रविवार, 11 अगस्त 2019

*बाडमेर मरीज से मंगवाया बाजार से इंजेक्शन,इंजेक्शन रखे अपने थैले में मरीज को पानी के इंजेक्शन लगवा दिए*

*बाडमेर इंसानियत भी शर्मा गई,स्वास्थ्य कार्यकार्रता को हरकत से*

*बाडमेर मरीज से मंगवाया बाजार से इंजेक्शन,इंजेक्शन रखे अपने थैले में मरीज को पानी के इंजेक्शन लगवा दिए*


बाडमेर ये मामला चिकित्सा बिभाग के बायतु खण्ड का है।बायतु अस्पताल में कार्यराय मेल नर्स भगगराम साऊ ने आज इंसानियत को शर्मसार करने के साथ पवित्र पेशे को भी कलंकित कर दिया।।कहाँ तो सरकार निशुल्क दवा योजना के ढिंढोरे पिट रही है। अस्पतालों में दवा नहीं।मरीज बाजार से लाये तो मरीज की जिन्दगि के साथ खिलवाड़ कर पानी का इंजेक्शन लगा।दवा अपने पास रखने का सनसनी खेज और शर्मसार करने का मामला सामने आया।।बायतु अस्पताल में एक मरीज अपने पुत्र को चेक कराने  आया।मरीज को दवा लिख बाहर से लाने को कहा।मरीज के परिजन दुकान से साढ़े सात सौ कीमत के इंजेक्शन ले आया।।इंजेक्शन लगाने अस्पताल गया।जंहा मेल नर्स भगगराम ने मरीज की जिन्दगि से खिलवाड़ करते हुए इंजेक्शन अपने थैले में रख मरीज को पानी से भरे इंजेक्शन लगा दिए।इस पूरी घटना का कोई भला मानस वीडियो बना रहा था।।प्रत्यक्षदर्शी ने यह देखा तो उसने प्रतिरोध किया।भगगराम झूठ बोलता रहा मगर प्रत्यक्षदर्शी नेउसके थैले से इंजेक्शन बरामद कर दिए।आआश्चर्यजनक बात है कि अधिकारी ने कोई कार्यवाही करने की बजाय मरीज के परिजनों से अपने पक्ष में लिखवा दिया।।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कलेक्टर को इस मामले में प्रसंज्ञान लेना चाहिए।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें