पाकिस्तानी थार एक्सप्रेस मुनाबाव पहुची ,पोलियो की दवा नहीं पिलाए
बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेल थर एक्सप्रेस दो सप्ताह के अन्तराल के बाद आज ११ बजे पाकिस्तान से यात्रियों को लेकर मुनाबाव पंहुंची .गौरतलब हें की सिंध में आई बाढ़ के कारण थारपारकर तथा जेरो लाइन के बीच रेल पटरिया क्षतिग्रस्त होने के कारण गत सप्ताह थर एक्सप्रेस रद्द कर दी थी. एक सप्ताह में रेल पतरिया दुरुस्त होने के बाद थार एक्सप्रेस मुनाबाव पंहुंची पाकिस्तान में बाढ़ के हालात के बाद शनिवार को पाकिस्तानी थार एक्सप्रेस मुनाबाव पहुची! पिछली बार पाकिस्तान में रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण थार एक्सप्रेस रद्द कर दी गई थी । इससे पहले मुनाबाव के लिये जोधपुर से भारतीय थार एक्सप्रेस रवाना हुई !जो शनिवार प्रातः सात बजे मुनाबाव पंहुंची .इधर केंद्र सरकार द्वारा पकिस्तान में पोलियो केश मिलाने के बाद भारतीय सीमायों पर आने वाले पाकिस्तानी बच्चो के स्वास्थ्य की जांच तथा पोलियो की दवा पिलाने के निर्देशों के बावजूद बद्मेर्के मुनाबाव स्टेशन पर पकिस्तान से बच्चो को पोलियो की खुराक नन्ही पिलाई गयी ओउर ना ही उनके उनके स्वास्थय की जाँच हुई .जबकि केंद्र सरकार ने गत दिनों आदेश दिए थे की अटारी ,बाघ तथा राजस्थान में पकिस्तान से आने वाले प्रत्येक बच्चे के स्वास्थय की जांच अनिवार्य रूप से की जाए तथा साथ ही पोलिओ की खुराक भी पिलाई जाए ,इन निर्देशों के बावजूद बाड़मेर के प्रशासन के एईसी कोई व्यवस्था मुनाबाव स्टेशन पर नन्ही की.गौरतलब हें की पाकिस्तान में इस साल पोलियो के ८४ नए मामले सामने आये हें इस माह एक साथ चार मामले सामने आने के कारण भारत सरकार ने पकिस्तान से आने वाले प्रत्येक बच्चे के स्वस्थ्य की जांच के साथ पोलियो खुराक पिलाने के आदेश दिए थे . इस ट्रेन में 256 यात्रियों ने सीट बुक कराई । इसमे थार एक्सप्रेस रद्द होने की वजहः से रुके 42 पाकिस्तानी यात्री भी शामिल थे । इसमे से 4 पाक नागरिको की वीजा अवधि जोधपुर मे बढ़ाई गयी॥ जबकि दुसरे लोगो को वापिस् सबन्धित स्थानो पर भेजा गया था ॥ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के मीरपुर खास, खोखरापार, हैदराबाद व जीरो पॉइंट स्टेशनों पर भारी बारिश से पटरियां हवा में लटक गई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें