लॉकडाउन - जैसलमेर जिला प्रशासन उपलब्ध करवाएगा सस्ती दर पर आटा
जैसलमेर 30 मार्च/कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन होने से जैसलमेर जिले में उपभोक्ताओं को आटे की कमी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर द्वारा जिले की थोक संस्थाओं जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार, जैसलमेर एवं पोकरण क्रय-विक्रय सहकारी समिति, पोकरण को 500-500 क्विंटल गेहूं उठाव के लिए निर्देशित किया है। इस गेहूं की पिसाई करवाकर लागत मूल्य 26.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपभोक्ताओं को आटा उपलब्ध करवाया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि जिले की कुल आठ सहकारी संस्थाओं के माध्यम से आटा उपलब्ध करवाया जायेगा। इनमें जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार लिमिटेड, जैसलमेर, क्रय विक्रय सहकारी समिति, पोकरण, सुल्ताना, मोहनगढ़ एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति, रामगढ़, फलसुण्ड, भणियाणा, राजमथाई को मिलाकर कुल आठ संस्थाओं द्वारा आटे का वितरण किया जायेगा।
जैसलमेर 30 मार्च/कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन होने से जैसलमेर जिले में उपभोक्ताओं को आटे की कमी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर द्वारा जिले की थोक संस्थाओं जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार, जैसलमेर एवं पोकरण क्रय-विक्रय सहकारी समिति, पोकरण को 500-500 क्विंटल गेहूं उठाव के लिए निर्देशित किया है। इस गेहूं की पिसाई करवाकर लागत मूल्य 26.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपभोक्ताओं को आटा उपलब्ध करवाया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि जिले की कुल आठ सहकारी संस्थाओं के माध्यम से आटा उपलब्ध करवाया जायेगा। इनमें जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार लिमिटेड, जैसलमेर, क्रय विक्रय सहकारी समिति, पोकरण, सुल्ताना, मोहनगढ़ एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति, रामगढ़, फलसुण्ड, भणियाणा, राजमथाई को मिलाकर कुल आठ संस्थाओं द्वारा आटे का वितरण किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें