मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

जैसलमेर मांगे नहीं मानी तो 23 अप्रेल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे डॉक्टर्स

 जैसलमेर  मांगे नहीं मानी तो 23 अप्रेल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे डॉक्टर्स 

जैसलमेर कोरोना वायरस से जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धा बने देश के डॉक्टर्स ,नर्स और स्वास्थ्यकर्मी इस बात को लेकर काफी आहत हे की उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार हो रहा हैं। डाक्टरो व् स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हो रही हिंसा  से नाराज देश के डॉक्टरों ने ऐसी हिंसा रोकने के लिए अध्यादेश के जरिये विशेष केंद्रीय कानून लागू करने की मांग की हैं ,डॉक्टरों के संगठन इंडियन मेडिकल ऐसोसियेसन जैसलमेर शाखा के अध्यक्ष डॉ आर एस मेहता ने बताया की  यदि हमारी मांगे नहीं मानी तो 23 अप्रेल को काला  दिवस मनाया जायेगा ,22 अप्रेल को वाइट दिवस के रूप में  जायेगा ,वाइट दिवस पर सभी चिकित्सक सुरक्षा की मानगो को लेकर रात्रि के समय केंडल जलाएंगे ,तथा 23 अप्रेल को काली पट्टियां बांध  बांध कर इलाज करेंगे 




बाड़मेर,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 135 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 18500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
20 वाहनो को किया जब्त
 
        बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिणधरी द्वारा 9, थाना धोरीमन्ना द्वारा 7, थाना सेडवा द्वारा 3 व थाना कोतवाली द्वारा 1 वाहन सीज किया गया है। इस प्रकार जिले में आज कुल 20 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 135 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 18500 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बालोतरा:- 1. दिनेषकुमार पुत्र बगताराम जाति पटेल निवासी थोब, पचपदरा 2. राजेष कुमार पुत्र देवाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 3. भंवराराम पुत्र सोनाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 4. भगवानाराम पुत्र उकाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 5. अविनाष पुत्र तुलसाराम जाति घांसी निवासी महादेव काॅलोनी बालोतरा 6. नेमाराम पुत्र गंगाराम जाति दर्जी निवासी महादेव काॅलोनी बालोतरा 7. संजय मिश्रा पुत्र राधिका प्रसाद जाति मिश्रा निवासी बालोतरा
पुलिस थाना गिडा़:- 1. जालमसिंह पुत्र अनोपसिंह जाति राजपूत निवासी जाजवा 2. खीमाराम पुत्र धोकलाराम जाति भील निवासी षिवपुरा, गिडा
पुलिस थाना कोतवाली:- मनोहरसिंह पुत्र उगमसिंह जाति राजपूत निवासी चूली
पुलिस थाना सिणधरी:- बगदाराम पुत्र मंगलाराम जाति देवासी निवासी भाटा
पुलिस थाना गड़रारोड:- मुष्ताक अली पुत्र दादूखान जाति मुसलमान निवासी करीम का पार।










अलवर एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोका के साथ एक गिरफ्तार

धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

 अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 199 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 107 वाहनों का चालान किया गया एवं  19 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं । 

==================================================
70 लीटर अवैध देशी शराब  सहित एक मुलजिम गिरफ्तार

               अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा दिये गये आदेशो की पालना मे श्री बिशनाराम विशनोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व वृत्ताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशानुसार पुलिस थाना बडौदामेव के थानाधिकारी दिनेश कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
 

कार्यवाही .  टीम मुताबिक सूचना के पीपली का बास को जाने वाले रास्ते पर पहुची तो एक व्यक्ति सडक के किनारे पेटियो मे भरी अवैध देशी शराब का बैचान करता पाया गया । जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम श्री योगेश कुमार पुत्र मुन्शी राम उर्फ कजोड राम जाति मीना उम्र 26 साल निवासी मुनपुर थाना एमआईए जिला अलवर होना बताया । शक्स योगेश कुमार के कब्जे से मिली 6 पेटियो मे कुल 70 लीटर अवैध ढोला मारू स्ट्रांग देशी शराब  को जब्त किया गया व मुल्जिम को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया  । 
            
=============================================                

अलवर एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोका के साथ एक गिरफ्तार

अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के आदेशानुसार स्पेशल व लोकल एक्ट की कार्यावाही हेतु श्री विशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के निर्देशन में एवं श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया सहायक पुलिस अधीक्षक थानागाजी अलवर के निकटतम परिवेक्षण में पुलिस थाना नारायणपुर के थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।

 कार्यवाही .  दिण् 20ण्04ण्2020 को जरिये मुखबीर खास ने मन एचसी को ईत्तला दी की ताल वृक्ष से आगे मन्दिर सीतल नाथ गेट के पास आम सडक पर एक व्यक्ति एक देशी कट्टा लिए हुऐ खङा है जो जिन्स की नीली पेन्ट और शर्ट पहन रखी है । मुताबिक ईत्तला को हमराही जाप्ता को अवगत करवाकर रवाना होकर ताल वृक्ष से आगे मन्दिर शीतल नाथ गेट के पास आम सडक पर पहुचा तो मुताबिक ईतला मुखबीर के एक व्यक्ति खङा दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देख कर भागने की हरकत मे आया तो उक्त शक्स को भागने का मौका न देते हुऐ मन एचसी व मुलाजमान गाङी से उतरकर घेरा देकर पकङा जिसे चैक किया तो पेन्ट की बायी आंट मे एक देशी कट्टा 315 बोर जैसा मिला व दाहिनी पेन्ट की जेब मे दो कारतुस जिनमे एक जिन्दा व एक खाली खोखा कारतुस मिला जिनको जरिये फर्द बैतोर वजह सबूत जप्त कर देशी कट्टा व कारतुसो को एक सफेद कपङे की थैली मे ङाल कर शिल्ङ मोहर कर थैली पर मार्का ए अंकित किया गया तथा शक्स से नाम पता पुछा तो अपना नाम रोहिताश उर्फ रोताश पुत्र श्री मौहनलाल जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी भोजपुरी थाना नारायणपुर जिला अलवर होना बताया। जिसको मौके पर उसके अपराध से अवगत कराते हुये नियामानुसार जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया । आदि पर थाना हाजा पर मुकदमा न0 50ध्2020 धारा 9ध्25 आर्म्स एक्ट मे कायम कर अनुसंधान श्री महावीरसिंह सउनिण् के जुम्मे किया गया ।

’’’’’ 
=============================================


महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री नवज्योति गोगोई द्वारा कस्बा पोकरण एवं रामदेवरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री नवज्योति गोगोई द्वारा कस्बा पोकरण एवं रामदेवरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
सम्पूर्ण कस्बा में किया गया रूट मार्च
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का किया गया हौंसला अफ्जाई
अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिषा निर्देष
रामदेवरा में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के कैम्प पहूूॅचकर व्यवस्था का किया जायजा

 जैसलमेर  जिला जैसलमेर में पोकरण कस्बा में 34 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण कारण लगातार कस्बें में लाॅकडाउन एवं 144 सीआरपीसी की शक्ति से पालना की जा रही है। आमजन को घरो से बाहर निकलने की पूर्णतः पाबंदी है। पुलिस बल लगातार शहर के विभिन्न स्थानोे पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये हुऐ है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए आज दिनंाक 21.04.2020 को श्रीमान् नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा कस्बा पोकरण का दौरा किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले तथा आवष्यक निर्देष दिये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के साथ वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, उप अधीक्षक पुलिस, नरेन्द्रसिंह देवडा, गजेन्द्रसिंह एवं आनंदसिंह तथा थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

सम्पूर्ण कस्बा में किया गया रूट मार्च
श्रीमान्जी द्वारा सम्पूर्ण पुलिस अधिकारियों के साथ कस्बा पोकरण के विभिन्न स्थलों में वाहनों द्वारा रूट मार्च किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। आमजन को कोरोना वायरस से अपना एवं अपनों के बचाव के संबंध में संदेष दिया गया। 

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का किया गया हौंसला अफ्जाई
  महानिरीक्षक पुलिस द्वारा अपने विजिट के दौरान विभिन्न नाकों एवं स्थलों पर लगे जाब्ते से मिले तथा उनकी हौसला अफजाई की जाकर उनकी समस्याओं को सुना व आवष्यक निर्देष दिये गये। 

अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिषा निर्देष
  महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस थाना पोकरण में समस्त अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया तथा विभिन्न पहलूओं के बारे में विचारविमर्ष करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये तथा सभी को ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं का बचाव करते हुए सतर्कता से ड्यूटी देने एवं आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनको घरो में रहने की हिदायत देने के निर्देष दिये गये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
रामदेवरा में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के कैम्प पहूूॅचकर व्यवस्था का किया जायजा
 महानिरीक्षक पुलिस द्वारा रामदेवरा पहॅूच कर, रामदेवरा में प्रवासी मजदूरों के ठहराये हुए कैम्प पहॅूच कर वहाॅ की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देष दिये गये। 

त्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्र

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर एवं एसपी ने किया फतेहगढ़ क्षेत्र का दौरा, चैक पोस्ट्स देखीं, लॉकडाउन की पालना का जायजा लिया,

जैसलमेर,  जिला कलक्टर एवं एसपी ने किया फतेहगढ़ क्षेत्र का दौरा,

चैक पोस्ट्स देखीं, लॉकडाउन की पालना का जायजा लिया,

प्रवासी श्रमिकों के आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया और श्रमिकों से की चर्चा,

अधिकारियों की बैठक लेकर की क्षेत्रीय हालातों की समीक्षा



जैसलमेर, 16 अप्रेल/जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू और अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार को फतेहगढ़ क्षेत्र का दौरा किया।

इस दौरान चैक पोस्ट पर निगरानी, लॉक डाउन की पालना, निराश्रितों एवं जरूरतमन्दों के लिए भोजन सामग्री प्रबन्धन, आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं आदि को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने फतेहगढ़ क्षेत्र के विभिन्न प्रवेश एवं निर्गम मार्गों पर स्थापित चैक पोस्ट्स पहुंच कर आवाजाही और निगरानी आदि के बारे में संबंधितों से जानकारी ली और आवागमन पर कड़ी पाबन्दी बरतने के निर्देश दिए और कहा कि न कोई भीतर आए, न बाहर जाए।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने बैठक ली और उपखण्ड अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से क्षेत्र के वर्तमान हालातों पर फीडबेक लिया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

मेहता एवं सिद्धू ने प्रवासी श्रमिकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में संचालित 3 आश्रय स्थलों को देखा तथा वहां प्रवासी श्रमिकों के लिए आवास, भोजन, छाया-पानी आदि प्रबन्धों की जानकारी ली और वहां ठहराए गए श्रमिकों से चर्चा की और कहा कि 3 मई लॉक डाउन तक यही ठहरे रहें, उनके लिए प्रशासन की ओर सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी स्थानों पर श्रमिकों को समझाईश की और कहा कि 3 मई तक आश्रय स्थलों में रहें। इसके बाद सरकार के निर्देश प्राप्त कर उन्हें अपने घरों के लिए भेजने की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन तब तक लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें।  जिला कलक्टर की समझाईश का यह असर रहा कि श्रमिकों ने खुद स्वीकार किया कि जब सभी लोग लॉक डाउन में हैं, तब हम भी 3 मई तक सरकार के लॉक डाउन के आदेशों का खुशी-खुशी पालन करेंगे। चर्चा के दौरान श्रमिकों ने आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

---000---

पोकरण में डोर टू डोर सर्वे के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग

जैसलमेर, 16 अपेे्रल/जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी ऎहतियाती उपायों के अन्तर्गत शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। खासकर पोकरण में डोर टू डोर सर्वे के अन्तर्गत थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।

---000---

बाड़मेर शहर के 200 परिवारों को राशन पहुँचायेंगे युवा नेता आजाद सिंह राठौड़।

बाड़मेर शहर के 200 परिवारों को राशन पहुँचायेंगे युवा नेता आजाद सिंह राठौड़।


बाड़मेर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का हर कार्यकर्ता को यह संदेश है कि इस महामारी के चलते प्रदेश का हर कांग्रेस कार्यकर्ता समाज के हर ज़रूरतमंद परिवार व व्यक्ति को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का प्रयास करे। उन्ही से प्रेरणा लेकर ज़रूरतमंद को राशन पहुँचाने का यह प्रयास किया जाएगा।

राठौड़ ने बताया जब से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन लगा है तभी से सामान्य दिनो में जी-तोड़ मेहनत कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे, मजदूर, दिहाड़ी मजदूर और रोजाना कमाने-खाने वालों व निम्न मध्यवर्गीय परिवारों को राशन की कमी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह परिवार अब घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है और यह मेहनतकश और स्वाभिमानी लोग किसी के सामने मदद के लिए हाथ भी नहीं फैला रहे है।

राठौड़ ने बताया की शहर के ऐसे ही 200 परिवारों को चिन्हित कर मित्रों, युवा साथियों एवं कार्यकर्ताओं की मदद से सहायता पहुँचायी जाएगी। इन परिवारों के लगभग 800 सदस्यों को जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक तीन साप्ताहिक चरणों में लगातार आवश्यक भोजन सामग्री पहुंचाई जाएगी। साथ साथ यह भी सुनिस्चित किया जायेगा कि इन लाभान्वित परिवारो के नाम या उनकी कोई पहचान भी नहीं बतायी जाये। उनकी निजता और स्वाभिमान का भी पूरा ख़्याल रखा जायेगा।

इस योजना को क्रियान्वयत करने के लिये शहर के विभिन्न हिस्सों में रह रहे 20 साथियों व मित्रों व कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्र में रह रहे 10-10 परिवारों को चिन्हित करने के दिशानिर्देश दिये जा चुके है।
ऐसे परिवारों के घरों पर जाकर राशन पहुँचा बताया जाएगा कि आज वह उन्हें अपने ही परिवार का सदस्य मानें व किसी तरह की जरूरत हो तो बेझिझक सम्पर्क करें। उनके घर तक हर तरह की मदद पहुँचायी जाएगी।

बाडमेर,विपदा की घड़ी में डाक मण्डल घर-घर पहुंचा रहा है सहायता राशि 3212 लाभार्थियों को सितर लाख का डोर टू डोर भुगतान

बाडमेर,विपदा की घड़ी में डाक मण्डल घर-घर पहुंचा रहा है सहायता राशि
3212 लाभार्थियों को सितर लाख का डोर टू डोर भुगतान


बाडमेर, 16 अप्रेल। लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहज एवं त्वरित जमा राशियों का भुगतान उपलब्ध कराने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने हेतु डाक मण्डल द्वारा विभिन्न योजनाओं में जमा राशियों को लाभार्थियों के घर घर तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण दायित्व निर्वहन किया जा रहा है।
अधीक्षक डाकघर बाडमेर खण्ड उदय शेजू ने बताया कि बाडमेर डाक मण्डल द्वारा विभिन्न योजनाओं यथा डी.बी.टी., जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कोविड-19 अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि की राशि इत्यादि में जमा राशि को इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के माध्यम से ए.ई.पी.एस. द्वारा डोर टू डोर भुगतान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बाडमेर डाक मण्डल द्वारा 13 अप्रेल तक 3212 लाभार्थियों को कुल 69 लाख तेरानवे हजार चार सौ छप्पन रूपये का डोर टू डोर भुगतान किया जा चुका है।
-0-

बाडमेर, अब पांच मई तक निषेधाज्ञा रहेगी प्रभावी पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर नहीं हो सकेंगे एकत्रित

 बाडमेर,  अब पांच मई तक निषेधाज्ञा रहेगी प्रभावी
पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर नहीं हो सकेंगे एकत्रित


बाडमेर, 16 अप्रेल। कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ बाडमेर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में पंाच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होने बाबत निषेधाज्ञा को आगामी 5 मई की मध्य रात्रि तक के लिए बढाया गया है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ उक्त संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु तीन मई तक राष्ट्रीय लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए है। भारत सरकार के उक्त आदेश के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा भी राज्य में पालना किए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि उक्त निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त निषेधाज्ञा को 5 मई 2020 की मध्य रात्रि तक के लिए को बढाया गया है।

बाड़मेर, कोरोना से बचाव को युद्धस्तर पर प्रयास बीस अप्रैल तक लॉक डाउन की प्रभावी पालना पर जोर

बाड़मेर,  कोरोना से बचाव को युद्धस्तर पर प्रयास
बीस अप्रैल तक लॉक डाउन की प्रभावी पालना पर जोर


बाड़मेर, 16 अप्रैल। लोक डाउन-1 के बाद जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर जिले में लॉकडाउन-2 की प्रभावी रूप से पालना करवाने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने 20 अप्रैल तक पूरी मुस्तेदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि गाइड-लाइन के अनुरूप जिले को कुछ राहत मिल सके।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की समीक्षा एवं लोक डाउन-2 गाइड लाइन की सुनिश्चितता पर चर्चा के दौरान गुरुवार को उपखण्ड अधिकारियो, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की आपदा में लॉक डाउन-1 समाप्त हो चुका है एवं लोक डाउन-2 शुरू हो चूका है। नई गाइड लाइन के अनुसार 20 अप्रैल तक कोई सक्रमण का नया मामला नही आता है तो जिले को कुछ रियायते मिल सकती है जो लोगो को राहत प्रदान करेगी। इसलिए आने वाले कुछ दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोगों को हर हाल में घर से बाहर निकलने से रोका जाए। साथ ही चौक पोस्टों पर विशेष निगरानी रखी जाए। किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिले में प्रवेश नही दे एव पास से आने वाले लोगो की स्किर्निंग की जाए।
बैंको पर नजर रखें -
जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा की पेंशनों के खातों में भुगतान के साथ-साथ अब जिले में एक मुश्त अनुग्रह सहायता का भी वितरण किया जा चुका है। इसलिए बैंकों में लोग भुगतान के लिए आएंगे। इसलिए वहां पर विशेष सतर्कता बरती जाए एवं आवश्यकता होने पर पुलिस बल तैनात करके हर हाल में सोशल डिस्टेंस कायम की जाए।
होम डिलीवरी बढावे -
उन्होने कहा कि लॉक डाउन-1 गुजर जाने के कारण अब आमजन को दैनिक उपभोग की वस्तुओं की आवश्यकता अब बढेगी, इसलिए आगामी दिनों में उपभोक्ता वस्तुओं एवं खाद्य सामग्री की आपूर्ति शृंखला अबाध रहनी चाहिए। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय तथा उपखण्ड मुख्यालयों एवं बडे कस्बों में होम डिलीवरी पर विशेष फोकस करने को कहा। साथ ही राशन के गेंहू का भी होम डिलीवरी के जरिए वित्तरित करने को कहा।
मीड-डे-मील का हो उपयोग -
जिला कलक्टर ने जिले के विद्यालयों में रखे मिड-डे-मील खाद्यान के अन्तर्गत गंेहू तथा चावल को लेकर जरूरतमंदों में बांटने के लिए इसे ब्लॉक मुख्यालय की बजाय पंचायतो में रखवाने को कहा। आवश्यकता पड़ने पर इसे भी वितरीत कराने के लिए उपपखण्ड अधिकारियों को कार्य योजना बनाने को कहा।
आश्रय स्थलो पर हो सभी सुविधाएं -
जिला मुख्यालय तथा सभी तहसील मुख्यालयों में स्थापित आश्रय स्थलों में जिला कलक्टर ने सभी बुनियादी सुविधाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक आश्रय स्थल का प्रभारी अधिकारी वहां पर 24 घण्टे चौकस एवं सतर्क रहे ताकि निराश्रित लोगों को उनकी आधारभूत जरूरतें समय पर पूरी हो सकें। साथ ही यहां रह रहे बाहरी लोगो में किसी प्रकार की बिमारी अथवा संक्रमण की तुरंत सूचना मिल सके। साथ ही यहां पर मनोरजन के साधन मुहैया कराने को कहा।
विधायकनिधि का उपयोग -
जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित पात्र परिवारों को विधयक निधि से भोजन और खाद्यन्न उपलब्ध कराने को कहा एव इस मद से उपलब्ध राशि का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए।
                 इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बिन्दुवार जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ कमलेश चौधरी, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, लोक सेवाएं के सहायक निदेशक के.के. गोयल, नगर विकास न्यास सचिव एस.एस.मीणा, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी मौजूद रहे।
-0-

जैसलमेर, केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने तीन स्थानों पर सेनेटाईजर मशीनों का उद्घाटन किया,

जैसलमेर,   केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने तीन स्थानों पर सेनेटाईजर मशीनों का उद्घाटन किया,

कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में भामाशाहों का योगदान अनुकरणीय बताया

जैसलमेर, 16 अप्रेल/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को तीन स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपायों के अन्तर्गत सेनेटाइजर मशीनों का उद्घाटन किया।

उन्होंने भामाशाहों को प्रेरित कर इन मशीनों को स्थापित करवाया। ये मशीनें भणियाणा में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय व एसबीआई बैंक और फलसूण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित की गई हैं।

केबिनेट मंत्री ने कहा कि इन मशीनों से कोरोना वायरस संक्रण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों को सम्बल प्राप्त होगा। मंत्री ने सेनेटाईजर मशीनें उपलब्ध कराने के लिए भामाशाहों का आभार जताया और कहा कि मौजूदा समय में मानवता की सेवा का यह सबसे बड़ा सराहनीय कार्य है।

केबिनेट मंत्री ने भणियाणा के स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। केबिनेट मंत्री ने चिकित्सालय में डॉक्टरों एवं स्टाफ से चर्चा की और कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अपनाए जा रहे उपायों का जायजा लेते हुए चिकित्साकर्मियों की हौसला अफजाई की तथा कहा कि क्षेत्र में ग्रामीणों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में अधिकाधिक जागरुक किए जाने की दिशा में सभी प्रयास किए जाएं। केबिनेट मंत्री ने डोर टू डोर सर्वे के बारे में भी जानकारी ली।

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया क्षेत्र का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश -

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया क्षेत्र का दौरा,
अधिकारियों को दिए निर्देश -
बुनियादी सेवाओं और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें,
सरकार के आदेशों का कड़ाई से पालन कराएं,
श्रमिकों और जरूरतमन्दों का पूरा-पूरा ख्याल रखें


जैसलमेर, 16 अपे्रल/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों से कहा है कि मौजूदा हालातों में पानी, बिजली और आम जन की जरूरतों से संबंधित सेवाओं तथा सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए पूरी गंभीरता बरतें और इन बुनियादी गतिविधियों से संबंधित शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरे में अधिकारियांंे को यह निर्देश दिए।  उन्होंंने भणियाणा के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारियों से क्षेत्रीय हालातों का फीडबेक लिया और वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र दुगूनी क्षमता से कार्य संपादन के लिए कहा।
शाले मोहम्मद ने ग्रामीण अंचलों में राशन प्रबन्धों के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि कहीं भी इस दिशा में कोई समस्या न आए। इसके लिए राशन मुहैया कराने से संबंधित गतिविधियोें पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने ग्रामीण अंचलों में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय तथा प्रवासी श्रमिकों के बारे में जानकारी ली और कहा कि मजदूर वर्ग की रोजमर्रा की जरूरतों, खाद्यान्न सामगर््री की उपलब्धता आदि के प्रति खास सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। इस दिशा में सभी को मानवीय संवेदनाओं के साथ सजग रहने की आवश्यकता है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी ली और कहा कि लाकडाउन की पूरी-पूरी पालना सुनिश्चित करने के साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि विभिन्न पाबंदियां कड़ाई से लागू हों। इसके साथ ही संक्रमण से बचाव व इससे रोकथाम के मद्देनज़र सभी संभव उपायों को हर स्तर पर अमल में लाया जाए और इस दिशा में कहीं कोई कमी नहीं रखी जानी चाहिए।

जैसलमेर जन रसोई में जन्मदिन पर धन्यवाद व्यास ने गुलक सभापति को भेंट किया

जैसलमेर  जन रसोई में जन्मदिन पर धन्यवाद व्यास ने गुलक सभापति को भेंट किया



जैसलमेर।जेसलमेर खिलौनों से खेलने की उम्र में आजकल मासूम बच्चे अपने जन्मदिन पर अपनी साल भर की बचत कोविड19 सहायता में देने लग गए। जेसलमेर के युवा विख्यात  फोटोग्राफर चर्चिल व्यास की सुपुत्री ने अपने जन्मदिन पर गुलक में जमा राशि मुख्यमंत्री जन रसोई मे सहयोग में देने की इच्छा जताई। जिस पर उनके पिता ने गुरुवार को गुलक में जमा पांच हजार दो सौ छियालीस रुपये का गुलक नगर परिसद सभापति हरिवल्लभ कल्ला को भेंट किया। धन्यवाद व्यास पुत्री चर्चिल व्यास ने पांच हजार दो सौ छियालीस रुपये गुलक में बचत की थी ताकि जन्मदिन  पर अपनी पसंददीदा चीज खरीद सके मगर इस बार धन्यवाद व्यास ने गुलक में जमा राशि जैसलमेर के असहाय वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यो के लिए मुख्यमंत्री जन रसोई मे देने के लिए नगर परिसद सभापति हरिवल्लभ कल्ला को सौंप दी ।इस अवसर पर पूर्व सभापति अशोक तँवर भी उपस्थित थे।।

जैसलमेर। प्रखर ने इस बार गुलक के पैसों से खिलोने नही लिए,सहायता में भेंट की गुलक राशि जिला कलेक्टर को

जैसलमेर।  प्रखर ने इस बार गुलक के पैसों से खिलोने नही लिए,सहायता में भेंट की गुलक राशि जिला कलेक्टर को



जैसलमेर।जैसलमेर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉक डाउन 2 में भी जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए मददगार सामने आ रहे है। लोगो के सहयोग के लिए अब बच्चे भी परिपक्वता का परिचय देकर सहयोग के लिए आगे आ रहे है।गुरुवार को कक्षा तीसरी के छात्र प्रखर व्यास पुत्र अमित व्यास का  जन्मदिन था ।  हर साल की भांति प्रखर ने इस बार अपनी बचत गुलक में एकत्रित पेसो से खिलोने लाने की बजाय अपने पिता से  बोलकर गुल्लक की राशि कोविड19 मे सहयोग में देने की इच्छा जताई। जिस पर उनके पिता ने गुलक तोड़ उसमें जमा आठ हजार एक सौ रुपये का चेक बनाकर जरूरतमंद परिवारों के सहयोग के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता को सौंप दीया। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बच्चे की हौसला अफजाई करते हुये कहा कि बच्चो में भी सहयोग की भावना तारीफ ए काबिल है उन्होने कहा कि बच्चो द्वारा जन्मदिन पर सहयोग अच्छी भावना का परिचायक है।

अलवर लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च


 अलवर धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

  अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 73 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 27 वाहनों का चालान किया गया एवं  23 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च


        अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा अलवर शहर के थाना एनईबीए शिवाजीपार्कए अरावलीविहार एवं कोतवाली के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान अलवर शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर पुलिस का स्वागत किय़ा गया । 


बाड़मेर ,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर ,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 104 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 14500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
15 वाहनो को किया जब्त

          बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना चैहटन द्वारा 6, पुलिस थाना सिवाना द्वारा 5, तथा पुलिस थाना षिव, बाखासर, रागैष्वरी व यातायात बालोतरा द्वारा 1-1   वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 15 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 104 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 14500 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
           
 लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना षिव:- 1. जगदीष कुमार पुत्र हेमाराम 2. भारमलराम पुत्र खंेगाराम 3. श्यामसुन्दर पुत्र जेताराम 4. रूपाराम पुत्र गोकलाराम 5. टिकुराम पुत्र जेठाराम जातियान जाट निवासीयान राजबेरा उण्डु
पुलिस थाना कोतवाली:- 1. मदनलाल पुत्र नरसिंगाराम जाति माली निवासी बलदेवनगर बाडमेर 2. सुरेन्द्रसिंह पुत्र श्री पन्नेसिंह जाति राणा राजपुत निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 3. दीपुसिंह पुत्र श्री पन्ने्रसिंह जाति राणा राजपुत निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. राजु खान पुत्र हरचंद खां जाति कोटवाल (मुसलमान) निवासी नगर 2. मगाराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी निम्बल नाडी (निम्बलकोट)
पुलिस थाना बालोतरा:- 1. सोहनलाल पुत्र हरीराम जाति मेगवाल निवासी वार्ड संख्या 6 बोलोतरा  2. केसाराम पुत्र भागीलाल जाति भील निवासी समदड़ी रोड़ बालोतरा।

                   तीन कार्टन अवैध शराब जब्त करने में सफलता
            बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री जाकिर अली उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने गष्त मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मसराराम पुत्र पोलाराम जाति प्रजापत निवासी अरणियाली महेचान के सरहद अरणियाली महेचान मे स्थित बंद आईमाता होटल के आगे दबिष देकर 12 बोतल देषी मदीरा व 24 बोतल बीयर जब्त करने मे ंसफलता प्राप्त की गई। आरेापी मसराराम को कार्यवाही की भनक लगने पर रात्रि होने से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर फरार आरोपी की तलाष जारी है।