बीकानेर, 24 सितम्बर। जिले के पूग्गल थाना इलाके से देर रात एक परिवार के मुखिया सहित चार बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त सेवन के बाद तबीयत बिगडऩे पर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सांसी परिवार के बच्चों की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। अस्पताल स्थित पुलिस चौकी से मिली सूचना के बाद पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज सुबह होश आने पर बच्चों के पिता ने पुलिस को पानी के मटके में बच्चों द्वारा भूलवश कीटनाशक दवा डाल देने और इस विषैले पानी को पीने के कारण यह हादसा होने की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार रात्रि करीब 10.15 बजे पीबीएम अस्पताल में पूग्गल थानांतर्गत रावत आबादी निवासी पूनमचंद सांसी और उसके चार बच्चे माया (10), मनोज (8), संदीप (3) और सीताराम डेढ़ वर्ष को भर्ती करवाया गया है। एक साथ पांच जनों के विषाक्त सेवन के बाद पहुंचने से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल से मिली इत्तला पर पुलिस चौकी कर्मी तत्काल वार्ड में पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस को इत्तला दी। आज सुबह कुछ होश आने पर पूनमचंद ने पुलिस को दिए बयानों में यह घटना बच्चों की भूल से होने की बात कही। पानी पीने के मटके में अज्ञानतावश छोटे बच्चे के कीटनाशक डाल देने का किसी को पता नहीं चला और जैसे-जैसे परिवार के सदस्यों ने यह पानी पिया वे अचेत होते चले गए। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें