शनिवार, 24 सितंबर 2011

भंवरी देवी कांड में राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ केस दर्ज


जोधपुर।। कोर्ट के आदेश के बाद राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी कांड में प्रदेश के मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ हत्या, अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में शुक्रवार को अदालत ने पुलिस को आदेश दिया था कि वह एफआईआर में राज्य के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा का नाम एक आरोपी के रूप में जोड़े। एक सीडी में मंत्री को नर्स भंवरी देवी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है।

नर्स भंवरी देवी के पति अमरचंद ने गत मंगलवार को बिलाडा कस्बे की सिविल अदालत में याचिका दायर की थी जिसमें उसने मंत्री पर भंवरी के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करवाने का आरोप लगाया है।

1 टिप्पणी:

  1. प्रत्येक करप्टेड को फांसी पर लटका देना चाहिए … चाहे वो कितने ही ऊंचे पद और रसूख वाला क्यों न हो ।

    जनता को भी पार्टी और नेताओं का मोह छोड़ कर न्याय के लिए सहयोग और सक्रियता दिखाने की ज़रूरत है।

    चंदन जी , आप बधाई के पात्र हैं ।

    जवाब देंहटाएं