शनिवार, 24 सितंबर 2011

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की तैयारियां जोरों पर

जसोल   कस्बे में आचार्य महाश्रमण की ओर से २६ सितंबर से २ अक्टूबर तक मनाए जाने वाले अणुव्रत सप्ताह की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
अणुव्रत मंत्री सफरु खां ने बताया कि मुनि मदन कुमार के सान्निध्य व चातुर्मास २०१२ व्यवस्था समिति के तत्वावधान में अणुव्रत सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को पर्यावरण शुद्धि दिवस, 27 सितंबर को जीवन विज्ञान दिवस, 28 सितंबर को नशा मुक्ति दिवस व भील बस्ती का सामूहिक कार्यक्रम, 29 सितंबर को अणुव्रत प्रेरणा दिवस, 30 सितंबर को अनुशासन दिवस, 1 अक्टूबर को अहिंसा दिवस व 2 अक्टूबर को सांप्रदायिक सौहार्द दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष भूपतराज कोठारी ने चातुर्मास के दौरान अलग-अलग वर्ग, संप्रदाय व समाज के लोगों को जोडऩे का आह्वान किया। जीवन विज्ञान अकादमी प्रभारी रमेश बोहरा ने अणुव्रत के साथ जीवन विज्ञान को जोडऩे तथा अणुव्रत नीति को नियमित रूप से प्रार्थना से जोडऩे का सुझाव दिया। राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद के बाड़मेर जिला प्रभारी मोहनलाल खंडेलवाल ने व्यसन मुक्ति अभियान को सक्रिय करने का विश्वास दिलाया। अध्यक्ष मूणलाल प्रजापत ने पिछड़े व दलित वर्ग में अणुव्रत अभियान चलाने की आवश्यकता जताई।


डीडीटी छिड़काव पर गरमाया माहौल
पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने लगाए घोटाले के आरोप


सिणधरी पंचायत समिति की साधारण बैठक में डीडीटी छिड़काव में धांधली का मुद्दा हावी रहा। जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए। इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ। मामले की जांच के आश्वासन के बाद माहौल शांत हुआ।

प्रधान सोहनलाल भांभू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। पंचायत समिति सदस्य गोमाराम लेगा ने गांवों में मलेरिया की रोकथाम के लेकर किए जा रहे डीडीटी छिड़काव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गांवों व ढाणियों में डीडीटी छिड़काव में भारी धांधली हो रही है। इसको लेकर अन्य सरपंचों ने भी डीडीटी छिड़काव में घोटाले के आरोप लगाते हुए शोर शराबा शुरू कर कर दिया। इससे सदन का माहौल गरमा गया। करना पंचायत के सरपंच ने मनणावास में तीन साल से एएनएम के नहीं आने की शिकायत दर्ज करवाई।

क्षत्रिय युवक संघ का संस्कार शिविर कल से



बाड़मेर क्षत्रिय युवक संघ के द्वितीय चरण के प्राथमिक प्रशिक्षण संस्कार शिविर रविवार से आयोजित होंगे। संघ के नगर प्रमुख दीप सिंह रणधा ने बताया 25 से 28 सितंबर तक चलने वाले शिविरों में क्षत्रियोचित संस्कार एवं धर्म की सीख दी जाएगी। शिविर संचालन का दायित्व वरिष्ठ स्वयं सेवकों को दिया गया है। उण्डखा में उदयसिंह देदूसर, आरंग में रायमल सिंह कोटड़ा, फागलिया में देवीसिंह ताणू, मगरा में धूड़सिंह कोटड़ा शिविर का संचालन करेंगे।

बालिका शिविर लुणू में : समाज की मातृ शक्ति में संस्कार निर्माण के उद्देश्य से लुणू स्थित जेठावतों की ढाणी में 25 से 28 सितंबर तक आयोजित होगा। शिविर निर्देशन कार्यालय तनाश्रय प्रमुख मंगलसिंह डाबली का रहेगा। शिविर संचालन का दायित्व पदमसिंह रामसर को तथा व्यवस्था का जिम्मा गोरधन सिंह लुणू को सौंपा गया है। शिविर में नियमित दिनचर्या, योग, प्राणायाम, इतिहास और भविष्य के संदर्भ में चिंतन मनन के साथ समाज रचना में मातृ शक्ति की भूमिका पर विशेष चर्चा की जाएगी।

अधिसूचना की जलाई होली

पदोन्नति में आरक्षण का मामला त्न समता आंदोलन समिति के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जताया विरोध, 26 को पेन डाउन हड़ताल

बाड़मेर पदोन्नति में आरक्षण समाप्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को दरकिनार कर हाल ही में जारी अधिसूचना के विरोध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर राज्य कर्मचारियों ने अधिसूचना की प्रतियों की होलिका जलाई।

समता आंदोलन समिति के प्रवक्ता दीप सिंह रणधा ने बताया कि जिलाध्यक्ष किशोर कुमार शर्मा व मिशन 72 के अध्यक्ष दीपक ठक्कर के नेतृत्व में रैली के रूप में कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के आगे विभिन्न कर्मचारी नेताओं ने सभा को संबोधित कर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष किशोर कुमार शर्माने कहा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तोड़ मरोड़ कर न्यायपालिका में आस्था रखने वाले लोक सेवकों को ही नहीं बल्कि आमजन को आहत कर रही है।

कर्मचारी नेता इंद्रप्रकाश पुरोहित, देवीसिंह राठौड़, जेठाराम गोरसिया और बाबूलाल सखलेचा ने कहा कि सरकार जानबूझ कर न्यायालय के आदेश को टाल रही है जिससे कर्मचारियों में दिनोंदिन रोष बढ़ रहा है।

पीडि़त कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार के नाम हस्ताक्षरित ज्ञापन उपखंड अधिकारी सीएल देवासी को सौंपा। समता सचिव महेश सुथार ने कहा सरकार 28 प्रतिशत कर्मचारियों के वोट बैंक के खातिर 72 प्रतिशत राज्य सेवकों के हितों पर कुठाराघात कर रही है।



हाइवे पर पानी से रोडवेज को रोजाना हजारों की चपत


डोली में पानी जमा होने का असर, प्रति चक्कर करीब 250रुपए का एक्स्ट्रा डीजल होता है खर्च


बाड़मेर बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर डोली गांव के पास सड़क पर पसरे जोधपुर की फैक्ट्रियों व सीवरेज के पानी से रोडवेज को रोजाना हजारों रुपए की चपत लग रही है। राजमार्ग जाम होने के चलते बसों को नागाणा- थोब होते हुए घूमकर जाना पड़ रहा है। इससे प्रति बस करीब 250रुपए का एक्स्ट्रा डीजल तो खर्च हो ही रहा है, साथ ही मेंटेनेंस खर्च भी बढ़ गया है। बाड़मेर से जोधपुर की ओर रोजाना 40 बसें चलती हैं। साथ ही सांचौर रूट की बसें भी इस राजमार्ग पर ही चलती हैं। वहीं जिले भर में खस्ताहाल सड़कों के चलते रोडवेज को परेशानी उठानी पड़ रही है, इसको लेकर बाड़मेर डिपो के मुख्य प्रबंधक मदनलाल चौधरी ने जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखा है।

नकबजनी का इनामी आरोपी गिरफ्तार

सिवाना त्न थानांतर्गत नकबजनी के करीब चार साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसारवर्ष २००७ में कस्बे में महेंद्रसिंह वगैरह ने शराब की दुकान का ताला तोड़कर शराब व नकदी चुराई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने मफरूर वारंट जारी किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व वृत्ताधिकारी बालोतरा के निर्देशन में सिवाना थानाधिकारी रामवीरसिंह जाखड़ के नेतृत्व में कांस्टेबल कुलदीपसिंह व पदमपुरी की टीम गठित की गई। दल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महेंद्रसिंह पुत्र जोगराजसिंह निवासी खारिया पुलिस थाना खुहड़ी जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर की ओर से 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें