो गए तथा यातायात प्रभारी के समक्ष विरोध दर्ज जताते हुए पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया तथा कहा कि सभी वाहनों के विरूद्ध समान रूप से कार्रवाई की जानी चाहिए। काफी देर तक तकरार के बाद मामला शांत हो गया।

इन्होंने कहा....
हमने शहर में आज 13 वाहनों के चालान व सीज करने की कार्रवाई की। इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने दबाब बनाने के लिए विरोध जताया तथा फालतू के आरोप लगाए। हम सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं।
- राजेंद्रसिंह, यातायात प्रभारी, जालोर

यातायात पुलिस पक्षपात पूर्ण कार्रवाई कर रही है। कुछ बसों को छोड़ दिया गया, जबकि हमारे वाहनों के चालान काटे गए।
- सुनील शर्मा, अध्यक्ष, टैक्सी यूनियन, जालोर


नींव खुदाई के दौरान निकली प्रतिमा

आहोर। क्षेत्र के नया रसियावास गांव में तीन दिन पूर्व बाबा रामदेव मंदिर के निर्माण को लेकर की जा रही नींव खुदाई के दौरान बाबा रामदेव की एक पीतल की प्रतिमा मिली है। इस प्रतिमा की ऊंचाई करीब एक फुट है। यह प्रतिमा ग्रामीणों के लिए आस्था का केन्द्र बनी हुई है। जानकारी के अनुसार गांव के समीप बाबा रामदेव के मंदिर निर्माण को लेकर तीन दिन पूर्व मजदूरों द्वारा नींव खुदाई का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान नींव में से बाबा रामदेव की पीतल से निर्मित एक प्रतिमा निकली।

मजदूरों से इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने इस प्रतिमा को फिलहाल समीप स्थित बाबा रामदेव के पुराने मंदिर में रखा है। जहां दर्शनों हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। गांव के बाबूसिंह, ईश्वरसिंह राजपुरोहित पलासिया समेत ग्रामीणों ने बताया कि बाबा रामदेव की प्रतिमा ग्रामीणों के लिए आस्था का केन्द्र बनी हुई है।

बच्चे की मौत के बाद भड़के ग्रामीण

उम्मेदाबाद। ऎलाना गांव में गुरूवार शाम निजी क्लीनिक पर इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद शुक्रवार को ग्रामीण ने विरोध जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाइश कर शांत किया। पुलिस क्लीनिक पर ताला लगवाकर संचालक को उम्मेदाबाद चौकी ले गई। जहां परिजनों ने समझौता कर लिया। जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम हकाराम पुत्र धुकाराम मेघवाल को बुखार आने पर खेताराम चौधरी के निजी क्लीनिक पर लेकर गए।

जहां खेताराम ने दो इंजेक्शन व एक ग्लूकोज चढ़ाया। हकाराम की तबीयत बिगड़ने पर क्लीनिक संचालक ने उसे अन्य जगह ले जाने की बात कही। परिजन ने उसे घर लेकर आए और वाहन से जालोर के लिए रवाना हुए। इस दौरान हकाराम ने दम तोड़ दिया। सवेरे गांव में खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गौरतलब है कि क्लीनिक के साथ ही मेडिकल भी चलता है। पहले भी इलाज में क्लीनिक संचालक के खिलाफ इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज हो चुका है।

समझौता हुआ
ऎलाना में इलाज के दौरान बच्चे की मौत की सूचना मिली थी। जिस पर कोतवाली से पुलिस दल गया था। लेकिन देर शाम को मृतक के परिजनों ने लिखित में मुकदमा दर्ज नहीं करने की बात कही। इस दौरान दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।
अन्नराज पुरोहित थानाधिकारी, कोतवाली, जालोर

पहले भी मामला दर्ज
क्लीनिक संचालक के खिलाफ दो साल पहले इलाज में लापरवाही के से एक बच्ची की मौत का मामला दर्ज हो चुका है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। शुक्रवार को सूचना मिलने पर मैं गांव पहुंचा था, लेकिन उससे पहले पुलिस उसे लेकर उम्मेदाबाद चौकी ले जा चुकी थी।
डॉ. राजूमल ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, सायला

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे ..रविवार २५ सितंबर 2011


दो माह में सभी जगह होगी आईटीआई

बातचीत: तकनीकी एवं अभियांत्रिकी शिक्षा मंत्री ने कहा इंजीनियरिंग कॉलेज जल्द शुरू कराने का होगा प्रयास

. बाड़मेर दो माह के अंदर सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर आईटीआई होगी। बाड़मेर में स्वीकृत हुए इंजीनियरिंग कॉलेज को जल्द से जल्द शुरू करवाने के प्रयास किए जाएंगे। जनजाति क्षेत्रीय विकास तथा तकनीकी एवं अभियांत्रिकी शिक्षा मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। तकनीकी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने सर्किट हाउस में कहा कि दो माह के अंदर सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर आईटीआई होगी। जिससे कि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े। जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा उनके गांव के पास ही उपलब्ध हो सकेगी। मालवीय ने बाड़मेर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में पेट्रो-केमिकल फैकल्टी बंद करने के सवाल पर कहा कि यहां बड़े पैमाने पर पेट्रोलियम पदार्थों का दोहन हो रहा है। ऐसे में यहां यह फैकल्टी होनी चाहिए। इसके लिए वे व्यक्तिगत तौर पर प्रयास करेंगे। पॉलीटेक्निक कॉलेज के जर्जर भवन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने जांच में इस भवन को नाकारा घोषित कर दिया है। इसके लिए नया भवन बनाया जाएगा। आईटीआई में छात्रावास को निजी कंपनी को देने के जवाब में उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी। यह छात्रावास गांव से आने वाले विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है। अगर इसका उपयोग निजी कंपनी कर रही है तो यह गलत है।



बच्चों में बढ़ा बुखार


राजकीय अस्पताल का चिल्ड्रेन वार्ड फुल अन्य वार्ड में करना पड़ रहा है शिफ्ट सबसे ज्यादा मामले मलेरिया व वायरल के

बाड़मेर बारिश के बाद मौसमी बीमारियों की चपेट में बच्चे तेजी से आ रहे हैं। राजकीय अस्पताल में वायरल बुखार व मलेरिया से पीडि़त बच्चों के कारण चिल्ड्रेन वार्ड फुल हो गया है। मरीजों की संख्या बढऩे से बच्चों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया जा रहा है।

शनिवार को राजकीय अस्पताल में चिल्ड्रेन वार्ड फुल हो जाने के कारण बच्चों को फिमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती करना पड़ा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे ही बच्चों का वार्ड फुल हो गया था। जिसके कारण शुक्रवार रात से ही 9 बच्चों को फिमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया। बीमार बच्चों में सबसे ज्यादा मामले बुखार व मलेरिया के हैं।

इन्हें करना पड़ा शिफ्ट : बच्चों के वार्ड में 33 बेड हैं। ये बेड फुल हो जाने के बाद गंगाणियों की पार निवासी जसीन (3माह) पुत्र रहमान, अन्तरा निवासी दिलावर (4साल) पुत्र फरीद खान, मोणी निवासी भंवरलाल (3साल) पुत्र प्रेमलाल, ढूंढ़ा निवासी भीखचंद्र (8साल) पुत्र डाऊलाल, बाड़मेर निवासी प्रतिज्ञा (8माह) पुत्र हेमेन्द्र, बाड़मेर निवासी गोपाल (8साल) चौथसिंह, थुंबली निवासी प्रेमी (2साल) पुत्र खेताराम, खड़ीन निवासी नीतू (11साल) पुत्र दल्लाराम बच्चों को फिमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती होना पड़ा।


बस से गिरी बालिका की मौत


स्कूल जा रही थी छात्रा, फाटक खुला होने से नीचे गिरी


. धोरीमन्ना कोजा गांव में शनिवार को निजी बस से गिरने से एक बालिका की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मुसलमानों की ढाणी भलीसर निवासी देरामाराम पुत्र मदाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई कमलेश की छह वर्षीय बेटी देवी शनिवार सुबह सात बजे निजी स्कूल बस से गायत्री विद्या पीठ जा रही थी कि कोजा धोलिया फांटा के पास ड्राइवर के बस तेज गति व लापरवाही से चलाने के कारण वह खुले फाटक से नीचे गिर गई।

जिससे बस के पीछे के टायर उसके ऊपर से निकल गए। इलाज के लिए सांचौर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।


दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज


. धोरीमन्ना सुदाबेरी गांव की एक विवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने तथा घर से निकालने मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक सुदाबेरी निवासी परमेश्वरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पति पूर्णगिरी, ससुर कुंभ गिरी, सास गवरी, जगदीश, बाबूगिरी, मंगलगिरी सभी निवासी कितनोरिया ने उसके साथ मारपीट की तथा दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


मेजर दलपतसिंह से लें प्रेरणा : जैन


रावणा राजपूत समाज ने हैफा हीरो देवली की पुण्य तिथि पर मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

बाड़मेर रावणा राजपूत समाज भवन में हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की पुण्य तिथि पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं वकीलों का भी सम्मान किया गया।

समारोह का आगाज डॉ.गोरधन सिंह जहरीला ने अपने प्रभावी व वीर रस से ओतप्रोत परमवीर मेजर दलपत सिंह देवली के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किए। जिला युवा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दइया ने आए हुए युवाओं का जोश बढ़ाते हुए किया। मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कहा अंध विश्वास के दूर रहकर दलपत सिंह देवली के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर समाज का उज्ज्वल भविष्य बनाएं। उन्होंने कहा समाज समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर एकता का परिचय देता रहा है। उन्होंने समाज भवन विकास के हितार्थ विधायक कोटे से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। गोरधन सिंह राठौड़ ने समाज में फैल रहे अंधविश्वास व सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर समाज के विकास में सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया। युवा अध्यक्ष हरी सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि बलवंत सिंह भाटी ने समाज को संगठित रहकर कार्य करने का आह्वान किया। भूमि अवाप्ति अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान ने शिक्षा पर बल देते हुए बच्चों को संस्कारयुक्त बनाने का आह्वान किया। सदर सीआई रमेश कुमार शर्मा ने गलत आचरण का त्याग कर समाजहित में कार्य करने की बात कही। जय भवानी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हरी सिंह राठौड़ ने बताया कक्षा आठवीं से स्नातकोत्तर तक के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं राज्य एवं नेशनल स्तर के खिलाडिय़ों सहित अन्य गतिविधियों में जिन्होंने अपनी प्रतिभा दर्शाई उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रावणा राजपूत समाज के वकील दलपत सिंह सिसोदिया, राजू सिंह चौहान, समुंदर सिंह राठौड़, दान सिंह राठौड़, महिपाल सिंह सोलंकी, उगम सिंह गहलोत का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रावणा राजपूत समाज के नगर अध्यक्ष रेवंत सिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष करण सिंह सोलंकी, विशाला सरपंच बलवंत सिंह भाटी, नगरपालिका उपाध्यक्ष चैन सिंह भाटी, देवी सिंह राठौड़, चुन सिंह, नारायण सिंह, बाबूसिंह चौहान, अगम सिंह सोलंकी, नारायण सिंह दोहट, गणपत सिंह, मूल सिंह, दुर्जन सिंह, सवाई सिंह, प्रेमसिंह इंदा, पदम सिंह, डूंगरसिंह कनोड़ा, हेम सिंह भाटी, भंवर सिंह, प्रकाश सिंह राठौड़, किशन सिंह चौहान, नाथू सिंह राठौड़, चैन सिंह राठौड़, पुष्प सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि थे। संचालन जिला युवा संरक्षक डॉ.गोरधन सिंह सोढ़ा व नगर महामंत्री पृथ्वी सिंह पंवार ने किया।


ग्रामसेवक को हटाने की मांग पर अड़े ग्रामीण


कई व्यापारी दुकानें बंद कर रैली में हुए शामिल

 हीरा की ढाणी बायतु तहसील के ग्राम पंचायत गिड़ा में कार्यरत ग्राम सेवक नगाराम को हटाने की मांग को लेकर कई व्यापारियों ने दुकानें बंद कर धरना स्थल पंचायत मुख्यालय गिड़ा से रैली निकाली। ग्रामीणों ने प्रेमसिंह गिड़ा के नेतृत्व में पुलिस थाना, मुख्य बाजार होते हुए उप तहसील मुख्यालय पहुंच नायब तहसीलदार रामसिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि ग्राम सेवक के व्यवहार एवं कार्यशैली से ग्रामीण व व्यापारी परेशान हैं। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सेवक को नहीं हटाया गया तो मजबूरन बुधवार को भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। साथ ही गुरुवार को पंचायत मुख्यालय भवन पर ताला जड़ कर प्रदर्शन किया जाएगा।

शनिवार को पूर्व मंडल के उम्मेदाराम भील, पूर्व उप सरपंच मालकदीन, गिरधारीराम, रावणा राजपूत के महामंत्री पूनम सिंह व प्रेमसिंह गिड़ा धरने पर बैठे। बायतु विकास अधिकारी हरफूल सिंह ने गिड़ा पहुंच कर ग्रामीणों से जानकारी ली। नायब तहसीलदार रामसिंह ने बताया कि मामले की जानकारी कलेक्टर को दे दी गई है।

बिजली कटौती से परेशानी

हीरा की ढाणी. डिस्कॉम बायतु क्षेत्र के गिड़ा, बायतु, सेऊ, हीरा की ढाणी, सवउपदम सिंह, रतेऊ व जाखड़ा सहित आसपास के गांवों में सुबह दस से शाम छह बजे तक बिजली बंद रही। बिजली कटौती से ग्रामीणों सहित व्यवसायियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बायतु डिस्कॉम के जेईएन शिव पाठक ने बताया जयपुर में तकनीकी खराबी के कारण बिजली कटौती की गई। शाम छह बजे बाद बिजली सुचारु कर दी गई।


सरस्वती वंदना....विद्या की देवी को प्रणाम















सरस्वती वंदना

या कुंदेंदु तुषार हारधवला ,या शुभ्र वस्त्रावृता
या वीणा वर दण्डमंडितकरा , या श्वेत पद्मासना
या ब्रह्मा- च्युत शंकर -प्रभृति -भिः देवैःसदा वन्दिता
सा मांपातु सरस्वती भगवती निः -शेष जाड्यापहा||


अर्थात - जो चंद्रमा के समानउज्जवल स्वच्छ है , जो शुद्ध सफेद वस्त्रों को धारण किये हुए है ,
जिसके हाथ में वीणा और वर देने से युक्त स्फटिक की माला सुशोभित हो रही है ,
जो सफेद कमल के आसन में आसीन है ,जिसकी ब्रह्मा , विष्णु और शिव आदि
सभी देवता भी उपासना करते हैं वह माँ सरस्वती हमारी जड़ता को दूर करे
औए हमें निर्मल बुद्धि प्रदान करें
यह श्लोक के साथ मंत्र भी है यदि इसकी नित्य प्रति प्रातः - सायं वंदना की जाये तो निश्चित ही
बुद्धि निर्मल होती है और मेधा की वृद्धि होती है
ॐ शिव ॐ

शनिवार, 24 सितंबर 2011

पुलिस और प्रशासन की पहल से जिले में साम्प्रादायिक सदभावना कायम रही


पुलिस और प्रशासन की पहल से 

जिले में साम्प्रादायिक सदभावना कायम रही


जैसलमेरजिले के कस्बा पोकरण में विगत समय से मदरसा तेलियान पोकरण एवं नगरपालिका की भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। उक्त विवादित नगरपालिका की भूमि में हिन्दू समुदाय के खेतपालजी का थान (पूजास्थल) पूर्व से बना हुआ है।

जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : गत दिनों मदरसा तेलियान पोकरण के संचालको द्वारा तारबंदी कर नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रम किया गया था। उक्त अतिक्रमण को नगरपालिका पोकरण के कर्मचारी हटाने गये तो मदरसा प्रबंधन द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने दिया। उपरोक्त जमीन विवाद हिन्दूमुस्लिम समुदाय बीच था। उक्त जमीन के विवाद के चलते हिंदूवादी संगठन खेतपालजी का थान (पूजास्थल) के पास अतिक्रमण को लेकर विरोध कर रहे थे। जिससे क्षैत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन हो सकता था। उपरोक्त विवाद को हल करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दोनो समुदायों के बीच हस्तक्षैप कर उनके मौजिज/गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क कर दोनो पक्षो को दिनांक 2309-2011 को जिला स्तरीय बैठक में आमंत्रित कर एक साथ एक मंच पर लाकर पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों द्वारा दोनो पक्षो के गणमान्य प्रतिनिधियों के साथ समझाईश की गई। बैठक में दोनो पक्षो ने आपसी सहमति से भूमि विवाद को हल करने का निर्णय लिया। जिससे जिले में पूर्व परम्परा अनुसार साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रहा।

उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती ममता बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने जिले की समस्त आम जनता से अपील की है कि मारवाड की सदियों पुरानी साम्प्रदायिकसदभाव, आपसी मेलमिलाप तथा सौहार्दपूर्ण, सामाजिक वातावरण की परम्परा पूरे भारत ही नहीं अपितू सम्पूर्ण विश्व में मिसाल के तौर पर जानी जाती है। जिसे आगे भी बनाये रखे तथा कभी भी ऐसा कोई भी विवाद हो तो उसे आपसी भाईचारा एवं मेलमिलाप के जरिये हल करने का प्रयास करें ताकि जिले में अमन चैन एवं साम्प्रदायिकसदभाव हमेशा बना रहे।

मुकदमे के 34 दिनों में ही जाने से मारने वाले हमलावर पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में गॉव दानासर, भूर्जग के रूपाराम जाति जाट के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से हमला किया गया। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस थाना फलसुण्ड में मुकदमा नम्बर 52/2011 धारा 307,143,323,341 दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार श्री मांगीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड के नतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जाकर गठित टीम द्वारा बडी ही सुझबुझ और मेहनत से कार्य करते हुए मुकदमा दर्ज होने के 34 दिनों में ही हमला वर मोहनसिंह, अर्जूनसिंह, सुजानसिंह, किशनाराम भील, भीखगिरी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से किशनाराम भील एवं अर्जूनसिंह को पीसी और बाकी सब को जेसी किया गया।

यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के चौथे दिन 32 चालान


जिला पुलिस द्वारा जिला स्तर पर चालाये जा रहे अभियान के तीसरे दिन भी ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहनों विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। जिसमें 32 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा इसके साथसाथ समझाईश भी की गई कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की लापवारवाही न बरते तथा उनको बताया गया कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था देने हेतु तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाने हेतु किया जा रहा है। इसलिए वह भी अपना इसमें पूर्ण सहयोग करे।

शादी के बीत गए तीन साल, नहीं उठा पाया पत्नी का घूंघट!

भोपाल।एक युवक ने महिला थाने के परामर्श केंद्र में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान बताया कि उसकी शादी को तीन साल हो रहे हैं, लेकिन उसने एक बार भी अपनी पत्नी का चेहरा नहीं देखा।

उसने बताया कि शादी की रस्में निभाने के बाद उसकी पत्नी एक बार जो मायके गई तो फिर लौटी ही नहीं। इधर, युवक की पत्नी का कहना है कि उसे घर गृहस्थी का काम नहीं आता, इसलिए वो ससुराल नहीं जा रही।

जहांगीराबाद निवासी सुहैल खान (परिवर्तित नाम) ने एक माह पहले जनसुनवाई में कहा था कि उसकी पत्नी घर वापस नहीं लौट रही है। इस मामले को महिला थाने के परामर्श केंद्र में भेजा गया। सुहैल ने मामले की काउंसलिंग कर रहे आफताब अहमद को बताया कि उसकी पत्नी बहुत खूबसूरत है, इसलिए वह उसे छोड़ना नहीं चाहता।

वो तीन साल से पत्नी को वापस आने के लिए मना रहा है, लेकिन बात नहीं बन रही। काउंसलर ने फोन पर सुहैल की पत्नी सबीना बानो (परिवर्तित नाम) से बात की तो उसका कहना था कि वो ससुराल केवल इसलिए नहीं जा रही, क्योंकि उसे घर गृहस्थी का काम नहीं आता। काउंसलर ने आमने-सामने बैठाकर दोनों की काउंसलिंग करने का फैसला किया है। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को है। परामर्श केंद्र में आठ मामलों की सुनवाई हुई।

अंगूर का बीज खाएं नहीं होगा अल्‍जाइमर



अल्जाइमर एक मानसिक बीमारी है। आमतौर पर इस बीमारी में मेमोरी चली जाती है।

लेकिन माउंट सिनाई स्कूल ऑफ मेडीसिन व मिन्नीसोटा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि अंगूर के बीजों में मौजूद पॉलीफिनोल्स एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है, जो मस्तिष्क में एक ऐसे पदार्थ के बनने को रोकता है जो तंत्रिकाओं को प्रभावित कर सकता है।

तंत्रिकाओं के प्रभावित होने से पूरे तंत्रिका तंत्र की सामान्य सक्रियता प्रभावित हो जाती है और यह लक्षण अल्जाइमर बीमारी से जुड़ा हुआ है। अल्जाइमर बीमारी में मस्तिष्क कोशिकाएं विकृत होकर मरने लगती हैं। इसके परिणामस्वरूप याददाश्त में कमी आती है और मस्तिष्क के कार्य प्रभावित होते हैं।

प्रमुख शोधकर्ता ग्विलियो पैसिनेटी कहते हैं कि यह नई खोज अल्जाइमर के निवारण या उपचार की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकती है।

फेसबुक पर सीएम की अर्धनग्न फोटो!

फेसबुक पर सीएम की अर्धनग्न फोटो!

कोहिमा। नागालैण्ड में दीमापुर पुलिस ने सोशल नेटवìकग साइट फेसबुक पर राज्य के मुख्यमंत्री नेफियू रियो की विकृत तस्वीर अपलोड करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस मामले में मुस्लिम परिषद ने पूर्वी दीमापुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें शिकायत की गई थी कि फेसबुक इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों ने परिषद का जाली एकाउंट खोलकर उस पर मुख्यमंत्री की अर्द्धनग्न तस्वीरें अपलोड की हैं।

शिकायत के आधार पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई के तहत दीमापुर शहर के धोबीनुल्लाह इलाके से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों से एक लैपटाप बरामद किया गया है जिसे कोहिमा स्थित ईलìनग और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में जांच के लिए भेज दिया गया है। हालांकि संदिग्धों ने उन पर लगाए जा रहे आरोपों से इनकार किया है परन्तु इन्हें अब भी हिरासत में रखा गया है।

दिवालिया होने के कगार पर पहुंचा ग्रीस

यूरोप का यह खूबसूरत और विकसित देश इस समय अपने इतिहास के सबसे खतरनाक मोड पर खड़ा है। ग्रीस पर कुल 483 अरब डॉलर का कर्ज है जिसने आर्थिक जानकारों को चिंता में डाल दिया है क्योंकि ग्रीस के डिफॉल्ट होने का असर न केवल यूरोप बल्कि दुनियाभर पर इसकी गाज गिर सकती है।ग्रीस को अभी दो अंतर्राष्ट्रीय बेलआउट पैकेज मिल चुके हैं जबकि डिफॉल्ट से बचने के लिए ग्रीस ने अपने बजट में भी काफी कटौती की थी लेकिन इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।





जानकारों के मुताबिक एक बार फिर 2008 वाली परिस्थितियां पैदा हो जब अमेरिकी बैंक लेहमन ब्रदर्स धराशायी हो गया था जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में पहुंच गई थी। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की आज से अमेरिका में बैठक शुरु हो चुकी है अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक ग्रीस के डिफॉल्ट करने से यूरोपीय बैंकों के आगे 300 अरब डॉलर डूबने का खतरा पैदा हो जाएगा।

महज दो हजार रुपये के लिए बहन को बेचा


लखनऊ। वाराणसी में एक भाई ने महज दो हजार रुपये के लिए अपनी सगी बहन को बेच दिया। बेचे जाने के बाद पीडि़त युवती का दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया गया है। आखिरकार युवती किसी प्रकार दरिंदों के चुगंल से भागने में कामयाब हुई और पुलिस स्टेशन पहुंचकर आपबीती सुनायी। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है फिलहाल अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

पटना के एक पूर्व सीएमओ की बेटी ने वाराणसी के सिगरा पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर अपने भाई रोहित कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। पीडि़त युवती ने बताया कि वर्ष 2009 में उसके पिता की एक दुर्घटना में मौत हो गयी जिसके बाद उसका भाई उससे पैसे मांगने लगा। पैसा न होने पर रोहित ने उसे 30 जनवरी 2010 को बब्लू मिश्रा उर्फ ज्ञान प्रकाश नाम के व्यक्ति के हाथ दो हजार रुपये में बेच दिया। बब्लू उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गया जहां उसने उसकी अस्मत लूटी। यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा।

उसके बाद ज्ञान प्रकाश ने उसे अपने कुछ और दोस्तों के सामने पेश किया और सभी ने मिलकर उसकी इज्जत लूटी। तब से लेकर लगातार ज्ञान प्रकाश व उसके दोस्त उसके साथ दुराचार करते रहे। दो दिन पूर्व वह किसी प्रकार वहां से भागने में कामयाब हो गयी। युवती भागकर पुलिस के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनायी। पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज कर उसकी निशानदेही पर जब छापा मारा तो वहां उन्हें कोई भी नहीं मिला। युवती की शिकायत पर पुलिस ने रोहित व ज्ञान प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मानव तस्करी व दुराचार का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है तथा महिला का मेडिकल कराया जा जा रहा है।

उड़ीसा में विधायक की दिन- दहाड़े गोली मारकर हत्‍या

भुवनेश्‍व। उड़ीसा के नक्‍सल प्रभावित इलाके उमरकोट में 39 वर्षीय विधायक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। सांसद का नाम जगबंधु माझी है। विधायक को निशाना बनाकर किए गए हमले में उनका सुरक्षाकर्मी भी मारा गया। इस हमले के पीछे माओवादियों का हाथ होने की शंका जाहिर की जा रही है। माझी आदिवासियों के प्रमुख नेता बताए जाते हैं। वे बीजू जनता दल पार्टी से उमर कोट विधानसभा से सांसद थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वे जमीन के पट्टों का वितरण करने के लिए गोना नाम के एक गांव में पहुंचे थे। जहां वे गांव में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग हथियार लेकर इस सभा में घुस गए। जिसके बाद उन्‍होंने विधायक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस गोलीबारी में विधायक और उनके सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस इस हमले के पीछे माओवादियों का हाथ होने की बात कह रही है। विधायक पर हमला करने वाले 4 बंदूकधारी भी पुलिस के हत्‍थे नहीं चढ़े। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

धरती पर गिरा अमेरिका का बेकाबू सैटलाइट

वॉशिंगटन।। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक बेकार हो चुका उसका सैटलाइट भारतीय समय के मुताबिक करीब पौने एक बजे धरती पर गिर गया। छह साल पहले ही बेकार हो चुके अपर एटमोस्फियर रिसर्च सैटलाइट (यूएआरएस) के गिरने की जगह की पुष्टि नहीं हो पाई है।
Upper Atmosphere Research Satellite.jpg
हालांकि, ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि यह कनाडा में गिरा है। इसके मुताबिक, सैटलाइट के टुकडे़ पश्चिमी कनाडा के कैलगरी इलाके में ओकोटॉक्स कस्बे में गिरे हैं। दावों की पुष्टि के लिए इन इलाकों में टुकड़ों की खोज की रही है। अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

आशंका जताई जा रही है कि सैटलाइट के टुकड़े प्रशांत और हिंद महासागार में भी गिरे हो सकते हैं। इसके गिरने से पहले कहा गया था कि 75 करोड़ डॉलर के इस सैटलाइट के पृथ्वी पर पहुंचने से पहले 26 बड़े टुकड़ों में टूटने की संभावना है। इसका मलबा 800 किलोमीटर के इलाके में बिखर सकता है।

छह टन वजन का यह सैटलाइट 20 साल पुराना है। यूएआरएस 2005 में ही बेकार हो चुका था और पिछले छह सालों से अंतरिक्ष में भटक रहा था। यूएआरएस नासा के स्काईलैब के बाद तीन दशकों में गिरने वाला अमेरिका का सबसे बड़ा सैटलाइट है। स्काईलैब पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में 1979 में नष्ट हुआ था।

अमिताभ बच्चन की पसली में फैक्चर

अमिताभ बच्चन की पसली में फैक्चर

मुंबई। हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन की पसली में हेयरलाइन फैक्चर हो गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर खुद बिग बी ने अपनी चोट का खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी 3-4 हफ्ते लगेंगे।

टि्वटर पर अमिताभ ने लिखा है कि उन्हें पिछले कई दिनों से पसली में दर्द महसूस हो रहा था। जिसके चलते डॉक्टर्स ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। जब सीटी स्कैन कराया तो उसमें पसली में हेयरलाइन फैक्चर नजर आया।

अमिताभ ने लिखा है कि डॉक्टर के अनुसार पसली का यह फैक्चर अपने आप भरेगा। वह इससे काफी निराश हैं। उन्होंने लिखा है कि 3-4 हफ्तों तक दर्द बर्दाश्त करना होगा।

-60 के दशक की मशहूर हिरोइन मधुबाला ग्लैमरस फोटोशूट की कुछ खास तस्वीरें












आजकल के ज़माने में अभिनेत्रियों का फोटोशूट कराया जाना कोई नई बात नहीं है मगर क्या आपको पता है 1940 -60 के दशक की मशहूर हिरोइन मधुबाला ने भी उस ज़माने में एक ग्लैमरस फोटोशूट कराया था|

क्लासिक ब्यूटी के नाम से मशहूर मधुबाला ने लाइफ मैगज़ीन के लिए यह फोटोशूट कराया था जिसमें उन्होंने एक बढ़कर एक खूबसूरत पोज दिए थे|

उनकी यह तस्वीरें लाइफ मैगज़ीन के फेमस फोटोग्राफर जेम्स बर्क ने 1951 में खींची थीं| आज 60 साल बीत जाने के बाद भी इन तस्वीरों में मधुबाला की कैद खूबसूरती आपका मन मोह लेगी|

मधुबाला ने महल(1949), मिस्टर एंड मिसेज 55 (1955),हावड़ा ब्रिज(1958), चलती का नाम गाड़ी(1958),मुग़ल ए आज़म(1960), हाफ टिकट जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया था|देखिए इस फोटोशूट की कुछ खास तस्वीरें:

घर खरीदा, तहखाने बनवाए और महिलाओं को अगवा करने लगा

पेइचिंग।। चीन में एक शख्स की करतूत सुनेंगे, तो आप दहल जाएंगे। हॉरर फिल्म स्टाइल में इस शख्स ने अपनी हवस मिटाने के लिए छह महिलाओं को एक तहखाने में दो साल तक कैद रखा। वह उनसे रेप करता था और दो के मरने के बाद उसने वहीं उनकी कब्र भी बना दी। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक 34 साल के फायर ब्रिगेड कर्मचारी ली हाओ ने हेनान के युआंग शहर के रिहायशी इलाके में चार साल पहले एक घर खरीदा। उसने घर के तहखाने के 12 फुट नीचे दो कमरे बनवाए। इसके बाद उसने महिलाओं को अगवा करना शुरू किया।

चीनी अखबार सदर्न मेट्रोपोलिस डेली ने इस बारे में खबर दी है। अखबार के मुताबिक ली हाओ के निशाने पर बार डांसर्स होती थीं। ली हाओ ने 6 महिलाओं को अगवा कर लगातार यौन शोषण किया। कमजोर बनाए रखने के लिए वह उन्हें दो दिन में एक बार ही खाना देता था।

एक महिला उसके चंगुल से भागने में सफल रही और उसने पुलिस के पास जाकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहखाने से तीन और महिलाओं को बरामद किया। तहखाने के कोने में बनी एक कब्र में से दो महिलाओं के शव भी बरामद हुए।

चीन की पुलिस के मुताबिक उन्होंने छह सितंबर को ली हाओ को अरेस्ट किया और मामले की जांच चल रही है। ली हाओ शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।

फ्रेंडशिप क्लब का फर्जीवाड़ा, 16 लड़कियां गिरफ्तार


न्यूजपेपर में विज्ञापन देखकर जो इन्हें कॉल करता, इनकी सेंशुअस बातों के जाल से सब लुटाकर ही निकल पाता। लेकिन इस बार कस्टमर पुलिस वाला था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ट्रैक करते हुए इस क्लब के उत्तम नगर और डाबड़ी के दफ्तरों तक जा पहुंची। 16 लड़कियों के साथ-साथ इस क्लब के दोनों मालिक भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

डीसीपी क्राइम अशोक चांद ने बताया कि एसआईटी के अडिशनल डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल अमित तोमर को इस रैकेट की जानकारी मिली। इसके बाद इंस्पेक्टर आरती शर्मा और एसआई शरद कोहली की टीम ने रेड कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। क्लब के पकड़े गए मालिक सुरेंद्र और नितेश कुमार शर्मा हैं।

सुरेंद्र कविनगर गाजियाबाद और नितेश जनकपुरी का रहने वाला है। सुरेंद्र पहले फ्रेंडशिप क्लब में ही काम करता था। उस क्लब के बंद होने के बाद उसने नितेश के साथ पार्टनरशिप में काम शुरू किया। न्यूजपेपर में चार अलग अलग ब्रैंड नेम वीआईपी फ्रेंडशिप क्लब, इंटरनैशनल मसाज पार्लर, अलिशा मसाज पार्लर और इंजॉय मसाज पार्लर ऐंड फ्रेंडशिप क्लब के नाम से यह लोग विज्ञापन देते। दिल्ली के अलावा यूपी और उत्तराखंड को यह सिंडिकेट टारगेट कर रहा था।

अपने यहां काम करने के लिए यह टेलिकॉलर का विज्ञापन देते। जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर में लड़कियों का इंटरव्यू लेने के बाद ही उन्हें नौकरी देते। महज दो लड़कियों से करीब छह महीने पहले शुरू हुए इस क्लब ने तरक्की की छलांग लगाकर 16 लड़कियों की फौज खड़ी कर ली।

इनके यहां कॉल करने वाले को पहले रजिस्ट्रेशन मनी देने के लिए ठगा जाता। फिर मसाज सीखने या फ्रेंडशिप करने के अलग अलग चार्ज लिए जाते। मसाज सिखाने के लिए यह लोग दावा करते कि सिखाने के साथ-साथ उन्हें क्लाइंट भी दिए जाएंगे, जिससे उनका कारोबार शुरू में ही अच्छा चल निकले। लेकिन पैसा लेने के बाद ऐसा कुछ नहीं होता।

फ्रेंडशिप की इच्छा रखने वालों को लड़कियों की अलग-अलग कैटिगरी के नाम पर फिर ठगा जाता। कॉलेज, प्रफेशनल गर्ल्स और एयर हॉस्टेस की अलग-अलग फीस वसूली जाती। इसके बाद कॉल करने वाले शिकार को लड़कियों की बातों की जादूगरी पर छोड़ दिया जाता। यह लड़कियां फिर उन्हें अलग-अलग तरीकों से ठगतीं। इसके लिए इन लोगों के पास आठ फेक बैंक अकाउंट थे।

रेड में इनके उत्तम नगर और डाबड़ी के ऑफिस में तीस टेलिफोन नंबर मिले हैं। इसके अलावा ऑफिस से कई लैपटॉप भी बरामद हुए हैं।

पाकिस्तानी थार एक्सप्रेस मुनाबाव पहुची ,पोलियो की दवा नहीं पिलाए


पाकिस्तानी थार एक्सप्रेस मुनाबाव पहुची ,पोलियो की दवा नहीं पिलाए 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेल थर एक्सप्रेस दो सप्ताह के अन्तराल के बाद आज ११ बजे पाकिस्तान से यात्रियों को लेकर मुनाबाव पंहुंची .गौरतलब हें की सिंध में आई बाढ़ के कारण थारपारकर तथा जेरो लाइन के बीच रेल पटरिया क्षतिग्रस्त होने के कारण गत सप्ताह थर एक्सप्रेस रद्द कर दी थी. एक सप्ताह में रेल पतरिया दुरुस्त होने के बाद थार एक्सप्रेस मुनाबाव पंहुंची  पाकिस्तान में बाढ़ के हालात के बाद शनिवार को पाकिस्तानी थार एक्सप्रेस मुनाबाव पहुची! पिछली बार पाकिस्तान में रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण थार एक्सप्रेस रद्द कर दी गई थी । इससे पहले मुनाबाव के लिये जोधपुर से भारतीय थार एक्सप्रेस रवाना हुई !जो शनिवार प्रातः सात बजे मुनाबाव पंहुंची .इधर केंद्र सरकार द्वारा पकिस्तान में पोलियो केश मिलाने के बाद भारतीय सीमायों पर आने वाले पाकिस्तानी बच्चो के स्वास्थ्य की जांच तथा पोलियो की दवा पिलाने के निर्देशों के बावजूद बद्मेर्के मुनाबाव स्टेशन पर पकिस्तान से बच्चो को पोलियो की खुराक नन्ही पिलाई गयी ओउर ना ही उनके उनके स्वास्थय की जाँच हुई .जबकि केंद्र सरकार ने गत दिनों आदेश दिए थे की अटारी ,बाघ तथा राजस्थान में पकिस्तान से आने वाले प्रत्येक बच्चे के स्वास्थय की जांच अनिवार्य रूप से की जाए तथा साथ ही पोलिओ की खुराक भी पिलाई जाए ,इन निर्देशों के बावजूद बाड़मेर के प्रशासन के एईसी कोई व्यवस्था मुनाबाव स्टेशन पर नन्ही की.गौरतलब हें की पाकिस्तान में इस साल पोलियो के ८४ नए मामले सामने आये हें इस माह एक साथ चार मामले सामने आने के कारण भारत सरकार ने पकिस्तान से आने वाले प्रत्येक बच्चे के स्वस्थ्य की जांच के साथ पोलियो खुराक पिलाने के आदेश दिए थे . इस ट्रेन में 256 यात्रियों ने सीट बुक कराई । इसमे थार एक्सप्रेस रद्द होने की वजहः से रुके 42 पाकिस्तानी यात्री भी शामिल थे । इसमे से 4 पाक नागरिको की वीजा अवधि जोधपुर मे बढ़ाई गयी॥ जबकि दुसरे लोगो को वापिस् सबन्धित स्थानो पर भेजा गया था ॥ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के मीरपुर खास, खोखरापार, हैदराबाद व जीरो पॉइंट स्टेशनों पर भारी बारिश से पटरियां हवा में लटक गई

पानी के मटके में डाल दिया जहर



बीकानेर, 24 सितम्बर। जिले के पूग्गल थाना इलाके से देर रात एक परिवार के मुखिया सहित चार बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त सेवन के बाद तबीयत बिगडऩे पर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सांसी परिवार के बच्चों की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। अस्पताल स्थित पुलिस चौकी से मिली सूचना के बाद पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज सुबह होश आने पर बच्चों के पिता ने पुलिस को पानी के मटके में बच्चों द्वारा भूलवश कीटनाशक दवा डाल देने और इस विषैले पानी को पीने के कारण यह हादसा होने की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार रात्रि करीब 10.15 बजे पीबीएम अस्पताल में पूग्गल थानांतर्गत रावत आबादी निवासी पूनमचंद सांसी और उसके चार बच्चे माया (10), मनोज (8), संदीप (3) और सीताराम डेढ़ वर्ष को भर्ती करवाया गया है। एक साथ पांच जनों के विषाक्त सेवन के बाद पहुंचने से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल से मिली इत्तला पर पुलिस चौकी कर्मी तत्काल वार्ड में पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस को इत्तला दी। आज सुबह कुछ होश आने पर पूनमचंद ने पुलिस को दिए बयानों में यह घटना बच्चों की भूल से होने की बात कही। पानी पीने के मटके में अज्ञानतावश छोटे बच्चे के कीटनाशक डाल देने का किसी को पता नहीं चला और जैसे-जैसे परिवार के सदस्यों ने यह पानी पिया वे अचेत होते चले गए। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

सहायक लोक अभियोजक ने रिश्वत में अस्मत की मांग की

उदयपुर, 24 सितम्बर। पति-पत्नी विवाद में जब्त की गई एक कार को अदालत में प्रभावी पैरवी कर छुड़वाने की एवज में बतौर रिश्वत महिला से अस्मत का सौदा करने वाले एपीपी को देर रात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने धरदबोचा। पीडि़ता के बैडरूम में अद्र्धनग्न अवस्था में मिले एपीपी के पास से 50 हजार रुपए नकदी व वियाग्रा की गोलियां व कंडोम भी बरामद हुआ है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गोयल ने बताया कि उदयपुर निवासी महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था। इसी बीच उसके पति ने महिला के नाम से खरीदी गई एक बार का बेचान कर दिया। इस पर पीडि़ता की ओर से अम्बा माता थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस पर पुलिस ने कार बरामद कर ली। एसीजेएम टू में विचाराधीन इस मामले में प्रभावी पैरवी करने के लिए सहायक लोक अभियोजक (प्रथम) अभिमन्यु सिंह (49) ने पीडि़ता को अपने साथ हमबिस्तर होने का प्रस्ताव रखा और यह मांग पूरी नहीं होने पर उसे गाड़ी नहीं मिलने की बात कही। शाम 6 बजे शिकायतकर्ता महिला ने एसीबी से संपर्क साधा, इस पर तयशुदा कार्यक्रम के तहत 7.30 बजे सुखाडिय़ा सर्किल पर महिला ने एपीपी को मुलाकात के लिए बुलाया। पूरी तैयारी के साथ पहुंचा अभिमन्यु सिंह महिला के स्कूटी पर बैठकर उसके घर चला गया। अद्र्धनग्न अवस्था में पहुंचे एपीपी को देख महिला ने एसीबी टीम को इशारा कर दिया। तलाशी के दौरान एपीपी अभिमन्यु सिंह की जेब से 50 हजार 570 रुपए नकदी, तीन कंडोम और वियाग्रा की गोलियां का एक रैपर मिला।

अचानक गोपालगढ़ पहुंचे गहलोत



गोपालगढ़, 24 सितम्बर। राष्ट्रीय स्तर पर उछल चुके गोपालगढ़ मामले में आज एक नाटकीय मोड़ तब आया जब अचानक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह आठ बजे दल-बल सहित यहां आ पहुंचे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इतना गोपनीय और औचक था कि स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना तड़के 3 बजे बाद दी गई। मुख्यमंत्री ने वहां पहुंचकर गलियों में घूमते हुए घर-घर जाकर लोगों से बातचीत की और बाजार खोलने की बात कहते हुए सौहाद्र्र कायम करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने दोनों पक्षों के घरों में जाकर व्यक्तिगत रूप से सभी से बात करते हुए इस प्रकार की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अब आगे की सोचकर कस्बे में शांति बहाल करने की कोशिश होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के दौरे से यहां के निवासियों की एक मांग पूरी हो गई है जिसमें उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री को यहां आकर हालात का जायजा लेने की बात कहते हुए शांति बहाली के लिए इसे पहली शर्त बताया था। अब तक लगभग सभी मांगें मनवा चुके स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ और मांगें रखते हुए मामले को कुछ पेचीदा बना दिया। अब स्थानीय लोगों की मांग है कि मृतकों का मुआवजा बढ़ाकर 25-25 लाख रुपए किया जाए। साथ ही, स्मारक के लिए 40 लाख रुपए जारी करने की भी मांग की गई। उल्लेखनीय है कि भाजपा के आरोप और कांग्रेस की ओर से भेजे गए दल की जांच में प्रशासन की विफलता सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने इस औचक दौरे का फैसला किया बताया। मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग लगातार मांग कर रहे थे कि वे तब तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे जब तक मुख्यमंत्री गोपालगढ़ नहीं आते हैं। 14 सितम्बर को हुई फायरिंग के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गोपालगढ़ पहुचे हैं। अभी दो शवों का पोस्टमार्टम होना बाकी है।
गोपालगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री ने फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर समूचे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। इसके लिए जांच आयोग बना दिया गया है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी वर्गों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
आज सुबह मुख्यमंत्री के गोपालगढ़ पहुंचाने की सूचना मिलते ही भरतपुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित आला अफसर दंगा प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने गोपालगढ़ के बाजार का दौरा किया। उनके साथ विधायक जाहिदा भी मौजूद थीं। उन्होंने अधिकारियों से ताजा स्थितियों की जानकारी ली और शांति बहाल करने पर जोर दिया।

भंवरी देवी कांड में राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ केस दर्ज


जोधपुर।। कोर्ट के आदेश के बाद राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी कांड में प्रदेश के मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ हत्या, अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में शुक्रवार को अदालत ने पुलिस को आदेश दिया था कि वह एफआईआर में राज्य के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा का नाम एक आरोपी के रूप में जोड़े। एक सीडी में मंत्री को नर्स भंवरी देवी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है।

नर्स भंवरी देवी के पति अमरचंद ने गत मंगलवार को बिलाडा कस्बे की सिविल अदालत में याचिका दायर की थी जिसमें उसने मंत्री पर भंवरी के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करवाने का आरोप लगाया है।

शनि की यह चमत्कारी मंत्र स्तुति.. चंद दिनों में ही बना देगी खुशहाल

व्यावहारिक जीवन में संकट या विपत्ति कब आ जाए कोई नहीं जानता। किंतु हर कोई अपने कर्मों को अच्छी तरह से जानता है, जिनमें बुरे कर्म यह आभास कराते रहते हैं कि मुश्किलें किसी भी वक्त आ सकती है। इसलिए सुख से जीने के लिए सत्य व सद्कर्म ही श्रेष्ठ माने गए हैं।

धार्मिक नजरिए से जीवन में बुरे कर्मों के कारण आने वाली मुसीबतों की घड़ी शनि दशा भी मानी जाती है। मान्यता है कि शनि बुरे कर्म के मुताबिक दण्ड देने वाले देवता हैं। इसलिए जाने-अनजाने हुए कर्मदोष से मुक्ति, सद्गति और शनि की प्रसन्नता के लिए शनिवार को शनि उपासना बहुत ही मंगलकारी मानी जाती है।

इसके लिए पुराणों में तपोबली व सिद्ध मुनि पिप्पलाद द्वारा शनि पीड़ा से रक्षा के लिए रचा गया शनि स्त्रोत शनि की साढ़े साती, महादशा और ढैय्या में बुरे प्रभाव से रक्षा करने वाला माना गया है। जानते हैं यह शनि स्त्रोत व पूजा के आसान उपाय -

- शनिवार को सुबह और शाम शनिदेव को स्नान के बाद तिल का तेल चढ़ाकर विशेष तौर पर काली पूजा सामग्रियों, जिनमें गंध, अक्षत के अलावा काले तिल, काले फूल, काले वस्त्र शामिल हो अर्पित करें। तेल से बनी मिठाई का भोग लगाएं और नीचे लिखे शनि स्त्रोत का पाठ संकट व पीड़ा मुक्ति व सुख-समृद्धि की कामना से करें -

नमस्ते कोणसंस्थय पिङ्गलाय नमोस्तुते।

नमस्ते बभ्रुरूपाय कृष्णाय च नमोस्तु ते॥

नमस्ते रौद्रदेहाय नमस्ते चान्तकाय च।

नमस्ते यमसंज्ञाय नमस्ते सौरये विभो॥

नमस्ते यमदसंज्ञाय शनैश्वर नमोस्तुते।

प्रसादं कुरु देवेश दीनस्य प्रणतस्य च॥

- अंत में शनि की धूप व दीप आरती कर जीवन में मन, वचन व कर्म से हुई त्रुटियों की क्षमा मांग प्रसाद ग्रहण करें।

जालोर..सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ...24..sep



तालाब में डूबने से स्कूली बालक की मौत

आबूरोड निचलागढ़ क्षेत्र में बरसाती नदी में नहाते समय आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। निचलागढ़ निवासी रणसा गरासिया का पुत्र देवाराम दोपहर को स्कूल से वापस आकर दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला गया। वहां नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। देवा उपली फली विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र है। हादसे की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी कुमार गौतम सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इस घटना पर रोष जताया।

विक्षिप्त महिला का शव तालाब में मिला

अनादरा कस्बे में आपेरा तालाब में पुलिस को एक विक्षिप्त विवाहिता का शव मिला। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार गोवा राम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन फैंसी की शादी हाथल निवासी गोदा राम मेघवाल के साथ हुई थी। उसने दो दिन पूर्व उसे मोबाइल पर बात करते समय अनादरा आने की बात कही थी। उसके कोई संतान नहीं थी। तालाब में शव मिलने की सूचना मिलने पर वह वहां गया तो शव उसकी बहन का था। पुलिस ने ग्रामवासियों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकलवाया।

स्कूलों में समय बढ़ाने का विरोध

सिरोही विभिन्न शिक्षक संगठनों ने स्कूलों में समय बढ़ाने का विरोध जताया है। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश उपाध्यक्ष उदयसिंह डिंगार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर व जिला प्रमुख को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षक, प्रबोधक, पैरा टीचर, शिक्षाकर्मी, विद्यार्थी मित्र ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया एवं नारेबाजी की। ज्ञापन में बताया कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों, शिक्षकों के हजारों रिक्त पदों, शाला में बिजली का अभाव, पेयजल समस्या एवं संसाधनों की कमी के मद्देनजर शाला समय बढ़ाना अनुचित है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उदयसिंह डिंगार, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, सचिव गणपतसिंह नागाणी, जिला मंत्री नवनीत माथुर, संयोजक अनोपसिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन गवारिया, मदन गवारिया, रामजीलाल मीणा, रामसिंह नादिया, अर्जुन लखारा, परेश गर्ग, रतिराम गर्ग, गोपी किशन खंडेलवाल, अहमद कुरैशी, उम्मेदसिंह, राजेंद्र बारहठ, बुद्धसिंह चारण, गोविंद माली, दिलीपसिंह, रामेश्वर मेघवाल, मनोहर मेघवाल, सांकला राम देवासी आदि उपस्थित थे।

काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय

कालंद्री राजस्थान शिक्षक कांग्रेस जिला शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह राणावत की अध्यक्षता में हुई। इसमें अक्टूबर से स्कूलों में समय परिवर्तन के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय लिया गया। विभिन्न संगठनों की ओर से समय परिवर्तन के विरोध का समर्थन किया गया।इसके लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन भेजने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में जिला महामंत्री कनीराम संत जावाल, केशर सिंह, पोपटलाल, सुभाष सहारिया आदि शिक्षक उपस्थित थे।

गांवों में नहीं पहुंचती रोडवेज की बसें 

मंडार गांवों में सड़क होने के बाद भी आज कई गांव बस सुविधा से महरूम हैं। मंडार क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर, वडवज, हड़मतिया, अमरापुरा, नीमतलाई, पिथापुरा, सोनानी दानपुरा, ग्राम पंचायत भटाना के पादर, मेथीपुरा, बड़ेसी, भटाना तथा ग्राम पंचायत सोनेला के मालीपुरा, सुलिवा व ग्राम पंचायत जैतावाड़ा, बांट सहित कई गांव में सड़क सुविधा होने के बावजूद रोडवेज की एक भी बस इन गांव में नहीं जाने के कारण लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज विभाग ने आज तक इन गांवों में बस सुविधा पहुंचाने की पहल नहीं की है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। सोनानी निवासी रमेश कुमार जोशी, पिथापुरा निवासी ओमपुरी गोस्वामी, रायपुर निवासी दालाराम चौधरी ने बताया कि इन गांवों में बस सुविधा पहुंचे तो लोगों को बहुत फायदा होगा।

युवक-युवती परिचय गोष्ठी 16 अक्टूबर को

सरूपगंज अग्रवाल क्षेत्रीय सभा आबूरोड की ओर से द्वितीय अग्रवाल अविवाहित युवक-युवती परिचय गोष्ठी बागरा में 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। सभा के महामंत्री कैलाश बंसल ने बताया कि परिचय गोष्ठी को लेकर अग्रवाल समाज बागरा की ओर से तैयारियां की जा रही है। समाज के पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर जिम्मेदारियां सौंपी है तथा क्षेत्र का दौरा कर समाज बंधुओं को आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। परिचय गोष्ठी में अविवाहित युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।

शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स संघ की बैठक कल

सरूपगंजत्न राजस्थान शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को गांधी पार्क सिरोही में आयोजित की जाएगी। संघ के जिलाध्यक्ष निंबाराम गरासिया ने बताया कि बैठक में वंचित कार्मिकों को जनवरी 10 से बढ़ा हुआ मानदेय देने, अप्रशिक्षित वंचित कार्मिकों को पूर्व की भांति पत्राचार से बीएसटीसी करवाने, बिना टेट दिए योग्यताधारी को प्रबोधक पद पर नियुक्त करने सहित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पांचों ब्लॉक में कार्यरत पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स, शिक्षा सहयोगी भाग लेंगे।

एंबुलेंस 108 में गूंजी किलकारी

सरूपगंज रोहिड़ा अस्पताल से प्रसव कराने के लिए आबूरोड ले जाते समय वालोरिया की एक महिला ने 108 एंबुलेंस में जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया। एंबुलेंस में आपातकालीन चिकित्सा विशेषज्ञ नरेन्द्र कुमार चौहान व चालक नजीर मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे रोहिड़ा अस्पताल से वालोरिया निवासी शांति देवी पत्नी कैलाश गमेती को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस से आबूरोड ले जाया जा रहा था।महिला ने 6.40 बजे आबूरोड सदर थाने के पास पहली बालिका को जन्म दिया तथा उसके बाद 6.55 बजे मानपुर के पास दूसरी बालिका को जन्म दिया। जच्चा व दोनों बालिकाओं को आबूरोड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों स्वस्थ हैं।

दो ग्रामसेवकों को नोटिस

रानीवाड़ा राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन निर्माण में कोताही बरतने पर दो ग्रामसेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। कार्यक्रम अधिकारी जेठाराम वर्मा ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मेड़ा व रोपसी के ग्रामसेवक जयंतीलाल शर्मा व भंवरपुरी द्वारा निर्माण कार्य में रूचि नहीं लिए जाने से हो रहे प्रभावित कार्यों को लेकर राजस्थान सेवा नियम 1958 के नियम 17 सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपियों का सुराग नहीं

भीनमाल  आपसी विवाद के चलते पिता पुत्र के अपहरण और पिता की हत्या के मामले में शुक्रवार को राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग दलों का गठन कर शुक्रवार को विभिन्न स्थानों दबिश दी गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. (Thursday, 224 September)



सांकड़ा बीईईओ एपीओ

पोकरण। पंचायत समिति सांकड़ा में कार्यरत ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षाधिकारी राजकुमार विश्नोई को अगले आदेश की प्रतीक्षा में निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर में लगाया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से गुरूवार को जारी आदेश के अनुसार उन्हें प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए बीईईओ सांकड़ा के पद से हटाते हुए एपीओ किया गया है।

उन्हें अपनी उपस्थिति निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर में देने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान व बीईईओ विश्नोई के बीच गत लम्बे समय से विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियों को लेकर विवाद
चल रहा था। जिसके चलते प्रधान ने कई बार उन्हें हटाने की मांग भी की थी।

एपीओ के कारणों का खुलासा नहीं
ब्लॉक शिक्षाधिकारी सांकड़ा को एपीओ किया गया है। आदेश में कारणों का खुलासा नहीं है। उनके विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच शिक्षा विभाग जोधपुर के उपनिदेशक कर रहे हैं।
प्रभुलाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), जैसलमेर

बुखार से बालिका की मौत

पोकरण भीखोड़ाई में शुक्रवार को एक बालिका की बुखार से मौत हो गई।कई दिनों से बुखार से पीडि़त पीडू (11) पुत्री अमानाराम मेघवाल को शुक्रवार को जोधपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मलेरिया की वजह से उसकी मौत हुई है।


बोलेरो पलटी, 21 घायल

जैसलमेर। जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर बांधा गांव के समीप आसूतार मार्ग पर शुक्रवार सुबह बोलेरो वाहन पलटने से 21 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों को जोधपुर रेफर किया गया है।

फलेड़ी गांव से कुछ लोग शुक्रवार सुबह गजुओं की ढाणी में एक शोक बैठक में भाग लेने जा रहे थे। करीब साढ़े ग्यारह बजे आसूतार मार्ग पर बोलेरो एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण व राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर एंबुलेंस-108 भी मौके पर पहुंची। घायलों को दो एंबुलेंस व एक निजी वाहन से जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल लाया गया। इससे पूर्व रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुछ लोगों का प्राथमिक उपचार कर जैसलमेर अस्पताल भेजा गया।

नहरी इलाके में फैला मलेरिया

बाप  कस्बे के नहरी इलाकों में मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। बीते दो सप्ताह में हुई मौतों के बाद विभाग हरकत में आया है, मगर मलेरिया बेकाबू हो रहा है। अब नहरी क्षेत्र में रोगी सामने आ रहे हैं।

कस्बे को मलेरिया की दृष्टि से हाई अलर्ट करने के बाद चिकित्सा महकमे की नजर बाप पर टिकी है। मलेरिया नियंत्रण के लिए डॉक्टरों की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में लगी है। लेकिन अभी भी रोगी सामने आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नहरी क्षेत्र के आस पास मच्छरों की भरमार है। यहां बुखार और मलेरिया का असर अधिक देखने में आ रहा है। सांवरा गांव के सरपंच पहाड़ सिंह ने भी शुक्रवार को प्रशासनिक बैठक में कहा कि नहरी क्षेत्र मलेरिया की चपेट में है। यहां पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। आस पास बबूल की झाडिय़ां पसरी है। इन झाडिय़ों को कटवाना जरूरी है। साथ ही मच्छरों के उन्मूलन के लिए कार्रवाई की जाए।

प्रशासन जागा, डॉक्टरों को दिए निर्देश

कस्बे में मलेरिया पर नियंत्रण के लिए प्रशासन की नींद खुली है। शुक्रवार को प्रशासन व चिकित्सा महकमे ने बैठक में स्थिति की समीक्षा की। एडीएम फलौदी मानाराम पटेल ने कहा कि कस्बे को मलेरिया से छुटकारा दिलाने के लिए डॉक्टरों को जुट जाना चाहिए। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।

बच्चों को कुनैन की अग्रिम डोज दें

समीक्षा बैठक में प्रशासन ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को और गांव ढाणियों में लोगों को मलेरिया से बचने के लिए अग्रिम तौर पर कुनैन की डोज दें। एडीएम ने सरपंचों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे डीडीटी व एमएलओ पर जो मजदूर लगाए जा रहे हैं, उनका भुगतान ग्राम स्वास्थ्य कमेटी को मिलने वाले फं ड से करे। बैठक में एडीएम पटेल ने बाप सरपंच भगवानदास कुमावत को बाप की स्वच्छता का ध्यान देने को कहा।

40 गांव हाई रिस्क घोषित

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सुरेंद्रसिह शेखावत ने बताया कि गत साल मलेरिया में हाई रिस्क रहे 40 गांवों को इस साल भी प्राथमिकता दी जा रही है। इन गांवों में डीडीटी छिड़काव, एमएलओ तथा तालाबों व पोखरों में टैमीफॉस डाला जा रहा हैं। टीमें गांव गांव जाकर उपचार व कुनैन की गोलियां वितरित कर रही हैं। पिछले साल जिन गांवों में मलेरिया का प्रकोप अधिक रहा था, उन गांवों को इस बार भी चिह्नित किया गया है। इस प्रकार इन गांवों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इन गांवों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है और अपील की जा रही है कि जहां भी पानी का भराव है वहां जला हुआ तेल डाला जाए, ताकि मच्छरों के लार्वा खत्म किए जा सके।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की तैयारियां जोरों पर

जसोल   कस्बे में आचार्य महाश्रमण की ओर से २६ सितंबर से २ अक्टूबर तक मनाए जाने वाले अणुव्रत सप्ताह की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
अणुव्रत मंत्री सफरु खां ने बताया कि मुनि मदन कुमार के सान्निध्य व चातुर्मास २०१२ व्यवस्था समिति के तत्वावधान में अणुव्रत सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को पर्यावरण शुद्धि दिवस, 27 सितंबर को जीवन विज्ञान दिवस, 28 सितंबर को नशा मुक्ति दिवस व भील बस्ती का सामूहिक कार्यक्रम, 29 सितंबर को अणुव्रत प्रेरणा दिवस, 30 सितंबर को अनुशासन दिवस, 1 अक्टूबर को अहिंसा दिवस व 2 अक्टूबर को सांप्रदायिक सौहार्द दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष भूपतराज कोठारी ने चातुर्मास के दौरान अलग-अलग वर्ग, संप्रदाय व समाज के लोगों को जोडऩे का आह्वान किया। जीवन विज्ञान अकादमी प्रभारी रमेश बोहरा ने अणुव्रत के साथ जीवन विज्ञान को जोडऩे तथा अणुव्रत नीति को नियमित रूप से प्रार्थना से जोडऩे का सुझाव दिया। राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद के बाड़मेर जिला प्रभारी मोहनलाल खंडेलवाल ने व्यसन मुक्ति अभियान को सक्रिय करने का विश्वास दिलाया। अध्यक्ष मूणलाल प्रजापत ने पिछड़े व दलित वर्ग में अणुव्रत अभियान चलाने की आवश्यकता जताई।


डीडीटी छिड़काव पर गरमाया माहौल
पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने लगाए घोटाले के आरोप


सिणधरी पंचायत समिति की साधारण बैठक में डीडीटी छिड़काव में धांधली का मुद्दा हावी रहा। जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए। इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ। मामले की जांच के आश्वासन के बाद माहौल शांत हुआ।

प्रधान सोहनलाल भांभू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। पंचायत समिति सदस्य गोमाराम लेगा ने गांवों में मलेरिया की रोकथाम के लेकर किए जा रहे डीडीटी छिड़काव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गांवों व ढाणियों में डीडीटी छिड़काव में भारी धांधली हो रही है। इसको लेकर अन्य सरपंचों ने भी डीडीटी छिड़काव में घोटाले के आरोप लगाते हुए शोर शराबा शुरू कर कर दिया। इससे सदन का माहौल गरमा गया। करना पंचायत के सरपंच ने मनणावास में तीन साल से एएनएम के नहीं आने की शिकायत दर्ज करवाई।

क्षत्रिय युवक संघ का संस्कार शिविर कल से



बाड़मेर क्षत्रिय युवक संघ के द्वितीय चरण के प्राथमिक प्रशिक्षण संस्कार शिविर रविवार से आयोजित होंगे। संघ के नगर प्रमुख दीप सिंह रणधा ने बताया 25 से 28 सितंबर तक चलने वाले शिविरों में क्षत्रियोचित संस्कार एवं धर्म की सीख दी जाएगी। शिविर संचालन का दायित्व वरिष्ठ स्वयं सेवकों को दिया गया है। उण्डखा में उदयसिंह देदूसर, आरंग में रायमल सिंह कोटड़ा, फागलिया में देवीसिंह ताणू, मगरा में धूड़सिंह कोटड़ा शिविर का संचालन करेंगे।

बालिका शिविर लुणू में : समाज की मातृ शक्ति में संस्कार निर्माण के उद्देश्य से लुणू स्थित जेठावतों की ढाणी में 25 से 28 सितंबर तक आयोजित होगा। शिविर निर्देशन कार्यालय तनाश्रय प्रमुख मंगलसिंह डाबली का रहेगा। शिविर संचालन का दायित्व पदमसिंह रामसर को तथा व्यवस्था का जिम्मा गोरधन सिंह लुणू को सौंपा गया है। शिविर में नियमित दिनचर्या, योग, प्राणायाम, इतिहास और भविष्य के संदर्भ में चिंतन मनन के साथ समाज रचना में मातृ शक्ति की भूमिका पर विशेष चर्चा की जाएगी।

अधिसूचना की जलाई होली

पदोन्नति में आरक्षण का मामला त्न समता आंदोलन समिति के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जताया विरोध, 26 को पेन डाउन हड़ताल

बाड़मेर पदोन्नति में आरक्षण समाप्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को दरकिनार कर हाल ही में जारी अधिसूचना के विरोध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर राज्य कर्मचारियों ने अधिसूचना की प्रतियों की होलिका जलाई।

समता आंदोलन समिति के प्रवक्ता दीप सिंह रणधा ने बताया कि जिलाध्यक्ष किशोर कुमार शर्मा व मिशन 72 के अध्यक्ष दीपक ठक्कर के नेतृत्व में रैली के रूप में कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के आगे विभिन्न कर्मचारी नेताओं ने सभा को संबोधित कर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष किशोर कुमार शर्माने कहा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तोड़ मरोड़ कर न्यायपालिका में आस्था रखने वाले लोक सेवकों को ही नहीं बल्कि आमजन को आहत कर रही है।

कर्मचारी नेता इंद्रप्रकाश पुरोहित, देवीसिंह राठौड़, जेठाराम गोरसिया और बाबूलाल सखलेचा ने कहा कि सरकार जानबूझ कर न्यायालय के आदेश को टाल रही है जिससे कर्मचारियों में दिनोंदिन रोष बढ़ रहा है।

पीडि़त कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार के नाम हस्ताक्षरित ज्ञापन उपखंड अधिकारी सीएल देवासी को सौंपा। समता सचिव महेश सुथार ने कहा सरकार 28 प्रतिशत कर्मचारियों के वोट बैंक के खातिर 72 प्रतिशत राज्य सेवकों के हितों पर कुठाराघात कर रही है।



हाइवे पर पानी से रोडवेज को रोजाना हजारों की चपत


डोली में पानी जमा होने का असर, प्रति चक्कर करीब 250रुपए का एक्स्ट्रा डीजल होता है खर्च


बाड़मेर बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर डोली गांव के पास सड़क पर पसरे जोधपुर की फैक्ट्रियों व सीवरेज के पानी से रोडवेज को रोजाना हजारों रुपए की चपत लग रही है। राजमार्ग जाम होने के चलते बसों को नागाणा- थोब होते हुए घूमकर जाना पड़ रहा है। इससे प्रति बस करीब 250रुपए का एक्स्ट्रा डीजल तो खर्च हो ही रहा है, साथ ही मेंटेनेंस खर्च भी बढ़ गया है। बाड़मेर से जोधपुर की ओर रोजाना 40 बसें चलती हैं। साथ ही सांचौर रूट की बसें भी इस राजमार्ग पर ही चलती हैं। वहीं जिले भर में खस्ताहाल सड़कों के चलते रोडवेज को परेशानी उठानी पड़ रही है, इसको लेकर बाड़मेर डिपो के मुख्य प्रबंधक मदनलाल चौधरी ने जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखा है।

नकबजनी का इनामी आरोपी गिरफ्तार

सिवाना त्न थानांतर्गत नकबजनी के करीब चार साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसारवर्ष २००७ में कस्बे में महेंद्रसिंह वगैरह ने शराब की दुकान का ताला तोड़कर शराब व नकदी चुराई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने मफरूर वारंट जारी किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व वृत्ताधिकारी बालोतरा के निर्देशन में सिवाना थानाधिकारी रामवीरसिंह जाखड़ के नेतृत्व में कांस्टेबल कुलदीपसिंह व पदमपुरी की टीम गठित की गई। दल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महेंद्रसिंह पुत्र जोगराजसिंह निवासी खारिया पुलिस थाना खुहड़ी जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर की ओर से 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

– श्री राधा कृष्णाय नमः. श्री राधा कृष्णाय नमः ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण..घटमां बिराजता श्रीनाथजी



मारा घटमां बिराजता श्रीनाथजी, यमुनाजी, महाप्रभुजी
मारु मनडुं छे गोकुळ वनरावन
मारा तनना आंगणियामां तुलसीनां वन
मारा प्राण जीवन….मारा घटमां.

मारा आतमना आंगणे श्रीमहाकृष्णजी
मारी आंखो दीसे गिरिधारी रे धारी
मारु तन मन गयुं छे जेने वारी रे वारी
हे मारा श्याम मुरारि…..मारा घटमां.

हे मारा प्राण थकी मने वैष्णव व्हाला
नित्य करता श्रीनाथजीने काला रे वाला
में तो वल्लभ प्रभुजीनां कीधां छे दर्शन
मारुं मोही लीधुं मन…..मारा घटमां.

हुं तो नित्य विठ्ठल वरनी सेवा रे करुं
हुं तो आठे समा केरी झांखी रे करुं
में तो चितडुं श्रीनाथजीने चरणे धर्युं
जीवन सफळ कर्युं … मारा घटमां.

में तो पुष्टि रे मारग केरो संग रे साध्यो
मने धोळ किर्तन केरो रंग रे लाग्यो
में तो लालानी लाली केरो रंग रे मांग्यो
हीरलो हाथ लाग्यो … मारा घटमां.

आवो जीवनमां ल्हावो फरी कदी ना मळे
वारे वारे मानवदेह फरी न मळे
फेरो लख रे चोर्यासीनो मारो रे फळे
मने मोहन मळे … मारा घटमां.

मारी अंत समय केरी सुणो रे अरजी
लेजो शरणोमां श्रीजीबावा दया रे करी
मने तेडां रे यम केरां कदी न आवे
मारो नाथ तेडावे … मारा घटमां.

शुक्रवार, 23 सितंबर 2011

विधायक बनाने की महत्वकांक्षा को पूरी करने के लिए क्या क्या खेल रचाए ...ऐ एन एम् भंवरी देवी

दोस्तों कल आपके लिए खास टूर से ऐ एन एम् भंवरी देवी कांड की नायीका भंवरी देवी का विडियो uplod उप्लोग करूँगा साथ में एक धमाके दार समाचार के साथ ...भंवरी देवी के नए फिल्म जेडी करनी वेदी भरनी फिल्म की पूरी कहानी जो वास्तव में वाही कहानी हें जो आप रोज पढ़ते हें ...किस प्रकार भंवरी ने अपनी विधायक बनाने की महत्वकांक्षा को पूरी करने के लिए क्या क्या खेल रचाए बस कल तक का इंतज़ार 

नेत्र रोगियों के लिए नया सॉफ्टवेयर

नई दिल्ली. नेत्र रोगों से पीड़ित लोगों को अब कंप्यूटर या फिर मोबाइल पर टाइप किए शब्दों के गलत होने की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। दूरसंचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को ऐसे लोगों के लिए विशेष सॉफ्टवेयर टेक्स्ट टू स्पीच (टीटी-एस) की शुरुआत की।

छह भारतीय भाषाओं हिंदी,बांग्ला,मराठी,तमिल,मलयालम और तेलुगु में उपलब्ध यह सॉफ्टवेयर मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर लिखे गए शब्दों को पढ़कर बताएगा जिससे उसमें गलत शब्द टाइप होने की आशंका नहीं रहेगी। यह विंडो और लाइनेक्स दोनों सिस्टम पर काम करेगा।



सूचना तकनीक मंत्रालय की ओर से वित्त पोषित इस योजना को लेकर पायलट ने कहा कि यह आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, पंजाबी यूनिवर्सिटी और दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्तियों के आपसी सहयोग से सामने आया है।



पायलट ने इसके साथ ही ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॅगनीशन (सीआर) का वेब वर्जन भी लांच किया। देव नागरी और गुरू मुखी में उपलब्ध इस सॉफ्टवेयर के सहारे पुस्तकों को कंप्यूटर आधारित तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पढ़ने की सुविधा उपलब्ध होगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वसंत साठे का निधन

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वसंत साठे का निध

गुड़गांव। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री वसंत साठे का शुक्रवार शाम को निधन हो गया।

86 वर्षीय साठे को अचानक दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। साठे महाराष्ट्र के अकोला और वर्धा से सांसद तथा केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे थे।

गजल गायक जगजीत सिंह नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती

मुंबई.मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह को दिमाग में रक्तस्त्राव के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है। रिपोर्टों के मुताबिक जगजीत सिंह की हालत नाजुक है।

७० वर्षीय जगजीत सिंह भारत के मशहूर गजल गायक हैं। आज शाम उनकी उन्हें नाजुक हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनके दिमाग का आपरेशन हुआ है।

गौरतलब है कि जगजीत सिंह को पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली के साथ आज शाम ही एक कंसर्ट में हिस्सा लेना था।

प्रेमी ने पेट्रोल छिड़क प्रेमिका को जलाया

प्रेमी ने पेट्रोल छिड़क प्रेमिका को जलाया
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में प्यार की बेहद दर्दनाक दास्तान सामने आई। यहां उतरांव क्षेत्र में एक प्रेमी ने घर से भागने से इनकार करने पर अपनी प्रेमिका को पेट्रोल छिड़कर जला डाला।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि उतरांव इलाके में बसगिट गांव निवासी बिलाल की पुत्री के साथ उसके पड़ोसी मेहताब के प्रेम संबंध थे। मेहताब ने अपनी प्रेमिका को अपने साथ भागने के लिए कहा लेकिन युवती ने ऎसा करने से इनकार कर दिया जिसके बाद मेहताब ने उस पर तेल छिड़क कर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक बच्ची के पिता और दादा उसका शारीरिक शोषण करते थे।

ओरियंटल डेली न्यूज में प्रकाशित ख़बरों के अनुसार हॉंगकॉंग में एक बच्ची के पिता और दादा उसका शारीरिक शोषण करते थे।

ख़बरों के अनुसार छह वर्षीय लड़की के पिता और दादा उसके शरीर पर किस करते थे और और उसके गुप्त अंगों पर भी हाथ रखते थे।

आरोपी 39 वर्षीय पिता और 73 वर्षीय दादा को गिरफ्तारी के बाद बेल पर छूट गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।

लड़की की मां का अपने पूर्व पति से सन् 2007 में तलाक हो चुका है और फिलहाल कुछ दिनों से बच्ची का संरक्षण पिता का पास था।

दिसंबर 2010 में लड़की ने अपनी दादी को बताया कि उसके पिता और दादा उसका शारीरिक शोषण करते हैं। यह मालूम चलते ही लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी तक किसी ठोस सबूत के अभाव में कोई कार्रवाही नहीं की है।

लड़की को पेंटिंग बनाने का शौक है और फिलहाल वह एक स्वयंसेवी संस्था के संरक्षण में है।

एनडी तिवारी ही हैं रोहित के पिता : कोर्ट

एनडी तिवारी ही हैं रोहित के पिता : कोर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पितृत्व संबंधी चर्चित मामले का पटाक्षेप करते हुए शुक्रवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि इकतीस वर्षीय युवा रोहित शेखर के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ही हैं। न्यायालय ने कहा है कि तिवारी को पितृत्व मामले में रक्त के नमूने देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है लेकिन ऎसे पर्याप्त सबूत हैं जिससे स्पष्ट है कि तिवारी ही रोहित के पिता हैं।

मामले की सुनवाई के दौरान तिवारी के वकील ने न्यायालय से कहा कि उनके मुवçक्कल को रोहित द्वारा उन्हें पिता बताने के दावे की सत्यता की जांच के लिए उनके रक्त के नमूने देने के लिए जबदस्ती नहीं की जा सकती है और न ही नार्को आदि परीक्षणों से गुजरने के लिए उन्हें बाध्य किया जा सकता है।

उनके वकील ने कहा कि तिवारी इस संदर्भ में अपने नाखून, बाल और खाल आदि किसी भी स्तर पर परीक्षण के लिए नमूना देने को तैयार नहीं है और इस बारे में उनके साथ जोर जबर्दस्ती भी नहीं की जा सकती है।

तिवारी को अपना पिता बताने के संदर्भ में रोहित द्वारा सौ से अधिक फोटो साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तिवारी (85) एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं और उनके साथ कोई भी फोटो खिंचवा सकता है जिसे प्रमाण नहीं माना जाना चाहिए। रोहित की मां उज्वला सिंह का कहना है कि तिवारी ही उसके पुत्र के पिता हैं।

बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास, आरोपी को सात साल की सजा


बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास, आरोपी को सात साल की सजा


हनुमानगढ़. पांच साल की बच्ची के गवाही को अहम मानते हुए अदालत ने दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपी सरदारी राम को सात साल की सजा सुनाई। साथ ही तीन हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। यह फैसला अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक संख्या एक) सोहन लाल शर्मा ने शुक्रवार को सुनाया।


खास बात यह है कि पीडि़त बच्ची के माता-पिता के पक्षद्रोही होने के बाद अदालत ने बच्ची के बयान को अहम मानते हुए यह फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में लिखा है कि किसी बच्ची के साथ गलत काम करना घृणितकृत्य की श्रेणी में आता है तथा गंभीर अपराध भी है। ऐसे मुल्जिम के प्रति नरम रूख नहीं अपनाया जा सकता है।


अपर लोक अभियोजक जयपाल झोरड़ ने बताया कि यह अपनी तरह का अलग मामला है जिसमें पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में माता-पिता के पक्षद्रोही होने के बाद भी अदालत ने बच्ची की गवाही को अहम मानते हुए आरोपी को सजा सुनाया है।


पीडि़ता की माता-पिता के पक्षद्रोही होने के बाद सरकारी वकील जयपाल झोरड़ ने बच्ची को पुलिस सुरक्षा में गवाही दिलवाने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र लगाया था कि पीडि़ता के माता-पिता का पक्षद्रोही होना अत्यंत गंभीर है।


यह एक छोटी बच्ची को बहला-फुसलाकर बलात्कार के प्रयास का मामला है। उसकी माता-पिता के पक्षद्रोही होने की स्थिति में बच्ची पर भी दबाव की आशंका है। इस लिए बच्ची को घर से लाने व ले जाने के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।


अदालत ने बच्ची को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बच्ची को गवाही के लिए अदालत में लाया गया था जहां बच्ची ने आरोपी के खिलाफ गवाही दी थी जबकि इस मामले में सभी गवाह पक्षद्रोही हो गए थे।


यह था मामला: सुरेशिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने 24 अप्रैल 2011 को महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी पांच वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान सरदारी राम वहां आया और उसकी बच्ची को चॉकलेट दिलाने का लालच देकर राजीव गांधी स्टेडियम में ले गया। वहां उसने उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया।



वह अपने गलत मंसूबों में कामयाब होता इससे पहले ही बच्ची को खोजते हुए उसके परिजन वहां पहुंच गए। परिजनों को आते देख सरदारी राम वहां से फरार हो गया।

टैंक से पानी भरने की बात पर झगड़ा, एक की मौत

जयपुर। अजमेर रोड पर एक ही परिवार के दो पक्षों में टैंक से पानी भरने की बात को लेकर गुरुवार रात को झगड़ा हो गया। आपसी हमले में घायल एक वृद्ध की देर रात मौत हो गई। मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर सोढाला पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


पुलिस ने बताया कि हमले का शिकार फूलचंद सैनी (70) जमुना नगर, अजमेर रोड का रहने वाला था। उन्होंने कुछ अरसे पहले परिजन सुशील से एक दुकान खरीदी थी। इसके सामने पानी का टैंक बना है।


जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सुशील व उसका बड़ा भाई लालचंद इसी टैंक से पानी भर रहे थे। इसे लेकर फूलचंद व उसके बेटे दिनेश ने एतराज जताया और टैंक पर उनका मालिकाना हक बताते हुए लालचंद को पानी भरने से इंकार कर दिया।



उधर, लालचंद ने टैंक पर खुद का बताते हुए पानी भरना जारी रखा। इसी मामूली बात पर लालचंद व फूलचंद के बीच दो दिन पहले भी कहासुनी हुई थी। इसके बाद गुरुवार रात को उनके बीच फिर से टकराव बढ़ गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे से जमकर मारपीट की। इसमें फूलचंद की मौत हो गई।

राजस्‍थान सेक्‍स सीडी कांड: मंत्री पर चलेगा भंवरी देपी के रेप, मर्डर और अपहरण का केस

राजस्‍थान के बहुचर्चित भंवरी देवी कांड में राज्‍य सरकार के एक मंत्री मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं। कोर्ट ने भंवरी देवी के पति की याचिका पर राजस्‍थान सरकार में मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

जोधपुर की एक अदालत ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वो मदेरणा के खिलाफ अपहरण, बलात्‍कार और हत्‍या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करे। भंवरी देवी के पति का आरोप है कि राजस्‍थान सरकार में मंत्री मदेरणा के कहने पर उसकी पत्‍नी की हत्‍या कर दी गई है।

गौरतलब है कि विवादास्‍पद सीडी में मदेरणा के साथ भंवरी देवी के दिखने के बाद भंवरी गायब है। पेशे से नर्स भंवरी देवी बीते 23 दिनों से गायब है लेकिन पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने इससे पहले गुरुवार को भंवरी देवी मामले की सुनवाई के दौरान पेश की गई डायरी देख जांच अधिकारी को आड़े हाथ लेते हुए पुलिस को फटकार लगाई। अदालत ने कहा इस मामले में जिस तरह से जांच चल रही है, वह संतोष जनक नहीं है। हाईकोर्ट ने पुलिस को सफाई पेश करने के लिए 26 सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज को व्यक्तिगत तौर पर तलब किया है।