विविध कार्यक्रम होगें
25 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक
मनाया जाएगा गांधी सप्ताह
जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले में आगामी 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उनके आदर्षो एवं सिद्वान्तों को जीवन में उतारने की प्रेरणा ली जाएगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि उप सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिला स्तर पर आगामी 25 सितम्बर से आगामी 02 अक्टूबर तक की अवधि के लिए गांधी सप्ताह मनाया जाएगा एवं सप्ताह भर में विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। जिला कलक्टर ने इस सप्ताह कार्यक्रमों से जुड़े सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे इस संबंध में गांधी सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ गंभीरतापूर्वक करना सुनिष्चित करावें।
मेहता ने बताया कि गांधी सप्ताह के लिए निर्धारित किए गये कार्यक्रम के अनुसार आगामी बुधवार ,25 सितम्बर को महिलाासषक्तिकरण के रुप में मनाया जाएगा। इसी प्रकार गुरुवार , 26 सितम्बर को पर्यावरण संरक्षण दिवस , शुक्रवार 27 सितम्बर को विष्व पर्यावरण दिवस तथा स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में शनिवार ,28 सितम्बर से आगामी 30 सितम्बर सोमवार तक खादी उत्सव के रुप कार्यक्रम आयोजन होगें और मंगलवार, एक अक्टूबर को सामाजिक उत्थान दिवस का आयोजन होगा। इसी कड़ी में गांधी सप्ताह का समापन आगामी 02 अक्टूबर बुधवार को गांधी जयंती तथा अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में मना कर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त दिवसों को संबंधित विभागों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सम्बन्धित विभागों को निर्देषित किया गया हैं कि वे निर्धारित दिवस के कार्यक्रम का आयोजन सुनिष्चित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करावें।
----000----
जैसलमेर,राज्य स्तरीय बैंडमिन्टन प्रतियोगिता
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
मोहम्मद आज करेगें उद्घाटन
जैसलमेर, 20 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को प्रातः 9 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिेंटन प्रतियोगिता में षिरकत करेगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री यहां से प्रातः 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12ः30 बजे पोकरण पहुंचेगें वहां वे महिला अधिकारिता विभाग के पोषण कार्यक्रम मेले में शामिल होगें। वे पोकरण से सायं 6 बजे रवाना होकर रात्रि 9 बजे जोधपुर जाएगें व रात्रि प्रवास जोधपुर रहेगा। अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद 22 सितम्बर रविवार को जोधपुर से प्रातः 8 बजे कार से रवाना होकर प्रातः 11 बजेः जैतारण जाएगें। इसके बाद वे जैतारण से अपरान्ह 3 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे पोकरण पहुंचेगें। वे रात्रि विश्राम पोकरण में करेगें। अल्पसंख्यक मंत्री श्री मोहम्मद रविवार को पोकरण से प्रातः 10 बजे रवाना होकर प्रातः10ः30 पर ग्राम मांगोलाई पधारेगें वे यहां सिलाई मषीन वितरण कार्यक्रम में भाग लेगें। इसके बाद वे ग्राम मांगोलाई से पोकरण होते हुए रात्रि बजेः पोकरण से जयपुर के लिये प्रस्थान कर जाएगें।
----000----
आज मतदान केन्द्रों पर प्रगणक मौजूद रहेगें
जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले में स्थानीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) जैसलमेर अजय अमरावत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषानुसार नगरपरिषद जैसलमेर चुनाव ,2019 के लिए मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए 21 एवं 22 सितम्बर को विषेष अभियान निर्धारित होने से इन दोनो दिवस को प्रातः 9 से सायं 06 बजे तक तथा शेष दिवसों में आधा दिवस ( मध्यान्ह पष्चात) आवष्यक रुप से मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेगें तथा मतदान केन्द्रों पर प्राप्त होने वाले दावों और आपत्तियों की सूचियाॅं इसी दिन मतदान केन्द्र पर प्रकाषित सुनिष्चित करें। इसके साथ ही मूल दावें व आपत्तियाॅं को अपनी टिप्पणी सहित प्रारुप 8,9,10 (परिषिष्टि क्रमष:5,6,7 ) में सूची के साथ तहसील कार्यालय में तत्काल प्रेषित की जावें।
सयुंक्त निदेषक ने लिया टिड्डी
नियत्रंण कार्यो का जायजा
जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले में टिड्डी नियंत्रण कार्यो का शुक्रवार को कृषि विभाग के संयुक्त निदेषक डाॅ.सुवालाल जाट ने जायजा लिया तथा टिड्डी नियन्त्रण गतिविधियों की समीक्षा की।
कृषि आयुक्तालय जयपुर से जिले में टिड्डी के प्रकोप होने पर नियत्रंण कार्यक्रम, सर्वे एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए डाॅ सुवालाल जाट,सयंुक्त निदेषक कृषि (पौ.स.) एवं लक्ष्मणराम उपनिदेषक कृषि जयपुर ने जिले के टिडडी प्रभावित गांवो मे रासला, देवीकोट, सांकडा, लूणा खूर्द, फतेहगढ आदि क्षेत्र का विभागीय अधिकारियों के साथ दौरा कर अब तक विभाग द्वारा किये गये प्रयासों का जायजा लिया एवं सम्बधित अधिकरियों को प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही कराने के निर्देष दिये । संयुक्त निदेषक जाट ने राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिषत अनुदान पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर उपलब्ध करवाये जाने वाले रसायनों का पात्र किसानों को वितरण करवाकर नियत्रंण कार्य करवाने के निर्देष दिये, क्षेत्र भम्रण के दौरान उन्हाने किसानों से भी सम्पर्क कर टिड्डी के बारे मे विभागीय साहित्य आदि वितरित कर जागरूक किया गया एवं फसलों को टिड्डी दल से बचाव किये जाने के बारे मे जानकारी उपलब्ध करवायी गई, उपनिदेषक कृषि राधेष्याम नारवाल द्वारा बताया गया कि जिले मे टिड्डी नियत्रंण हेतू कृषि विभाग एवं टिड्डी नियत्रंण विभाग द्वारा 25 नियंत्रण टीमे बनाई गई है जो की नियत्रंण मे लगातार लगी हुई है।
--000--
25 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक
मनाया जाएगा गांधी सप्ताह
जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले में आगामी 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उनके आदर्षो एवं सिद्वान्तों को जीवन में उतारने की प्रेरणा ली जाएगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि उप सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिला स्तर पर आगामी 25 सितम्बर से आगामी 02 अक्टूबर तक की अवधि के लिए गांधी सप्ताह मनाया जाएगा एवं सप्ताह भर में विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। जिला कलक्टर ने इस सप्ताह कार्यक्रमों से जुड़े सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे इस संबंध में गांधी सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ गंभीरतापूर्वक करना सुनिष्चित करावें।
मेहता ने बताया कि गांधी सप्ताह के लिए निर्धारित किए गये कार्यक्रम के अनुसार आगामी बुधवार ,25 सितम्बर को महिलाासषक्तिकरण के रुप में मनाया जाएगा। इसी प्रकार गुरुवार , 26 सितम्बर को पर्यावरण संरक्षण दिवस , शुक्रवार 27 सितम्बर को विष्व पर्यावरण दिवस तथा स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में शनिवार ,28 सितम्बर से आगामी 30 सितम्बर सोमवार तक खादी उत्सव के रुप कार्यक्रम आयोजन होगें और मंगलवार, एक अक्टूबर को सामाजिक उत्थान दिवस का आयोजन होगा। इसी कड़ी में गांधी सप्ताह का समापन आगामी 02 अक्टूबर बुधवार को गांधी जयंती तथा अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में मना कर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त दिवसों को संबंधित विभागों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सम्बन्धित विभागों को निर्देषित किया गया हैं कि वे निर्धारित दिवस के कार्यक्रम का आयोजन सुनिष्चित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करावें।
----000----
जैसलमेर,राज्य स्तरीय बैंडमिन्टन प्रतियोगिता
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
मोहम्मद आज करेगें उद्घाटन
जैसलमेर, 20 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को प्रातः 9 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिेंटन प्रतियोगिता में षिरकत करेगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री यहां से प्रातः 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12ः30 बजे पोकरण पहुंचेगें वहां वे महिला अधिकारिता विभाग के पोषण कार्यक्रम मेले में शामिल होगें। वे पोकरण से सायं 6 बजे रवाना होकर रात्रि 9 बजे जोधपुर जाएगें व रात्रि प्रवास जोधपुर रहेगा। अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद 22 सितम्बर रविवार को जोधपुर से प्रातः 8 बजे कार से रवाना होकर प्रातः 11 बजेः जैतारण जाएगें। इसके बाद वे जैतारण से अपरान्ह 3 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे पोकरण पहुंचेगें। वे रात्रि विश्राम पोकरण में करेगें। अल्पसंख्यक मंत्री श्री मोहम्मद रविवार को पोकरण से प्रातः 10 बजे रवाना होकर प्रातः10ः30 पर ग्राम मांगोलाई पधारेगें वे यहां सिलाई मषीन वितरण कार्यक्रम में भाग लेगें। इसके बाद वे ग्राम मांगोलाई से पोकरण होते हुए रात्रि बजेः पोकरण से जयपुर के लिये प्रस्थान कर जाएगें।
----000----
आज मतदान केन्द्रों पर प्रगणक मौजूद रहेगें
जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले में स्थानीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) जैसलमेर अजय अमरावत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषानुसार नगरपरिषद जैसलमेर चुनाव ,2019 के लिए मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए 21 एवं 22 सितम्बर को विषेष अभियान निर्धारित होने से इन दोनो दिवस को प्रातः 9 से सायं 06 बजे तक तथा शेष दिवसों में आधा दिवस ( मध्यान्ह पष्चात) आवष्यक रुप से मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेगें तथा मतदान केन्द्रों पर प्राप्त होने वाले दावों और आपत्तियों की सूचियाॅं इसी दिन मतदान केन्द्र पर प्रकाषित सुनिष्चित करें। इसके साथ ही मूल दावें व आपत्तियाॅं को अपनी टिप्पणी सहित प्रारुप 8,9,10 (परिषिष्टि क्रमष:5,6,7 ) में सूची के साथ तहसील कार्यालय में तत्काल प्रेषित की जावें।
सयुंक्त निदेषक ने लिया टिड्डी
नियत्रंण कार्यो का जायजा
जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले में टिड्डी नियंत्रण कार्यो का शुक्रवार को कृषि विभाग के संयुक्त निदेषक डाॅ.सुवालाल जाट ने जायजा लिया तथा टिड्डी नियन्त्रण गतिविधियों की समीक्षा की।
कृषि आयुक्तालय जयपुर से जिले में टिड्डी के प्रकोप होने पर नियत्रंण कार्यक्रम, सर्वे एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए डाॅ सुवालाल जाट,सयंुक्त निदेषक कृषि (पौ.स.) एवं लक्ष्मणराम उपनिदेषक कृषि जयपुर ने जिले के टिडडी प्रभावित गांवो मे रासला, देवीकोट, सांकडा, लूणा खूर्द, फतेहगढ आदि क्षेत्र का विभागीय अधिकारियों के साथ दौरा कर अब तक विभाग द्वारा किये गये प्रयासों का जायजा लिया एवं सम्बधित अधिकरियों को प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही कराने के निर्देष दिये । संयुक्त निदेषक जाट ने राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिषत अनुदान पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर उपलब्ध करवाये जाने वाले रसायनों का पात्र किसानों को वितरण करवाकर नियत्रंण कार्य करवाने के निर्देष दिये, क्षेत्र भम्रण के दौरान उन्हाने किसानों से भी सम्पर्क कर टिड्डी के बारे मे विभागीय साहित्य आदि वितरित कर जागरूक किया गया एवं फसलों को टिड्डी दल से बचाव किये जाने के बारे मे जानकारी उपलब्ध करवायी गई, उपनिदेषक कृषि राधेष्याम नारवाल द्वारा बताया गया कि जिले मे टिड्डी नियत्रंण हेतू कृषि विभाग एवं टिड्डी नियत्रंण विभाग द्वारा 25 नियंत्रण टीमे बनाई गई है जो की नियत्रंण मे लगातार लगी हुई है।
--000--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें