लखनऊ। वाराणसी में एक भाई ने महज दो हजार रुपये के लिए अपनी सगी बहन को बेच दिया। बेचे जाने के बाद पीडि़त युवती का दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया गया है। आखिरकार युवती किसी प्रकार दरिंदों के चुगंल से भागने में कामयाब हुई और पुलिस स्टेशन पहुंचकर आपबीती सुनायी। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है फिलहाल अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पटना के एक पूर्व सीएमओ की बेटी ने वाराणसी के सिगरा पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर अपने भाई रोहित कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। पीडि़त युवती ने बताया कि वर्ष 2009 में उसके पिता की एक दुर्घटना में मौत हो गयी जिसके बाद उसका भाई उससे पैसे मांगने लगा। पैसा न होने पर रोहित ने उसे 30 जनवरी 2010 को बब्लू मिश्रा उर्फ ज्ञान प्रकाश नाम के व्यक्ति के हाथ दो हजार रुपये में बेच दिया। बब्लू उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गया जहां उसने उसकी अस्मत लूटी। यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा।
उसके बाद ज्ञान प्रकाश ने उसे अपने कुछ और दोस्तों के सामने पेश किया और सभी ने मिलकर उसकी इज्जत लूटी। तब से लेकर लगातार ज्ञान प्रकाश व उसके दोस्त उसके साथ दुराचार करते रहे। दो दिन पूर्व वह किसी प्रकार वहां से भागने में कामयाब हो गयी। युवती भागकर पुलिस के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनायी। पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज कर उसकी निशानदेही पर जब छापा मारा तो वहां उन्हें कोई भी नहीं मिला। युवती की शिकायत पर पुलिस ने रोहित व ज्ञान प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मानव तस्करी व दुराचार का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है तथा महिला का मेडिकल कराया जा जा रहा है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें