-60 के दशक की मशहूर हिरोइन मधुबाला ग्लैमरस फोटोशूट की कुछ खास तस्वीरें












आजकल के ज़माने में अभिनेत्रियों का फोटोशूट कराया जाना कोई नई बात नहीं है मगर क्या आपको पता है 1940 -60 के दशक की मशहूर हिरोइन मधुबाला ने भी उस ज़माने में एक ग्लैमरस फोटोशूट कराया था|

क्लासिक ब्यूटी के नाम से मशहूर मधुबाला ने लाइफ मैगज़ीन के लिए यह फोटोशूट कराया था जिसमें उन्होंने एक बढ़कर एक खूबसूरत पोज दिए थे|

उनकी यह तस्वीरें लाइफ मैगज़ीन के फेमस फोटोग्राफर जेम्स बर्क ने 1951 में खींची थीं| आज 60 साल बीत जाने के बाद भी इन तस्वीरों में मधुबाला की कैद खूबसूरती आपका मन मोह लेगी|

मधुबाला ने महल(1949), मिस्टर एंड मिसेज 55 (1955),हावड़ा ब्रिज(1958), चलती का नाम गाड़ी(1958),मुग़ल ए आज़म(1960), हाफ टिकट जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया था|देखिए इस फोटोशूट की कुछ खास तस्वीरें:

टिप्पणियाँ