मंगलवार, 10 सितंबर 2019

बाड़मेर विमलनाथ जैन मन्दिर चोरी का पर्दाफास शातीर नकबजन कालूराम उर्फ कालिया गिरफतार

बाड़मेर विमलनाथ जैन मन्दिर चोरी का पर्दाफास शातीर नकबजन कालूराम उर्फ कालिया गिरफतार


घटना का विवरण:- दिनांक 02.09.2019 को रात्री में बाडमेर शहर मे स्थित विमलनाथ जैन मन्दिर में अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्री में मन्दिर का ताला तोडकर मन्दिर मे रखे दानपात्र मे से नकदी व मन्दिर मे लगे सीसीटीवी केमरे की हार्ड डिस्क तोडकर ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा नम्बर 423/19 दर्ज किया गया।
टीम का गठन व टीम द्वारा की गई कार्यवाही:- मन्दिर हुई नकबजनी के मामले को गम्भीरता से लेते हुए षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा थानाधिकारी कोतवाली श्री रामप्रताप नि.पु. बाडमेर के सुपरविजन में श्री लाधुराम स.उ.नि. व मगनखान स.उ.नि. व सवाईसिह कानि, भरतकुमार की विषेष टीम का गठन किया गया। विषेष टीम द्वारा गहनता से अनुसंधान करते हुए सूत्र व तकनिकी सहायता से शातिर नकबजन कालुराम उर्फ कालिया पुत्र उतमाराम आचार्य उम्र 45 साल निवासी आचार्यो का वास बाडमेर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर नकबजनी की वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया। ज्ञात रहे कि मुलजिम कालुराम उर्फ कालिया आले दर्जे का नकबजन व आदतन चोरी करने का आदि है।

आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
              श्रीमती सुमन उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर मगने की ढाणी, कुड़ला में मुलजिम किषनाराम पुत्र कौषलाराम जाट निवासी गालाबेरी को सार्वजनिक स्थान पर बिना लाईसेन्स के धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर तलवार को जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें