शनिवार, 24 सितंबर 2011

सहायक लोक अभियोजक ने रिश्वत में अस्मत की मांग की

उदयपुर, 24 सितम्बर। पति-पत्नी विवाद में जब्त की गई एक कार को अदालत में प्रभावी पैरवी कर छुड़वाने की एवज में बतौर रिश्वत महिला से अस्मत का सौदा करने वाले एपीपी को देर रात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने धरदबोचा। पीडि़ता के बैडरूम में अद्र्धनग्न अवस्था में मिले एपीपी के पास से 50 हजार रुपए नकदी व वियाग्रा की गोलियां व कंडोम भी बरामद हुआ है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गोयल ने बताया कि उदयपुर निवासी महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था। इसी बीच उसके पति ने महिला के नाम से खरीदी गई एक बार का बेचान कर दिया। इस पर पीडि़ता की ओर से अम्बा माता थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस पर पुलिस ने कार बरामद कर ली। एसीजेएम टू में विचाराधीन इस मामले में प्रभावी पैरवी करने के लिए सहायक लोक अभियोजक (प्रथम) अभिमन्यु सिंह (49) ने पीडि़ता को अपने साथ हमबिस्तर होने का प्रस्ताव रखा और यह मांग पूरी नहीं होने पर उसे गाड़ी नहीं मिलने की बात कही। शाम 6 बजे शिकायतकर्ता महिला ने एसीबी से संपर्क साधा, इस पर तयशुदा कार्यक्रम के तहत 7.30 बजे सुखाडिय़ा सर्किल पर महिला ने एपीपी को मुलाकात के लिए बुलाया। पूरी तैयारी के साथ पहुंचा अभिमन्यु सिंह महिला के स्कूटी पर बैठकर उसके घर चला गया। अद्र्धनग्न अवस्था में पहुंचे एपीपी को देख महिला ने एसीबी टीम को इशारा कर दिया। तलाशी के दौरान एपीपी अभिमन्यु सिंह की जेब से 50 हजार 570 रुपए नकदी, तीन कंडोम और वियाग्रा की गोलियां का एक रैपर मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें