शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

बाड़मेर, मेडिकल कॉलेज मंे पौधारोपण के साथ वन महोत्सव की शुरूआत

बाड़मेर, मेडिकल कॉलेज मंे पौधारोपण के साथ वन महोत्सव की शुरूआत
- जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियांे ने किया पौधारोपण।


बाड़मेर, 09 अगस्त। मेडिकल कॉलेज मंे पौधारोपण के साथ शुक्रवार को बाड़मेर जिले मंे वन महोत्सव की शुरूआत हुई। जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे वन महोत्सव के तहत एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने पौधारोपण करने के साथ आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय मंे जिला स्तरीय वन महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे अब आमजन मंे पौधारोपण को लेकर जागरूकता आई है। उन्हांेने पौधारोपण को मौजूदा समय मंे महत्ती जरूरत बताते हुए कहा कि प्रत्येक घर मंे कम से कम एक पौधा जरूर लगाए। उन्हांेने कहा कि पौधारोपण के जरिए खुशहाल बाड़मेर का सपना साकार होगा। इस अवसर पर उन्हांेने मेडिकल कालेज मंे नवप्रवेशित विद्यार्थियांे को बधाई दी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पौधारोपण के जरिए ग्लोबल वार्मिग को रोकने के साथ पर्यावरण संरक्षण मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्हांेने कहा कि पौधांे की तादाद पर जल स्तर, आक्सीजन की उपलब्धता एवं अन्य कई पहलू निर्भर करते है। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगामी पीढ़ी के लिए कम से कम ऐसा पर्यावरण अवश्य छोड़कर जाए, जैसा हमंे मिला था। उन्हांेने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में महत्ती भूमिका निभाने की अपील की। जिला कलक्टर गुप्ता ने बाड़मेर मंे मेडिकल कालेज की शुरूआत मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्राचार्य सोनी एवं उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियांे को बधाई दी। उन्हांेने कहा कि प्रथम चरण मंे प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी आगामी वर्षाें मंे आने वाले विद्यार्थियांे के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित हो, इस दिशा मंे प्रयास किए जाए। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कहा कि राजस्थान मंे वृहद स्तर पर पौधारोपण की जरूरत है। वनांे की उपलब्धता के आधार पर बारिश निर्भर करती है। जहां अधिक वन है वहां पर बारिश अधिक होती है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यह संकल्प लें कि वह पौधारोपण करने के साथ अन्य लोगांे को भी इसके लिए प्रेरित करेगा। उपवन संरक्षण विक्रम केशरी प्रधान ने वन महोत्सव के आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पौधांे मंे सिर्फ देने की प्रवृति होती है। उन्हांेने मेडिकल कॉलेज मंे वन महोत्सव की शुरूआत को बेहतरीन पहल बताते हुए कहा कि इससे यहां आने वाले लोगांे को पौधारोपण करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्हांेने कहा कि बड़े पैमाने पर शहरीकरण एवं पौधांे की घटी तादाद के कारण ग्रीन स्पेच विकसित किए जा रहे है। ऐसे मंे हमंे अधिकाधिक पौधारोपण करने की जरूरत है। इस दौरान  मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डॉ.एन.डी.सोनी ने कॉलेज परिसर से वन महोत्सव की शुरूआत करने के लिए आभार जताया। उन्हांेने अधिकाधिक पौधारोपण के साथ उनकी देखभाल का भरोसा दिलाया। इससे पहले जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, उपवन संरक्षण विक्रम केशरी प्रधान ,यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, प्रिसिंपल डॉ एन.डी.सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, डॉ अनुपसिंह गुर्जर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने पौधारोपण किया। पौधारोपण के उपरांत जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने मेडिकल कालेज के भ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें