बाड़मेर कई जगहों पर औचक निरक्षण, 7 कर्मचारियों के ड्यूटी स्थल बदले
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो ने शुक्रवार को अलग अलग इलाको में औचक निरक्षण कई पानी की आपूर्ति और अवैध जल कनेक्शनों को जांचा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बाड़मेर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर के निर्देशों पर अलग अलग जगहों का औचक निरक्ष किया गया साथ ही नगरीय जल योजना बाड़मेर के सुचारु संचालन के लिए सात कर्मचारियों की ड्यूटी स्थल को परिवर्तित किया गया है। बालवा के मुताबित जसराज सहायक जीरो पाइंट को महावीर नगर , मदन लाल पम्प चालक कारेली नाड़ी को ंलक्ष्मीनगर , हरी सिंह सहायक लोअर जॉन को जीरो पॉइंट , हनुमान विश्नोई बेलदार महावीर नगर को जीरो पॉइंट , भीम सिंह सहायक लोअर जॉन को कारेली नाड़ी ,सम्पत सिंह सहायक कंट्रोल रूम को लक्ष्मी नगर और सहायक चम्पालाल के ड्यूटी स्थल को बदला गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अमला शनिवार को भी निरक्षण पर रहेगा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो ने शुक्रवार को अलग अलग इलाको में औचक निरक्षण कई पानी की आपूर्ति और अवैध जल कनेक्शनों को जांचा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बाड़मेर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर के निर्देशों पर अलग अलग जगहों का औचक निरक्ष किया गया साथ ही नगरीय जल योजना बाड़मेर के सुचारु संचालन के लिए सात कर्मचारियों की ड्यूटी स्थल को परिवर्तित किया गया है। बालवा के मुताबित जसराज सहायक जीरो पाइंट को महावीर नगर , मदन लाल पम्प चालक कारेली नाड़ी को ंलक्ष्मीनगर , हरी सिंह सहायक लोअर जॉन को जीरो पॉइंट , हनुमान विश्नोई बेलदार महावीर नगर को जीरो पॉइंट , भीम सिंह सहायक लोअर जॉन को कारेली नाड़ी ,सम्पत सिंह सहायक कंट्रोल रूम को लक्ष्मी नगर और सहायक चम्पालाल के ड्यूटी स्थल को बदला गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अमला शनिवार को भी निरक्षण पर रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें