शुक्रवार, 23 सितंबर 2011

राजस्‍थान सेक्‍स सीडी कांड: मंत्री पर चलेगा भंवरी देपी के रेप, मर्डर और अपहरण का केस

राजस्‍थान के बहुचर्चित भंवरी देवी कांड में राज्‍य सरकार के एक मंत्री मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं। कोर्ट ने भंवरी देवी के पति की याचिका पर राजस्‍थान सरकार में मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

जोधपुर की एक अदालत ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वो मदेरणा के खिलाफ अपहरण, बलात्‍कार और हत्‍या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करे। भंवरी देवी के पति का आरोप है कि राजस्‍थान सरकार में मंत्री मदेरणा के कहने पर उसकी पत्‍नी की हत्‍या कर दी गई है।

गौरतलब है कि विवादास्‍पद सीडी में मदेरणा के साथ भंवरी देवी के दिखने के बाद भंवरी गायब है। पेशे से नर्स भंवरी देवी बीते 23 दिनों से गायब है लेकिन पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने इससे पहले गुरुवार को भंवरी देवी मामले की सुनवाई के दौरान पेश की गई डायरी देख जांच अधिकारी को आड़े हाथ लेते हुए पुलिस को फटकार लगाई। अदालत ने कहा इस मामले में जिस तरह से जांच चल रही है, वह संतोष जनक नहीं है। हाईकोर्ट ने पुलिस को सफाई पेश करने के लिए 26 सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज को व्यक्तिगत तौर पर तलब किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें