रविवार, 11 अगस्त 2019

बाडमेर निशुल्क दवा योजना की दवाइयां मरीजों को नही देते,एक्सपायर होने पर लाखों की दवाइयां सड़क किनारे फेंकी।*

बाडमेर निशुल्क दवा योजना की दवाइयां मरीजों को नही देते,एक्सपायर होने पर लाखों की दवाइयां सड़क किनारे फेंकी।*

*फेंकी दवाईयों ने महंगे इंजेक्शन और वैक्सीन भी शामिल*

*बाडमेर खुले में  दवाईयां फेंक किसी अनहोनी को दिया न्योता,जबकि इसे निस्तारित किया जाना चाहिए था*



*BNT खास खबर*

बाडमेर जिले के ग्रामीण अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क दवा योजना में दी जाने वाली दवाईयों का क्या हश्र होता है यह धोरीमना उपखंड क्षेत्र के मीठड़ा खुर्द ओरण की सरहद पर देर रात डाली गई एक्सपायर इंजेक्शन,टेबलेट,दवाईया बयान कर रही है।।मरीजों को निशुल्क दवाईयां देने में चिकित्सा अद्धिकारियो से लेकर स्टाफ तक कोताही बरतते है क्योंकि निशुल्क दवा देने से उनकी दुकानदारी उठ जाती है।इसी दुकानदारी को जारी रखने के लिए बाहर की दवाइयां लिखते है।निशुल्क दवा योजना की लाखों रुपयों की दवाइयां अवधिपार हो जाती है।फिर ये स्टाफ अपना भरष्ट आचरण छुपाने के लिए गांवो की सरहद पर बिना सोचे समझे डाल लोगो का और जानवरों का जीवन संख्त मे डाल देते है।अवधिपार दवाईयों का बिधिवत निस्तारण करने के आदेश होने के बावजूद सड़को पर लाखों की दवाइयां बिखरी मिलती है।विभाग कोई कार्यवाही नही करता।आखिर क्यों।।ये दवाईयां किसने और क्यों फेंकी यह न केवल जांच का विषय है बल्कि ऐसे लोगो की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।निजी प्रैक्टिस के चक्कर मे सरकार की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे है।।धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की यह दवाईयां बताई जा रही है।।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के लिए यह जांच का विषय है। तथा समय रहते चिकित्सा विभाग ने अवधिपार दवाईयां नष्ट नही की तो जानवरों के लिए हो सकती है जानलेवा,मीठङा खुर्द से आधा किलोमीटर दूर साता सङक मार्ग किनारे बङी मात्रा मे बिखरी पड़ी है दवाईया। आखिर यह दवाइयां आई कहां से।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें