शनिवार, 10 अगस्त 2019

बाड़मेर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी दस्तयाब करने में सफलता

बाड़मेर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी दस्तयाब करने में सफलता



आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही

श्री षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री चुन्नीलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर के नेतृत्व मे गठीत टीम के सदस्य श्री रतनलाल हैड कानि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा दिनांक 09.08.2019 की रात्री में डिडावा सरहद मे मुल्जिम जोगाराम पुत्र केहनाराम जाति जाट निवासी डिडावा के किराना के केबिन से अवैध देशी मदिरा के 228 पव्वे बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इस सम्बन्ध में मुलजिम जोगाराम के विरुद्ध पुलिस थाना बाखासर पर प्रकरण संख्या 41/2019 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
श्री राणाराम हैड़ कानि. मय पुलिस जाब्ता पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर रेल्वे कुआ नं 03 पर मुलजिम गंगाराम पुत्र लिख्मीचन्द जाति जीनगर उम्र 40 वर्ष निवासी फकीरो का कुआ बाडमेर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाते हुए से अंक लगी पर्ची व 380 रूपये जुआ राषी के जब्त कर मुलजिम के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली बाड़़मेर पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी दस्तयाब करने में सफलता
           
श्री शिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत श्री रतनलाल भार्गव अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में आज दिनांक 10.08.2019 को श्री भाखरराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रागैष्वरी मय हैड कानि लाखाराम 452, कानि देवाराम 1322, कानि जुंझाराम 1432, कानि मांगीलाल 1431, कानि पेमाराम 652, कानि चैनाराम 623, कानि रमेश कुमार 594, महिला कानि केशी 1605, चालक कानि रमेश कुमार 1344 मय पुलिस थाना घासा, उदयपुर के कानि जगमोहन व कानि तेजसिंह द्वारा सरकार बनाम नारायणलाल वगैरा मुकदमा सं. 45/2017 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना घासा उदयपुर में पिछले 02 वर्ष से फरार चले रहे स्थाई वारंटी लाधूराम पुत्र हरलाल जाति विश्नोई निवासी अणदाणियों की बेरी, राणासर खुर्द को वारंटी के घर पर दबिश देकर दस्तयाब किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना घासा जिला उदयपुर के पुलिस जाब्ता को सुपुर्द किया गया।

शान्ति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
पुलिस थाना धोरीमन्ना:- श्री दुर्गाराम स.उ.नि. मय पुलिस जाब्ता थाना धोरीमन्ना द्वारा गैरसायल मुलाराम पुत्र श्री रामाराम जाति दर्जी निवासी दर्जियों का मोहल्ला धोरीमना को तथा श्री सोनाराम हैडकानि 493 मय पुलिस जाब्ता द्वारा गैरसायल पुनमाराम पुत्र अमेदाराम जाति ढाढी निवासी आलमसरिया को शान्ति भंग करते पाये जाने पर धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना रामसर:- श्री ईन्द्राराम हैड कानि. मय पुलिस जाब्ता पुलिस थाना रामसर द्वारा गैरसायलान 1. हिसाम खां पुत्र हेजमखां 2. मुसाखां पुत्र इनायतखां 3. हेजमखां पुत्र मिरनखां 4. रसुल खां पुत्र सरादीनखां 5. अब्दुलाखां पुत्र सचुखां 6. खंगारखां पुत्र आडतखां जातियान मुसलमान निवासीयान सोबदार की बस्ती पुलिस थाना रामसर को शांति भंग के आरोप मे अन्तर्गत धारा 107/151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री अमीनखा हैडकानि मय पुलिस जाब्ता पुलिस थाना कोतवाली द्वारा गैर सायल विनित पुत्र मुलाराम माली निवासी ढाणी बाजार बाडमेर को शान्ति भंग करते पाये जाने पर धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें