जैसलमेर स्व. सुमित राठौड़ स्मृति बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
छात्रों में जेफरसन व छात्राओं में मिशन स्कूल ने मारी बाजी
जैसलमेर । स्वर्गीय सुमित राठौड़ स्मृति बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार की रात नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री पुलिस उपाधीक्षक प्रेम धनदेव समाजसेवीका श्रीमती जितना देवी व गमेशा विंडमिल के स्टेट हेड राजेश साल्वी के अतिथ्य में अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ । इस अवसर पर नगर परिषद जैसलमेर के पूर्व सभापति अशोक तंवर व शैतान सिंह महेचा भी उपस्थित रहे प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का फाइनल मैच जेफरसन क्लब व माई फाइनेंस क्लब के मध्य खेला गया जिसमें जेफरसन क्लब 80-64 से विजय प्राप्त की वही छात्रा वर्ग का फाइनल मैच एयर फोर्स स्कूल व इमानुएल मिशन स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें इमानुएल मिशन स्कूल ने 28-20 से विजय हासिल की । स्वर्गीय सुमित राठौड़ के मित्रों व उनके परिवार द्वारा आयोजित इस रात्रिकालीन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथियों का सम्मान किया गया एवं विजेता व उपविजेता रही टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। आयोजन समिति के रुप सिंह राठौड़ ने समापन समारोह में आए हुए सभी अतिथियों खेल प्रेमियों व प्रतियोगिता में सहयोग देने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
छात्रों में जेफरसन व छात्राओं में मिशन स्कूल ने मारी बाजी
जैसलमेर । स्वर्गीय सुमित राठौड़ स्मृति बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार की रात नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री पुलिस उपाधीक्षक प्रेम धनदेव समाजसेवीका श्रीमती जितना देवी व गमेशा विंडमिल के स्टेट हेड राजेश साल्वी के अतिथ्य में अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ । इस अवसर पर नगर परिषद जैसलमेर के पूर्व सभापति अशोक तंवर व शैतान सिंह महेचा भी उपस्थित रहे प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का फाइनल मैच जेफरसन क्लब व माई फाइनेंस क्लब के मध्य खेला गया जिसमें जेफरसन क्लब 80-64 से विजय प्राप्त की वही छात्रा वर्ग का फाइनल मैच एयर फोर्स स्कूल व इमानुएल मिशन स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें इमानुएल मिशन स्कूल ने 28-20 से विजय हासिल की । स्वर्गीय सुमित राठौड़ के मित्रों व उनके परिवार द्वारा आयोजित इस रात्रिकालीन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथियों का सम्मान किया गया एवं विजेता व उपविजेता रही टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। आयोजन समिति के रुप सिंह राठौड़ ने समापन समारोह में आए हुए सभी अतिथियों खेल प्रेमियों व प्रतियोगिता में सहयोग देने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें