शादी के बीत गए तीन साल, नहीं उठा पाया पत्नी का घूंघट!

भोपाल।एक युवक ने महिला थाने के परामर्श केंद्र में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान बताया कि उसकी शादी को तीन साल हो रहे हैं, लेकिन उसने एक बार भी अपनी पत्नी का चेहरा नहीं देखा।

उसने बताया कि शादी की रस्में निभाने के बाद उसकी पत्नी एक बार जो मायके गई तो फिर लौटी ही नहीं। इधर, युवक की पत्नी का कहना है कि उसे घर गृहस्थी का काम नहीं आता, इसलिए वो ससुराल नहीं जा रही।

जहांगीराबाद निवासी सुहैल खान (परिवर्तित नाम) ने एक माह पहले जनसुनवाई में कहा था कि उसकी पत्नी घर वापस नहीं लौट रही है। इस मामले को महिला थाने के परामर्श केंद्र में भेजा गया। सुहैल ने मामले की काउंसलिंग कर रहे आफताब अहमद को बताया कि उसकी पत्नी बहुत खूबसूरत है, इसलिए वह उसे छोड़ना नहीं चाहता।

वो तीन साल से पत्नी को वापस आने के लिए मना रहा है, लेकिन बात नहीं बन रही। काउंसलर ने फोन पर सुहैल की पत्नी सबीना बानो (परिवर्तित नाम) से बात की तो उसका कहना था कि वो ससुराल केवल इसलिए नहीं जा रही, क्योंकि उसे घर गृहस्थी का काम नहीं आता। काउंसलर ने आमने-सामने बैठाकर दोनों की काउंसलिंग करने का फैसला किया है। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को है। परामर्श केंद्र में आठ मामलों की सुनवाई हुई।

टिप्पणियाँ