पुलिस और प्रशासन की पहल से
जिले में साम्प्रादायिक सदभावना कायम रही
जैसलमेरजिले के कस्बा पोकरण में विगत समय से मदरसा तेलियान पोकरण एवं नगरपालिका की भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। उक्त विवादित नगरपालिका की भूमि में हिन्दू समुदाय के खेतपालजी का थान (पूजास्थल) पूर्व से बना हुआ है।
जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : गत दिनों मदरसा तेलियान पोकरण के संचालको द्वारा तारबंदी कर नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रम किया गया था। उक्त अतिक्रमण को नगरपालिका पोकरण के कर्मचारी हटाने गये तो मदरसा प्रबंधन द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने दिया। उपरोक्त जमीन विवाद हिन्दूमुस्लिम समुदाय बीच था। उक्त जमीन के विवाद के चलते हिंदूवादी संगठन खेतपालजी का थान (पूजास्थल) के पास अतिक्रमण को लेकर विरोध कर रहे थे। जिससे क्षैत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन हो सकता था। उपरोक्त विवाद को हल करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दोनो समुदायों के बीच हस्तक्षैप कर उनके मौजिज/गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क कर दोनो पक्षो को दिनांक 2309-2011 को जिला स्तरीय बैठक में आमंत्रित कर एक साथ एक मंच पर लाकर पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों द्वारा दोनो पक्षो के गणमान्य प्रतिनिधियों के साथ समझाईश की गई। बैठक में दोनो पक्षो ने आपसी सहमति से भूमि विवाद को हल करने का निर्णय लिया। जिससे जिले में पूर्व परम्परा अनुसार साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रहा।
उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती ममता बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने जिले की समस्त आम जनता से अपील की है कि मारवाड की सदियों पुरानी साम्प्रदायिकसदभाव, आपसी मेलमिलाप तथा सौहार्दपूर्ण, सामाजिक वातावरण की परम्परा पूरे भारत ही नहीं अपितू सम्पूर्ण विश्व में मिसाल के तौर पर जानी जाती है। जिसे आगे भी बनाये रखे तथा कभी भी ऐसा कोई भी विवाद हो तो उसे आपसी भाईचारा एवं मेलमिलाप के जरिये हल करने का प्रयास करें ताकि जिले में अमन चैन एवं साम्प्रदायिकसदभाव हमेशा बना रहे।
मुकदमे के 34 दिनों में ही जाने से मारने वाले हमलावर पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में गॉव दानासर, भूर्जग के रूपाराम जाति जाट के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से हमला किया गया। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस थाना फलसुण्ड में मुकदमा नम्बर 52/2011 धारा 307,143,323,341 दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार श्री मांगीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड के नतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जाकर गठित टीम द्वारा बडी ही सुझबुझ और मेहनत से कार्य करते हुए मुकदमा दर्ज होने के 34 दिनों में ही हमला वर मोहनसिंह, अर्जूनसिंह, सुजानसिंह, किशनाराम भील, भीखगिरी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से किशनाराम भील एवं अर्जूनसिंह को पीसी और बाकी सब को जेसी किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के चौथे दिन 32 चालान
जिला पुलिस द्वारा जिला स्तर पर चालाये जा रहे अभियान के तीसरे दिन भी ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहनों विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। जिसमें 32 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा इसके साथसाथ समझाईश भी की गई कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की लापवारवाही न बरते तथा उनको बताया गया कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था देने हेतु तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाने हेतु किया जा रहा है। इसलिए वह भी अपना इसमें पूर्ण सहयोग करे।
जैसलमेरजिले के कस्बा पोकरण में विगत समय से मदरसा तेलियान पोकरण एवं नगरपालिका की भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। उक्त विवादित नगरपालिका की भूमि में हिन्दू समुदाय के खेतपालजी का थान (पूजास्थल) पूर्व से बना हुआ है।
जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : गत दिनों मदरसा तेलियान पोकरण के संचालको द्वारा तारबंदी कर नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रम किया गया था। उक्त अतिक्रमण को नगरपालिका पोकरण के कर्मचारी हटाने गये तो मदरसा प्रबंधन द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने दिया। उपरोक्त जमीन विवाद हिन्दूमुस्लिम समुदाय बीच था। उक्त जमीन के विवाद के चलते हिंदूवादी संगठन खेतपालजी का थान (पूजास्थल) के पास अतिक्रमण को लेकर विरोध कर रहे थे। जिससे क्षैत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन हो सकता था। उपरोक्त विवाद को हल करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दोनो समुदायों के बीच हस्तक्षैप कर उनके मौजिज/गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क कर दोनो पक्षो को दिनांक 2309-2011 को जिला स्तरीय बैठक में आमंत्रित कर एक साथ एक मंच पर लाकर पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों द्वारा दोनो पक्षो के गणमान्य प्रतिनिधियों के साथ समझाईश की गई। बैठक में दोनो पक्षो ने आपसी सहमति से भूमि विवाद को हल करने का निर्णय लिया। जिससे जिले में पूर्व परम्परा अनुसार साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रहा।
उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती ममता बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने जिले की समस्त आम जनता से अपील की है कि मारवाड की सदियों पुरानी साम्प्रदायिकसदभाव, आपसी मेलमिलाप तथा सौहार्दपूर्ण, सामाजिक वातावरण की परम्परा पूरे भारत ही नहीं अपितू सम्पूर्ण विश्व में मिसाल के तौर पर जानी जाती है। जिसे आगे भी बनाये रखे तथा कभी भी ऐसा कोई भी विवाद हो तो उसे आपसी भाईचारा एवं मेलमिलाप के जरिये हल करने का प्रयास करें ताकि जिले में अमन चैन एवं साम्प्रदायिकसदभाव हमेशा बना रहे।
मुकदमे के 34 दिनों में ही जाने से मारने वाले हमलावर पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में गॉव दानासर, भूर्जग के रूपाराम जाति जाट के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से हमला किया गया। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस थाना फलसुण्ड में मुकदमा नम्बर 52/2011 धारा 307,143,323,341 दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार श्री मांगीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड के नतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जाकर गठित टीम द्वारा बडी ही सुझबुझ और मेहनत से कार्य करते हुए मुकदमा दर्ज होने के 34 दिनों में ही हमला वर मोहनसिंह, अर्जूनसिंह, सुजानसिंह, किशनाराम भील, भीखगिरी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से किशनाराम भील एवं अर्जूनसिंह को पीसी और बाकी सब को जेसी किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के चौथे दिन 32 चालान
जिला पुलिस द्वारा जिला स्तर पर चालाये जा रहे अभियान के तीसरे दिन भी ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहनों विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। जिसमें 32 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा इसके साथसाथ समझाईश भी की गई कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की लापवारवाही न बरते तथा उनको बताया गया कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था देने हेतु तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाने हेतु किया जा रहा है। इसलिए वह भी अपना इसमें पूर्ण सहयोग करे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें