रविवार, 11 अगस्त 2019

बाडमेर निशुल्क दवा योजना की दवाइयां मरीजों को नही देते,एक्सपायर होने पर लाखों की दवाइयां सड़क किनारे फेंकी।*

बाडमेर निशुल्क दवा योजना की दवाइयां मरीजों को नही देते,एक्सपायर होने पर लाखों की दवाइयां सड़क किनारे फेंकी।*

*फेंकी दवाईयों ने महंगे इंजेक्शन और वैक्सीन भी शामिल*

*बाडमेर खुले में  दवाईयां फेंक किसी अनहोनी को दिया न्योता,जबकि इसे निस्तारित किया जाना चाहिए था*



*BNT खास खबर*

बाडमेर जिले के ग्रामीण अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क दवा योजना में दी जाने वाली दवाईयों का क्या हश्र होता है यह धोरीमना उपखंड क्षेत्र के मीठड़ा खुर्द ओरण की सरहद पर देर रात डाली गई एक्सपायर इंजेक्शन,टेबलेट,दवाईया बयान कर रही है।।मरीजों को निशुल्क दवाईयां देने में चिकित्सा अद्धिकारियो से लेकर स्टाफ तक कोताही बरतते है क्योंकि निशुल्क दवा देने से उनकी दुकानदारी उठ जाती है।इसी दुकानदारी को जारी रखने के लिए बाहर की दवाइयां लिखते है।निशुल्क दवा योजना की लाखों रुपयों की दवाइयां अवधिपार हो जाती है।फिर ये स्टाफ अपना भरष्ट आचरण छुपाने के लिए गांवो की सरहद पर बिना सोचे समझे डाल लोगो का और जानवरों का जीवन संख्त मे डाल देते है।अवधिपार दवाईयों का बिधिवत निस्तारण करने के आदेश होने के बावजूद सड़को पर लाखों की दवाइयां बिखरी मिलती है।विभाग कोई कार्यवाही नही करता।आखिर क्यों।।ये दवाईयां किसने और क्यों फेंकी यह न केवल जांच का विषय है बल्कि ऐसे लोगो की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।निजी प्रैक्टिस के चक्कर मे सरकार की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे है।।धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की यह दवाईयां बताई जा रही है।।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के लिए यह जांच का विषय है। तथा समय रहते चिकित्सा विभाग ने अवधिपार दवाईयां नष्ट नही की तो जानवरों के लिए हो सकती है जानलेवा,मीठङा खुर्द से आधा किलोमीटर दूर साता सङक मार्ग किनारे बङी मात्रा मे बिखरी पड़ी है दवाईया। आखिर यह दवाइयां आई कहां से।

जैसलमेर - *दैनिक भास्कर की पहल एक पेड एक जिंदगी पर किया गया पौधारोपण !*

 जैसलमेर - *दैनिक भास्कर की पहल एक पेड एक जिंदगी पर किया गया पौधारोपण !*



जानकारी अनुसार रविवार को दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित एक पेड एक जिंदगी पर पौधा रोपण कार्यक्रम स्थानीय जिला क्रिकेट संघ के स्टेडियम परिसर में आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद जिला प्रमुख अंजना मेघवाल नगर सभापति कविता कैलाश खत्री समाजसेवी मंयक भाटिया मनवन्त गहलोत ,पत्रकार विमल भाटिया ,ओम भाटिया,चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान, दीपक भाटिया,ऋषि तेजवानी,हरिवल्लभ बोहरा,अर्जुन से राठी,अजय राहड़,कांग्रेस युवा अध्यक्ष बिकास व्यास,मनीष व्यास,डॉ हितेश चौधरी, जिला खेल अधिकारी बास्केट प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई,कंवराज सिंह चौहान,हरीश सोनी, सहित सैकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने पौधा रोपण किया,पौधा रोपण कार्यक्रम में जैसलमेर भास्कर ब्यूरो चीफ विमल शर्मा ने मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात एवम जन अभाव अभियोग केबिनेट मंत्री का ,सुधीर थानवी,दीपक शर्मा दिनेश शर्मा ने जिला प्रमुख व नगर सभापति का स्वागत किया !

इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों ,पत्रकारों व भास्कर के सदस्यों ने भाग लेकर पौधा रोपण कर एक पेड एक जिंदगी का महत्व समझाया।।कर्र्यक्रम का संचालन मदन सिंह राजमथाई ने किया।।

जयपुर,डीजीपी ने युवती को डूबने से बचाने हेतु थानाधिकारी व पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की*

जयपुर,डीजीपी ने युवती को डूबने से  बचाने हेतु थानाधिकारी व पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की*

जयपुर, 11 अगस्त। महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने मानसरोवर इलाके में शनिवार को द्रव्यवती नदी में कूदकर युवती को डूबने से बचाने के साहसिक कार्य के लिये शिप्रापथ थानाधिकारी सुरेंद्र यादव एवं उनके साथी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की है।
      श्री यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि थानाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों द्वारा आम नागरिक की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर किया गया यह कार्य अन्य पुलिस कर्मियों को भी मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करेगा।

*बाडमेर मरीज से मंगवाया बाजार से इंजेक्शन,इंजेक्शन रखे अपने थैले में मरीज को पानी के इंजेक्शन लगवा दिए*

*बाडमेर इंसानियत भी शर्मा गई,स्वास्थ्य कार्यकार्रता को हरकत से*

*बाडमेर मरीज से मंगवाया बाजार से इंजेक्शन,इंजेक्शन रखे अपने थैले में मरीज को पानी के इंजेक्शन लगवा दिए*


बाडमेर ये मामला चिकित्सा बिभाग के बायतु खण्ड का है।बायतु अस्पताल में कार्यराय मेल नर्स भगगराम साऊ ने आज इंसानियत को शर्मसार करने के साथ पवित्र पेशे को भी कलंकित कर दिया।।कहाँ तो सरकार निशुल्क दवा योजना के ढिंढोरे पिट रही है। अस्पतालों में दवा नहीं।मरीज बाजार से लाये तो मरीज की जिन्दगि के साथ खिलवाड़ कर पानी का इंजेक्शन लगा।दवा अपने पास रखने का सनसनी खेज और शर्मसार करने का मामला सामने आया।।बायतु अस्पताल में एक मरीज अपने पुत्र को चेक कराने  आया।मरीज को दवा लिख बाहर से लाने को कहा।मरीज के परिजन दुकान से साढ़े सात सौ कीमत के इंजेक्शन ले आया।।इंजेक्शन लगाने अस्पताल गया।जंहा मेल नर्स भगगराम ने मरीज की जिन्दगि से खिलवाड़ करते हुए इंजेक्शन अपने थैले में रख मरीज को पानी से भरे इंजेक्शन लगा दिए।इस पूरी घटना का कोई भला मानस वीडियो बना रहा था।।प्रत्यक्षदर्शी ने यह देखा तो उसने प्रतिरोध किया।भगगराम झूठ बोलता रहा मगर प्रत्यक्षदर्शी नेउसके थैले से इंजेक्शन बरामद कर दिए।आआश्चर्यजनक बात है कि अधिकारी ने कोई कार्यवाही करने की बजाय मरीज के परिजनों से अपने पक्ष में लिखवा दिया।।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कलेक्टर को इस मामले में प्रसंज्ञान लेना चाहिए।।

जैसलमेर गुरु विशिष्ट अवार्ड से सम्मानित खेल अधिकारी तंवर ने पौधरोपण कर के खिलाड़ियों के बीच मनाया

जैसलमेर गुरु विशिष्ट अवार्ड से सम्मानित खेल अधिकारी तंवर ने पौधरोपण कर  के खिलाड़ियों के बीच मनाया 









जैसलमेर गुरु वशिष्ट अवार्ड से सम्मानित जैसलमेर बास्केट बॉल अकादमी के निदेशक और जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर का जन्मदिन अकादमी के खिलाड़ियों ने उनके सम्मान में पौधरोपण कर मनाया,इस अवसर पर खिलाड़ियों द्वारा बास्केटबॉल खेल प्रशिक्षक खेल अधिकारी राकेश विश्नोई के नेतृत्व में अकेडमी परिसर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ लक्ष्मण सिंह के साथ पौधरोपण कराया ,तत्पश्चात उनके हाथों से केक काटकर जन्मदिन मनाया ,इस वासर पर अकेडमी छात्रों ने लक्ष्मण सिंह तंवर का बहुमान भी किया,तंवर ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा की इस खेल परिसर  की नींव जर्जर कमरों के साथ राखी तभी सपना देखा था की जैसलमेर में राष्ट्रिय स्तर का खेल कॉम्प्लेक्स हो ,इस सपने को पूरा करने में जैसलमेर वासियो का सहयोग  रहा ,आज अकेडमी का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर हैं ,हमारे दो खिलाडी आज राष्ट्रिय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं ,उन्होंने कहा की आपका लक्ष्य सिर्फ खेल और खेल होना चाहिए इसी में आपका भविष्य हैं ,इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आसाराम सिंधी ने लक्ष्मण सिंह तंवर की खेल के प्रति समर्पण की संघर्ष के किस्से सुनाये उन्होंने कहा की तंवर जैसे  कर्मठ और खेलो के प्रति समर्पण कम दीखता हैं ,जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने तंवर के साथ अपने अनुभवों को साझा किया ,इस अवसर पर हरदेव सिंह भाटी ,चन्दन सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान , पी एस राजावत ,देवकी नंदन शर्मा ,बास्केट कोच मनीष तंवर कोजाराम ,जितेंद्र खत्री ,डॉ हितेश चौधरी ,उपस्थित थे। 

जैसलमेर सरहद पर जवानो को रक्षा सूत्र बांधे बहनो ने

जैसलमेर सरहद पर जवानो को रक्षा सूत्र बांधे बहनो ने 





जैसलमेर भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सरहद की सुरक्षा में जुटे  सुरक्षा प्रहरियों  आज का दिन सुखद रहा ,रक्षा बंधन पूर्व आज पश्चिमी सरहद की सबसे कठिन सीमा पोस्टो पर लायंस क्लब जैसलमेर और जोधपुर के तत्वाधान में पूर्व सभापति अशोक तंवर के नेतृत्व में  बड़ी संख्या में बहने सरहद के सिपाहियों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधने पहुंची ,सरहद पर स्थित अंतिम सीमा चौकी बबलियान ,तनोट ,घोटारू ,घंटियाली स्थित पोस्टो पर देश की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवानो की कलाइयों पर प्रेम और विश्वास के प्रतिक रक्षा सूत्र बंधे ,सैनिकों और अधिकारीयों ने इस बात की ख़ुशी जताई की सरहद पर रहने के बावजूद आज बहनो ने पहुंचा हमे परिवार की कमी का अहसास नहीं होने दिया,सैनिको और अधिकारियो ने बहनो को नेग भी दिया ,बहनो ने सभी जवानो के रक्षा सूत्र बांध शुभकामनाए दी ,बहने ओमशिखा तंवर  में सरहद पर पहुंची , उनके साथ चंद्रवीर तंवर भी थे ,बहनो ने तनोट और घंटियाली माता के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की ,




शनिवार, 10 अगस्त 2019

बाड़मेर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी दस्तयाब करने में सफलता

बाड़मेर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी दस्तयाब करने में सफलता



आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही

श्री षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री चुन्नीलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर के नेतृत्व मे गठीत टीम के सदस्य श्री रतनलाल हैड कानि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा दिनांक 09.08.2019 की रात्री में डिडावा सरहद मे मुल्जिम जोगाराम पुत्र केहनाराम जाति जाट निवासी डिडावा के किराना के केबिन से अवैध देशी मदिरा के 228 पव्वे बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इस सम्बन्ध में मुलजिम जोगाराम के विरुद्ध पुलिस थाना बाखासर पर प्रकरण संख्या 41/2019 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
श्री राणाराम हैड़ कानि. मय पुलिस जाब्ता पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर रेल्वे कुआ नं 03 पर मुलजिम गंगाराम पुत्र लिख्मीचन्द जाति जीनगर उम्र 40 वर्ष निवासी फकीरो का कुआ बाडमेर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाते हुए से अंक लगी पर्ची व 380 रूपये जुआ राषी के जब्त कर मुलजिम के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली बाड़़मेर पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी दस्तयाब करने में सफलता
           
श्री शिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत श्री रतनलाल भार्गव अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में आज दिनांक 10.08.2019 को श्री भाखरराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रागैष्वरी मय हैड कानि लाखाराम 452, कानि देवाराम 1322, कानि जुंझाराम 1432, कानि मांगीलाल 1431, कानि पेमाराम 652, कानि चैनाराम 623, कानि रमेश कुमार 594, महिला कानि केशी 1605, चालक कानि रमेश कुमार 1344 मय पुलिस थाना घासा, उदयपुर के कानि जगमोहन व कानि तेजसिंह द्वारा सरकार बनाम नारायणलाल वगैरा मुकदमा सं. 45/2017 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना घासा उदयपुर में पिछले 02 वर्ष से फरार चले रहे स्थाई वारंटी लाधूराम पुत्र हरलाल जाति विश्नोई निवासी अणदाणियों की बेरी, राणासर खुर्द को वारंटी के घर पर दबिश देकर दस्तयाब किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना घासा जिला उदयपुर के पुलिस जाब्ता को सुपुर्द किया गया।

शान्ति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
पुलिस थाना धोरीमन्ना:- श्री दुर्गाराम स.उ.नि. मय पुलिस जाब्ता थाना धोरीमन्ना द्वारा गैरसायल मुलाराम पुत्र श्री रामाराम जाति दर्जी निवासी दर्जियों का मोहल्ला धोरीमना को तथा श्री सोनाराम हैडकानि 493 मय पुलिस जाब्ता द्वारा गैरसायल पुनमाराम पुत्र अमेदाराम जाति ढाढी निवासी आलमसरिया को शान्ति भंग करते पाये जाने पर धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना रामसर:- श्री ईन्द्राराम हैड कानि. मय पुलिस जाब्ता पुलिस थाना रामसर द्वारा गैरसायलान 1. हिसाम खां पुत्र हेजमखां 2. मुसाखां पुत्र इनायतखां 3. हेजमखां पुत्र मिरनखां 4. रसुल खां पुत्र सरादीनखां 5. अब्दुलाखां पुत्र सचुखां 6. खंगारखां पुत्र आडतखां जातियान मुसलमान निवासीयान सोबदार की बस्ती पुलिस थाना रामसर को शांति भंग के आरोप मे अन्तर्गत धारा 107/151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री अमीनखा हैडकानि मय पुलिस जाब्ता पुलिस थाना कोतवाली द्वारा गैर सायल विनित पुत्र मुलाराम माली निवासी ढाणी बाजार बाडमेर को शान्ति भंग करते पाये जाने पर धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।


*जैसलमेर में साले मोहम्मद और बारमेर में हरीश चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

*जैसलमेर में साले  मोहम्मद और बारमेर में हरीश चौधरी करेंगे ध्वजारोहण 


जैसलमेर जैसलमेर में साले  मोहम्मद और बारमेर में हरीश चौधरी करेंगे ध्वजारोहण वही राजस्थान विधानसभा मे भीलवाड़ा से कोई मंत्री पद पर नहो बोने से इस बार जिला मुख्यालय पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह मे झण्डा रोहण जिला कलेक्टरराजेन्द्र भट्ट करेंगे । जबकी सरकार ने अन्य जिलों मे 15 अगस्त को ध्वज फहराने के लिए मंत्री अधिकृत*
कहां-,क॔हा कौनसा मंत्री करेगें झण्डा रोहण
मंत्री भंवर सिंह भाटी-सिरोही
सुखराम विश्नोई-जालोर
मंत्री अशोक चांदना-बूंदी
टीकाराम जूली-अलवर
मंत्री भजनलाल जाटव-धौलपुर
राजेंद्र यादव-डूंगरपुर
मंत्री सुभाष गर्ग झुंझुनूं
मंत्री हरीश चौधरी-बाड़मेर
रमेश मीणा-करौली
मंत्री उदयलाल आंजना-चित्तौड़गढ़
प्रतापसिंह खाचरियावास-टोंक
मंत्री सालेह मोहम्मद-जैसलमेर
गोविंद सिंह डोटासरा-सीकर
मंत्री ममता भूपेश-सवाई माधोपुर
अर्जुन बामणिया-बांसवाड़
-मंत्री बीडी कल्ला-बीकानेर
-शांति धारीवाल-कोटा
-मंत्री परसादी लाल मीना-दौसा
-मास्टर भंवरलाल-चूरू
-मंत्री लालचंद कटारिया-हनुमानगढ़
-रघु शर्मा-अजमेर
-मंत्री प्रमोद जैन भाया-बारां
-विश्वेंद्र सिंह-भरतपुर

जैसलमेर स्वर्गीय दीनदयाल तंवर की सातवीं पुण्य तिथि शनिवार को पौधरोपण और रक्तदान


स्वर्गीय दीनदयाल तंवर की सातवीं पुण्य तिथि शनिवार को पौधरोपण और रक्तदान 




जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान की यह मरुधरा रत्न उपजने वाली रही है जहाँ सदियों से ऎसे महान् रत्नों की सुदीर्घ श्रृंखला सतत प्रवाहित रही है जिन्होंने हर युग में अपने युगीन कर्मयोग को जीवन में अपनाते हुए आदर्श व्यक्तित्व की गंध से तन-मन व परिवेश को जीवनी शक्ति की अद्भुत गंध से सींचा और लोक मंगल की ऎसी छाप छोड़ गए कि पीढ़ियाँ उन्हें भुला न पाएंगी। जैसलमेर की सरजमी पर जन्म लेने वाले कर्मयोगियों क परम्परा में स्व. दीनदयाल तँवर का नाम श्रृद्धा और आदर  से लिया जाता है.स्वर्गीय दीनदयाल तंवर की सातवीं पुण्य तिथि शनिवार को पौधरोपण और रक्तदान करके मनाई गयी।  सातवीं पुण्य तिथि पर शनिवार प्रातः आठ बजे होम गार्ड परिसर में अल्पसंख्यक मामलात केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,विधायक रूपाराम धंदे ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी ,यु आई टी के पूर्व चेयरमैन उम्मेद सिंह तंवर ,राणजी चौधरी ,भेरू सिंह महेचा ,पर्वत सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान सहित कई मोजिज लोगो ने सात पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की ,राजकीय जवाहर अस्पताल में तंवर की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में  चंद्रभान सिंह तंवर ,कार्तिक तंवर ,चंद्रवीर सिंह पंवार ,परमजीत सिंह सिसोदिया ,मृदुल तंवर ,वीरेंदर सिंह पंवार ,सुरेंद्र सिंह विक्रम सिंह तंवर ,कल्याण सिंह ने डॉ दामोदर खत्री के सानिध्य में रक्तदान क्र तंवर को श्रद्धांजलि अर्पित की ,इस अवसर यु आई टी के पूर्व चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ,चन्दन सिंह भाटी ;राजेंद्र सिंह चौहान, राजेन्द्र जी चौहान: कमल सिंह भाटी, पार्षद पर्बत सिंह भाटी, नितेश सिंह पाऊं, साहिल सिंह महेचा
 राजेन्द्र जी चौहान:   अर्जुन सिंह सिसोदिया, श्रीराण जी चौधरी,   भैरों सिंह महेचा,  चम्पालाल पंवार, श्री गोवर्धन सिंह चौहान,  लक्ष्मण सिंह तंवर,  डुंगर सिंह तंवर,   सांवल सिंह तंवर,   देवीसिंह तंवर, श्री मती अरुणा देवड़ा, श्रीमती मनोज कंवर शेखावत,     चंदन सिंह भाटी,   राजेन्द्र सिंह चौहान,  महावीर सिंह चौहान,  जाकिर हुसैन,  तरुण दैया,  शंकर सिंह करड़ा,   रुपचंद सोनी,   आलमाराम पंवार,    चन्द्रवीर सिंह पंवार,   जोरावर सिंह तंवर,   मृदुल सिंह तंवर,   खुशवंत सिंह भाटी, कार्तिक तंवर,   चंद्रभान सिंह तंवर,राजेन्द्र जी चौहान: मान सिंह देवड़ा, आन्नद सिंह देवड़ा,राजेन्द्र जी चौहान: कमलेश छंगाणी, उपेंद्र आचार्य, देवेद्र परिहार,कैलाश छंगाणी सहित कई लोग मौजूद थे ,

जीवन परिचय जैसलमेर में तँवर ( तुँवर ) गोत्रीय संस्कारित परिवार में पिता अचलसिंह के घर माताश्री सोनल कँवर की कोख से 24 दिसम्बर सन् 1933 में जन्म लेने वाले दीनदयाल को मानवीय मूल्यों व लोकोपकारी संस्कार अपने दादा दलसिंह तथा पिता अचलसिंह से प्राप्त हुए। बहुआयामी हुनर ने दी विलक्षणता दीनदयाल ने आरंभिक शिक्षा-दीक्षा जैसलेर में पायी। ज्ञान के क्षेत्र में हर जिज्ञासा को शांत करने की उनमें ऎसी धुन सवार थी कि कड़ी मेहनत की बदौलत थोड़े समय में ही उन्होंने कई विषयों में जबर्दस्त महारत हासिल कर ली। विलक्षण मेधा के धनी दीनदयाल तंवर का पूरा जीवन फर्श से अर्श तक की यात्रा का साक्षी रहा। एक मामूली वाहन चालक से अपने केरियर की शुरूआत कर वे इंजीनियर के पद पर पहुंँचे। आसमाँ के संकेत तक भाँपने में माहिर बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी दीनदयाल ड्राईविंग, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, पाकशास्त्री, भजन गायकी, फाग गायकी, स्वरमाधुर्य की मूर्ति, प्रखर वक्ता, पर्यावरण प्रेमी, सगुन विचार आदि कई विलक्षणताओं से परिपूर्ण थे। खगोलशास्त्र के ज्ञाता इतने कि आसमान में तारामण्डल को देख कर सटीक समय बताने के साथ ही खगोलीय घटनाओं का पूर्वाभास भी कर लेते। कई पदों को किया गौरवान्वित सन् 1956 में जैसलमेर राज परिवार में दरबार साहब के निजी ड्राईवर के रूप में नौकरी की शुरुआत करने के बाद ओ.एन.जी.सी में नौकरी की, पुलिस में कानिस्टेबल/ ड्राईवर रहे, बाड़मेर सार्वजनिक निर्माण विभाग में ड्राईवर व मिस्त्री का काम किया तथा अपनी योग्यता के बूते सुपरवाईजर का दायित्व संभाला और कनिष्ठ अभियंता पद से 31 दिसम्बर 1991 को सेवानिवृत्त हुए। उनकी अधिकतर सेवाएँ बाड़मेर को मिली। वर्ष 1960 से 1985 तक पूरे बाड़मेर जिले में सत्तर फीसदी सड़कों का सर्वे या निर्माण उनकी देखरेख में हुआ। बाड़मेर जिले भर में चिरपरिचित हस्ताक्षर के रूप में उन्होंने खूब ख्याति पायी । मजबूत की वंश समृद्धि की नींव दीनदयाल का दाम्पत्य जीवन आजादी पाने के वर्ष सन् 1947 में शुरु हुआ जब रामप्यारीदेवी से उनका पाणिग्रहण हुआ। उनकी संतानों में तीन पुत्र व दो पुत्रियां (घनश्याम सिंह, चंदा, शांति, कमलसिंह एवं उम्मेदसिंह) हैैं। उम्मेदसिंह तंवर इस समय जैसलमेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद को गौरवान्वित कर रहे हैं। दीनदयाल तँवर की धर्मपत्नी श्रीमती रामप्यारी देवी 15 दिसम्बर , 2004 को ही राम को प्यारी हो गई। इसके बाद दीनदयाल ने अपने आपको पूरी तरह संसार की सेवा में समर्पित कर दिया। मुँह बोलते थे उनके काम दीनदयाल तँवर जहाँ कहीं रहे वहाँ पूर्ण मनोयोग एवं ईमानदारी से अपने कामों को अंजाम दिया। यही कारण था कि उनके द्वारा किए हुए काम अपनी गुणवत्ता व उपादेयता का बखान खुद करने लगते। इन कामों ने उन्हें खूब शोहरत भी दी और आत्म संतुष्टि भी। सन् 1967-68 में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया का अकाल राहत जायजा लेने सेउवा का दौरा हो या कोटड़ा के पास ’दीना नाड़ी’ का निर्माण या फिर आँचलिक विकास का कोई सा काम, हर काम उनकी यश कीर्ति को ऊँचाइयां देता रहा। बमबारी के बीच बनवाई सैन्य सड़क सन् 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान गडरा सेक्टर में भारतीय सेना के नेवीगेटर ( रास्ता दर्शक ) केे रूप में की गई उनकी सेवाओं ने सेना के शीर्ष अधिकारियों की खूब सराहना पायी। राष्ट्रभक्ति का जब्जा रखने वाले दीनदयाल ने सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान जसाई स्थल में भारी बम्बबारी बीच सड़क का निर्माण कार्य करवा कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। स्वाभिमान और स्वामीभक्ति की मिसाल स्वाभिमानी ऎसे कि अपनी आन के लिये जैसलमेर रियासत के तत्कालीन राजदरबार की सेवा को देख कर चल दिए। इसी तरह विश्वस्त स्वामी भक्त इतने कि उसी राजदरबार की दो पीढ़ियों तक जब-जब राजकुमारियाँ ब्याही गयी तब तक चँवरी ( विवाह मण्डप ) से जनवासे तथा जनवासे से उनके सुसराल तक पहुँचाने के लिए विशेष रुप से उन्हें बाड़मेर से बुलाया जाता तथा वे नवविवाहित दम्पत्ति के वाहन को ड्राईव करके उसे गंतव्य तक पहुंचाते थे, जबकि राज दरबार में उस समय ड्राईवरों की कोई कमी नहीं थी। पूरे जज्बे के साथ निभाया लोक सेवाओं का फर्ज मानवीय संवेदनाओं एवं नैतिक मूल्यों के साथ लोकसेवा का आदर्श स्थापित करने वाले दीनदयाल ने दृढ़ आत्मविश्वास के साथ हर काम को अंजाम दिया। खलीफे की बावड़ी प्रकरण में उन्होेंने विपदाग्रस्तों की पूर्ण मदद की और पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ओढ़ ली। दीनदयाल हर जरूरतमंद, असहाय व गरीब की सहायता के फर्ज को कभी नहीं भूले बल्कि हर संभव योगदान देकर उदार मानवीय मूल्यों व सहृदयता का परिचय दिया। दूर-दूर तक व्याप्त थी व्यक्तित्व की गंध अदम्य साहस व अपार ऊर्जा इतनी कि एक बार बस दुर्घटना में फंस गए तब अकेले ही बस की पिछली जाली तोड़ कर बाहर निकले। उनके कर्मयोग की झलक दिखाने के लिए वर्षो तक चित्र प्रदर्शनियों मेें उनके सृजन से जुड़े चित्रों का योगदान भी रहा। उनके मित्रों में पूर्व विधायक अब्दुल हादी का नाम प्रमुख है। अपनी पूरी जिंदगी में नवसृजन, सेवा एवं सम्बल की त्रिवेणी बहाने वाले दीनदयाल तंवर ने इसी वर्ष 10 अगस्त ( कृष्ण जन्माष्टमी- रमजान के पाक महीने में जुम्मे के दिन शुक्रवार को संसार से विदा ले ली। युगों तक संचरित होती रहेगी कर्मयोग की प्रेरणा दीनदयाल तंवर आज हमारे मध्य मौजूद नहीं हैं लेकिन मानवीय आदर्शों से भरे उनके लोकसेवी कर्मयोग की गंध नवसृजन के पथिकों के लिए आने वाले कई युगों तक पथ प्रदर्शन करती रहेगी। उनकी 79 वीं जन्म जयंती पर कृतज्ञ मरुधरावासियों की ओर से कोटि-कोटि नमन् एवं भावभीनी श्रृद्धांजलि।

जैसलमेर पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान के तहत १८ अगस्त को ग्रुप फॉर पीपल करेगा श्रमदान

जैसलमेर पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान के तहत   १८ अगस्त को ग्रुप फॉर पीपल करेगा श्रमदान 

गड़ीसर तालाब जैसलमेर के लिए इमेज परिणाम
जैसलमेर स्वर्ण नगरी के ऐतिहासि गड़ीसर झील को पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल के साथ पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान अट्ठारह अगस्त को आरम्भ करेगा जिसके तहत विशाल श्रमदान का आयोजन किया जायेगा ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया की जैसलमेर के खास पर्यटन केन्द्रो में गड़ीसर सुमार हैं,गड़ीसर झील को प्रदूषण से खासकर पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए सत् प्रयासों की आवश्यकता हैं जिसके लिए जिला प्रशासन ग्रुप फॉर पीपल के साथ मिल कर आम जन की भागीदारी में अट्ठारह अगस्त को वृहद स्तर पर श्रमदान का आयोजन करेगा ,उन्होंने कहा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का सरंक्षण करने की जिम्मेदारी हमारी हैं हमे इस और प्रयास करने होंगे ,उन्होंने  स्वयं सेवी,सामाजिक ,व्यवसायी ,शिक्षण संस्थाओ सहित जैसलमेर के नागरिको से अपील की हे की अट्ठारह अगस्त को आयोजित होने वाले श्रमदान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाए ताकि जैसलमेर में पोलिथि मुक्त के प्रयास सफल हो ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी  , अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान ने श्रमदान की योजना को लेकर जिला कलेक्टर से व्यापक चर्चा की ,इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकश मेहरा भी उपस्थित थे ,

जैसलमेर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में जैसलमेर में हुआ पौधारोपण ,

जैसलमेर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में जैसलमेर में हुआ पौधारोपण ,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ,जैसलमेर विधायक व जिला प्रमुख ने किया पौधारोपण,



       जैसलमेर 10 अगस्त। जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में जैसलमेर के बॉर्डर होमगार्ड परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री व वक्फ एवं जन अभियोग मंत्री साले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धन्देव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने नीम, सरेश एवम बड़ के पौधे लगाकर 150वीं जयंती की विधिवत् शुरुआत की। अतिथियों ने सर्वप्रथम गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

       इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमार खान, पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी, समाजसेवी राणजी चैधरी, चंद्रशेखर पुरोहित, संयोजक उम्मेद सिंह तंवर, सहसंयोजक रूप चंद सोनी, समाजसेवी जेनाराम सत्याग्रह, श्रीमती अरूणा देवड़ा, खट्ण खान, खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तवर, राकेश विश्नोई, सहायक जनसंपर्क अधिकारी ईश्वरदान कविया, सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता, प्लाटून कमांडर लख सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे एवं पौधारोपण कार्यक्रम के सहभागी बने।

       पौधारोपण समारोह के अवसर पर गांधीजी की  150वीं जयंती के लिए राज्य सरकार द्वारा मनोनीत संयोजक एवम पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष  उम्मेद सिंह तंवर ने अतिथियों का स्वागत किया एवं बताया कि जैसलमेर में 15 से 17 सितंबर तक तीन दिवस की अवधि में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसी उपलक्ष में पौधारोपण कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की गई है

----000----

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

अमर शहीद सागर मल गोपा विद्यालय में बाल कलाकार प्रस्तुत करंेगे सांस्कृति कार्यक्रम

     जैसलमेर, 10 अगस्त। जिले में स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 2019 समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जिला प्रषासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को सांय 7 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।

       इस सांस्कृति कार्यक्रम में विद्यालयांे के बाल कलाकारों द्वारा देषभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। पूर्व में 15 अगस्त को सांय सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था। इस बार स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृति कार्यक्रम होगा।

----000----

बाड़मेर,बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने एवं असुरक्षित कमरांे को ध्वस्त करने के निर्देश

बाड़मेर,बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने एवं असुरक्षित कमरांे को ध्वस्त करने के निर्देश 

-जिला कलक्टर ने खारी मंे रात्रि चौपाल के दौरान सुनी आमजन की समस्याएं।


बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को खारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को ग्रामीणांे की समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत करीब 20 परिवारांे के वंचित रहने एवं 10 घरांे मंे मीटर नहीं लगानेे के संबंध मंे परिवेदना प्रस्तुत की। जिला कलक्टर गुप्ता ने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को प्राथमिकता से बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने तथा मीटर लगवाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे ने विद्यालय मंे जर्जर कमरांे के कारण हादसा होने की आशंका जताई। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को नियमानुसार असुरक्षित भवन को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम सेवा सहकारी समिति से संबंधित प्रकरण मंे जांच करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने धोरीमन्ना से खारी के मध्य ग्रेवल सड़क का डामरीकरण करवाने, मनरेगा के तहत टांके स्वीकृत करने, राजस्व रिकार्ड मंे नाम शुद्धिकरण करवाने, भावनगर समेत अन्य गांवांे को खारी ग्राम पंचायत में यथावत रखने समेत कई परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इनमंे से कई परिवेदनाआंे का मौके पर समाधान किया गया। जिला कलक्टर गुप्ता ने अन्य प्रकरणांे ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने ग्रामीणांे से कहा कि जल संरक्षण के कार्यों के लिए सभी ग्रामीण मिलकर कार्य करें और जल शक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कई जनकल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही हैैं। ऐसे मंे आमजन जागरूक होकर योजनाआंे से लाभांवित हो। इस दौरान गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई, धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, प्रधान ताजाराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोउ, सरपंच वनूदेवी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

बाड़मेर, मेडिकल कॉलेज मंे पौधारोपण के साथ वन महोत्सव की शुरूआत

बाड़मेर, मेडिकल कॉलेज मंे पौधारोपण के साथ वन महोत्सव की शुरूआत
- जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियांे ने किया पौधारोपण।


बाड़मेर, 09 अगस्त। मेडिकल कॉलेज मंे पौधारोपण के साथ शुक्रवार को बाड़मेर जिले मंे वन महोत्सव की शुरूआत हुई। जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे वन महोत्सव के तहत एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने पौधारोपण करने के साथ आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय मंे जिला स्तरीय वन महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे अब आमजन मंे पौधारोपण को लेकर जागरूकता आई है। उन्हांेने पौधारोपण को मौजूदा समय मंे महत्ती जरूरत बताते हुए कहा कि प्रत्येक घर मंे कम से कम एक पौधा जरूर लगाए। उन्हांेने कहा कि पौधारोपण के जरिए खुशहाल बाड़मेर का सपना साकार होगा। इस अवसर पर उन्हांेने मेडिकल कालेज मंे नवप्रवेशित विद्यार्थियांे को बधाई दी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पौधारोपण के जरिए ग्लोबल वार्मिग को रोकने के साथ पर्यावरण संरक्षण मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्हांेने कहा कि पौधांे की तादाद पर जल स्तर, आक्सीजन की उपलब्धता एवं अन्य कई पहलू निर्भर करते है। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगामी पीढ़ी के लिए कम से कम ऐसा पर्यावरण अवश्य छोड़कर जाए, जैसा हमंे मिला था। उन्हांेने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में महत्ती भूमिका निभाने की अपील की। जिला कलक्टर गुप्ता ने बाड़मेर मंे मेडिकल कालेज की शुरूआत मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्राचार्य सोनी एवं उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियांे को बधाई दी। उन्हांेने कहा कि प्रथम चरण मंे प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी आगामी वर्षाें मंे आने वाले विद्यार्थियांे के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित हो, इस दिशा मंे प्रयास किए जाए। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कहा कि राजस्थान मंे वृहद स्तर पर पौधारोपण की जरूरत है। वनांे की उपलब्धता के आधार पर बारिश निर्भर करती है। जहां अधिक वन है वहां पर बारिश अधिक होती है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यह संकल्प लें कि वह पौधारोपण करने के साथ अन्य लोगांे को भी इसके लिए प्रेरित करेगा। उपवन संरक्षण विक्रम केशरी प्रधान ने वन महोत्सव के आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पौधांे मंे सिर्फ देने की प्रवृति होती है। उन्हांेने मेडिकल कॉलेज मंे वन महोत्सव की शुरूआत को बेहतरीन पहल बताते हुए कहा कि इससे यहां आने वाले लोगांे को पौधारोपण करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्हांेने कहा कि बड़े पैमाने पर शहरीकरण एवं पौधांे की घटी तादाद के कारण ग्रीन स्पेच विकसित किए जा रहे है। ऐसे मंे हमंे अधिकाधिक पौधारोपण करने की जरूरत है। इस दौरान  मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डॉ.एन.डी.सोनी ने कॉलेज परिसर से वन महोत्सव की शुरूआत करने के लिए आभार जताया। उन्हांेने अधिकाधिक पौधारोपण के साथ उनकी देखभाल का भरोसा दिलाया। इससे पहले जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, उपवन संरक्षण विक्रम केशरी प्रधान ,यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, प्रिसिंपल डॉ एन.डी.सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, डॉ अनुपसिंह गुर्जर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने पौधारोपण किया। पौधारोपण के उपरांत जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने मेडिकल कालेज के भ

जैसलमेर, अनियमितताआंे की षिकायत पर 8 ई-मित्रों के खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर, अनियमितताआंे की षिकायत पर 8 ई-मित्रों के खिलाफ कार्यवाही

       जैसलमेर, 09 अगस्त। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा समय-समय पर आमजन तथा राजसंपर्क के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जिले के 8 ई-मित्र बंद करने की कार्यवाही की गई है। इन ई-मित्र के खिलाफ लगातार अधिक चार्ज वसूलने तथा अन्य कई प्रकार की अनियमितता की शिकायत विभाग को प्राप्त हो रही थी इसी के मध्यनजर विभाग ने श्रीमान जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार 8 ई-मित्र के खिलाफ कार्यवाही की है। इन ई-मित्र मे से 3 ई-मित्र का एक साल के लिए तथा 5 ई-मित्र का एक महिने के लिए लाइसेंस निरस्त् कर दिया है।

       विभाग के जिला अधिकारी मनोज विश्नोई, एसीपी (उपनिदेशक) ने बताया कि लंबे समय से ई-मित्र के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी इसी को ध्यान में रखते हुए जांच उपरांत उक्त ई-मित्र के खिलाफ कार्यवाही की गई है। आगे भी यदि किसी ई-मित्र के खिलाफ शिकायत प्राप्त होती है तो उनका लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही विभाग द्वारा कि जायेगी।

जैसलमेर की सीता तथा पेमी देवी करेगी मुफ्त हवाई यात्रा

 वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लाॅटरी

जैसलमेर की सीता तथा पेमी देवी  करेगी मुफ्त हवाई यात्रा

       जैसलमेर, 09 अगस्त। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले यात्रियों की शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने कम्प्यूटर के जरिये आॅनलाईन लाॅटरी निकाली। यात्रा के अन्तर्गत जिले के 13 यात्री हवाई जहाज के जरिये तथा 12 यात्री रेलगाडी के जरिये मुफ्त तीर्थ यात्रा कर सकेंगी।

       जिला कलक्टर सभागार में शुक्रवार को आयोजित लाॅटरी प्रक्रिया के दौरान जिला स्तरीय समिति ने वरिष्ठ तीर्थ यात्रियांे की अन्तिम सूची का निर्धारण किया। इसके अलावा प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई। इस योजना में कुल 197 आवेदन प्राप्त हुए थंे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष मेहरा भी उपस्थित थें। जैसलमेर जिले के हवाई जहाज के जरिये जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों में गिरधर भाटिया, चुतरा राम, डंूगरदास सोनी, मगसिंह, सीता देवी, पेमी देवी तथा आमसिंह शामिल है।

       जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक अब वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विदेष भी जा सकेगे। हवाई मार्ग से वरिष्ठ नागरिक नेपाल के काठमाडू, पषुपतिनाथ की निःषुल्क तीर्थ यात्रा कर सकेगे। वहीं इस बार रेल यात्रा में 2 और हवाई यात्रा में 3 नये सर्किट जोडे गये है।

हवाई जहाज से कांठमाडू जायेगे तीर्थ यात्रीः-

      इस वर्ष हवाई यात्रा में 3 नये सर्किट जोडे़ गये है। नेपाल में पषुपतिनाथ-काठमांडू सर्किट में तीर्थ यात्रियों को काठमंाडू तक हवाई जहाज से एवं वहा से आगे पषुपतिनाथ तक बसों के माध्यम से ले जाया जायेगा। गंगासागर -दक्षिणेष्वर काली-वेलूर मठ-कोलकता सर्किट में यात्रियों को कोलकाता तक हवाई मार्ग से और वहा से आगे बस के माध्यम से ले जाया जायेगा। देहरादून- हरिद्वार-ऋषिकेष सर्किट में तीर्थ यात्रियों को देहरादून तक हवाई जहाज में एवं वहा से आगे बस के माध्यम से ले जाया जायेगा। गौरतलब है कि यह 3 नये सर्किट इस वर्ष योजना में शामिल किये गये है इससे पूर्व योजना में 6 सर्किट शामिल थे जिन्हे बढ़ाकर 9 कर दिया गया है।

रेल यात्रा में 2 नये सर्किट जोड़ेः-

      वर्ष 2019 के लिये प्रस्तावित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा में रेल यात्रा में 2 नये सर्किट जोड़े गये है। श्रीगोवर्धन-नंदगाॅव-बरसाना-मथुरा-वृंदावन सर्किट एवं अजमेर (अजमेंर शरीफ) दिल्ली (शेख निजामुदद्ीन औलिया की दरगाह) एवं फतेहपुर सीकरी आगरा (षेेख सलीम चिष्ती की दरगाह) सर्किट को इस वर्ष योजना में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व रेल यात्रा में 6 सर्किट शामिल थे। जिन्हें बढ़ाकर 8 कर दिया गया है।

65 वर्ष के यात्री भी ले जा सकेगे सहायकः-

       योजना के तहत रेल से जाने वाले 65 वर्ष या इससे अधिक के नागरिक भी अब अपने साथ सहायक ले जा सकेगे। गौरतलब है कि इससे पूर्व 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के यात्रियों को ही सहायक ले जाने की अनुमति थी। मुख्य यात्री के साथ रेल यात्रा में जाने वाले पुरूष सहायक की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से 50 वर्ष तक रखी गई है।

---000---