बुधवार, 11 सितंबर 2019

जैसलमेर आमने सामने वाहनों की भिड़ंत में तीन महिलाओं सहित छह की मौत

जैसलमेर आमने सामने  वाहनों की भिड़ंत में तीन महिलाओं सहित छह की मौत


राजस्थान के पोकरण में बुधवार दोपहर एक बस और कार के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत6 लोगों की मौत हाे गई।जबकि आठ घायल हैं। सभीघायलों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया।रामदेवरा में इन दिनों लोक देवता बाबा रामदेव का मेला चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर साढ़े चार बजे एक कार में सवार कुछ लोग दर्शन कर वापस लौट रहे थे। रामदेवरा-पोकरण के बीच रेलवे क्रासिंग के समीप इस कार की सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के साथ आमने-सामने हुई टक्कर में कार के परखच्चे बिखर गए। कार में सवार सभी लोग इसके अंदर फंस गए। बस में सवार कुछ लोगों को भी चोटें आई।
इसके बाद बस यात्रियों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही रामदेवरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस और कार के सभीघायलों को पोकरण अस्पताल भेजा गया। इस दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं, दो पुरुषऔरएक बच्चा शामिल है। ये सभी लोग कार में सवार थे। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बाड़मेर आई एस आई ने भेजा पश्चिमी सरहद पर सेना की टोह लेने नाबालिग को ,पूछताछ में खुलासा

बाड़मेर आई एस आई ने भेजा पश्चिमी सरहद पर सेना की टोह लेने नाबालिग को ,पूछताछ में खुलासा 

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसे पाक नागरिक ने बड़ा खुलासा किया है। जानकारी मिली है कि पाक नागरिक भारतीय छावनियां और सैनिकों की तैनाती पता करने भारतीय सीमा में घुसा था।


उससे  पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया है। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पकड़े गए पाक नागरिक भागचंद को पूछताछ के बाद बीएसएफ ने मंगलवार शाम गडरारोड पुलिस को सौंपा, जहां आज उसे बाड़मेर लाया गया हैं । बाड़मेर में भारतीय सुरक्षा एंजेसियां नागरिक से संयुक्त पूछताछ करेगी।


अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पाक नागरिक पूरी तैयारी के साथ भारतीय सरहद में चौकसी करने के लिए ही आया था। पाक युवक ने गहरे हरे रंग की सलवार कमीज पहनकर योजनाबद्ध तरीके सीमा में घुसपैठ की। तारबंदी के पास उगी हरी घास का और गहरे हरे रंग के कपड़ों की आड़ लेकर सुबह के समय भारतीय सरहद में घुसा। लेकिन बीएसएफ के जवानों की नजरों से नही बच सका। जवानों के ललकारने पर वह वहां से तुरंत भाग गया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से संदिग्ध युवक को पकड़ा गया।


थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि अभी यह पूरी जांच का विषय है। फिलहाल की गई पूछताछ में युवक ने सही जानकारी नहीं दे रहा है। अभी तक हुई पूछताछ में युवक ने बताया कि सलीमखान पठान नाम के व्यक्ति ने इसे पता लगाने भेजा था कि भारतीय सरहद में कितनी छावनियां हैं, और कितने आदमी तैनात हैं। यह पाकिस्तान के गांव पीरकोट ,तहसील छोर जिला अमरकोट, सिंध का रहने वाला है।



 

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

बाड़मेर युवक ने लगाया फंदा

बाड़मेर युवक ने लगाया फंदा 


बाडमेर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर आटी लंगेरा के बीच एक युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।।लोगो की भीड़ जमा।। युवक की शिनाख्त नहीं हुई,सदर पुलिस पहुंची मौके पे। 

बाड़मेर ताज़िये के साथ साथ गणेश की वंदना

 बाड़मेर ताज़िये के साथ साथ गणेश की वंदना 





ताजिये का मातमी जुलूस स्थानीय बावड़ी चौक में जहाँ मोहर्रम कमेटी द्वारा स्नेह मिलन व कोमी एकता का कार्यक्रम रखा गया जिसमे जिला कलेक्टर हिमान्शु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने शिरकत की । जिसमें  सदर व लाइसेंसदार नाजिर मोहम्मद, नासिर कुरैसी, साईं कसम शाह, व्यवस्थापक जाकिर न्यारघर, बाबू भाई शैख़, अलादीन कोटवाल, कोमि एकता कमेटी के धनराज जोशी,उप खंड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक  विजय सिंह, समाजसेवी जगन्नाथ रहे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर का मोहर्रम कमेटी के सदर नाजिर साहब ने साफा व गणपति महोत्सव के धर्मेंद्र गुप्ता ने माला पहनाकर कर स्वागत किया,
जिला पुलिस अधीक्षक का बाबू भाई शैख़ ने माला व जाकिर न्यारघर ने माला पहनाकर स्वागत किया। एसडीएम नीरज मिश्र, धनराज जोशी का भी साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

इससे पहले जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और वृताधिकारी, नाजिर मोहम्मद ने गणपति पंडाल फूल चढ़ाए व ताजिये पर अक़ीदत के फुल चढ़ाये।
इस मौके पर सदर नाजिर मोहम्मद ने अतिथियों का स्वागत कर गणपति और ताज़िये  के पर्व पर सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयो को बधाई शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कोमी एकता की बेमिशाल पेशकश करने वालो का धन्यवाद  दिया उन्होंने इस अवसर कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल  बना ये पंडाल जहां गणपति भी विराजे इर उनके भक्त भी ओर साथ ही इस्लाम के शहीदे आज़म  ईमाम हुसैन की शहादत का ताज़िया भी यहीं देखने को मिला रहा है जो उनके जीवन मे पहली बार देखने को मिला है। बाड़मेर इससे मामले में बहुत ही भाग्यशाली है जो एकता की मिसाल जिले में ही नहीं पूरे राजस्थान में ओर पूरे हिंदुस्तान में  बनाने में पहला नंबर है।
 इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक ने शांति और भाई चारे की मिसाल बने बाड़मेर का नाम फक्र से लिया जाएगा। इस तरह के आयोजन एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई और आगे भी ईश्वर अल्लाह एक साथ बनाकर चलने की दुआ करते है।

अंत मे कमेटी के प्रवक्ता बाबू भाई शैख ने मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित कर हिन्दू मुस्लिम भाइयों को बधाई शुभकामनाएं दी।ईदगाह के विकास व विस्तार कार्य का लोकार्पण नगर परिषद के चैयरमेन लूणकरण बोथरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त पवन कुमार मीना, पार्षद दीपक माली व जेईएन रंजन कुमार सहित मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर हाजी अब्दुल गनी खिलजी, सचिव अबरार मोहम्मद, खजांची बच्चू खान कुम्हार, संयुक्त सचिव शौकत शेख, शाह मोहम्मद सिपाही, हाजी दीन मोहम्मद, हाजी तालब, हाजी गुलामनब्बी तेली, हारून भाई कोटवाल, इदरीश लोहार सहित कई मोमीन भाई मौजूद रहे।

जैसलमेर, ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री ,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रृद्धाजंलि,पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला को

 जैसलमेर,  ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री ,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

                        ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रृद्धाजंलि,पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला को 

                          शोकाकुल परिवारजनों को बंधाया ढाढ़स

                      पूर्व विधायक श्री कल्ला का पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन




        जैसलमेर, 10 सितम्बर। जैसलमेर के पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला का सोमवार को रात्रि में निधन हो गया। मंगलवार को दोपहर उनके आवास से शव यात्रा निकली। ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ,अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ,जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदै, जिला कलक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग उनके आवास पर पहुंच कर शव यात्रा में शामिल हुए एवं इससे पूर्व उन्होंने कल्ला के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रृद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने परिवारजनों को ढाढस बंधाया एवं ईष्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की।

       ऊर्जा मंत्री डाॅ कल्ला ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय कल्ला एक सच्चे जनसेवक थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त आमजन के हितों के लिये कार्य किया। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय कल्ला बुनकरों के मसीहा थे एवं खादी और गांधी उनका जीवन दर्षन था। उन्होंने कहा कि कल्ला के निधन से जैसलमेर को अपूरणीय क्षति हुई है। जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदै ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका गांधीदर्षन सदैव ही याद रहेगा।

       कल्ला की शव यात्रा में पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी,मुल्तानाराम बारुपाल, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,पूर्व सभापति अषोक तंवर ,पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ,प्रधान अमरदीन फकीर सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण ,अधिकारीगण तथा नगरवासी ,परिवारजन भारी संख्या शामिल हुए। शव यात्रा उनके निवास से शुरु होकर व्यास छतरी शमषान स्थल पहुंची। यहां पर उनके पुत्र राधेष्याम कल्ला ,पौत्र विनोद कल्ला ने उनको मुखाअग्नि दी। कल्ला का पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हुआ।

       उल्लेखनीय है कि कल्ला ने जैसलमेर के वर्ष 2003 से 2008 तक विधायक भी रहे। वे प्रखर गांधीवादी विचारक थे एवं उन्होंने खादी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया था।

                                              --000--

राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 जयंती समारोह के

 आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक आज

     जैसलमेर, 10 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में जिला स्तर पर 15 से 17 सितम्बर तीन दिवस तक आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण एवं अन्य आवष्यक तैयारियों को अंतिम रुप प्रदान करने के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार ,11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है।

       नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष ने बताया कि इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत आयोजन समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर , सह संयोजक रुपचन्द सोनी के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में गांधीजी की 150 वीं जयंती पर तीन दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उनको अंतिम रुप दिया जाएगा।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर गुरूवार को

         जैसलमेर 10 सितम्बर। जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान को लेकर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर 12 सितम्बर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। सहायक निदेषक लोक सेवाएं सम्पर्क अनुभाग ने बताया कि सभी अधिकारीगण को यथासमय उपस्थित होना सुनिष्चित कराएं।

----000----

 जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

जैसलमेर 10 सितम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निरारकण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरूवार, 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जन सुनवाई के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वे अपना अभाव अभियोग निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अकिंत करते हुए प्रार्थना-पत्र व परिवाद प्रस्तुत करना चाहें तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है अथवा डाक से भी प्रेषित कर सकते है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समिति में दर्ज प्रकरणों की पालना रिपोर्ट सहित उपस्थित होने के निर्देष दिए।

----000----



मुख्यमंत्री की पूर्व विधायक श्री कल्ला के निधन पर संवेदना

मुख्यमंत्री की पूर्व विधायक श्री कल्ला के निधन पर संवेदना



    जयपुर  10 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर के पूर्व विधायक श्री गोवर्धन कल्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 श्री गहलोत ने कहा कि स्व  कल्ला ने खादी एवं शिक्षा के प्रसार में महती भूमिका निभाई। वे एक सहज और सजग जनप्रतिनिधि थे।

  मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

                                         

बाड़मेर विमलनाथ जैन मन्दिर चोरी का पर्दाफास शातीर नकबजन कालूराम उर्फ कालिया गिरफतार

बाड़मेर विमलनाथ जैन मन्दिर चोरी का पर्दाफास शातीर नकबजन कालूराम उर्फ कालिया गिरफतार


घटना का विवरण:- दिनांक 02.09.2019 को रात्री में बाडमेर शहर मे स्थित विमलनाथ जैन मन्दिर में अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्री में मन्दिर का ताला तोडकर मन्दिर मे रखे दानपात्र मे से नकदी व मन्दिर मे लगे सीसीटीवी केमरे की हार्ड डिस्क तोडकर ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा नम्बर 423/19 दर्ज किया गया।
टीम का गठन व टीम द्वारा की गई कार्यवाही:- मन्दिर हुई नकबजनी के मामले को गम्भीरता से लेते हुए षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा थानाधिकारी कोतवाली श्री रामप्रताप नि.पु. बाडमेर के सुपरविजन में श्री लाधुराम स.उ.नि. व मगनखान स.उ.नि. व सवाईसिह कानि, भरतकुमार की विषेष टीम का गठन किया गया। विषेष टीम द्वारा गहनता से अनुसंधान करते हुए सूत्र व तकनिकी सहायता से शातिर नकबजन कालुराम उर्फ कालिया पुत्र उतमाराम आचार्य उम्र 45 साल निवासी आचार्यो का वास बाडमेर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर नकबजनी की वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया। ज्ञात रहे कि मुलजिम कालुराम उर्फ कालिया आले दर्जे का नकबजन व आदतन चोरी करने का आदि है।

आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
              श्रीमती सुमन उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर मगने की ढाणी, कुड़ला में मुलजिम किषनाराम पुत्र कौषलाराम जाट निवासी गालाबेरी को सार्वजनिक स्थान पर बिना लाईसेन्स के धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर तलवार को जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को फरार करवाने में सहयोग करने वाले गिरोह के तीन ओर सदस्य गिरफ्तार*

हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को फरार करवाने में सहयोग करने वाले गिरोह के तीन ओर सदस्य गिरफ्तार*

जयपुर 10 सितम्बर। बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को फरार करवाने में सहयोग करने वाले गिरोह के तीन ओर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
      अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि 6 सितंबर 2019 को थाना बहरोड़ से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया गया था। जिसका अनुसंधान एसओजी द्वारा किया जा रहा है। फरार कराने के षड्यंत्र में शामिल होने वाले विनोद स्वामी और कैलाश चंद को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण के अनुसंधान में इस गैंग के तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
        श्री पालीवाल ने बताया कि विक्रम उर्फ पपला को पुलिस हिरासत से फरार कराने के षड्यंत्र में शामिल खरोला थाना खैरथल,अलवर निवासी जगन खटाना पुत्र बनवारीलाल खटाना (22), महिपाल पुत्र लेखराज (19) व तथा तरवाला थाना किशनगढ़ बास अलवर हाल खरोला थाना खैरथल निवासी सुभाष पुत्र भरत सिंह (21) को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अन्य मुलजिमो के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
      श्री पालीवाल ने बताया कि पपला उर्फ विक्रम गुर्जर पुत्र मनोहर लाल निवासी खारोली, थाना महेंद्रगढ़, हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है जिसके विरुद्ध हत्या, अवैध हथियार के 8 मुकदमे दर्ज हैं।  आरोपी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। पूर्व में 8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ न्यायालय से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथी न्यायालय में फायरिंग करके हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से भगा कर ले गए थे तभी से ये फरार चल रहा था।
       उन्होंने बताया कि 5-6 सितंबर 2019 की दरमियानी रात्रि थाना बहरोड़ पुलिस द्वारा विक्रम गुर्जर को एक स्कॉर्पियो व 31 लाख 90 हजार रुपये के साथ पकड़ा था। 6 सितंबर को प्रातः 9 बजे उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया गया था।

बाड़मेर पाकिस्तान से सीमा पार कर आया बालक।

बाड़मेर पाकिस्तान से सीमा पार कर आया बालक।

बाड़मेर पाकिस्तान से सीमा पार कर आया बालक।।मुनाबाव अक्ली पाकिस्तान सरहद से यह बालक भारतीय सीमा से अकली गांव की सरहद में आया। ग्रामीणों ने अनजान बालक को देख सीमा सुरक्षा बल को सूचित कर उसे सुपुर्द किया। पाकिस्तानी बालक से प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है।उसके पास पाकिस्तानी मुद्रा तीस रुपये मिले।।*

जैसलमेर रामदेवरा मेला अपडेट एक अज्ञात शव मिला,

जैसलमेर रामदेवरा मेला अपडेट एक अज्ञात शव मिला,

 रामदेवरा कस्बे में एक अज्ञात म्रतक जिसकी उम्र 55 से 60 साल के बीच है मृतक के पेंट और शर्ट पहना हुआ जिसके बाये हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में NMA RAM लिखा हुआ है और कोई कागज़ात पास में नाही है अज्ञात म्रतक की लाश पीएच सी पोकरण में है सम्भवतः हरियाणा,गंगानगर,पंजाब का हो सकता है

जैसलमेर बुनकरों के मसीहा थे,खादी और गांधी उनका जीवन दर्शन।।* *साले मोहम्मद*

*जैसलमेर बुनकरों के मसीहा थे,खादी और गांधी उनका जीवन दर्शन।।*   *साले मोहम्मद*

*जैसलमेर गोवर्धन कल्ला जी मेरे राजनीतिक गुरु थे उनके सादगी भरे जीवन से हमेशा प्रेरणा लेकर कार्य किया।।उनका गांधी दर्शन हमेशा प्रभावित करता था ।।यह बात केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला के निधन पर अपने शोक संदेश में कही।उन्होंने बताया कि गांधी ग्राम,गांधी दर्शन,ग्रामदानी गोवर्धन कल्ला जी की देन है।जेसलमेर खादी उत्पादन में अपना खास मुकाम रखता है तो वह कल्ला जी के कारण।कल्ला जी ने हज़ारो बुनकर परिवारों के साथ अन्य जाति समाज के लोगो को खादी निर्माण के जरिये न केवल रोजगार उपलब्ध कराया अपितु उन्हें नव जीवन भी प्रदान किया।।बुनकर परिवारों के वो मसीहा थे।।उनका जीवन आदर्श रहा।।मेरे को राजनीतिक सहयोग उनसे मिलता रहा।उन्होंने ही मुझे इक्कीस साल की उम्र में प्रधान बनाया।।उनके निधन से शून्यता आई है। हमारे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है।।हम उनके बताए रास्ते पर चलने को कटिबद्ध है।।जजेसलमेर के विकास का उनका सपना पूरा करेंगे।।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।।

*गांधीवादी युग का सरहद पर गोवर्धन कल्ला के निधन के साथ अंत,याद आएंगे बाउजी*

*गांधीवादी युग का सरहद पर गोवर्धन कल्ला के निधन के साथ अंत,याद आएंगे बाउजी*

*चन्दन सिंह भाटी*

कुछ दिन पहले की बात है एक स्कूल कार्यक्रम में गांधीवादी विचारक पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला मंच पर साथ थे।अतिथियों के उद्बोधन में जब उनका नाम पुकारा तो बोले भाई अब आराम करने दो आप लोग आगे आवो।।यह एक विचार था। सोच थी दुसरो को आगे लाने की।।जो बहुत कम लोगो मे होती है।।पूर्व विधायज गोवर्धन कल्ला का अनायास इस तरह दुनिया छोड़ जाना जेसलमेर के लिए बड़ा आघात था।एक दिन पहले ही सूबे के मुखिया अशोक गहलोत उनकी कुशलक्षेम पूछने उनके पास घर पहुंचे।।दोनो के बीच लंबी बातचीत में खूब ठहाके भी लगे।किसी को भान नही था बाउजी 40 घण्टो में दुनिया से रुखसत हो जाएंगे।।गहलोत को उन्होंने अंतिम इच्छा भी जताई कि जयपुर में गोकुलभाई भट्ट की प्रतिमा के पास गांधी दर्शन संग्रहालय का निर्माण हो।।यह बाउजी के गांधी विचारक होने का सबसे बड़ा प्रमाण था।।राजनीति और सर्व समाज मे उनके निधन से जो रिक्तता आई वो अपूरणीय है। बाउजी की जगह लेने वाली कोई शख्शियत मौजूद दौर ने दूर दूर नही दिखती।एक बार विधायक रहे दो बार हारे ।आमजन में उनकी छवि सकारात्मक नेतृत्व वाली रही।आज के राजनीतिग्यो को उनके जीवन से सबक लेना चाहिए।।गोवर्धन कल्ला ने अपने जीवन मे जो अपार स्नेह और मानसम्मान पाया वह बिरले लोगो को ही नसीब होता है।।राजनीतिज्ञ विधायक सांसद बन सजते है मगर लोगो के दिलो में राज करना उनके बस में नही होता मगर कल्ला जी की यह खूबी थी कि वो लोगो के दिलों में राज करते थे।।सकारात्मक सोच ,जेसलमेर के विकास को समर्पित कल्ला जी ने अपनी पीजिशन का कभी फायदा  नही उठाया जिसका उदाहरण है उनके परिवार से कोई राजनीति में नही है।।कहने को उनके पुत्र राधेश्याम कल्ला जरूर कांग्रेस के सदस्य है।।अलबत्ता छतीस कौम के बीच सर्व लोकप्रिय रहे कल्ला जी के ओएस गांव ढाणी से लोग अपनी समस्याएं लेकर दो दिन पहले तक आते रहे।।मिलनसार,मृदुभाषी,सहज,सरल,व्यक्तित्व के धनी बाउजी को जेसलमेर हमेशा याद रखेगा।।उनके निधन से जो शून्य आया वो अब भरने वाला नहीं।जो प्रतिभा और नेतृत्व क्षणता का गुण उनमें था वो आज के दौर के नेताओ के पास नही है।गहलोत ने उनसे अपने छात्र काल जीवन से राजनीतिक बारीकियां सीखी है।प्रहड़ सम्बन्ध थे।।राजनीति समर में उनका आशीर्वाद लिए बिना कोई मैदान में आने की सोच नहीं सकता था।।बाउजी का जीवन सादगी भरा था।।गांधी विचारों को लोगो के बीच लाने का कार्य जीवनपर्यंत करते रहे।।उनके जाने से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में जो खालीपन आया वो लम्बे समय तक भरना नहि।कांग्रेस के लिए उनका निधन बहुत बड़ी क्षति है ।अश्रुपूर्ण सादर श्रद्धांजलि।शत शत नमन युगपुरुष को।।

सोमवार, 9 सितंबर 2019

*शर्मनाक हालात जैसलमेर के,नाली सड़को की शिकायत मुख्यमंत्री से,स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी*

*शर्मनाक हालात जैसलमेर  के,नाली सड़को की शिकायत मुख्यमंत्री से,स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी*
 
*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जेसलमेर सूबे के  मुखिया जेसलमेर आये।।उनके सामने सबसे निचले स्तर की शिकायतें दर्ज कराई जनता ने।।अमूमन ऐसी शिकायते जिले के हाकिम के सामने भी नही रखते।।ये स्थानीय जन प्रतिनिधियों की जनता के अधिकारों की सीधी अनदेखी है।जन प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय राजनीति गुटबाज़ियो में ज्यादा रुचि रखते है।या विवाद क्रिएट करते है।।ये शर्मनाक स्थति है।।देश दुनिया मे जेसलमेर विखतात पर्यटन स्थल है।लाखो लोग इसे निहारने प्रति वर्ष आते है।जजेसलमेर वासियो और सरकार को राजस्व दे जाते है।आज जो हालात शहर के है कोई नही काज सकता कि ये हेरिटेज शहर है।।हेरिटेज शहरों की स्थति इतनी बुरी नहीं होती।नगर परिषद ,जिला प्रशासन,जैसी इकाईयों के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि कभी शहर को सुधारने के प्रति कटिबद्ध नही लगे। शहर के लोग मन मसोस के बेठे।किसके सामने दुखड़ा रोये। सूबे की अंतिम कड़ी मुखिया अशौक गहलोत के समक्ष शहर वासियों के दर्द फुट पड़ा। क्या स्थानीय जन प्रतिनिधियों का कोई दायित्व नही है।क्या ये उनका अपना शहर नही है क्या जन प्रतिनिधियों के चलने के लिए कोई अलग से सड़के बनी है या नल कनेक्शन अलग कोटे से है। शहर बिना कपड़ों की तरह उघड़ा पड़ा है।।शहर की इज्जत तार तार हो रही है।मजाल है कोई बोल जाए शहर की बदहाल स्थति पर।।अफसोस जनक तो ये है कि अच्छा होता स्थानीय लोग सूबे के मुखिया से जेसलमेर के विकास के लिए पैकेज मांगते,रोजगार मांगते।मगर आज भी उन्हें मुख्यमंत्री से नाली और सड़क की मांग करनी पड़ती है।फिर शहर इतने जनप्रतिनिधि क्यों चुनता है जब ये अपना दायित्व पूरा नहीं करते।।नगर परिषद ने टेंडर कर रखे।ठेकेदार ग्रुप बाज़ी कर काम शुरू नही कर रहे।क्या यही दायित्व है।।आज हालात बद है कल बदतर होंगे।जिम्मेदार क्या जवाब देंगे।है कोई जवाब स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास।।जब एक नागरिक सड़क नाली की मांग मुख्यमंत्री से करे तो इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो नही सकता।।

बाड़मेर 1965 के रेलवे के युद्ध वीर शहीदों के नाम रिकार्ड में 53 बाद भी सम्मानजनक नाम दर्ज नहीं*

 *गडरारोड शहीद मेला 9 सितंबर विशेष*

*शहीदों की चिताओं पे लगेंगे हर वर्ष मेले,यही उनका आखरी निशाँ होगा*

*बाड़मेर 1965 के रेलवे के युद्ध वीर शहीदों के नाम रिकार्ड में 53 बाद भी सम्मानजनक नाम दर्ज नहीं*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक खास खबर*

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य 1965 और 1971 में हुए युद्ध के दौरान शहीद हुए 17 रेलवे कार्मिक शहीदों के नाम रिकॉर्ड में 53 साल बाद भी सम्मानजनक नाम दर्ज नही।।शहीदों के नाम रिकॉर्ड में अब भी अपमानजनक रूप से दर्ज है।शहीदों के नामो को सम्मानजनक करने को लेकर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने दो साल पहले मुहिम चलाई थी मगर कोई नतीजा नही निकल।।एक बार फिर ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीदों के नामो के संसोधन कर सम्मानजनक नाम दर्ज करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखेगा तथा स्थानीय प्रतिनिधि सांसद मंत्री कैलाश चौधरी को भी ज्ञापन सौंपेगा।

ग्रुप द्वारा देश के प्रधानमंत्री को इस बारे में अवगत कराने के साथ मुद्दा उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।

ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बतायाकि देश की रक्षार्थ अपने प्राण न्योछावर करने वाले बाड़मेर जिले के शहीदों के नाम रिकॉर्ड में अपमानजनक रूप से दर्ज हैं।उन्होंने बताया कि देश की रक्षा करते हुए शहीदों को भी अगर हम सम्मान नही दे सकते तो यह दुर्भाग्यपूर्ण ह्योग।उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में भारत पाक युद्ध के दौरान बम बारी और रेल पटरियां ठीक करते शहीद हुए 17 शहीदों के नाम रिकॉर्ड में सम्मानजनक रूप से दर्ज नही हैं।

: युद्ध मे पाकिस्तानी बमबारी से शहीद हुए शहीदों के नाम निम्न प्रकार अपमानजनक रूप से दर्ज है।इनमे शहीद माला पुत्र रूपा, भंवरिया पुत्र जोरा, मघा पुत्र उम्मेदा,हुकमा पुत्र जगमाल,चीमा पुत्र प्रह्लाद,करना पुत्र गुल्ला,रावत पुत्र हिमता, लाला पुत्र अनदा ,जेहा पुत्र खंगार इन नामो का दुरुस्तीकरण कर सम्मानजनक रूप से दर्ज करने तथा शहीद चुन्नीलाल,माधो सिंह,चिमन सिंह के पिता का नाम साथ दर्ज नही है।उन्होंने बताया कि शहीद के प्रति आमजन की आस्था और श्रद्धा जुड़ी हैं।लम्बे समय से शहीदों के परिजन शहीदों के नामो के दुरुस्तीकरण की मांग कर रहे हैं। शहीदों का अपमान सहन नही होगा।

*बाडमेर मुख्यालय पर शहीदों की याद में स्मृति वन*

ग्रुप द्वारा रेलवे के 17 शहीदों की यादों को सहेजने के लिए जिला मुख्यालय पर स्मृति वन और एक चौराहे के नाम इन शहीदों की याद में रखने की मांग करेगा।।

*शहीद दर्जा और आश्रितों को सुविधाए उपलब्ध कराने की मांग*

सरकारी रिकॉर्ड में रेलवे के इन 17 युद्ध वीरों को शहीद का दर्जा प्राप्त नही है।नही इनके आश्रितों को कोई सरकारी सुविधाए मिली।।इन युद्धवीरों को शहीद का दर्जा देने और आश्रितों को शहीद परिवारों को मिलने वाली समस्त सुविधाए उपलब्ध कराने की मांग भी रखी जायेगी।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि जल्द प्रधानमंत्री,रक्षा मंत्री,ग्रह मंत्री सहित मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत कराया जाएगा।ग्रुप सदस्य शहीदों के नामो के दुरुस्तीकरण को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द करेगा।

*बाडमेर जिला परिषद के सदन की गरिमा तार तार,विधायक पर जूता उठाने वाले कि सदस्यता समाप्त हो*

*बाडमेर जिला परिषद के सदन की गरिमा तार तार,विधायक पर जूता उठाने वाले कि सदस्यता समाप्त हो*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाडमेर जिला परिषद की विशेष बैठक में आज जो घटनाक्रम हुआ वह सदन की गरिमा को तार तार करने के लिए काफी।।इस घटनाक्रम से लोकतंत्र कलंकित हुआ।एक चुने हुए जनप्रतिनिधि द्वारा समाननिय विधायक मेवाराम जैन को जूता दिखाना न केवल निंदनीय बल्कि ये लोकतंत्र का भी हनन है।ऐसे सदस्यो को सदन के सदस्य रहने का अधिकार नही होना चाहिए।सदन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए होता है व्यक्तिगत द्वेष निकलने के लिए नहीं।।जब मंच पर जिला कलेक्टर ,जिला प्रमुख,विधायक मौजूद हो ऐसे में ऐसी घटना को कारित करना अपराध से कम नही है।ये विधायक की भलमानस्ता और सह्रदयता है कि जिला परिषद सदस्य द्वारा माफी मांगने पर माफ कर दिया।मगर सवाल अब भी है कि हम जन प्रतिनिधि चुनते वक़्त ध्यान क्यों नही रखते। विधायक गरिमामय पद है।।चुनाव के वक़्त पार्टी पॉलिटिक्स के चलते विरोध हो सकता है मगर विधायक चुने जाने के बाद वो सभी के विधायक होते है। सदन के चलते अपनी बात रखने का ,प्रदर्शन ,धरना सदस्य का अधिकार है मगर विधायक पर जूता तानना घोर निंदनीय है।जिला प्रमुख को इस प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।ऐसे सदस्यो को सदन में रहने का अधिकार नही है।।जब लोकतंत्र की रक्षा करने वाले सदन की गरिमा का सम्मान नही कर सकते तो सदन में रहने का कोई औचित्य नही।।