मंगलवार, 10 सितंबर 2019

बाड़मेर ताज़िये के साथ साथ गणेश की वंदना

 बाड़मेर ताज़िये के साथ साथ गणेश की वंदना 





ताजिये का मातमी जुलूस स्थानीय बावड़ी चौक में जहाँ मोहर्रम कमेटी द्वारा स्नेह मिलन व कोमी एकता का कार्यक्रम रखा गया जिसमे जिला कलेक्टर हिमान्शु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने शिरकत की । जिसमें  सदर व लाइसेंसदार नाजिर मोहम्मद, नासिर कुरैसी, साईं कसम शाह, व्यवस्थापक जाकिर न्यारघर, बाबू भाई शैख़, अलादीन कोटवाल, कोमि एकता कमेटी के धनराज जोशी,उप खंड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक  विजय सिंह, समाजसेवी जगन्नाथ रहे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर का मोहर्रम कमेटी के सदर नाजिर साहब ने साफा व गणपति महोत्सव के धर्मेंद्र गुप्ता ने माला पहनाकर कर स्वागत किया,
जिला पुलिस अधीक्षक का बाबू भाई शैख़ ने माला व जाकिर न्यारघर ने माला पहनाकर स्वागत किया। एसडीएम नीरज मिश्र, धनराज जोशी का भी साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

इससे पहले जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और वृताधिकारी, नाजिर मोहम्मद ने गणपति पंडाल फूल चढ़ाए व ताजिये पर अक़ीदत के फुल चढ़ाये।
इस मौके पर सदर नाजिर मोहम्मद ने अतिथियों का स्वागत कर गणपति और ताज़िये  के पर्व पर सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयो को बधाई शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कोमी एकता की बेमिशाल पेशकश करने वालो का धन्यवाद  दिया उन्होंने इस अवसर कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल  बना ये पंडाल जहां गणपति भी विराजे इर उनके भक्त भी ओर साथ ही इस्लाम के शहीदे आज़म  ईमाम हुसैन की शहादत का ताज़िया भी यहीं देखने को मिला रहा है जो उनके जीवन मे पहली बार देखने को मिला है। बाड़मेर इससे मामले में बहुत ही भाग्यशाली है जो एकता की मिसाल जिले में ही नहीं पूरे राजस्थान में ओर पूरे हिंदुस्तान में  बनाने में पहला नंबर है।
 इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक ने शांति और भाई चारे की मिसाल बने बाड़मेर का नाम फक्र से लिया जाएगा। इस तरह के आयोजन एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई और आगे भी ईश्वर अल्लाह एक साथ बनाकर चलने की दुआ करते है।

अंत मे कमेटी के प्रवक्ता बाबू भाई शैख ने मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित कर हिन्दू मुस्लिम भाइयों को बधाई शुभकामनाएं दी।ईदगाह के विकास व विस्तार कार्य का लोकार्पण नगर परिषद के चैयरमेन लूणकरण बोथरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त पवन कुमार मीना, पार्षद दीपक माली व जेईएन रंजन कुमार सहित मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर हाजी अब्दुल गनी खिलजी, सचिव अबरार मोहम्मद, खजांची बच्चू खान कुम्हार, संयुक्त सचिव शौकत शेख, शाह मोहम्मद सिपाही, हाजी दीन मोहम्मद, हाजी तालब, हाजी गुलामनब्बी तेली, हारून भाई कोटवाल, इदरीश लोहार सहित कई मोमीन भाई मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें