शनिवार, 24 सितंबर 2011

जालोर..सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ...24..sep



तालाब में डूबने से स्कूली बालक की मौत

आबूरोड निचलागढ़ क्षेत्र में बरसाती नदी में नहाते समय आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। निचलागढ़ निवासी रणसा गरासिया का पुत्र देवाराम दोपहर को स्कूल से वापस आकर दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला गया। वहां नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। देवा उपली फली विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र है। हादसे की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी कुमार गौतम सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इस घटना पर रोष जताया।

विक्षिप्त महिला का शव तालाब में मिला

अनादरा कस्बे में आपेरा तालाब में पुलिस को एक विक्षिप्त विवाहिता का शव मिला। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार गोवा राम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन फैंसी की शादी हाथल निवासी गोदा राम मेघवाल के साथ हुई थी। उसने दो दिन पूर्व उसे मोबाइल पर बात करते समय अनादरा आने की बात कही थी। उसके कोई संतान नहीं थी। तालाब में शव मिलने की सूचना मिलने पर वह वहां गया तो शव उसकी बहन का था। पुलिस ने ग्रामवासियों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकलवाया।

स्कूलों में समय बढ़ाने का विरोध

सिरोही विभिन्न शिक्षक संगठनों ने स्कूलों में समय बढ़ाने का विरोध जताया है। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश उपाध्यक्ष उदयसिंह डिंगार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर व जिला प्रमुख को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षक, प्रबोधक, पैरा टीचर, शिक्षाकर्मी, विद्यार्थी मित्र ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया एवं नारेबाजी की। ज्ञापन में बताया कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों, शिक्षकों के हजारों रिक्त पदों, शाला में बिजली का अभाव, पेयजल समस्या एवं संसाधनों की कमी के मद्देनजर शाला समय बढ़ाना अनुचित है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उदयसिंह डिंगार, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, सचिव गणपतसिंह नागाणी, जिला मंत्री नवनीत माथुर, संयोजक अनोपसिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन गवारिया, मदन गवारिया, रामजीलाल मीणा, रामसिंह नादिया, अर्जुन लखारा, परेश गर्ग, रतिराम गर्ग, गोपी किशन खंडेलवाल, अहमद कुरैशी, उम्मेदसिंह, राजेंद्र बारहठ, बुद्धसिंह चारण, गोविंद माली, दिलीपसिंह, रामेश्वर मेघवाल, मनोहर मेघवाल, सांकला राम देवासी आदि उपस्थित थे।

काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय

कालंद्री राजस्थान शिक्षक कांग्रेस जिला शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह राणावत की अध्यक्षता में हुई। इसमें अक्टूबर से स्कूलों में समय परिवर्तन के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय लिया गया। विभिन्न संगठनों की ओर से समय परिवर्तन के विरोध का समर्थन किया गया।इसके लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन भेजने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में जिला महामंत्री कनीराम संत जावाल, केशर सिंह, पोपटलाल, सुभाष सहारिया आदि शिक्षक उपस्थित थे।

गांवों में नहीं पहुंचती रोडवेज की बसें 

मंडार गांवों में सड़क होने के बाद भी आज कई गांव बस सुविधा से महरूम हैं। मंडार क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर, वडवज, हड़मतिया, अमरापुरा, नीमतलाई, पिथापुरा, सोनानी दानपुरा, ग्राम पंचायत भटाना के पादर, मेथीपुरा, बड़ेसी, भटाना तथा ग्राम पंचायत सोनेला के मालीपुरा, सुलिवा व ग्राम पंचायत जैतावाड़ा, बांट सहित कई गांव में सड़क सुविधा होने के बावजूद रोडवेज की एक भी बस इन गांव में नहीं जाने के कारण लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज विभाग ने आज तक इन गांवों में बस सुविधा पहुंचाने की पहल नहीं की है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। सोनानी निवासी रमेश कुमार जोशी, पिथापुरा निवासी ओमपुरी गोस्वामी, रायपुर निवासी दालाराम चौधरी ने बताया कि इन गांवों में बस सुविधा पहुंचे तो लोगों को बहुत फायदा होगा।

युवक-युवती परिचय गोष्ठी 16 अक्टूबर को

सरूपगंज अग्रवाल क्षेत्रीय सभा आबूरोड की ओर से द्वितीय अग्रवाल अविवाहित युवक-युवती परिचय गोष्ठी बागरा में 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। सभा के महामंत्री कैलाश बंसल ने बताया कि परिचय गोष्ठी को लेकर अग्रवाल समाज बागरा की ओर से तैयारियां की जा रही है। समाज के पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर जिम्मेदारियां सौंपी है तथा क्षेत्र का दौरा कर समाज बंधुओं को आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। परिचय गोष्ठी में अविवाहित युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।

शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स संघ की बैठक कल

सरूपगंजत्न राजस्थान शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को गांधी पार्क सिरोही में आयोजित की जाएगी। संघ के जिलाध्यक्ष निंबाराम गरासिया ने बताया कि बैठक में वंचित कार्मिकों को जनवरी 10 से बढ़ा हुआ मानदेय देने, अप्रशिक्षित वंचित कार्मिकों को पूर्व की भांति पत्राचार से बीएसटीसी करवाने, बिना टेट दिए योग्यताधारी को प्रबोधक पद पर नियुक्त करने सहित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पांचों ब्लॉक में कार्यरत पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स, शिक्षा सहयोगी भाग लेंगे।

एंबुलेंस 108 में गूंजी किलकारी

सरूपगंज रोहिड़ा अस्पताल से प्रसव कराने के लिए आबूरोड ले जाते समय वालोरिया की एक महिला ने 108 एंबुलेंस में जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया। एंबुलेंस में आपातकालीन चिकित्सा विशेषज्ञ नरेन्द्र कुमार चौहान व चालक नजीर मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे रोहिड़ा अस्पताल से वालोरिया निवासी शांति देवी पत्नी कैलाश गमेती को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस से आबूरोड ले जाया जा रहा था।महिला ने 6.40 बजे आबूरोड सदर थाने के पास पहली बालिका को जन्म दिया तथा उसके बाद 6.55 बजे मानपुर के पास दूसरी बालिका को जन्म दिया। जच्चा व दोनों बालिकाओं को आबूरोड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों स्वस्थ हैं।

दो ग्रामसेवकों को नोटिस

रानीवाड़ा राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन निर्माण में कोताही बरतने पर दो ग्रामसेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। कार्यक्रम अधिकारी जेठाराम वर्मा ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मेड़ा व रोपसी के ग्रामसेवक जयंतीलाल शर्मा व भंवरपुरी द्वारा निर्माण कार्य में रूचि नहीं लिए जाने से हो रहे प्रभावित कार्यों को लेकर राजस्थान सेवा नियम 1958 के नियम 17 सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपियों का सुराग नहीं

भीनमाल  आपसी विवाद के चलते पिता पुत्र के अपहरण और पिता की हत्या के मामले में शुक्रवार को राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग दलों का गठन कर शुक्रवार को विभिन्न स्थानों दबिश दी गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें