सोमवार, 30 मार्च 2020

जैसलमेर - आर्थिक सहयोग के लिए लगा भामाशाहों का तांता, जिला कलक्टर को सौंपे चैक

जैसलमेर - आर्थिक सहयोग के लिए लगा भामाशाहों का तांता,

जिला कलक्टर को सौंपे चैक

जैसलमेर, 30 मार्च/कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के अन्तर्गत जारी लॉक डाउन से प्रभावितों को राहत तथा इस आपदा से निपटने के लिए सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग राशि मुहैया कराने वाले भामाशाहों, दानदाताओं और संस्थाओं का तांता लगा हुआ है। कई भामाशाहों ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री पहुंचकर जिला कलक्टर नमित मेहता को चैक सौंपे।

सोमवार को अर्जुनदास दोयल(निवासी जालोड़ा) ने 1 लाख 25 हजार रुपए का चैक दिया। जैसलमेर शहर की सुश्री तानिया अली भाटी ने अपनी गुल्लक के सारे पैसे और एफडी तुड़वाकर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 51 हजार रुपए का चैक दिया। बाड़मेर के समाजसेवी हंसराज सोनी ने 1 लाख रुपए, भाटी रिसोर्ट एण्ड होटल डेजर्ट पेलेस जैसलमेर के एस.के. खेतान ने 1 लाख रुपए, सूरज (गुजरात) निवासी नवल पुत्र लीलाधर सोनी ने 50 हजार रुपए, जेतपुर (गुजरात) के बंसीलाल राठी एवं सत्तो के जे.एल. राठी ने 50 हजार रुपए, एम.आर. इण्डस्ट्री जैसलमेर ने 50 हजार, सलीम खान जैसलमेर ने 50 हजार रुपए, एस.के. स्टोन जैसलमेर ने 25 हजार रुपए और बृज कंस्ट्रक्शन एण्ड इंजीनियर्स जैसलमेर ने 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। जिला कलक्टर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें