बाड़मेर,टिड्डी नियंत्रण के लिए कृषि पर्यवेक्षकांे को प्रभावित इलाकांे मंे भेजा
-टिड्डी नियंत्रण गतिविधियांे की समीक्षा,50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा कीटनाशक।
बाड़मेर, 20 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए कृषि पर्यवेक्षकांे को प्रभावित इलाकांे मंे अस्थाई प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। राज्य सरकार की ओर टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानांे को अधिकतम दो हैक्टेयर क्षेत्र मंे छिड़काव के लिए 50 फीसदी अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध कराया जा रहा है। इधर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेकर टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए टिड्डी चेतावनी संगठन के लिए मेलाथियोन 96 यूएलबी का छिड़काव किया जाता है। यह कीटनाशक फसलांे, पशुआंे एवं मानव के लिए हानिकारक होने के कारण इसका छिड़काव आमतौर पर नो मैन्स लेंड पर किया जाता है। इसका छिड़काव खड़ी फसल पर नहीं किया जा सकता। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे शिव एवं गिड़ा क्षेत्र मंे फसलंे टिड्डी दल से प्रभावित है। ऐसे मंे राज्य सरकार ने टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानांे को खड़ी फसलांे मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए कीटनाशक 50 फीसदी रियायत पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत किसान संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से परमिट प्राप्त करने के बाद नजदीकी क्रय विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति, निजी विक्रेता से यह कीटनाशक खरीद सकते है। उनके मुताबिक कृषक टिड्डी दल से प्रभावित फसलांे मंे क्लोरोपायरीफास 20 ईसी, 50 ईसी, डेल्टामेथरीन 2.8 ईसी एवं लेबडासायलोथिन 5 ई सी कीटनाशक का छिड़काव कर सकते है। इधर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कृषि विभाग के कार्मिकांे की बैठक लेकर टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्हांेने टिड्डी प्रभावित अथवा आगामी दिनांे मंे टिड्डी दल के हमले की आशंका वाले इलाकांे शिव, गडरारोड़, रामसर, बायतू, गिड़ा, धोरीमन्ना, चौहटन एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के विभिन्न क्षेत्रांे मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए आवश्यक तैयारियां करने तथा आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी, पाबूसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर के निर्देश पर कृषि पर्यवेक्षकांे को टिड्डी प्रभावित इलाकांे मंे भेज दिया गया है। इन कृषि पर्यवेक्षकांे का टिड्डी नियंत्रण होने तक मुख्यालय संबंधित प्रभावित इलाका रहेगा। इनको कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ किसानांे की बैठक लेकर टिड्डी नियंत्रण संबंधित जानकारी का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।
सुबह एवं शाम के समय कीटनाशक का छिड़काव करेंः कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा के मुताबिक किसान फसलांे मंे सुबह एवं शाम के समय कीटनाशक का छिड़काव करें। ताकि टिड्डी नियंत्रण हो सके। उनके मुताबिक टिड्डी दल के गतिशील होने पर कीटनाशक प्रभावशाली नहीं होगा। उन्हांेने बताया कि किसानांे को कीटनाशक के छिड़काव के बारे मंे कृषि पर्यवेक्षकांे की ओर से संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। उनके मुताबिक किसानांे से अनुरोध किया गया है कि खड़ी फसल मंे टिड्डी दल को नहीं बैठने दें। साथ ही शाम के समय खाली स्थान जहां पर टिड्डी दल बैठता है उसकी सूचना टिड्डी नियंत्रण कक्ष मंे दंे। ताकि टिड्डी नियंत्रण की कार्रवाई की जा सके।
टिड्डी नियंत्रण कक्ष मंे सूचना देंः बाड़मेर जिले मंे कहीं पर भी टिड्डी दल दिखाई देने पर टिड्डी नियंत्रण कक्ष 02982-220045, 9461520342, 9414607764, 9866426615 ,9443672131, 9461965383 पर सूचना दी जा सकती है।
-टिड्डी नियंत्रण गतिविधियांे की समीक्षा,50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा कीटनाशक।
बाड़मेर, 20 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए कृषि पर्यवेक्षकांे को प्रभावित इलाकांे मंे अस्थाई प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। राज्य सरकार की ओर टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानांे को अधिकतम दो हैक्टेयर क्षेत्र मंे छिड़काव के लिए 50 फीसदी अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध कराया जा रहा है। इधर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेकर टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए टिड्डी चेतावनी संगठन के लिए मेलाथियोन 96 यूएलबी का छिड़काव किया जाता है। यह कीटनाशक फसलांे, पशुआंे एवं मानव के लिए हानिकारक होने के कारण इसका छिड़काव आमतौर पर नो मैन्स लेंड पर किया जाता है। इसका छिड़काव खड़ी फसल पर नहीं किया जा सकता। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे शिव एवं गिड़ा क्षेत्र मंे फसलंे टिड्डी दल से प्रभावित है। ऐसे मंे राज्य सरकार ने टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानांे को खड़ी फसलांे मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए कीटनाशक 50 फीसदी रियायत पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत किसान संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से परमिट प्राप्त करने के बाद नजदीकी क्रय विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति, निजी विक्रेता से यह कीटनाशक खरीद सकते है। उनके मुताबिक कृषक टिड्डी दल से प्रभावित फसलांे मंे क्लोरोपायरीफास 20 ईसी, 50 ईसी, डेल्टामेथरीन 2.8 ईसी एवं लेबडासायलोथिन 5 ई सी कीटनाशक का छिड़काव कर सकते है। इधर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कृषि विभाग के कार्मिकांे की बैठक लेकर टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्हांेने टिड्डी प्रभावित अथवा आगामी दिनांे मंे टिड्डी दल के हमले की आशंका वाले इलाकांे शिव, गडरारोड़, रामसर, बायतू, गिड़ा, धोरीमन्ना, चौहटन एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के विभिन्न क्षेत्रांे मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए आवश्यक तैयारियां करने तथा आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी, पाबूसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर के निर्देश पर कृषि पर्यवेक्षकांे को टिड्डी प्रभावित इलाकांे मंे भेज दिया गया है। इन कृषि पर्यवेक्षकांे का टिड्डी नियंत्रण होने तक मुख्यालय संबंधित प्रभावित इलाका रहेगा। इनको कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ किसानांे की बैठक लेकर टिड्डी नियंत्रण संबंधित जानकारी का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।
सुबह एवं शाम के समय कीटनाशक का छिड़काव करेंः कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा के मुताबिक किसान फसलांे मंे सुबह एवं शाम के समय कीटनाशक का छिड़काव करें। ताकि टिड्डी नियंत्रण हो सके। उनके मुताबिक टिड्डी दल के गतिशील होने पर कीटनाशक प्रभावशाली नहीं होगा। उन्हांेने बताया कि किसानांे को कीटनाशक के छिड़काव के बारे मंे कृषि पर्यवेक्षकांे की ओर से संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। उनके मुताबिक किसानांे से अनुरोध किया गया है कि खड़ी फसल मंे टिड्डी दल को नहीं बैठने दें। साथ ही शाम के समय खाली स्थान जहां पर टिड्डी दल बैठता है उसकी सूचना टिड्डी नियंत्रण कक्ष मंे दंे। ताकि टिड्डी नियंत्रण की कार्रवाई की जा सके।
टिड्डी नियंत्रण कक्ष मंे सूचना देंः बाड़मेर जिले मंे कहीं पर भी टिड्डी दल दिखाई देने पर टिड्डी नियंत्रण कक्ष 02982-220045, 9461520342, 9414607764, 9866426615 ,9443672131, 9461965383 पर सूचना दी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें