जैसलमेर,स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर खूब जमी सांस्कृतिक संाझ
बाल कलाकारों ने बहायी देष भक्ति की संगीत सरिता
जैसलमेर, 15 स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर बुधवार को को रात्रि में अमर शहीद सागरमल राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक संघ्या पर नगर की राजकीय एवं निजी षिक्षण संस्थाओं के बाल कलाकारों व जिले के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने देष भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य ,लोक संगीत प्रस्तुत कर दर्षकों का मन मोह लिया। जिला कलक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस संास्कृतिक सांझ में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई , पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग , मुख्य जिला षिक्षाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास , मुख्य ब्लाॅक षिक्षाधिकारी श्रीमती बलवीर तिवारी के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक एवं अच्छी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे।
इस सांस्कृतिक सांझ का शुभारम्भ यूरो कीड्स पब्लिक स्कूल ने सरस्वती वंदना से किया। सागर षिषु मंंिदर जैसलमेर के बाल कलाकारों द्वारा ’’ ऐ वतन ,वतन मेरे आबाद रहे तूं...., महात्मागांधी गर्वमेंट स्कूल इ.गा.न प जैसलमेर ने रंग दे बसन्ती गीत पर शानदर प्रस्तुती दी। इसी प्रकार सैंटपाॅल स्कूल जैसलमेर द्वारा ’’बूंदों से बनता सागर , लिटिल हार्ट सैकण्डरी स्कूल द्वारा ’’ऐसा देष मेरा ’’, गांधीबाल मंदिर के बाल कलाकारों ने ’’ मेरे देष की धरती सोना उगले ’’, स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल ने ’’ इक तेरा नाम है सांचा ’’ राजकीय माध्यमिक विद्यालय द्वारा ’’ तलवारों पे सिर वार दिये ’’, माॅन्टेसरी बाल निकेतन द्वारा ’’ दुल्हन चली-पहन चली-तीन रंग की चैली ’’ तथा गांधी बाल मंदिर की प्रस्तुती संदेषे आते है...ने कार्यक्रम को उंचाईयां प्रदान की।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जैसलमेर का नाम रौषन कर चुके ख्यातनाम कलाकार मूलसागर निवासी तगाराम भील एण्ड पार्टी द्वारा अलगौंजावादन पेष कर संगीत की स्वरलहरियाॅं बिखेरी। इसी प्रकार अजीजखां एण्ड पार्टी द्वारा ’’ केषरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देष गीत ने कार्यक्रम में शमा बांध दिया। इण्डियन आईडल में अपना नाम दर्ज करा चुके स्वरुप खां ने ’’केसरी ’’ गीत गाकर दर्षकों को मंत्र मुग्धसा कर दिया। आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में सैंटपाॅल स्कूल ने प्रथम ,सागर षिषु मंदिर द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह से सीनियर वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुथार पाडा प्रथम , माॅन्टेसरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला कलक्टर मेहता ने बाल कलाकारों द्वारा पेष किए गए सभी कार्यक्रमों की प्रषंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों और उनके प्रभारियों एवं कार्यक्रम से जुडे षिक्षा विभाग के कर्मियों को इस बेहतरीन तैयारी के लिए धन्यवाद दिया और सभी को स्मृति चिन्ह् प्रदान किए। इस अवसर पर व्याख्याता एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी, आरती मिश्रा, हनवंत चारण, पूर्व व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने औजस्वी वाणी में कार्यक्रम का बेहतरीन ढंग से संचालन किया। अंत में अमर शहीद सागरमल राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के प्रधानाचार्य घनष्याम गोस्वामी ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रदर्षित किया। सांस्कृतिक सांझ के सफल आयोजन में तबलावादक उस्ताद मोहनखां व खेमचंद वैष्णव आदि ने सराहनीय सेवाएॅं प्रदान की।
बाल कलाकारों ने बहायी देष भक्ति की संगीत सरिता
जैसलमेर, 15 स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर बुधवार को को रात्रि में अमर शहीद सागरमल राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक संघ्या पर नगर की राजकीय एवं निजी षिक्षण संस्थाओं के बाल कलाकारों व जिले के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने देष भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य ,लोक संगीत प्रस्तुत कर दर्षकों का मन मोह लिया। जिला कलक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस संास्कृतिक सांझ में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई , पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग , मुख्य जिला षिक्षाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास , मुख्य ब्लाॅक षिक्षाधिकारी श्रीमती बलवीर तिवारी के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक एवं अच्छी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे।
इस सांस्कृतिक सांझ का शुभारम्भ यूरो कीड्स पब्लिक स्कूल ने सरस्वती वंदना से किया। सागर षिषु मंंिदर जैसलमेर के बाल कलाकारों द्वारा ’’ ऐ वतन ,वतन मेरे आबाद रहे तूं...., महात्मागांधी गर्वमेंट स्कूल इ.गा.न प जैसलमेर ने रंग दे बसन्ती गीत पर शानदर प्रस्तुती दी। इसी प्रकार सैंटपाॅल स्कूल जैसलमेर द्वारा ’’बूंदों से बनता सागर , लिटिल हार्ट सैकण्डरी स्कूल द्वारा ’’ऐसा देष मेरा ’’, गांधीबाल मंदिर के बाल कलाकारों ने ’’ मेरे देष की धरती सोना उगले ’’, स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल ने ’’ इक तेरा नाम है सांचा ’’ राजकीय माध्यमिक विद्यालय द्वारा ’’ तलवारों पे सिर वार दिये ’’, माॅन्टेसरी बाल निकेतन द्वारा ’’ दुल्हन चली-पहन चली-तीन रंग की चैली ’’ तथा गांधी बाल मंदिर की प्रस्तुती संदेषे आते है...ने कार्यक्रम को उंचाईयां प्रदान की।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जैसलमेर का नाम रौषन कर चुके ख्यातनाम कलाकार मूलसागर निवासी तगाराम भील एण्ड पार्टी द्वारा अलगौंजावादन पेष कर संगीत की स्वरलहरियाॅं बिखेरी। इसी प्रकार अजीजखां एण्ड पार्टी द्वारा ’’ केषरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देष गीत ने कार्यक्रम में शमा बांध दिया। इण्डियन आईडल में अपना नाम दर्ज करा चुके स्वरुप खां ने ’’केसरी ’’ गीत गाकर दर्षकों को मंत्र मुग्धसा कर दिया। आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में सैंटपाॅल स्कूल ने प्रथम ,सागर षिषु मंदिर द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह से सीनियर वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुथार पाडा प्रथम , माॅन्टेसरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला कलक्टर मेहता ने बाल कलाकारों द्वारा पेष किए गए सभी कार्यक्रमों की प्रषंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों और उनके प्रभारियों एवं कार्यक्रम से जुडे षिक्षा विभाग के कर्मियों को इस बेहतरीन तैयारी के लिए धन्यवाद दिया और सभी को स्मृति चिन्ह् प्रदान किए। इस अवसर पर व्याख्याता एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी, आरती मिश्रा, हनवंत चारण, पूर्व व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने औजस्वी वाणी में कार्यक्रम का बेहतरीन ढंग से संचालन किया। अंत में अमर शहीद सागरमल राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के प्रधानाचार्य घनष्याम गोस्वामी ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रदर्षित किया। सांस्कृतिक सांझ के सफल आयोजन में तबलावादक उस्ताद मोहनखां व खेमचंद वैष्णव आदि ने सराहनीय सेवाएॅं प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें