रविवार, 11 अगस्त 2019

जैसलमेर गुरु विशिष्ट अवार्ड से सम्मानित खेल अधिकारी तंवर ने पौधरोपण कर के खिलाड़ियों के बीच मनाया

जैसलमेर गुरु विशिष्ट अवार्ड से सम्मानित खेल अधिकारी तंवर ने पौधरोपण कर  के खिलाड़ियों के बीच मनाया 









जैसलमेर गुरु वशिष्ट अवार्ड से सम्मानित जैसलमेर बास्केट बॉल अकादमी के निदेशक और जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर का जन्मदिन अकादमी के खिलाड़ियों ने उनके सम्मान में पौधरोपण कर मनाया,इस अवसर पर खिलाड़ियों द्वारा बास्केटबॉल खेल प्रशिक्षक खेल अधिकारी राकेश विश्नोई के नेतृत्व में अकेडमी परिसर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ लक्ष्मण सिंह के साथ पौधरोपण कराया ,तत्पश्चात उनके हाथों से केक काटकर जन्मदिन मनाया ,इस वासर पर अकेडमी छात्रों ने लक्ष्मण सिंह तंवर का बहुमान भी किया,तंवर ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा की इस खेल परिसर  की नींव जर्जर कमरों के साथ राखी तभी सपना देखा था की जैसलमेर में राष्ट्रिय स्तर का खेल कॉम्प्लेक्स हो ,इस सपने को पूरा करने में जैसलमेर वासियो का सहयोग  रहा ,आज अकेडमी का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर हैं ,हमारे दो खिलाडी आज राष्ट्रिय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं ,उन्होंने कहा की आपका लक्ष्य सिर्फ खेल और खेल होना चाहिए इसी में आपका भविष्य हैं ,इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आसाराम सिंधी ने लक्ष्मण सिंह तंवर की खेल के प्रति समर्पण की संघर्ष के किस्से सुनाये उन्होंने कहा की तंवर जैसे  कर्मठ और खेलो के प्रति समर्पण कम दीखता हैं ,जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने तंवर के साथ अपने अनुभवों को साझा किया ,इस अवसर पर हरदेव सिंह भाटी ,चन्दन सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान , पी एस राजावत ,देवकी नंदन शर्मा ,बास्केट कोच मनीष तंवर कोजाराम ,जितेंद्र खत्री ,डॉ हितेश चौधरी ,उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें