शनिवार, 21 सितंबर 2019

जैसलमेर पूनम स्टेडियम में महिला विंग आयोजित करेगी नीम महोत्सव

जैसलमेर पूनम स्टेडियम में महिला विंग आयोजित करेगी  नीम महोत्सव


जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर की महिला विंग द्वारा रविवार को पूनम स्टेडियम में नीम महोतसव  आयोजित कर पौधे रोप जायेंगे ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग रविवार प्रातः आठ बजे नीम महोतसव का आयोजन करेगी ,ग्रुप की सभी महिला सदस्य नीम के पौधे पूनम स्टेडियम में रोपित करेंगे ,इस मौके पर ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे 

जैसलमेर नेशनल युथ पार्लियामेंट में अपना जलवा बिखेरा पवन सिंह पंवार ने,पेयजल की समस्या और समाधान को रखा*

जैसलमेर  नेशनल युथ पार्लियामेंट में अपना जलवा बिखेरा पवन सिंह पंवार ने,पेयजल की समस्या और समाधान को रखा*

जैसलमेर  स्वर्ण नगरी के होनहार छात्र पवन सिंह पंवार पुत्र गजेंद्र सिंह पंवार ने छोटी उम्र में अपनी प्रतिभा का लोहा दिल्ली में मनवा लिया।हज़ारो लोगो के बीच पश्चिमी राजस्थान की पेयजल समस्या और उसके समाधान पर बात रख सभी को प्रभावित करने में सफल रहे।।जेसलमेर के एस बी के महाविद्यालय के छात्र पवन सिंह पंवार ने नेशनल युथ पार्लियामेंट 2019 में शिरकत कर दूसरे स्थान पर रहे।जिसके चलते उनका चयन दिल्ली में यू एन हाउस में आयोजित दो दिवसीय नेशनल युथ पार्लियामेंट में भाग लिया।पार्लियामेंट में उन्होंने क्षेत्र के सांसद और जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भूमिका निभाते हुए पश्चिमी राजस्थान में पेयजल समस्या और उनके समाधान पर प्रभावी बात रखी।पवन सिंह ने जल मंत्रालय द्वारा संचालित जक योजनाओं और जल सरंक्षण के सरकारी प्रयासों को बड़े प्रभावी ढंग से पार्लियामेंट में रखा।।दो दिवसीय पार्लियामेंट पहले दिन यू एन हाउस तो दूसरे दिन गुलमोहर हॉल इंडिया हैबिटैट सेंटर में रखा गया। इस पार्लियामेंट में राजस्थान सहित सभी राज्यो के अस्सी छात्रों ने भाग लिया।।पंवार ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर जैसलमेर को गौरवांवित किया।।

जैसलमेर काबीना मन्त्री सालेह मोहम्मद ने झण्डारोहण कर बैडमिंटन खेल कूद प्रतियोगिता का किया आगाज ।

जैसलमेर काबीना मन्त्री सालेह मोहम्मद ने झण्डारोहण कर बैडमिंटन खेल कूद प्रतियोगिता का किया आगाज । 



जैसलमेर 64 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र 17-19 वर्षीय बैडमिंटन खेल कूद प्रतियोगिता 2019 का आज हुआ भव्य आगाज


21 से 26 सितम्बर 2019 तक चलेगी प्रतियोगिता । 


जैसलमेर- 64 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र 17-19 वर्षीय बैडमिंटन खेल कूद प्रतियोगिता 2019 का आज भव्य आगाज हुआ जिसके मुख्य अतिथि काबीना मन्त्री सालेह मोहम्मद थे । पूनम स्टेडियम मेंं रंगारंग कार्यक्रम मेंं झण्डारोहण कर मन्त्री ने प्रतियोगिता की आधिकारिक शुभारंभ की घोषणा की इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी जैसलमेर कर रहा हैँ । राजस्थान के विभिन्न प्रांतों से आयी  35 टीमें राज्यस्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता मेंं भाग ले रही हैँ । कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों के माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर हुई
जिसमे केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मुख्य अथिति मौजूद रहे। उन्होने उद्घाटन की घोषणा करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी । मन्त्री सालेह मोहम्मद ने खिलाड़ियों के मार्चपास्ट को सलामी दी ।


राजस्थानी नृत्य ने कार्यक्रम मेंं शमां बाँध दिया । मंचासीन अतिथियों ने खिलाड़ियों के मार्गदर्शन हेतू पुस्तिका का अनावरण किया । इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल , नगरपरिषद सभापति कविता कैलाश खत्री , जिला कलेक्टर नमित मेहता , समाज सेवी मनवन्त गहलोत , पूर्व नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर,  पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी के साथ साथ जिला शिक्षा अधिकारी एवं खेल आयोजनकर्ता उपस्थित रहें ।

बाडमेर महिंद्रा कंपनी की कार रैली की चपेट में आये एक दम्पति और उनके बच्चे की दर्दनाक मौत*

बाडमेर महिंद्रा कंपनी की कार रैली की चपेट में आये एक दम्पति और उनके बच्चे की दर्दनाक मौत*

*बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र के होतरड़ी गांव के समीप कार रैली निकलते समय मोटर साइकिल पर जा रहे भलरो का वाडा निवासी एक दम्पति और उनके मासूम बच्चे को चपेट में ले लिया  जिससे तीनो की मौके पे मौत हो गई।।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने बताया की एक कम्पनी की कार रैली समदड़ी से रनिदेशीपुरम की तरफ जा रही थी रस्ते में भाललरो का बाड़ा निवासी एक दम्पति अपने बच्चे के साथ मोटर साईकिल पर जा रहे थे,कार रैली में शामिल एक कार ने मोटर साईकिल को टक्क्र मार दी जिससे दम्पति और उनके बच्चे की मौके पे मौत हो गई ,पुलिस मौके पे हैं,इधर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भरी भीड़ जमा हो गयी हैं ,ग्रामीणों ने प्रशासनिक  और पुलिस अधिकारियो को मौके पे बुलाने की मांग रखते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया 

जैसलमेर*महात्मा गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले जवान धन्यवाद के पात्र - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद*

जैसलमेर*महात्मा गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले जवान धन्यवाद के पात्र - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद*  

           

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पोरबंदर से राजघाट तक विशाल साइकिल रैली जैसलमेर से रवाना होकर पोकरण पहुंची

जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष में सीमा सुरक्षा बल सहित अन्य सीएपीएफएस और असम राइफल के जवान साइकिल रैली के रूप में 07 सितम्बर को पोरबंदर (गुजरात) से प्रारम्भ होकर 2 अक्टूबर को 1700 किमी का सफर तय कर नई दिल्ली स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंच कर समाप्त होगी। आज पोकरण में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने जवानों की जमकर हौसला अफजाई की।  महात्मा गांधी की 150 वी वर्षगांठ के स्मृति दिवस समारोह में शामिल होगी। इस साइकिल रैली में 500 सैनिकों ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के आदर्शों जैसे स्वच्छता, नशामुक्ति, राष्ट्रीय एकता, अहिंसा आदि का संदेश आम जन तक पहुंचाना है। यह साइकिल रैली तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान तथा हरियाणा से गुजरती हुई 2 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचेगी। जैसलमेर पहुंची साइकिल रैली के भव्य स्वागत के बाद आज शुक्रवार को इस विशाल साइकिल रैली को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम जैसलमेर से रवाना हुई। जिसका लाठी में स्वागत किया गया। इसके साथ ही पोकरण पहुंचने पर जगह जगह स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर सैकड़ों स्थानीय लोगों ने सभी साइकिल सवारों को मंगल तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा करते हुए उनकी सुखद एवं मंगल यात्रा की कामना की और भारत माता की जय उदघोष करते हुए जवानों की हौसला अफजाई की। आर0 के0 पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रोड के दोनों तरफ लाइन बनाकर पुष्प वर्षा करते हुए देश भक्ति के नारों से साइकिल सवारों का मनोबल बढ़ाया। जिससे इन जवानों का जोश दुगुना हो गया। पोकरण पहुंचने पर मदरसा इस्लामिया दारुल -ऊल - उलम के मदरसा प्रसाशन द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मदरसा प्रशासन के साथ साथ शहर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद उपस्थित थे। वहीं अध्यक्षता कारी अमीन द्वारा की गई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह द्वारा काफी जोश खरोश के साथ विशाल रैली का स्वागत किया। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों का साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान मुफ्ती अब्दुल सलाम के साथ साथ अतिथि मंत्री साले मोहम्मद व डीआईजी एन.के.सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। वहीं विद्यार्थी अरसद और अबरार अहमद ने तराना पेश किया। इस दौरान सभी जवानों को अल्पाहार करवाया गया और कौमी एकता के नारे लगाकर देश भक्ति की अनूठी मिसाल पेश की। इसके पश्चात रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गांधी चौक पहुंची। जहां पर स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों का फूलों से स्वागत किया। वहीं साइकिल सवारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को फूल मालाएं चढ़ाई गई। यह विशाल साइकिल रैली पोकरण में रात्रि विश्राम करने के बाद 21 सितम्बर को रामदेवरा, फलोदी होते हुए बाप जाएगी।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

बाड़मेर,जीवन मंे संतुलन जरूरी,लालच एवं जरूरत के फर्क को समझेंःगुप्ता

बाड़मेर,जीवन मंे संतुलन जरूरी,लालच एवं जरूरत के फर्क को समझेंःगुप्ता
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे हुआ प्रतियोगिताआंे का आयोजन।


बाड़मेर, 20 सितंबर। जीवन मंे संतुलन जरूरी है। इसके लिए नीड और ग्रीड यानि जरूरत और लालच के फर्क को समझना होगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को एमबीसी राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। इधर, शनिवार को तीन दिवसीय कार्यक्रमांे का समापन जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल मंे होगा।
इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि विश्व के कई देश विकास को नागरिकांे की खुशी से नापते है। उन्हांेने भूटान का उदाहरण देते हुए कहा कि वह अपनी प्रगति एवं विकास को खुशी से नापता है। इसलिए अमेरिका जैसे देश भले ही पंूजी एवं हथियारांे मंे बड़े हो, लेकिन वहां के लोग सुखी नहीं है। जबकि भूटान मंे उनकी अपेक्षा कई गुना सुखी है। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी अपने विकास के कांस्पेप्ट मंे पंूजी से ज्यादा खुशी को महत्व देते थे। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, डॉ. हुकमाराम सुथार, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, एडीईओ राजेश्वरी चौधरी, डा. रामेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कालेज स्टाफ उपस्थित रहा। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका सोहनराज परमार, सरिता लीलड एवं गणेण कुमार रहे। इसी तरह राजकीय महाविद्यालय मंे गांधी के सपनांे का भारत विषयक चित्रकला प्रतियोगिता मंे 115 विद्यार्थियांे ने भाग लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, एडीईओ राजेश्वरी चौधरी, डा. आदर्श किशोर, प्रो. केशाराम उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका डा.रामेश्वरी चौधरी, प्रो.प्रेमलता ओझा, डा. अरूणा ने निभाई।
समापन समारोह आजः बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमांे का समापन शनिवार को दोपहर 1 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल मंे अस्पृश्यता निवारण विषयक संगोष्ठी के साथ होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शिरकत करेंगे। संगोष्ठी मंे एम.आर.गढवीर, डॉ हुकमाराम सुथार, नींबसिंह पंवार, कानराज पूनिया, अधिवक्ता धनराज जोशी समेत विभिन्न वक्ता विचार व्यक्त करेंगे। इस दौरान महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया जाएगा।
विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजितः राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे गांधी के सपनांे का भारत विषयक चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसी तरह गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषयक निबंधक एवं सदभावना एवं विकास विषयक भाषण प्रतियोगिता एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे आयोजन हुआ। तीनांे प्रतियोगिताआंे मंे 17 पंचायत समितियांे के 250 से अधिक प्रतिभागियांे ने शिरकत करते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चित्रकला प्रतियोगिता मंे पनोनियो का तला विद्यालय की प्रमिला, द्वितीय राउमावि सिवाना के प्रवीण कुमार तथा तृतीय एमबीसी महिला महाविद्यालय की सोनु मुजाल्दे तथा चतुर्थ स्थान पर राउमावि सिवाना के अनिल कुमार रहे। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता मंे राउमावि बिसासर की अंजलि प्रथम, राउमावि हड़वेचा के जसवंतसिंह एवं राउमावि संतरा की छात्रा अनिता द्वितीय तथा राउमावि बबुगुलेरिया की छात्रा सुमन चौधरी तृतीय स्थान पर रही। जबकि विद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मंे राउमावि भेडाना का केवाराम प्रथम, राउमावि बायतू का गोमाराम एवं पनानियो का तला विद्यालय का जुंझाराम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर राउमावि मालगोदाम रोड़ की छात्रा अरूणा रही। इसमंे सांत्वना पुरस्कार के लिए राउमावि बीसूकला की निरमा एवं राउमावि राणीगांव का लेखराज का चयन किया गया। इसी तरह महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मंे जयश्री छंगाणी, भावना वैष्णव, सुमन परिहार क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रही। जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिए दिव्या राजपुरोहित एवं भावना जांगिड़ का चयन किया गया।
प्रदर्शनी को लेकर दिखा उत्साहः सूचना केन्द्र मंे चल रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी मोहन से महात्मा को देखने के लिए आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया। शुक्रवार को विभिन्न स्थानांे से आए आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी शनिवार को भी आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

बाड़मेर,टिड्डी नियंत्रण के लिए कृषि पर्यवेक्षकांे को प्रभावित इलाकांे मंे भेजा

बाड़मेर,टिड्डी नियंत्रण के लिए कृषि पर्यवेक्षकांे को प्रभावित इलाकांे मंे भेजा 
    -टिड्डी नियंत्रण गतिविधियांे की समीक्षा,50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा कीटनाशक।


बाड़मेर, 20 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए कृषि पर्यवेक्षकांे को प्रभावित इलाकांे मंे अस्थाई प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। राज्य सरकार की ओर टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानांे को अधिकतम दो हैक्टेयर क्षेत्र मंे छिड़काव के लिए 50 फीसदी अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध कराया जा रहा है। इधर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेकर टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए टिड्डी चेतावनी संगठन के लिए मेलाथियोन 96 यूएलबी का छिड़काव किया जाता है। यह कीटनाशक फसलांे, पशुआंे एवं मानव के लिए हानिकारक होने के कारण इसका छिड़काव आमतौर पर नो मैन्स लेंड पर किया जाता है। इसका छिड़काव खड़ी फसल पर नहीं किया जा सकता। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे शिव एवं गिड़ा क्षेत्र मंे फसलंे टिड्डी दल से प्रभावित है। ऐसे मंे राज्य सरकार ने टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानांे को खड़ी फसलांे मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए कीटनाशक 50 फीसदी रियायत पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत किसान संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से परमिट प्राप्त करने के बाद नजदीकी क्रय विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति, निजी विक्रेता से यह कीटनाशक खरीद सकते है। उनके मुताबिक कृषक टिड्डी दल से प्रभावित फसलांे मंे क्लोरोपायरीफास 20 ईसी, 50 ईसी, डेल्टामेथरीन 2.8 ईसी एवं लेबडासायलोथिन 5 ई सी कीटनाशक का छिड़काव कर सकते है। इधर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कृषि विभाग के कार्मिकांे की बैठक लेकर टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्हांेने टिड्डी प्रभावित अथवा आगामी दिनांे मंे टिड्डी दल के हमले की आशंका वाले इलाकांे शिव, गडरारोड़, रामसर, बायतू, गिड़ा, धोरीमन्ना, चौहटन एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के विभिन्न क्षेत्रांे मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए आवश्यक तैयारियां करने तथा आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी, पाबूसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर के निर्देश पर कृषि पर्यवेक्षकांे को टिड्डी प्रभावित इलाकांे मंे भेज दिया गया है। इन कृषि पर्यवेक्षकांे का टिड्डी नियंत्रण होने तक मुख्यालय संबंधित प्रभावित इलाका रहेगा। इनको कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ किसानांे की बैठक लेकर टिड्डी नियंत्रण संबंधित जानकारी का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। 
 सुबह एवं शाम के समय कीटनाशक का छिड़काव करेंः कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा के मुताबिक किसान फसलांे मंे सुबह एवं शाम के समय कीटनाशक का छिड़काव करें। ताकि टिड्डी नियंत्रण हो सके। उनके मुताबिक टिड्डी दल के गतिशील होने पर कीटनाशक प्रभावशाली नहीं होगा। उन्हांेने बताया कि किसानांे को कीटनाशक के छिड़काव के बारे मंे कृषि पर्यवेक्षकांे की ओर से संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। उनके मुताबिक किसानांे से अनुरोध किया गया है कि खड़ी फसल मंे टिड्डी दल को नहीं बैठने दें। साथ ही शाम के समय खाली स्थान जहां पर टिड्डी दल बैठता है उसकी सूचना टिड्डी नियंत्रण कक्ष मंे दंे। ताकि टिड्डी नियंत्रण की कार्रवाई की जा सके।
टिड्डी नियंत्रण कक्ष मंे सूचना देंः बाड़मेर जिले मंे कहीं पर भी टिड्डी दल दिखाई देने पर टिड्डी नियंत्रण कक्ष 02982-220045, 9461520342, 9414607764, 9866426615 ,9443672131, 9461965383 पर सूचना दी जा सकती है।

बाड़मेर कई जगहों पर औचक निरक्षण, 7 कर्मचारियों के ड्यूटी स्थल बदले

बाड़मेर कई जगहों पर औचक निरक्षण, 7 कर्मचारियों के ड्यूटी स्थल बदले

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो ने शुक्रवार को अलग अलग इलाको में औचक निरक्षण कई पानी की आपूर्ति और अवैध जल कनेक्शनों को जांचा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बाड़मेर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर के निर्देशों पर अलग अलग जगहों का औचक निरक्ष किया गया साथ ही नगरीय जल योजना बाड़मेर  के सुचारु संचालन के लिए सात कर्मचारियों की ड्यूटी स्थल को परिवर्तित किया गया है।  बालवा के मुताबित जसराज सहायक जीरो पाइंट को महावीर नगर , मदन लाल पम्प चालक कारेली नाड़ी को ंलक्ष्मीनगर , हरी सिंह सहायक लोअर जॉन को जीरो पॉइंट , हनुमान विश्नोई बेलदार महावीर नगर को जीरो पॉइंट , भीम सिंह सहायक लोअर जॉन को कारेली नाड़ी ,सम्पत सिंह सहायक कंट्रोल  रूम  को  लक्ष्मी नगर और सहायक चम्पालाल के ड्यूटी स्थल को बदला गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अमला शनिवार को भी निरक्षण पर रहेगा।  

जैसलमेर,राज्य स्तरीय बैंडमिन्टन प्रतियोगिता अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मोहम्मद आज करेगें उद्घाटन

विविध कार्यक्रम होगें

25 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक

मनाया जाएगा गांधी सप्ताह

जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले में आगामी 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उनके आदर्षो एवं सिद्वान्तों को जीवन में उतारने की प्रेरणा ली जाएगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि उप सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिला स्तर पर आगामी 25 सितम्बर से आगामी 02 अक्टूबर तक की अवधि के लिए गांधी सप्ताह मनाया जाएगा एवं सप्ताह भर में विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। जिला कलक्टर ने इस सप्ताह कार्यक्रमों से जुड़े सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे इस संबंध में गांधी सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ गंभीरतापूर्वक करना सुनिष्चित करावें।

मेहता ने बताया कि गांधी सप्ताह के लिए निर्धारित किए गये कार्यक्रम के अनुसार आगामी बुधवार ,25 सितम्बर को महिलाासषक्तिकरण के रुप में मनाया जाएगा। इसी प्रकार गुरुवार , 26 सितम्बर को पर्यावरण संरक्षण दिवस , शुक्रवार 27 सितम्बर को विष्व पर्यावरण दिवस तथा स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में शनिवार ,28 सितम्बर से आगामी 30 सितम्बर सोमवार तक खादी उत्सव के रुप कार्यक्रम आयोजन होगें और मंगलवार, एक अक्टूबर को सामाजिक उत्थान दिवस का आयोजन होगा। इसी कड़ी में गांधी सप्ताह का समापन आगामी 02 अक्टूबर बुधवार को गांधी जयंती तथा अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में मना कर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त दिवसों को संबंधित विभागों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  इस संबंध में सम्बन्धित विभागों को निर्देषित किया गया हैं कि वे निर्धारित दिवस के कार्यक्रम का आयोजन सुनिष्चित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करावें।

----000----

जैसलमेर,राज्य स्तरीय बैंडमिन्टन प्रतियोगिता

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

 मोहम्मद आज करेगें उद्घाटन

जैसलमेर, 20 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को प्रातः 9 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिेंटन प्रतियोगिता में षिरकत करेगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री यहां से प्रातः 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12ः30 बजे पोकरण पहुंचेगें वहां वे महिला अधिकारिता विभाग के पोषण कार्यक्रम मेले में शामिल होगें। वे पोकरण से सायं 6 बजे रवाना होकर रात्रि 9 बजे जोधपुर जाएगें व रात्रि प्रवास जोधपुर रहेगा। अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद 22 सितम्बर रविवार को जोधपुर से प्रातः 8 बजे कार से रवाना होकर प्रातः 11 बजेः जैतारण जाएगें। इसके बाद वे जैतारण से अपरान्ह 3 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे पोकरण पहुंचेगें। वे रात्रि विश्राम पोकरण में करेगें। अल्पसंख्यक मंत्री श्री मोहम्मद रविवार को पोकरण से प्रातः 10 बजे रवाना होकर प्रातः10ः30 पर ग्राम मांगोलाई पधारेगें वे यहां सिलाई मषीन वितरण कार्यक्रम में भाग लेगें। इसके बाद वे ग्राम मांगोलाई से पोकरण होते हुए रात्रि बजेः पोकरण से जयपुर के लिये प्रस्थान कर जाएगें।

----000----

आज मतदान केन्द्रों पर प्रगणक मौजूद रहेगें

       जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले में स्थानीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है।

       निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) जैसलमेर अजय अमरावत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषानुसार नगरपरिषद जैसलमेर चुनाव ,2019 के लिए मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए 21    एवं 22 सितम्बर को विषेष अभियान निर्धारित होने से इन दोनो दिवस को प्रातः 9 से सायं 06 बजे तक तथा शेष दिवसों में आधा दिवस ( मध्यान्ह पष्चात) आवष्यक रुप से मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेगें तथा मतदान केन्द्रों पर प्राप्त होने वाले दावों और आपत्तियों की सूचियाॅं इसी दिन मतदान केन्द्र पर प्रकाषित सुनिष्चित करें। इसके साथ ही मूल दावें व आपत्तियाॅं को अपनी टिप्पणी सहित प्रारुप 8,9,10 (परिषिष्टि क्रमष:5,6,7 ) में सूची के साथ तहसील कार्यालय में तत्काल प्रेषित की जावें।

 सयुंक्त निदेषक ने लिया टिड्डी

 नियत्रंण कार्यो का जायजा

 जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले में टिड्डी नियंत्रण कार्यो का शुक्रवार को कृषि विभाग के संयुक्त निदेषक डाॅ.सुवालाल जाट ने जायजा लिया तथा टिड्डी नियन्त्रण गतिविधियों की समीक्षा की।

  कृषि आयुक्तालय जयपुर से जिले में टिड्डी के प्रकोप होने पर नियत्रंण कार्यक्रम, सर्वे एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए डाॅ सुवालाल जाट,सयंुक्त निदेषक कृषि (पौ.स.) एवं लक्ष्मणराम उपनिदेषक कृषि जयपुर ने जिले के टिडडी प्रभावित गांवो मे रासला, देवीकोट, सांकडा, लूणा खूर्द, फतेहगढ आदि क्षेत्र का विभागीय अधिकारियों के साथ दौरा कर अब तक विभाग द्वारा किये गये प्रयासों का जायजा लिया एवं सम्बधित अधिकरियों को प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही कराने के निर्देष दिये । संयुक्त निदेषक जाट ने राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिषत अनुदान पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर उपलब्ध करवाये जाने वाले रसायनों का पात्र किसानों को वितरण करवाकर नियत्रंण कार्य करवाने के निर्देष दिये, क्षेत्र भम्रण के दौरान उन्हाने किसानों से भी सम्पर्क कर टिड्डी के बारे मे विभागीय साहित्य आदि वितरित कर जागरूक किया गया एवं फसलों को टिड्डी दल से बचाव किये जाने के बारे मे जानकारी उपलब्ध करवायी गई, उपनिदेषक कृषि राधेष्याम नारवाल द्वारा बताया गया कि जिले मे टिड्डी नियत्रंण हेतू कृषि विभाग एवं टिड्डी नियत्रंण विभाग द्वारा 25 नियंत्रण टीमे बनाई गई है जो की नियत्रंण मे लगातार लगी हुई है।

                                         --000--

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल के साथ नीम के पौधे लगा जवानो ने पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल के साथ नीम के पौधे लगा जवानो ने पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया






जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवचा के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा पूनम स्टेडियम खेल परिसर में  साइकिल रैली के जवानो  के साथ नीम के पौधे रोपित किये,जवानो ने उत्साह के साथ पौधे रोपित कर देश के नाम पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया , तत्पश्चात जिला कलेक्टर नमित मेहता ,सुरक्षा बल के अद्धिकारि 56 वीं बटालियन के समदेस्टा  हरेन्द्र सिँह टोलिया, उप उपसमदेष्टा 56 वाहिनी आर वी कीरोल , सुरेन्द्र कुमार 161 वाहिनी के उपसमदेष्टा, राजवीर शेखावत उप उपसमदेष्टा साईकिल यात्रा समन्वयक, अनिल कुमार  उप उपसमदेष्टा, जितेन्द्र कुमार सोनी उपसमदेष्टा रहें उपस्थित ।,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी द्वारा ग्रुप के साथ नीम के पौधे रोपित किये।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान,नत्थू सिंह चौहान,जितेंद्र खत्री,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,मान सिंह देवड़ा, डॉ हितेश चौधरी ,करुणा कैला ,रवि टिलवानी ,गजेंद्र शर्मा  ,गणपत सिंह सोलंकी ,श्रीमती किरण भाटी,महावीर सिंह चौहान,जितेंद्र सिंह भाटी,अशोक सोलंकी ,देवी सिंह चौहान,गुल मोहम्मद ,प्रेम सिंह,श्याम सिंह,नवीन वाधवानी, आईदान सिंह तंवर ,तरुण वाधवानी,महेंद कुमार भाटी,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।।पोधो की सुरक्षा के लिए यु आई टी द्वारा बीस ट्री गार्ड ग्रुप को उपलब्ध कराये गए

जैसलमेर सात पेरामिलिट्रि फोर्स के 500 जवानो की साईकिल रैली को दिल्ली के लिए रवाना किया

जैसलमेर सात पेरामिलिट्रि फोर्स के 500 जवानो की साईकिल रैली को दिल्ली के लिए रवाना किया 














जैसलमेर महात्मा गाँधी की 150 वीं  वर्ष जयन्ती के उपलक्ष मेंं पोरबंदर गुजरात से प्रारम्भ हुई शस्त्र पुलिस बल साईकिल यात्रा 2 अक्टूबर को राजघाट दिल्ली पहुँचेगी । आज जैसलमेर के पूनम स्टेडियम से आगे के सफर के लिए फ्लेग ऑफ हुआ। ग्रुप फ़ॉर पीपल और जैसलमेर  साइकलिंग क्लब ने रैली सदस्यो का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। जिला कलेक्टर नमित मेहता , सीमा सुरक्षा बल के अद्धिकारियो ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान, अमरदिन फकीर पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद भार्गव कांग्रेश महासचिव मेघराज परिहार ,भाजपा महिला नेता किरण भाटी ने झण्डी दिखाकर ऐतिहासिक साईकिल यात्रा को रवाना किया ।

नीम के पौधे लगा जवानो ने पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया 


पूनम स्टेडियम खेल परिसर में ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा साइकिल रैली के जवानो  के साथ नीम के पौधे रोपित किये,जवानो ने उत्साह के साथ पौधे रोपित कर देश के नाम पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया , तत्पश्चात जिला कलेक्टर नमित मेहता ,सुरक्षा बल के अद्धिकारि 56 वीं बटालियन के समदेस्टा  हरेन्द्र सिँह टोलिया, उप उपसमदेष्टा 56 वाहिनी आर वी कीरोल , सुरेन्द्र कुमार 161 वाहिनी के उपसमदेष्टा, राजवीर शेखावत उप उपसमदेष्टा साईकिल यात्रा समन्वयक, अनिल कुमार  उप उपसमदेष्टा, जितेन्द्र कुमार सोनी उपसमदेष्टा रहें उपस्थित ।,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी द्वारा ग्रुप के साथ नीम के पौधे रोपित किये।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान,नत्थू सिंह चौहान,जितेंद्र खत्री,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,मान सिंह देवड़ा,गणपत सिंह सोलंकी ,श्रीमती किरण भाटी,महावीर सिंह चौहान,जितेंद्र सिंह भाटी,देवी सिंह चौहान,प्रेम सिंह,श्याम सिंह,नवीन वाधवानी,तरुण वाधवानी,महेंद कुमार भाटी,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।।

जैसलमेर सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त उठाया जवानो ने 

सात पेरामिलिट्रि फोर्स के 500 जवानो की पोरबंदर से राजघाट तक की साईकिल यात्रा फिलहाल जैसलमेर तक पहुँची जिसे आज आगे के सफर के लिये फ्लेग ऑफ भी कर दिया लेकिन कल रात्रि विश्राम 56 वीं बटालियन मेंं रखा गया था जहाँ सांस्कृतिक संध्या ने शमा बाँध दिया । महात्मा गाँधी के जीवन चरित्र , देश भक्ति एवं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की कड़ियों ने बीएसएफ परिसर मेंं मौजूद अधिकारियों , जवानों एवं साईकलिस्टो को मन्त्रमुग्ध कर दिया । महात्मा गाँधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष मेंं आयोजित हो रही इस शस्त्र पुलिस बल साईकिल यात्रा मेंं शामिल सात पेरामिलिट्रि फोर्स के 500 जवानों ने सांस्कृतिक संध्या का भरपूर लुत्फ उठाया तथा रात्रिभोज का आनन्द लिया ।
 इस अवसर पर 56 वीं बटालियन के समदेस्टा  हरेन्द्र सिँह टोलिया, उप उपसमदेष्टा 56 वाहिनी आर वी कीरोल , सुरेन्द्र कुमार 161 वाहिनी के उपसमदेष्टा, राजवीर शेखावत उप उपसमदेष्टा साईकिल यात्रा समन्वयक, अनिल कुमार  उप उपसमदेष्टा, जितेन्द्र कुमार सोनी उपसमदेष्टा रहें उपस्थित ।

जैसलमेर सरहदी क्षेत्र तनोट में बदमाशों ने फायरिंग कर टेक्सी चालक को मौत के घाट उतारा ,टेक्सी ले उड़े

जैसलमेर सरहदी क्षेत्र तनोट में बदमाशों ने फायरिंग कर  टेक्सी चालक को मौत के घाट उतारा   ,टेक्सी ले उड़े 


जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले के तनोट रोड पर शुक्रवार दोपहर चार युवक एक चालक को गोली मार उसकी कार लेकर फरार हो गए। घायल चालक को इलाज के लिए जैसलमेर उपचार के लिए लाया गया जंहा अस्पताल पहुंचने से पहले चालक की मौत हो गई । पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवा कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।जैसलमेर में इस तरह  लूट हत्या की यह पहली वारदात हैं ,वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी

पुलिस सूत्रों के अनुसार जोधपुर के जम्बा गांव निवासी भारमलराम मेघवाल अपनी स्वयं की कार टैक्सी चलाता है। आज सुबह वह जैसलमेर से चार युवकों को भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट लेकर जा रहा था। रामगढ़ से थोड़ा आगे निकलते ही युवकों ने कार को रूकवा दिया। उन्होंने चालक को नीचे उतार कर गोली मार दी। गोली भारमल की जांघ के पार निकल गई। भारमल को वहीं पर पटक चारों युवक कार लेकर फरार हो गए। बाद में वहां से निकलने वाले कुछ लोगों ने भारमल को रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के पश्चात भारमल को जैसलमेर रैफर कर दिया गया. बीच रस्ते उसने डीएम तोड़ दिया ,वहीं पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी करवा कर चारो युवकों की तलाश शुरू की है.।

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

जैसलमेर जोधपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल एम.एस महार ने सीनियर डिविजन एनसीसी इकाई का किया निरीक्षण

जैसलमेर  जोधपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल एम.एस महार ने सीनियर डिविजन एनसीसी इकाई का किया  निरीक्षण  

लक्ष्य पूरा करने के लिए जुनुन पैदा करेंः- कर्नल महार



जैसलमेर। स्थानीय एसबीके राजकीय महाविद्यालय की सीनियर डिविजन एनसीसी इकाई का निरीक्षण जोधपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल एम.एस महार ने किया।

कर्नल महार को एनसीसी सीनियर डिविजन के अंडर अफिसर मनोहर सिंह के नेतृतत्व में गार्ड आॅफ आॅनर प्रदान किया गया। कर्नल महार ने गार्ड आॅफ आनर के सभी केडेट्स से व्यक्तिगत मिलकर परिचय प्राप्त किया। पायलट वीरेन्द्र सिंह तथा शैतान संिह ने एस्कार्ट किया । कर्नल महार ने महाविद्यालय के सभागार में केडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढना चाहिए और उन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जुनून पैदा करना चाहिए ताकि आप अपने लक्ष्य को पूरा कर सके, साथ ही साथ में अपने एक लक्ष्य के साथ-साथ विकल्प हमेषा तैयार रखना चाहिए। उन्होने कहा कि हर एक में कोई न कोई टेलेंट जरूर होता है लेकिन उसे पहचान कर आगे बढाने का हुनर एक गुरू में होता है वही उन्हे आगे बढा सकता है उन्होने कहा कि पीवी सिन्धु और के.आर. सिवन आदि लोगो की तरह मन में पेषन पैदा करके आगे बढे।


महाविद्यालय के प्राचार्य के आर गर्ग ने कर्नल महार का एनसीसी केडैट््स की हौसला अफजाई के लिए आभार जताया । एनसीसी अधिकारी लेफिटनेट अषोक तंवर ने कर्नल महार तथा कमान अधिकारी बाडमेर के कर्नल मनोज गुप्ता आदि का स्वागत किया तथा उन्हें एनसीसी गतिविधियों की जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर बाडमेर एनसीसी के सुबेदार छतर सिंह तथा हवलदार वीरेन्द्र सिंह साथ थें।






--------000000-------


बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं वन स्टाॅप सेन्टर प्रबन्धन समिति की बैठक का हुआ  आयोजन

जैसलमेर। कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं वन स्टाॅप सेन्टर प्रबन्धन समिति की बैठक का जिला स्तर पर आयोजन  जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में 19 सितम्बर 2019 को आयोजन किया गया। श्री राजेन्द्र कुमार चैधरी सहायक निदेषक महिला अधिकारिता ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना को ब्लाॅक में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लाॅक टास्क फोर्स की नियमित बैठको का आयोजन करवाये जाने हेतु जिला कलक्टर महोदय द्वारा निर्देष दिये गये,  इसी तरह बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना का प्रभावी क्रियान्वयन ग्रास रूट स्तर पर करने के लिये विषेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाये जिसमें महिलाओं से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की जाए, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ तथा बाल विवाह रोकथाम हेतु मोबाईल वेन के माध्यम से निरंतर प्रचार-प्रसार किया जाए तथा षिक्षा एवं चिकित्सा विभाग को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना में जिला कार्य योजना अनुसार कार्य करने हेतु निर्देषित किया तथा वन स्टाॅप सेन्टर (सखी केन्द्र) प्रबंधन समिति की बैठक मंे जिला कलक्टर महोदय ने निर्देषित किया कि जिला चिकित्सालय में संचालित वन स्टाॅप सेन्टर का ग्राम पंचायत स्तर पर षिविरों का अयोजन कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा केन्द्र पर पहूंचने वाली पीड़ित महिलाओं को आश्रय, परामर्ष, चिकित्सा एवं विधिक सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जाए उक्त बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ओम प्रकाष, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जे.आर.पंवार, उप पुलिस अधिक्षक श्री महेन्द्रसिंह, बार अषोसियन के अध्यक्ष श्री एम.आर. बारूपाल, एक्षन एड श्री सरिता मार्य सहित विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया।
-------0000000------
स्वास्थ्य भवन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम अन्तर्गत एक दिवसीय अध्यापक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित
जैसलमेर। स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम के अन्तर्गत अध्यापक ट््रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन गुरूवार को डाॅ. बी.के.बारूपाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।  आयोजित कार्यशाला में डाॅ. मुरलीधर सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 की विस्तार से जानकारीे प्रदान की गई ।  उन्होनें बताया कि तम्बाकू नियत्रंण के लिए तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी आम जनता तक पहुॅंचाना अति आवश्यक है। उन्होने साथ ही कोटपा अधिनियम 2003 का क्षैत्र में कड़ाई से पालना करने के लिए कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए अध्यापकों  को आग्रह किया ।  उन्होंने बताया कि तम्बाकू उत्पादों का सेवन स्वास्थ्य का नाष करता है। तम्बाकू उत्पाद स्वास्थ्य के लिये हानिकारक तो है ही अपितु इनके सेवन से कैंसर, अस्थमा, स्ट्रोक आदि रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। धुम्रपान के दौरान जो धुआं शरीर में जाता है उसकी तुलना में परोक्ष धुम्रपान में निकोटिन व टार की मात्रा दुगुनी तथा कार्बन मोनोक्साइड मात्रा 5 गुना अधिक होती है जो खून में आॅक्सीजन की मात्रा को कम करती है। धुम्रपान किसी भी रूप में या किसी भी मात्रा में सुरक्षित नही है।

डाॅ. बीेके बांरूपाल ने आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्यो पर विस्तार से प्रकाष डालते हुये मलेरिया रोकथाम के तहत लार्वा डिमोस्टेशन का कार्यक्रम भी किया साथ ही उन्होने बताया कि  तम्बाकू नियंत्रण हेतु शिक्षण संस्थान में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सम्बधि जानकारी भी देवे । डाॅ. बीके बारूपाल ने ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित सभी अध्यापकों को तम्बाकू का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई व तम्बाकू के दुष्प्रभाव व स्वास्थ्य जागरूकता हेतु रैली का आयोजन करने को कहा । आयोजित कार्यक्रम में कुल 140 अध्यापकों सहित जिला तम्बाकू नियत्रंण प्रकोष्ठ के  रविन्द्र सिंह शेखावत जिला सलाहाकार,  कमल कुमार पुरोहित सामाजिक कार्यकर्ता, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर चतुर सिंह सोढाकोर भी  उपस्थित थे।
--------000000--------

स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य-जिला प्रमुख

महात्मा गांधी की 150वीं जयति पर जनचेतना कार्यक्रम आयोजित
मुख्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुरूस्कार एवं समापन समारोह

जैसलमेर।  देष को मजबूत एवं सुरक्षित  बनाने के लिए बच्चों का स्वस्थ व तन्दुरूस्त होना आवष्यक हैं स्वस्थ बच्चे ही देष के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें। साथ ही स्वच्छता का सीधा संबध स्वास्थ्य से है। ये उद्गार आज गुरूवार को केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा आयोजित ’’मुख्य जनचेतना’’ पुरूस्कार समापन समारोह को सम्बोधित करते जैसलमेर जिले की जिला प्रमुख अंजना मेधववाल ने मुख्य अतिथि पद से कही।
मेधवाल ने बताया कि जनचेतना कार्यक्रमो के तहत बच्चों और महिलाओं को कुपोषण से बचाने के तरीकों पर चर्चा हुई और संतुलित आहार की जरूरत बताई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान वहीददूला मेहर ने करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना-महात्मा गांधी की 150वी जयंति, स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया, राष्ट्रीय पोषण मिषन, साक्षरता बेटी बचाओं बेटी पढाओं इत्यादि पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। साथ ही आज की युवा पीढी से आव्हान किया कि स्वच्छता का सीधा संबंध व्यक्तियों के स्वास्थ्य से हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति साफ-सफाई करने के साथ ही उसमें अपनी सहभागिता सुनिषचत करें।
कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि पंचायत समिति साकंड़ा के विकास अधिकारी नारायण सुथार ने महात्मा गाॅंधी की 150वीं जयंति पर केन्द्र सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा आयोजित जनचेतना कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया, राष्ट्रीय पोषण मिषन, साक्षरता बेटी बचाओं बेटी पढाओ इत्यादि पर प्रभावी जानकारी प्रदान की। इसी अवसर पर प्रवीण मेहता मुख्य ब्लाकॅं षिक्षा अधिकारी पोकरण, डा0 अरूण शर्मा चिकित्सा अधिकारी पोकरण, बालिका विधालय की प्रधानाचार्य मंजूलता नवल, ने आज की युवा पीढी से आग्रह किया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की फलैग्षीप योजनााओ से जुड़कर लाभ लेने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान जैसलमेर जिले के जिला युवा समन्वयक उमेष आचार्य ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर प्रभावी जानकारी देने के साथ जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय पोषण मिषन, साक्षरता, फिट इंडिया स्वच्छता के तहत आमजन, महिलाओं, युवाओं को स्वच्छता की मुहिम को जन-आंदोलन व स्वच्छता को आपनी आदत में डालते की बात कही।
इसी अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर के के0 आर0 सोनी ने दो दिवसीय जन-चेतना कार्यक्रम के पूर्व प्रचार एवं मुख्य कार्यक््रम के बारे में जानकारी दी साथ ही महात्मा गांधी की 150वी जयंति, स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया, राष्ट्रीय पोषण मिषन, साक्षरता इत्यादि पर सक्षिप्त आमजन को सम्बोधित किया इसी क्रम में विभाग द्वारा मौखिक प्रष्नोत्तरी, पौष्ट्रिक आहार, पुष फिट बालिका साईकल दौड़ व पी0एस0 सांकड़ा स्र्पोटस क्लब नवगठित कर विभाग द्वारा स्पोटर्स सामग्री मुख्य कार्यक्रम के दौरान वितरण की गयी और विजेता प्रतिभागियो को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर के के0 आर0 सोनी से सभी आगुन्तको को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर, दिक्कतंे आई,लेकिन डटे रहे, आखिर मिली कामयाबी -34 विद्यालयांे के विद्यार्थियांे ने बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा।

 बाड़मेर, दिक्कतंे आई,लेकिन डटे रहे, आखिर मिली कामयाबी
-34 विद्यालयांे के विद्यार्थियांे ने बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा।

बाड़मेर, 19 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय मंे बनाई गई महात्मा गांधी की आकृति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इसको बनाने मंे खासी दिक्कतंे आई,लेकिन आयोजक एवं सहभागी डटे रहे। इसका नतीजा गुरूवार सुबह देखने को मिला।
बाड़मेर जिले को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे 19 से 21 सितंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का जिम्मा मिला। इस पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कुछ अलग करने की मंशा जताई। विभागीय अधिकारियांे से विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बड़ी आकृति बनाई जाए। जिला कलक्टर गुप्ता ने इसका जिम्मा यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयुक्त पवन मीणा, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे को सौंपा। इसके लिए विशेष तौर से बालोतरा से डा. रामेश्वरी चौधरी को बाड़मेर बुलाया गया। इसकी डिजाइनिंग के लिए बालोतरा से पंेटर यासीब एवं नजीर को बुलाया गया। इन्हांेने शुरूआत की, लेकिन घरेलू काम की वजह से इनको अधूरा कार्य छोड़कर जाना पड़ा। इस पर इसको पूरा करने का जिम्मा डा.रामेश्वरी चौधरी एवं गौतम परमार ने संभाला। करीब तीन दिन की मेहनत से खाका तैयार हुआ। इसके बाद शुरू हुआ विद्यार्थियांे को जुटाने का सिलसिला। जिला कलक्टर के मार्गदर्शन मंे शिक्षा विभाग के अधिकारियांे विशेषकर एडीईओ मलाराम चौधरी एवं राजेश्वरी चौधरी के लगातार प्रयासांे के बाद जिले के 34 विद्यालयांे के 6 हजार विद्यार्थियांे को इसके लिए बुलाया गया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा एवं नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा लगातार मोनेटरिंग करते रहे। इस बीच जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, आयोजन के संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा ने भी रिहर्सल का अवलोकन किया। तीन दिन के रिहर्सल के बाद गुरूवार को विहंगम दृश्य देखने को मिला। जिला प्रशासन की ओर से समस्त प्रतिभागियांे को स्मृति चिन्ह के तौर पर पेन वितरित किए गए। इसके उपरांत राजकीय महाविद्यालय से निकली गांधी संदेश यात्रा भी ऐतिहासिक रही। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के मुताबिक गुरूवार को 400 गुना 240 फीट की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर बनाई गई। जो आमजन तक गांधी जी के संदेश को पहुंचाने की दिशा मंे अनूठा प्रयास था।

महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित
बाड़मेर, 19 सितंबर। बाड़मेर जिले में महिलाओं को अविलंब राहत, आवश्यक सहायता देने के लिए गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस दौरान महिला पुलिस थाना बाड़मेर में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यो एवं प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि केन्द्र के पास वर्ष 2019 में माह अगस्त 2019 तक 94 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से 47 प्रकरणों का परामर्श से निस्तारण करने के साथ 40 प्रकरण पुलिस विभाग में दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय मंे 7 प्रकरण शेष है, जिनका फोलोअप किया जा रहा है। समिति ने विशेष पीडि़त महिलाओं के आर्थिक सहायता के लिए आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया गया। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के नए प्रस्तावों पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक मंे योग्य प्रस्ताव का चयन किया जाएगा।

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद आज व कल तीन दिवसीय पोकरण व जैसलमेर दौरे पर

 जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद आज व कल तीन दिवसीय पोकरण व जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर, 19 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद आज शुक्रवार व कल शनिवार को पोकरण और जैसलमेर में तीन दिवसीय यात्रा पर पधार रहे है।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद 20 सितम्बर शुक्रवार को राजधानी जयपुर से प्रातः 10 बजे राजकीय कार द्वारा प्रस्थान कर सायंकाल 5 बजेः पोकरण पहुंचेगें। इसके बाद वे सायं 6 बजे पोकरण स्थित मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम में आयोजित पैरामिल्ट्री के कार्यक्रम में षिरकत करेगें। मंत्री   पोकरण से रात्रि 7 बजे रवाना होकर रात्रि 10 बज जैसलमेर शहर आएगें तथा वे रात्रि विश्राम यहां करेगें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद शनिवार 21 सितम्बर को दूसरे दिवस स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होगें और इसके पष्चात वे जैसलमेर से प्रातः 11 बजे सड़क मार्ग से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपकर 12ः30 बजे पोकरण पधारेगें जहां वे पोकरण में ही महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयाोजित पोषण कार्यक्रम मेला में सम्मिलित होगें। वे पोकरण से सायं 6 बजे रवाना होकर रात्रि 9 बजे जोधपुर जाएगें व रात्रि प्रवास जोधपुर रहेगा।

इसी प्रकार मंत्री श्री मोहम्मद 22 सितम्बर रविवार को जोधपुर से प्रातः 8 बजे कार से रवाना होकर प्रातः 11 बजेः जैतारण जाएगें। इसके बाद वे जैतारण से अपरान्ह 3 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे पोकरण पहुंचेगें। वे रात्रि विश्राम पोकरण में करेगें। अल्पसंख्यक मंत्री श्री मोहम्मद रविवार को पोकरण से प्रातः 10 बजे रवाना होकर प्रातः10ः30 पर ग्राम मांगोलाई पधारेगें वे यहां सिलाई मषीन वितरण कार्यक्रम में षिरकत करेगें। इसके बाद वे ग्राम मांगोलाई से पोकरण होते हुए रात्रि बजेः पोकरण से जयपुर के लिये प्रस्थान कर जाएगें।