जैसलमेर राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ बारह सदस्य साइक्लिस्ट दल रवाना , आज़ादी का झंडा लोंगोवाला में सैनिको के साथ फहराएंगे*
*रातभर साइकलिस्ट चलेंगे सुबह सरहद को सलाम करेंगे*
जैसलमेर आज शाम 6:00 बजे जैसलमेर साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान मैं जैसलमेर के 1971 के शहीदों की स्मारक विजय स्तम्भ से लोंगे वाला तक 115 किलोमीटर तक 12 साइकिलिस्ट स्वतंत्रता दिवस साइकिल राइड दल को शरद तंवर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मनोज मीणा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस राइड को रवाना किया ,इस अवसर पर जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष आसाराम सिंधी ,साइक्लिंग क्लब के सरंक्षक चंदन सिंह भाटी, फुटबॉल संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान,पार्षद भवानी सिंह भाटी ,रतन सिंह भाटी ,जितेंद्र खत्री टेनिस संघ के बाबूलाल शर्मा विकास वैष्णव सहित कई लोग मौजूद थे, इस साईकिल रैली में रणबीर पूनिया ,गजेंद्र शर्मा ,जतिन भाटिया ,आदित्य शर्मा डॉ हितेश चौधरी, रवि तिलवानी, सुरेश भार्गव, सत्यजीत खत्री, दुष्यंत दहिया, देव कुमार ,संदेश कुव्वल प्रेम सिंह मिलन ,किशन बामणिया लोंगोवाल तक रात भर साईकिल यात्रा कर सुबह छह बजे लोंगेवाला पहुंचेंगे। क्लब के अध्यक्ष कंवराज सिंह चौहान ने बताया कि राइड का मुख्य उद्देश्य सरहद पर तैनात सैनिकों की हौसला अफजाई करने एवं रक्षाबंधन पर्व उनके साथ मनाने का संकल्प हे ,सरंक्षक चंदन सिंह भाटी ने बताया की देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत युवाओ का दल आज़ादी पर पाकिस्तान सीमा से सटे और १९७१ भारत पाक युद्ध के विजय प्रतिक लोंगोवाल में युवा सरहद को नमन कर सैनिको के साथ झंडारोहण करेंगे ,राष्ट्रीयता के ज़ज़्बे को को लेकर आम जन में देश और पश्चिमी सरहद की सुरक्षा का पैगाम देंगे ,सभी साइक्लिस्ट रात भर चल ११५ किलोमीटर का सफर रात में ही तय करेंगे
*रातभर साइकलिस्ट चलेंगे सुबह सरहद को सलाम करेंगे*
जैसलमेर आज शाम 6:00 बजे जैसलमेर साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान मैं जैसलमेर के 1971 के शहीदों की स्मारक विजय स्तम्भ से लोंगे वाला तक 115 किलोमीटर तक 12 साइकिलिस्ट स्वतंत्रता दिवस साइकिल राइड दल को शरद तंवर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मनोज मीणा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस राइड को रवाना किया ,इस अवसर पर जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष आसाराम सिंधी ,साइक्लिंग क्लब के सरंक्षक चंदन सिंह भाटी, फुटबॉल संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान,पार्षद भवानी सिंह भाटी ,रतन सिंह भाटी ,जितेंद्र खत्री टेनिस संघ के बाबूलाल शर्मा विकास वैष्णव सहित कई लोग मौजूद थे, इस साईकिल रैली में रणबीर पूनिया ,गजेंद्र शर्मा ,जतिन भाटिया ,आदित्य शर्मा डॉ हितेश चौधरी, रवि तिलवानी, सुरेश भार्गव, सत्यजीत खत्री, दुष्यंत दहिया, देव कुमार ,संदेश कुव्वल प्रेम सिंह मिलन ,किशन बामणिया लोंगोवाल तक रात भर साईकिल यात्रा कर सुबह छह बजे लोंगेवाला पहुंचेंगे। क्लब के अध्यक्ष कंवराज सिंह चौहान ने बताया कि राइड का मुख्य उद्देश्य सरहद पर तैनात सैनिकों की हौसला अफजाई करने एवं रक्षाबंधन पर्व उनके साथ मनाने का संकल्प हे ,सरंक्षक चंदन सिंह भाटी ने बताया की देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत युवाओ का दल आज़ादी पर पाकिस्तान सीमा से सटे और १९७१ भारत पाक युद्ध के विजय प्रतिक लोंगोवाल में युवा सरहद को नमन कर सैनिको के साथ झंडारोहण करेंगे ,राष्ट्रीयता के ज़ज़्बे को को लेकर आम जन में देश और पश्चिमी सरहद की सुरक्षा का पैगाम देंगे ,सभी साइक्लिस्ट रात भर चल ११५ किलोमीटर का सफर रात में ही तय करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें