जैसलमेर,पहले बाहर निकलने की वजह पूछे,तस्दीक करे,सीधे डंडे न बरसाए न हवा निकाले*
*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*
*जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग लड़ रहे जैसलमेर वासियो ने अदम्य एकता और समझदारी का परिचय जनता कर्फ्यू के साथ पहले दिन से दिया।।आमजन कोरोना की भयावहता को समझ खुद को घरबन्दी में परिवार के साथ सुरक्षित कर लिया।।इक्का दुक्का लोग बाहर निकल रहे जिनमे कुछ लोग जरूरत का सामान लेने भी निकल रहे है।।चाहे मेडिकल हो या सब्जी या दूध।।पुलिस संख्त से संख्त भी हुई।मगर पुलिस का लोगो मानवीय चेहरा भी देखा।उनके सेवा भाव मे कोई कमी नही दिखी।।पुलिस विभाग के अधिकारी और जवान जेसलमेर को संक्रमण से महफूज रखने के हरसंभव प्रयास कर रहे।।कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा शहर में जरूरत का सामान लेने निकले लोगो के बाइक की हवा निकालने के वीडियो सामने आए थे तो कुछ जगह बिना पूछे लठ बजाने के।।आमजन की पुलिस से कोई शिकायत नही।।आमजन के सुझाव है कि शहर के भीतरी भाग में इक्का दुक्का लोग जरूरत होने पर ही निकलते है।ऐसे लोगो पर सीधे कार्यवाही करने की बजाय उन्हें पूछ लें कि किस जरूरी काम से निकले ।।तस्दीक होने पर आगे की कार्यवाही करें।।फालतू घूमने वाले और जिम्मेदार लोगों में पुलिस को फर्क समझना होगा।।*
*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*
*जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग लड़ रहे जैसलमेर वासियो ने अदम्य एकता और समझदारी का परिचय जनता कर्फ्यू के साथ पहले दिन से दिया।।आमजन कोरोना की भयावहता को समझ खुद को घरबन्दी में परिवार के साथ सुरक्षित कर लिया।।इक्का दुक्का लोग बाहर निकल रहे जिनमे कुछ लोग जरूरत का सामान लेने भी निकल रहे है।।चाहे मेडिकल हो या सब्जी या दूध।।पुलिस संख्त से संख्त भी हुई।मगर पुलिस का लोगो मानवीय चेहरा भी देखा।उनके सेवा भाव मे कोई कमी नही दिखी।।पुलिस विभाग के अधिकारी और जवान जेसलमेर को संक्रमण से महफूज रखने के हरसंभव प्रयास कर रहे।।कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा शहर में जरूरत का सामान लेने निकले लोगो के बाइक की हवा निकालने के वीडियो सामने आए थे तो कुछ जगह बिना पूछे लठ बजाने के।।आमजन की पुलिस से कोई शिकायत नही।।आमजन के सुझाव है कि शहर के भीतरी भाग में इक्का दुक्का लोग जरूरत होने पर ही निकलते है।ऐसे लोगो पर सीधे कार्यवाही करने की बजाय उन्हें पूछ लें कि किस जरूरी काम से निकले ।।तस्दीक होने पर आगे की कार्यवाही करें।।फालतू घूमने वाले और जिम्मेदार लोगों में पुलिस को फर्क समझना होगा।।*