शुक्रवार, 23 सितंबर 2011

एनडी तिवारी ही हैं रोहित के पिता : कोर्ट

एनडी तिवारी ही हैं रोहित के पिता : कोर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पितृत्व संबंधी चर्चित मामले का पटाक्षेप करते हुए शुक्रवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि इकतीस वर्षीय युवा रोहित शेखर के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ही हैं। न्यायालय ने कहा है कि तिवारी को पितृत्व मामले में रक्त के नमूने देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है लेकिन ऎसे पर्याप्त सबूत हैं जिससे स्पष्ट है कि तिवारी ही रोहित के पिता हैं।

मामले की सुनवाई के दौरान तिवारी के वकील ने न्यायालय से कहा कि उनके मुवçक्कल को रोहित द्वारा उन्हें पिता बताने के दावे की सत्यता की जांच के लिए उनके रक्त के नमूने देने के लिए जबदस्ती नहीं की जा सकती है और न ही नार्को आदि परीक्षणों से गुजरने के लिए उन्हें बाध्य किया जा सकता है।

उनके वकील ने कहा कि तिवारी इस संदर्भ में अपने नाखून, बाल और खाल आदि किसी भी स्तर पर परीक्षण के लिए नमूना देने को तैयार नहीं है और इस बारे में उनके साथ जोर जबर्दस्ती भी नहीं की जा सकती है।

तिवारी को अपना पिता बताने के संदर्भ में रोहित द्वारा सौ से अधिक फोटो साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तिवारी (85) एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं और उनके साथ कोई भी फोटो खिंचवा सकता है जिसे प्रमाण नहीं माना जाना चाहिए। रोहित की मां उज्वला सिंह का कहना है कि तिवारी ही उसके पुत्र के पिता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें