रविवार, 18 अगस्त 2019

जालौर एसओजी की कार्रवाई* *10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस सहित 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार*

जालौर एसओजी की कार्रवाई*
       *10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस सहित 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार*                   

जालौर18 अगस्त। एसओजी ने जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में शनिवार को 10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस के साथ 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। 
      अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियारों की सप्लाई राजस्थान के जालौर जिले में की जा रही है। इस सूचना पर एसओजी की एक टीम भीनमाल, जालौर रवाना की गई।
     श्री पालीवाल ने बताया जहां पर मुखबिर की सूचना पर भीनमाल में जालौर रोड पर श्री कृष्णा महल होटल के सामने नाकाबन्दी की गई। नाकाबंदी के दौरान जालौर की तरफ से एक मोटर साईकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रोक कर तलाशी ली गई तो आरोपी महेन्द्र कुमार के बैग में 5 देशी पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस, दूसरे आरोपी करण निगम के बैग में 4 देशी पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस व तीसरे व्यक्ति विश्वेन्द्र सिंह की पेन्ट की जेब से 1 देशी पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए।
      उन्होंने बताया कि नाम पता पूछा तो अपना नाम महेन्द्र कुमार पुत्र श्री छगन लाल (22) निवासी भागल सेफटा थाना भीनमाल, करण निगम पुत्र फूल सिंह (28) निवासी कनगवालपुरा घनतलाव थाना गंधवानी जिला धार, मध्यप्रदेष व विष्वेन्द्र सिंह राठौड़ पुत्र लक्ष्मण सिंह, (24) निवासी कुशलापुरा थाना भीनमाल जिला जालौर होना बताया।
      श्री पालीवाल ने बताया कि तीनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मिली मोटर साईकिल महेन्द्र के मित्र अमीचन्द पुरोहित के नाम से रजिस्टर्ड होना ज्ञात हुआ है।
       उन्होंने बताया कि पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त हथियार मध्यप्रदेश के धार से लाये गये हैं तथा इन्हे जालौर के भीनमाल क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। अभियुक्तों से इस संबंध में गहन पूछताछ जारी है।
*टीमः-*
 पुलिस निरीक्षक श्री विजय राॅय व श्री मोहन लाल, कांस्टेबल सर्वश्री रामलाल,महावीर सिंह,भूपेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, हेमराज तथा कांस्टेबल चालक श्री राकेश व श्री हीरालाल। 

शनिवार, 17 अगस्त 2019

जैसलमेर स्व. सुमित राठौड़ स्मृति बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

जैसलमेर स्व. सुमित राठौड़  स्मृति बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

छात्रों में  जेफरसन  व छात्राओं में  मिशन स्कूल ने मारी बाजी 


जैसलमेर । स्वर्गीय सुमित राठौड़ स्मृति बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह  शुक्रवार की रात नगर परिषद सभापति  कविता कैलाश खत्री  पुलिस उपाधीक्षक  प्रेम धनदेव  समाजसेवीका  श्रीमती जितना देवी  व  गमेशा विंडमिल के  स्टेट हेड  राजेश साल्वी के अतिथ्य में अमर शहीद सागरमल गोपा  राजकीय उच्च माध्यमिक  विद्यालय में संपन्न हुआ । इस अवसर पर नगर परिषद जैसलमेर के पूर्व सभापति  अशोक तंवर  व शैतान सिंह महेचा भी उपस्थित रहे प्रतियोगिता  के छात्र वर्ग का फाइनल मैच  जेफरसन क्लब  व माई फाइनेंस  क्लब के मध्य खेला गया  जिसमें जेफरसन क्लब 80-64 से  विजय प्राप्त की  वही  छात्रा वर्ग का फाइनल मैच  एयर फोर्स स्कूल व  इमानुएल मिशन स्कूल के मध्य खेला गया  जिसमें  इमानुएल मिशन स्कूल  ने  28-20 से  विजय हासिल की   । स्वर्गीय सुमित  राठौड़  के मित्रों व उनके परिवार  द्वारा आयोजित  इस रात्रिकालीन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथियों का सम्मान किया गया एवं विजेता व उपविजेता रही टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। आयोजन समिति के रुप सिंह राठौड़ ने समापन समारोह में आए हुए  सभी अतिथियों  खेल प्रेमियों  व  प्रतियोगिता में  सहयोग देने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

जैसलमेर।पूर्व मरु श्री नवल पुरोहित नहीं रहे

जैसलमेर।पूर्व मरु श्री नवल पुरोहित नहीं रहे

जैसलमेर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर के लगातार दो बार मरुश्री रहे नवल किशोर पुरोहित का शुक्रवार रात निधन हो गया। पुरोहित राधा सखी मंडल के संस्थापक सदस्य होने के साथ रम्मत कार्यक्रम में विभिन्न बार मुख्य किरदार निभाते रहे थे। पुरोहित सहायक प्रशासनिक अधिकारी इंदिरा गांधी परियोजना मैं नौकरी करते थे और उनके अधीनस्थ और उच्चाधिकारियों ने उनके स्वर्गवास पर गहरा दुख व्यक्त किया है। स्व  पुरोहित अपने पीछे चार पुत्रियां और एक पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।

सिरोही में टोल को लेकर भीड़ और पुलिस में संघर्ष, आंसू गैस के गोले दागे

 सिरोही में टोल को लेकर भीड़ और पुलिस में संघर्ष, आंसू गैस के गोले दागे
सिरोही में टोल को लेकर भीड़ और पुलिस में संघर्ष, आंसू गैस के गोले दागे
सिरोही  के पालड़ी एम के पास उतमण टोल प्लाजा पर शनिवार को विधायक संयम लोढ़ा  के नेतृत्व में जिलेभर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने धरना दिया. अपनी मांग पर अड़ी भीड़ ने बाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां बरसाई. मौके पर अभी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं. वहीं भारी पुलिस बल भी तैनात है.

एनएच-62 पर जाम लगाया जाम

जिलेभर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर सैंकड़ों लोग सुबह वहां एकत्र हो गए. लोगों ने पहले वहां धरना दिया. लेकिन मांग पूरी नहीं होती देखकर वे एनएच-62 पर जाम लगाकर वहां बैठ गए. इस पर पुलिस ने गुजरात से आने वाले वाहनों को डाइवर्ट किया. वहीं राजस्थान के अन्य जिलों से आने वाले वाहनों को शिवगंज के पास रोक दिया. प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से हाई-वे जाम नहीं करने की अपील की. लेकिन वे नहीं माने. इस पर पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े वहीं हल्का लाठीचार्ज भी किया.

विधायक बोले अब हमारा सब्र का बांध टूट रहा है

विधायक संयम लोढ़ा ने कहा है कि हमारा धरना शांतिपूर्ण व्यवस्था के तहत चल रहा है. वे कानून की पालना कर रहे हैं. लेकिन 3 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी टोल प्रशासन और और स्थानीय प्रशासन बात करने नहीं आया. अब हमारा सब्र का बांध टूट रहा है. अब भीड़ धरना स्थल से उठकर ढोल की तरफ बढ़ रही है.

कहानी पति, पत्नी और वो की: ...'वो' के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या

कहानी पति, पत्नी और वो की: ...'वो' के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या
कहानी पति, पत्नी और वो की: ...'वो' के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या
अलवर के भिवाड़ी क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ साजिश रच कर अपने पति की हत्या करवा दी. इस मामले में भिवाड़ी पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से पलवल स्टेशन के पास से हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार हत्या की यह घटना भिवाड़ी के सांथलका गांव में मंगलवार की देर रात में घटित हुई. घटना के संदर्भ में भिवाड़ी के एएसपी नाजिम ने कहा कि भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले ललनराय ने यूआईटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके रिश्तेदार रोशनलाल की हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि उसकी जांच पड़ताल के क्रम में दो आरोपियों गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार रोशनलाल सांथलका गांव में रामकुंवार के मकान में किराए पर परिवार के साथ रहता था. ललनराय के अनुसार मंगलवार को आठ बजे के आसपास उन्हें सूचना दी गई कि रोशनलाल खुद के कमरे मृत पड़ा है. इस सूचना के बाद जब वह रोशन के घर पर पहुंचे तो उन्होंने उसे खून से लथपथ मृत पाया. जानकारी के अनुसार रोशनलाल अपने पड़ोस में रहने वाले वीरपाल यादव उर्फ विकेश के साथ नशा किया करता था. बताया जा रहा है कि हत्या की घटना वाले दिन भी दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी. आरोप है कि इस दिन शराब पीने के बाद जब रोशन पर नशा का असर हो गया तब वीरपाल ने धारदार हथियार से उसकी कर दी.

पत्नी के प्रेम संबंध पर पति को शक था

पुलिस के अनुसार जिस खिलौने बनाने वाली कंपनी में रोशनलाल की पत्नी किरण काम किया करती है उसी कंपनी में हत्या का आरोपी वीरपाल भी काम करता है. यहां साथ काम करने के दौरान किरण और


हत्यारोपी वीरपाल के बीच प्रेम संबंध हो गए.  पुलिस के अनुसार इसकी भनक किरण के पति रोशनलाल को लग गई थी. इसी वजह से रोशनलाल सांथलका में ही एक नए किराए के मकान में परिवार के साथ रहने लगा था. लेकिन आरोप है कि इसके बाद किरण ने अपने पड़ोस में ही वीरपाल को एक किराये का कमरा दिलवा दिया. इस कमरे का किराया भी किरण दिया करती थी. इसी दरम्यान हत्या के आरोपी वीरपाल ने काम से दो दिन की छुट्टी ले ली और फिर षडयंत्र रचते हुए अपने एक मित्र उमेश के साथ मिलकर रोशनलाल की हत्या कर दी.

पुलिस जैसलमेर द्वारा ब्लाईंड मर्डर का पर्दाफाश,पति शराबी था इसलिए सुपारी देकर हत्या करवा दी ,तीन गिरफ्तार

  देखे विडिओ  पुलिस जैसलमेर द्वारा ब्लाईंड मर्डर का पर्दाफाश,पति शराबी था इसलिए सुपारी देकर हत्या करवा दी ,तीन गिरफ्तार 


जिला विशेष टीम व पुलिस थाना लाठी द्वारा गांव ओढानिया में हूए निर्मम ब्लाईंड हत्या का किया पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार

परिवादीया ही निकली हत्या की षड़यंत्रकर्ता

पति से परेशान होकर पत्नी ने पति को मारने की दी सुपारी,

सुपारी लेने वाला पहले से ही खेताराम को मारने की था ताक में।

सम्पुर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में।


घटनाक्रम
                   दिनांक 15.08.2019 को प्रार्थीया श्रीमति रुपादेवी पत्नी खेताराम जाति मेघवाल निवासी ओढाणियां की बमुकाम घटनास्थल ओढाणियां ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 14.08.2019 को मेरे पति खेताराम को रात्री मे दुकान के आगे से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उठाकर ओढाणियां गांव के पश्चिम की तरफ ओरण में ले जाकर सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी। फिर लाश को उठाकर चांदनी जाने वाली रोड़ के पुर्व साईड में पटक दी। मेरे पति को दुकान से मोटरसाईकिल में डालकर गांव की पश्चिम साईड में ओरण में हत्या कर दी जिस पर पुलिस थाना लाठी में हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। तथा उच्चाधिकारीयो को सुचित किया गया।

विशेष टीमो का गठन

घटना की गम्भीरता को देखते हूए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ0 किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा एंव वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम चैधरी के निर्देशन में विभिन्न टीमें गठित की गई जिसमें थानाधिकारी पोकरण सुखराम बिश्नोई, घेवरंिसह निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना।

थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश चैधरी, थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा शंकरलाल उनि, मय सउनि खाखुराम, हैड कानि निम्बदान, जालमसिंह, श्रीमति निर्मला महिला हैड कानि.एंव कानि बुधाराम, राजुराम दीपक, पुखराज, श्याम बिश्नोई, रोशनलाल, सुरेश, ब्रजेश, मानाराम, गुमानाराम व चालक कानि हनुमानराम एंव तकनिकी सहायता हेतू साईबर सैल जैसलमेर से हैड कानि मुकेश बीरा, कानि. भीमरावसिंह व पुलिस थाना पोकरण से मोहन पालीवाल को शामिल किया गया।
कार्यवाही पुलिस

निर्देशो की पालना में टीमो द्वारा अज्ञात हत्यारो की तलाश पुलिस थाना लाठी के हल्का क्षैत्र एंव अन्य थानो के हल्का क्षैत्र में की गई तथा आवश्यक तकनिकी सहायता ली गई। मुखबिर मामूर किये गये लगातार अनुसंधान एंव विशेष तकनिकी विश्लेषण के दौरान मृतक की पत्नी की गतिविधी संदिग्ध एंव संलिप्तता लगी जिस पर आज दिनांक 17.08.2019 को गहन अनुसंधान एंव पुछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने पति से परेशान होने की बात कही तथा अपने ही गांव ओढानिया निवासी मदन पुत्र लालाराम जाति मेगवाल निवासी ओढानिया से 01 लाख रूपये में अपने पति की हत्या का सौदा कर 20 हजार रूपये एडवांस दिये थे। जिस पर मदन को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने 02 अन्य साथी हेमाराम पुत्र पोकरराम एंव मोटू पुत्र गुमानाराम मेगवाल निवासीयान सनावडा के साथ मिलकर खेताराम की दिनांक 14-15.08.2019 की रात्री में हत्या करना स्वीकार किया। जिस पर आरांेपी हेमाराम को सनावडा गांव से दस्तयाब कर पुछताछ की गई तथा मोटूराम की तलाश जारी है।
                 आरोपी मदन पुत्र लालाराम जाति मेगवाल निवासी ओढानिया एंव साथी हेमाराम पुत्र पोकरराम निवासी सनावडा एंव षड़यंत्रकर्ता मृतक की पत्नी रूपा देवी पत्नी खेताराम निवासी ओढानिया को गिरफ्तार किया गया। 

तरिका वारदात 

आरोपीयान से गठित टीमो द्वारा गहन पुछताछ की गई तो मृतक की पत्नी एंव आरोपी मदन व हेमाराम ने बताया कि आज से करीब 9-10 माह पुर्व खेताराम ने मदन के उपर केस कर दिया तब पुलिस ने मदन को धारा 151 सीआरपीसी में बंद किया था। इस कारण मदन खेताराम से नाराज था। खेताराम शराब के नशे में परिवार के साथ मारपीट करता रहता था खेताराम शराब के नशे का आदि था। आज से करीब 3-4 माह पुर्व रूपो व मदन की फोन पर बात हूई थी तब रूपो ने मदन को बताया कि मेरा पति रोज घर पर लडाई झगडा करता रहता है तथा हमारे साथ मारपीट करता रहता है मैं आंगनवाडी में कार्य करती हूं। मैं घर खर्चा एंव मेरे पुत्र ललित को पढाती हूं। मेरा पति मुझे कुछ नही देता है हमेशा हमारे साथ मारपीट करता रहता है। तब रूपो ने मदन को कहा कि मेरे पति को आप ठिकाने लगा दो, फिर मृतक की पत्नी आज से करीब 01 माह पुर्व गांव ओढानिया आयी थी तब खेताराम व उसकी पत्नी के बीच आपस में झगडा हुआ था ये बात मृतक की पत्नी ने मदन को बतायी, मदन पुर्व रंजिश के कारण खेताराम से बदला लेने को आतूर था। तब अपने दोस्त हेमाराम को फोन पर खेताराम को मारने की बात बताई तब हेमाराम ने हत्या करने के 01 लाख रूपये लेना बताया। जिसकी बात खेताराम की पत्नी से की तथा उसने खेताराम को मारने के लिए 20 हजार रूपये दिये तथा काम होने के बाद अन्य पैसे देने की बात कही। जिस पर मदन, हेमाराम एवं  मोटूराम द्वारा खेताराम को मारने की साजिश बनाई तथा दिनांक 14-15.08.2019 की रात्रि एक मोटर साईकिल लेकर तीनों दोस्तों द्वारा खेताराम की तलाश गाॅव ओढाणिया में की गई तथा दुकान के पास सोये हुए को उठाकर सरहद ओढाणिया लेकर गये तथा पत्थरों से खेताराम की  निर्मम हत्या कर तीनों ओढानियाॅ से चले गये।

गिरफतार आरोपी 
1. मदन पुत्र लालाराम जाति मेगवाल निवासी ओढानिया
2. हेमाराम पुत्र पोकरराम मेघवालन निवासी सनावडा
3. षड़यंत्रकर्ता मृतक की पत्नी रूपा देवी पत्नी खेताराम निवासी ओढानिया

पुलिस टीमें
1. मोटाराम वृताधिकारी वृत पोकरण
2. सुखराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण।
3. घेवरंिसह निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना।
4. ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी
5. शंकरलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा
6. सउनि खाखुराम
7. निम्बदान हैड कानि,
8. जालमसिंह हैड कानि
9. श्रीमति निर्मला महिला हैड कानि.
10. कानि बुधाराम, राजुराम दीपक, पुखराज, श्याम बिश्नोई, रोशनलाल, सुरेश, ब्रजेश व चालक कानि हनुमानराम, मानाराम, गुमानाराम व  पुलिस थाना पोकरण से मोहन पालीवाल
11. साईबर सैल जैसलमेर से हैड कानि मुकेश बीरा व कानि. भीमरावसिंह



जनगणना प्री-टेस्ट 2021 हेतु जैसलमेर जिले का चयन

 जनगणना प्री-टेस्ट 2021 हेतु जैसलमेर जिले का चयन

भारत सरकार के जनगणना कार्यालय नई दिल्ली द्वारा जनगणना 2021 के पूर्व परीक्षण आयोजन हेतु जैसलमेर जिले की तहसील जैसलमेर का चयन हुआ है। फील्ड का कार्य 12 अगस्त 2019 से षुरू हो चुका है। भारत सरकार द्वार तहसील जैसलमेर के 20 गांवों का चयन किया गया है उक्त ग्रामों को 98 ब्लाॅकों में विभाजित किया हुआ है प्रत्येक ब्लाॅक में प्रगणक के रूप में एक कार्मिक की नियुक्ति की गई है। प्रगणक द्वारा घर-घर जाकर मकान गणना, जनगणना एवं राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर से संबंधित सूचनाएं निर्धारित अनुसूचियों में संकलित करेगा तथा मोबाईल एप के द्वारा भी परिवार की सभी सूचनाएं तैयार की जायेगी। प्रगणक द्वारा जो सूचना संकलित की जायेगी वो सूचनाएं पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाती है।
उप जिला जनगणना अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना द्वारा अनुरोध किया है कि संबंधित ब्लाॅक के नागरिक अपने परिवार से संबंधित सूचनाएं सही सही उपलब्ध करावे। ताकी जनगणना 2021 की वास्तिविक गणना के दौरान जिन कठिनाईयों का सामना करना पड़े उनका प्री-टेस्ट के दौरान ही समाधान हो जाये तकी भारत में होने वाली जनगणना 2021 जो होगी वो जैसलमेर तर्ज के आधार पर हो सके।







जैसलमेर पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान अब 21अगस्त को ग्रुप फॉर पीपल करेगा श्रमदान

जैसलमेर पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान अब   21अगस्त को ग्रुप फॉर पीपल करेगा श्रमदान 

गड़ीसर झील

जैसलमेर स्वर्ण नगरी के ऐतिहासिक  गड़ीसर झील को पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल के साथ पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान इक्कीस अगस्त बुधवार को प्रातः छह बजे से नो बजे तक चलेगाश्रमदान कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी ,जन प्रतिनिधि ,स्वयं सवाल और जैसलमेर वासी शिरकत करेंगे , बुधवार को  विशाल श्रमदान का आयोजन किया जायेगा ,पहले यह आयोजन अठारह अगस्त को किया जाना था ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया की जैसलमेर के खास पर्यटन केन्द्रो में गड़ीसर सुमार हैं,गड़ीसर झील को प्रदूषण से खासकर पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए सत् प्रयासों की आवश्यकता हैं जिसके लिए जिला प्रशासन ग्रुप फॉर पीपल के साथ मिल कर आम जन की भागीदारी में इक्कीस  अगस्त को वृहद स्तर पर श्रमदान का आयोजन करेगा ,उन्होंने कहा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का सरंक्षण करने की जिम्मेदारी हमारी हैं हमे इस और प्रयास करने होंगे ,उन्होंने  स्वयं सेवी,सामाजिक ,व्यवसायी ,शिक्षण संस्थाओ सहित जैसलमेर के नागरिको से अपील की हे की अट्ठारह अगस्त को आयोजित होने वाले श्रमदान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाए ताकि जैसलमेर में पोलिथि मुक्त के प्रयास सफल हो ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान,राजेंद्र सिंह सोलंकी ,मान सिंह देवड़ा ,जीतेन्द्र खत्री ,श्रीकांत व्यास ने गड़ीसर पहुंच उन स्थानों को चिन्हित किया जंहा श्रमदान  का आयोजन होगा ,

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 73 वां स्वाधीनता दिवस समारोह

 स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 73 वां स्वाधीनता दिवस समारोह

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शाले मोहम्मद ने किया ध्वजारोहण

सराहनीय सेवाओं के लिए 42 लोगों को दिए प्रशस्ति-पत्र



जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 15 अगस्त, 2019 को 73 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातः कालीन जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खडे होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर एवं रिजर्व पुलिस सब इंसपेक्टर राजूराम के नेतृत्व में परेड में सीमा सुरक्षा बल की टूकड़ी के साथ ही राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस., राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला के छात्र-छात्राओं की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।

       मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 42व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, डाॅ.जितेन्द्रसिंह, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सम की प्रधान श्रीमती उषा राठौड, समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।

स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई

       अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् वीर सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली। महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन। उन्होंने वीर शहीदों की माताओं एवं वीरांगनाओं को भी नमन करते हुए राष्ट्र की रक्षा के लिए तैनात वीर जवानों के प्रति अपनी कृत्यज्ञता प्रकट की। उन्होंने देष की एकता व अखण्डता बनाएं रखने एवं कंधे से कंधा मिलाकर देष एवं प्रदेष के चहुंमुखी विकास के लिए सभी के सहयोग का संदेष दिया।

       प्रदेष का विकास प्रगति के पथ पर

       अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी राजस्थान सरकार हर दिशा में सार्थक कदम उठा रही है। समाज के हर वर्ग को जीवन में नई खुशहाली, रोजगार वृद्ध, बच्चों, नौजवानो की तरक्की, महिलाओं के लिए वृहद योजनाएं और सभी की मूलभूत आवश्यकताओं शिक्षा, चिकित्सा, पानी व बिजली के साथ ही हर दिशा में प्रभावशाली योजनाओं को गति दी गई है।       उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार आमजन के साथ किए गए वादांे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्व है। इसके लिए जन घोषणा पर को नीतिगत दस्तावेज के तौर पर स्वीकार किया गया है और इस घोषणा पत्र में किए गए कुल 503 वादों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 वादों को पूरा कर 116 वादांे को बजट घोषणा में शामिल किया है। हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस कार्यकाल के अल्प समय में कृषक, युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण, वृद्वजन कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में कई घोषणाएं की जाकर उनको राहत का पैगाम दिया गया।

       उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने पहला फैसला किसानांे के हित में करते हुए सहकारी बैंकों के समस्त ऋणी किसानों के 30 नवंबर 2018 तक बकाया 9 हजार 513 करोड रूपये के अल्पकालीन फसली ऋण पूरी तरह माफ किया। जिससे प्रदेश के 20 लाख 46 हजार किसानांे को ऋण से राहत मिली है। इसके साथ ही किसानांे को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर आॅनलाईन दिए जाने के लिए किसान सेवा पोर्टल की एक अनूठी शुरूआत की जो भी प्रशंसनीय है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने लघु एवं सीमान्त वृहद् जन कृषक सम्मान पेंशन योजना को लागू कर किसानों के हितों के प्रति अपनी प्रति कृतयज्ञता प्रकट की। इसमें 75 वर्ष से कम आयु से किसानों को 750 रूपये प्रतिमाह एवं 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के किसानों को 1 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। राज्य सरकार ने युवाआंे के कल्याण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सम्बल योजना को लागू किया, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता 5 गुणा बढाया। इसमें युवतियों एवं विशेष योग्यजन को 3 हजार 5 सौ रूपये एवं युवको को 3 हजार रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण फैसले लिए है जिसमें विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा 55 से 60 वर्ष की आयु की महिलाआंे को दी जाने वाली 500 रूपये की पेंशन की राशि को बढाकर 750 रूपये प्रतिमाह की गई। वहीं आंगनवाडी कार्यक्रताओं को भी तोहफा देकर उनका मानदेय 6 हजार से बढाकर 7 हजार 500 रूपये तथा मिनी आंगनवाडी कार्यक्रता का मानदेय 4 हजार 500 से बढाकर 5 हजार 750 रूपये एवं आंगनवाडी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 500 रूपये से बढाकर 4250 रूपये किया गया।

       अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से जैसलमेर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी एवं वहीं जैसलमेर में मेडिकल काॅलेज भी खोलना प्रस्तावित है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा नहरी क्षेत्र में किसानों के बकाया आबियानों शुल्क के ब्याज माफी का जो लाभ दिया है उसका किसान पूरा लाभ उठावंे।

     राज्यपाल सन्देश का पठन   

       स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के लगभग 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पुलिस बैण्ड की मधूर धूनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन कर शारीरिक संतुलन की बेहतर प्रस्तुत दी।

      स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण, शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती

इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए संजीव पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं के साथ ही स्वामी विवेकानंद माॅडल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैन्टपाॅल, मिषन स्कूल, करणी बाल मन्दिर एवं आर.के.एस. यूरो किड्स की छात्राओं ने अनेकता में एकता सांस्कृतिक समागम के रुप में राजस्थानी लोक संस्कृतिक एवं अन्य लोक संस्कृति आधारित गीतों पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे सभी दर्षकों ने सराहा। यूरो किड्स के नन्हें मुन्हें बच्चों ने पूरे एक्षन के साथ लोक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी।

लेजियम एवं डम्बलस का कार्यक्रम भी रहा आकर्षक

       स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस एवं घोष वादन की प्रस्तुति की गई जो बहुत ही आकर्षक रही। समारोह के अन्त में सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत की प्रस्तुती हुई।

       ये थे उपस्थित

     समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उपखण्ड अधिकारी अजय, कोषाधिकारी सुषील भाटिया, आयुक्त नगर परिषद सुखराम खोखर, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा, तहसीलदार ताराचंद वैंकट के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थें। पूरा मैदान दर्षको से खचाखच भरा था एवं सभी कार्यक्रमों को उन्होंने उत्साह के साथ देखा। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमारखां, अषोक तंवर, समाजसेवी राणजी चैधरी, अमीनखां, छोटूखां कंधारी, शंकरलाल माली, समाजसेविका श्रीमती जतनों धनदेव, जिला कलक्टर की धर्मपत्नी विनिता मेहता सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वार्ड पार्षदगण उपस्थित थें।

---000---

उद्घोषकों ने स्वाधीनता दिवस समारोह का समा बान्धा

       जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अत्यन्त रौचक एवं आकर्षक शैली में कमैंन्ट्री कर उद्घौषकों ने समारोह में समा बान्ध दी। इस अवसर पर व्याख्याता एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी, आरती मिश्रा, हनवंत चारण, पूर्व व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने औजस्वी वाणी में कमेन्ट्री।

---000---

  जिला कलक्टर मेहता ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

       जैसलमेर, 15 अगस्त। जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। जिला कलक्टर कसेरा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।

       ध्वजारोहण के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, उपखंड अधिकारी अजय, तहसीलदार ताराचंद वैंकट, कोषाधिकारी सुषील भाटिया, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा, सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक कंग ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण

जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, पुलिस उप अधीक्षक गोपाल शर्मा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद भवन पर किया ध्वजारोहण

       स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी को हार्दिक बधाई दी। ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री श्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, अधिषाषी अभिंयता जिला परिषद भैराराम के साथ ही जिला परिषद के अधिकारी एवं कार्मिकगण भी मौजूद थे।

सभापति श्रीमती कविता खत्री ने नगरपरिषद कार्यालय में किया ध्वजारोहण

      स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगरपरिषद कार्यालय में सभापति श्रीमती कविता खत्री ने ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी।

      इस अवसर पर नगरपरिषद के आयुक्त सुखराम खोखर, पार्षदगण एवं नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रशासक एवं जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास कार्यालय में किया ध्वजारोहण

      स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगर विकास न्यास के प्रषासक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने नगर विकास न्यास कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर न्यास सचिव चंचल वर्मा, अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप, साहब राम जोषी सहित न्यास के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

----000----

बाडमेर,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

बाडमेर,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

बाडमेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 73वें स्वतन्त्रता दिवस एवं रक्षाबन्धन की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतन्त्रता सैनानियों को नमन करते हुए कहा कि रक्षाबन्धन के पर्व पर भाई अपनी बहिन की रक्षा का संकल्प लेते है उसी तरह हमें अपने संविधान की रक्षा का प्रण लेना चाहिए। उन्होने कहा कि हमे विश्व का बेहतरीन संविधान मिला है, हमे गर्व है विश्व का सबसे अच्छा ध्वज जिसकेे तले हम सभी स्वतन्त्रता एवं समानता के साथ आगे बढ रहे है। उन्होने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को देश महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयन्ती मनाकर गांधीजी के सिद्धान्तों से देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर एक नई दिशा देनी है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर आगे बढ रहा है। हमारा बाड़मेर जिला आगे बढते हुए देश एवं राजस्थान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा कि महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण में बाड़मेर जिले का जिक्र हुआ है। उन्हांेने कहा कि बाडमेर जिले में इस वर्ष विकास के नये आयाम स्थापित हुए है, मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है। कोई भी व्यक्ति कहीं से भी मात्र दस रूपये का शुल्क अदा कर अपने राजस्व खाते की नकल ले सकता है। इसी प्रकार ऑनलाईन म्युटेशन, हर तहसील पर मॉर्डन रिकार्ड रूम बनाया गया है। उन्होने बाडमेर जिला मुख्यालय पर नन्दी गौशाला के निर्माण के लिए बाडमेर विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि 50 बीघा जमीन पर 3 करोड के जन सहयोग से जल्दी गौशाला प्रारम्भ होगी। इस नन्दी गौशाला में 2000 गायों का संरक्षण किया जा सकेगा। उन्होने आदान अनुदान संवत् 2075 में 2418 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।
राजस्व मंत्री चौधरी ने जिले में बढ रही आत्महत्याओं और अपराधों की घटनाओं पर चिन्ता जताते हुए कहा कि ऐसे अपराध की रोकथाम के लिए हम सभी को समग्र प्रयास करने चाहिए। उन्होने दिव्यांग बालक स्वरूप माहेश्वरी की बेहतरीन प्रस्तुति पर उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का धैर्य के साथ हल निकाला जा सकता है। उन्होने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी को राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी, कानिस्टेबल दौलाराम एवं गोमाराम को राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर बधाई दी।
स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर आर.आई. देरावरसिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी.दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका, स्काउट तथा गर्ल्स गाइड दल की टुकडियां परेड में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश की आजादी और सुरक्षा के लिये बाडमेर जिले के वीर शहीदों जिन्होने द्वितीय विश्वयुद्ध, भारत पाक युद्ध, आंतकवादियों एवं उग्रवादियों से संघर्ष, ऑपरेशन पवन 1988 श्रीलंका में युद्ध, ऑपरेशन विजय कारगिल एवं जम्मू काश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी, उन वीर शहीदों के शौर्य पराक्रम, त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके नामों का पठन किया गया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के 1500 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र धीरज राउप्रावि रेल्वे कॉलोनी, देवनारायण पूनिया इमेन्युअल मिशल स्कूल, कुमारी लक्ष्मी जांगिड राउप्रावि गांधी नगर, सोहन गोदारा मदर टैरेसा स्कूल और छात्र राहुलसिंह राउप्रावि शास्त्री नगर द्वारा किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का निर्देशन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सवाईसिंह इन्दा, पुरखाराम माली, रामेश्वर भार्गव, श्रीमती चंचल चौधरी और पुखराजसिंह द्वारा किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान ‘‘हमको अपनी जान से प्यारी माटी हिन्दुस्तान की...‘‘ की प्रस्तुति दी गई। इसका नेतृत्व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड की छात्राएं कुमारी किरण, आन्या, मुस्कान, कृष्णा और गुंजन द्वारा किया गया। समूह गान का स्वर, गीत और निर्देशन दीपसिंह भाटी, पुरूषोतम जैन, कुमारी सोनल, माया, मूली, मनीषा, मानसी, रूपल, ऊषा, ममता, सरीता और विनिता के थे। इसी कड़ी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के 100 बालचरों द्वारा मुकेश आचार्य, गोपाल गर्ग, तिलोक सेजू, कृष्णगिरी गोस्वामी एवं रेशमाराम के निर्देशन में पिरामिड का प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत दिव्यांग बालक स्वरूप माहेश्वरी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जाएगा जिसके जरिये उन्होंने चलने-फिरने में असमर्थता के बावजूद भी जीने का जज्बा रखने का सन्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री चौधरी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ‘‘ जहां डाल डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा..‘‘ प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में अन्तरी देवी राउमावि की लगभग 100 छात्राओं द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका श्रीमती उषा चौधरी के निर्देशन में सामूहिक नृत्य गीत ‘‘ आयो - आयो तीज त्यौहार....‘‘ की प्रस्तुति दी गई जिसका नेतृत्व छात्रा कुमारी कुम्कुम, रूचिका और मीना द्वारा किया गया। मुख्य समारोह के दौरान मोतीसरा, जसोल, सनावडा एवं कमो का वाडा के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद नागरिक सुरक्षा संयुक्त अभ्यास जिसमें आपदा एवं हवाई हमला होने की स्थिति में नागरिकों को जागरूक करने तथा रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान करने का प्रदर्शन किया गया। नागरिक सुरक्षा संयुक्त अभ्यास का निर्देशन पवन खत्री, रमेश धारू, ओम जोशी, नारायण सोलंकी और श्याम राठी द्वारा किया गया। समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम जाहिर सम्मा, बाडमेर प्रधान पुष्पा चौधरी, जिला परिषद सदस्य फतेह खां, समाजसेवी तनसिंह चौहान समेत पुलिस, प्रशासन, बी.एस.एफ., कैयर्न, राजवेस्ट के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रातः कालीन कार्यक्रम की कमेन्टी डा. बंशीधर तातेड, रामकुमार जोशी एवं मुकेश पचौरी द्वारा की गई। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर जिला कलक्टर निवास पर स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया।
स्वतन्त्रता दिवस पर जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने ध्वजारोहण किया एवं स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसी तरह जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सूचना केन्द्र में सहायक निदेशक जसवन्त गौड़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 

जैसलमेर,स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर खूब जमी सांस्कृतिक संाझ

जैसलमेर,स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर खूब जमी सांस्कृतिक संाझ

बाल कलाकारों ने बहायी देष भक्ति की संगीत सरिता

       जैसलमेर, 15 स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर बुधवार को को रात्रि में अमर शहीद सागरमल राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक संघ्या पर नगर की राजकीय एवं निजी षिक्षण संस्थाओं के बाल कलाकारों व जिले के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने देष भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य ,लोक संगीत प्रस्तुत कर दर्षकों का मन मोह लिया। जिला कलक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस संास्कृतिक सांझ में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई , पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग , मुख्य जिला षिक्षाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास , मुख्य ब्लाॅक षिक्षाधिकारी श्रीमती बलवीर तिवारी के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक एवं अच्छी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे।

       इस सांस्कृतिक सांझ का शुभारम्भ यूरो कीड्स पब्लिक स्कूल ने सरस्वती वंदना से किया। सागर षिषु मंंिदर जैसलमेर के बाल कलाकारों द्वारा ’’ ऐ वतन ,वतन मेरे आबाद रहे तूं...., महात्मागांधी गर्वमेंट स्कूल इ.गा.न प जैसलमेर ने रंग दे बसन्ती गीत पर शानदर प्रस्तुती दी। इसी प्रकार सैंटपाॅल स्कूल जैसलमेर द्वारा ’’बूंदों से बनता सागर , लिटिल हार्ट सैकण्डरी स्कूल द्वारा ’’ऐसा देष मेरा ’’, गांधीबाल मंदिर के बाल कलाकारों ने ’’ मेरे देष की धरती सोना उगले ’’, स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल ने ’’ इक तेरा नाम है सांचा ’’ राजकीय माध्यमिक विद्यालय द्वारा ’’ तलवारों पे सिर वार दिये ’’, माॅन्टेसरी बाल निकेतन द्वारा ’’ दुल्हन चली-पहन चली-तीन रंग की चैली ’’ तथा गांधी बाल मंदिर की प्रस्तुती संदेषे आते है...ने कार्यक्रम को उंचाईयां प्रदान की।

       अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जैसलमेर का नाम रौषन कर चुके ख्यातनाम कलाकार मूलसागर निवासी तगाराम भील एण्ड पार्टी द्वारा अलगौंजावादन पेष कर संगीत की स्वरलहरियाॅं बिखेरी। इसी प्रकार अजीजखां एण्ड पार्टी द्वारा ’’ केषरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देष गीत ने कार्यक्रम में शमा बांध दिया। इण्डियन आईडल में अपना नाम दर्ज करा चुके स्वरुप खां  ने ’’केसरी ’’ गीत गाकर दर्षकों को मंत्र मुग्धसा कर दिया। आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में सैंटपाॅल स्कूल ने प्रथम ,सागर षिषु मंदिर द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह से सीनियर वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुथार पाडा प्रथम , माॅन्टेसरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।

       सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला कलक्टर मेहता ने बाल कलाकारों द्वारा पेष किए गए सभी कार्यक्रमों की प्रषंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों और उनके प्रभारियों एवं कार्यक्रम से जुडे षिक्षा विभाग के कर्मियों को इस बेहतरीन तैयारी के लिए धन्यवाद दिया और सभी को स्मृति चिन्ह् प्रदान किए। इस अवसर पर व्याख्याता एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी, आरती मिश्रा, हनवंत चारण, पूर्व व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने औजस्वी वाणी में कार्यक्रम का बेहतरीन ढंग से संचालन किया। अंत में अमर शहीद सागरमल राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के प्रधानाचार्य घनष्याम गोस्वामी ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रदर्षित किया। सांस्कृतिक सांझ के सफल आयोजन में तबलावादक उस्ताद मोहनखां व खेमचंद वैष्णव आदि ने सराहनीय सेवाएॅं प्रदान की।

बुधवार, 14 अगस्त 2019

जैसलमेर राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ बारह सदस्य साइक्लिस्ट दल रवाना , आज़ादी का झंडा लोंगोवाला में सैनिको के साथ फहराएंगे*

जैसलमेर  राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ  बारह सदस्य साइक्लिस्ट दल  रवाना ,  आज़ादी का झंडा लोंगोवाला में सैनिको के साथ फहराएंगे*

*रातभर साइकलिस्ट चलेंगे सुबह सरहद को सलाम करेंगे*


जैसलमेर आज शाम 6:00 बजे जैसलमेर साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान मैं जैसलमेर के 1971 के शहीदों की स्मारक विजय स्तम्भ  से लोंगे वाला तक 115 किलोमीटर तक 12 साइकिलिस्ट स्वतंत्रता दिवस साइकिल राइड दल को शरद तंवर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मनोज मीणा  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस राइड को रवाना किया ,इस अवसर पर  जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष आसाराम सिंधी ,साइक्लिंग क्लब  के सरंक्षक चंदन सिंह भाटी, फुटबॉल संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान,पार्षद भवानी सिंह भाटी ,रतन सिंह भाटी ,जितेंद्र खत्री टेनिस संघ के बाबूलाल शर्मा विकास वैष्णव सहित कई लोग मौजूद थे,  इस साईकिल रैली में रणबीर पूनिया ,गजेंद्र शर्मा ,जतिन भाटिया ,आदित्य शर्मा डॉ हितेश चौधरी, रवि तिलवानी, सुरेश भार्गव, सत्यजीत खत्री, दुष्यंत दहिया, देव कुमार ,संदेश कुव्वल प्रेम सिंह मिलन ,किशन बामणिया लोंगोवाल तक रात भर साईकिल यात्रा कर सुबह छह बजे लोंगेवाला पहुंचेंगे। क्लब के अध्यक्ष कंवराज सिंह चौहान ने बताया कि राइड  का मुख्य उद्देश्य सरहद पर तैनात  सैनिकों की  हौसला अफजाई करने एवं रक्षाबंधन पर्व उनके साथ मनाने का संकल्प हे ,सरंक्षक चंदन सिंह भाटी ने बताया की देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत युवाओ का दल आज़ादी  पर पाकिस्तान सीमा से सटे  और १९७१ भारत पाक युद्ध के विजय प्रतिक लोंगोवाल में युवा सरहद को नमन कर सैनिको के साथ झंडारोहण करेंगे ,राष्ट्रीयता के ज़ज़्बे को को लेकर आम जन में देश और पश्चिमी सरहद की सुरक्षा का पैगाम देंगे ,सभी साइक्लिस्ट रात भर चल ११५ किलोमीटर का सफर रात में ही तय करेंगे

रविवार, 11 अगस्त 2019

नशे में धुत बेटे ने पिता की हत्या की, मां को घायल कर खुदकुशी का किया प्रयास

नशे में धुत बेटे ने पिता की हत्या की, मां को घायल कर खुदकुशी का किया प्रयास
नशे में धुत बेटे ने पिता की हत्या की, मां को घायल कर खुदकुशी का किया प्रयास

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थानान्तर्गत मांगरोल गांव में एक शराबी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. उसने अपनी मां पर भी जानलेवा हमला किया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. इतना ही नहीं इसके बाद उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे द्वारा घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साथ ही हत्या के आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. उसके शरीर पर भी चोट के निशान होने की वजह से पुलिस ने उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने महिला के पति के शव को कब्जे में ले लिया है और उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

मां को भी किया घायल

  बेटे द्वारा किए गए हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल हुई माता का इलाज निम्बाहेड़ा उपजिला चिकित्सालय में चल रहा है.


मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना अंतर्गत मांगरोल की नई आबादी में बीती रात आपसी विवाद के चलते बेटे ने अपने माता और पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल हुई माता का इलाज निम्बाहेड़ा उपजिला चिकित्सालय में चल रहा है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते फूलचंद नायक के पुत्र भाया नायक ने फूलचंद पर कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. अपने पति पर वार होता देख गंगा बाई ने बीच बचाव की कोशिश की तो भाया ने उस पर (मां) भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया. बेटे द्वारा किए गए वार में माता बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद भाया ने खुदकुशी का प्रयास किया.


लेकिन इसी बीच सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. घायल महिला को तुरंत चिकित्सालय ले जाया गया. घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने घर से कुछ दूरी पर एक पुलिया के नीचे से हत्या के आरोपी पुत्र को अपनी हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि एफएसएल टीम बुलाई गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि फूलचंद के बेटे पर नशा करने का आरोप है. वह आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ा किया करता था.

पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर पति की ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार

 कोटा पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर पति की ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार
Murder-हत्या

राजस्थान के कोटा में शनिवार की देर रात एक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी. कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में अवैध संबधों के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. महावीर की हत्या उसकी पत्नी और साली और पत्नी के प्रेमी ओमप्रकाश ने मिलकर कर दी. पुलिस ने जब मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पूछताछ की तो पत्नी ने अपराध कबूल लिया. पुलिस ने पत्नी के प्रेमी ओमप्रकाश को रायपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या में साली का भी है हाथ

महावीर की हत्या की जानकारी रात में ही पुलिस को लग गई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक महावीर की हत्या में उसकी साली का भी हाथ है.


मृतक के हैं दो बच्चे

पुलिस के मौके पर पहुंचने पर घर में महावीर की पत्नी, उनके दो बच्चे और साली मिली. उन्होंने पुलिस को बताया कि कोई महावीर को चाकू से मार कर भाग गया है. पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है.

मृतक ठेला लगाता था

प्रशिक्षु आईपीएस डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि शहर की प्रेमनगर अफोर्डेबल योजना के एक मकान में 30 वर्षीय महावीर पुत्र रघुवीर की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हमें इसकी सूचना देर रात ढाई बजे मिली. मृतक ठेला लगाता और तथा काफी समय से इसी मकान में रहता था.

Article 370- थार लिंक एक्सप्रेस में पाकिस्तान से जोधपुर पहुंचे यात्री हुए भावुक, कहा- डर गए थे

Article 370- थार लिंक एक्सप्रेस में पाकिस्तान से जोधपुर पहुंचे यात्री हुए भावुक, कहा- डर गए थे
Article 370- थार लिंक एक्सप्रेस में पाकिस्तान से जोधपुर पहुंचे यात्री हुए भावुक, कहा- डर गए थे
जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन का नजारा रविवार को सुबह कुछ अलग था. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल-370   हटाने से पाकिस्तान में पैदा हुए तमाम सस्पेंस के बाद रविवार को जब थार लिंक एक्सप्रेस पाक स्थित खोखरापार का फेरा लगाकर वापस जोधपुर पहुंची तो वहां से आए यात्रियों के आंखों से आंसू निकल पड़े.

9 साल बाद भाई से मिली शबिया


ट्रेन से उतरी पाकिस्तानी महिला शबिया स्टेशन पर भाई रशीद को देखकर गले मिली तो भावुक हो गई और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे. 9 साल पहले शादी करके पाकिस्तान गई शबिया अपने परिवार से मिलने के लिए रविवार को वापस लौटी थी. शबिया ने कहा की ट्रेन रद्द होने की सूचना पर वो डर गई थी. दुआ करने लगी थी, लेकिन ट्रेन रवाना हुई तो सांस में सांस आई और भाई से मिलने यहां पहुंच गई. रशीद भी अपनी बहन को देख बहुत खुश दिखाई दिए. रशीद ने कहा की वह सुबह 4 बजे से वो अपनी बहन का इंतजार कर रहा है.

पाकिस्तान ने ट्रेन बंद करने की घोषणा की है


जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित कर दिया है. उसने बाड़मेर के मुनाबाव बॉर्डर से पाकिस्तान जाने वाली गाड़ी संख्या 14889/90 थार लिंक एक्सप्रेस को भी रद्द करने की घोषणा की है.