सोमवार, 30 मार्च 2020

लॉक डाउन प्रभावितों को राहत में भागीदारी, बढ़ता ही जा रहा है कारवाँ, जैसलमेर के नौनिहाल भी आ रहे हैं आगे

लॉक डाउन प्रभावितों को राहत में भागीदारी,

बढ़ता ही जा रहा है कारवाँ,

जैसलमेर के नौनिहाल भी आ रहे हैं आगे

जैसलमेर, 30 मार्च/कोरोना संक्रमण की वजह से चल रहे लॉक डाउन से प्रभावितों को हरसंभव राहत में जुटे जिला प्रशासन की मदद में भामाशाहों, दानदाताओं और संस्थाओं के साथ-साथ अब नौनिहाल भी आगे आकर हिस्सा बंटा रहे हैं।

कक्षा छठी के छात्र सौम्य और नर्सरी में पढ़ने वाले हितेन छंगाणी सोमवार को अपने पिता विनय छंगाणी के साथ आए और जिला कलक्टर नमित मेहता को 5100 रुपए का चैक भेंट किया और बताया कि यह उनके गुल्लक का संचित पैसा है जिसे आपदा की इस घड़ी में छोटी सी मदद के रूप में स्वीकार करें।

जिला कलक्टर ने दोनों बच्चों की संवेदनशीलता और औदार्य की तारीफ की और इस नेक काम के लिए साधुवाद जताया।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें