सोमवार, 30 मार्च 2020

जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा लॉकडाउन की अवेहलना करने के जूर्म में 01 गिरफतार

जैसलमेर  पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा लॉकडाउन की अवेहलना करने के जूर्म में 01 गिरफतार
न्‍यायालय में पेश कर न्‍यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया 
         

जैसलमेर  जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सम्‍पूर्ण जिले में लॉकडाउन किया गया है तथा सम्‍पूर्ण जिले में धारा 144 सीआरपीसी लागू की गई हैा जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्‍दू के आदेशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले के समस्‍त व़ताधिकारियोंध्थानाधिकारियों को अपने अपने हल्‍का क्षेृार में लॉकडाउन की पालना करने के सख्‍त निर्देश दिये गयेा उक्‍त निर्देशो की पालना में कल दिनांक 29.03.2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ मय जाब्‍ता हैड कानि हुकमाराम व कानि सत्‍य‍वीर के जरिये प्राईवेट साधन के वास्‍ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु मोहनगढ से आगे हमीरनाडा सडक पर नाकाबंदी करने के बाद रवानसुदा मोहनगढ बाजार स्थित मुख्य चौराहे पर पहॅूचने तो थाना मोहनगढ का हिस्‍टीशीटर हीरसिंह पुृ नैणसिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी मोहनगढ पुलिस थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर जो बाजार में किराणा की दुकान के आगे शराब के नशे में धुत होकर हल्‍ला कर घुमता हुआ पाया गया ा जिसको लोगो के बीच बेवजह शराब पीकर घूमते हुऐ धारा 144 सीआरपीसी का उललघन करना व लोगो के बीच जानबूझ कर उपेक्षापूर्ण जरिके से घूमना जिससे कोरोना महामारी का संक्रमण फैलना सम्‍भाव्‍य होने पर आरोपी हीरसिंह को गिरफतार कर उसके खिलाफ पुलिस थाना मोहनगढ में धारा 188ए 269ए 270 भादस में प्रकरण दर्ज कर तफतीश शुरू की गई तथा हीरसिंह को आज दिनांक 30.03.2020 को श्रीमान एसडीएम कोर्ट जैसलमेर में पेश किया जाकर न्‍यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया ा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें