मंगलवार, 24 मई 2011

बार्डर पर गर्मी से बीएसएफ जवान बीमार


बार्डर पर गर्मी से बीएसएफ जवान बीमार
http://www.bhaskar.com/bhaskar_web/images/transparent.gifपारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार






बाड़मेर पाकिस्तान से सटी सीमा पर तापमान का पारा 45 पार करने और तेज आंधियां चलने से हालात का विकट होने लगे है। अंधड़ की वजह से सीमा पार देख पाना मुश्किल हो रहा है और तपते रेगिस्तान में सरहद की चौकसी करने वाले बीएसएफ के जवान भीषण गर्मी की वजह से बीमार पडऩे लगे है। लू लगने व डिहाइड्रेशन की वजह से रोजाना चार पांच जवान अस्पताल पहुंच रहे है।

,बाड़मेर जैसलमेर व बीकानेर से सटी सीमा पर तापमापी का पारा पचास का आकंडा पार करने के साथ तेज आंधियां चल रही है। इससे खुले आसमान में सीमा चौकियों और निगरानी टावर पर सीमा पार की गतिविधियों पर नजर रखने वाले जवानों के हाल बेहाल होने लगे है।
बीएसएफ के बाड़मेर सेक्टर के जवानों ने बताया कि अग्रिम सीमा चौकियों पर तापमान बढऩे के साथ देर शाम गर्म हवाएं चल रही है। रेतीले अंधड़ की वजह से सीमापार देखना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि विषम परिस्थितियों में भी जवान सरहद की पहरेदारी कर रहे है और अत्याधुनिक उपकरणों से निगरानी की जा रही है।दूसरी ओर भीषण गर्मी और गर्म हवाओं की वजह से जवान बीमार पडऩे लगे है। सीमांत मुख्यालय के बार्डर पर विषम हालात से निपटने के लिए सीमा चौकियों में कूल रूम बनाए गए है। जहां बड़े कुलर लगाने के अलावा ठंडे पानी की विशेष व्यवस्था की गई है।
सरहद पर जवानो को रेतिली आंधियों से निपटने के लिऐ विशेष प्रकार के चश्में उपलब्ध कराऐ गऐं हैं।वही विशेष प्रकार के केमरे भी दिऐ गऐ हैं ताकि सीमा पार की गतिविधियों को आसानी से देखा जा सके।जानलेवा गर्मी में भी सीमा सुरक्षा बल के जवान मुसतैदी से सरहद की हिफाजत में जुटे हैं।वही ग्रामीण अंचलों में धूल भरी आंधिया चलने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया।वही सरहदी सडके धूल के कारण जाम हो गई जिससे यातायात में बाधाऐं आ रही हैं।


तो सोनिया से करें शिकायत,नाराज नहीं होऊंगा'


तो सोनिया से करें शिकायत,नाराज नहीं होऊंगा' 
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सांसदों को भी साफ कह दिया कि यदि कोई उनके कामकाज से संतुष्ट नहीं है तो इसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दे सकते हैं। उन्हे इससे कोई नाराजगी नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार उन्होंने साफ कहा कि यदि उनकी सरकार के मंत्री ठीक ढंग से काम नहीं करते हैं, तो उनकी शिकायत हर हाल में मुख्यमंत्री से की जानी चाहिए।
गहलोत ने सोमवार को यहां जोधपुर हाउस में कांग्रेस के मंत्रियों और सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था। उनके साथ उन्होंने बैठक कर राज्य के लम्बित मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि इसी बीच राजनीतिक मामलों पर भी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने उक्त बातें सांसदों के सामने रख दी।
न करें नकारात्मक बातें : 
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि नकारात्मक बातें करने वाले चुनिंदा लोग पार्टी के साथ-साथ खुद का भी नुकसान कर रहे हैं। उनकी तरफ से बैठक की कोई अघिकृत जानकारी तो नहीं दी गई, लेकिन ऎसे संकेत हैं कि नियुक्तियों में हो रही देरी को लेकर भी बैठक में बात उठी। कुछ सांसदों ने प्रदेश अध्यक्ष, जिला व ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्तियों में हो रही देरी का मामला भी उठाया। लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कोई टिप्पणीं नहीं की। दरअसल यह सब फैसले कांग्रेस अध्यक्ष के पास लम्बित हैं।
 बैठक में सचिन पायलट, नमोनारायण मीणा, महादेव सिंह खंडेला, सांसद शीशराम ओला, डॉ. गिरिजा व्यास, महेश जोशी, लालचंद कटारिया, भरतराम मेघवाल, रतन सिंह, ज्योति मिर्धा, बद्रीराम जाखड़, रघुवीर सिंह मीणा, चंद्रेश कुमारी, गोपाल सिंह ईडवा, इज्यराज सिंह, प्रभा ठाकुर, नरेन्द्र बुडानिया आदि मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री सी.पी. जोशी और आनंद शर्मा दिल्ली से बाहर होने के चलते बैठक में मौजूद नहीं थे।

दो मजिस्ट्रेट सहित 11 पर ज्यादती का आरोप


दो मजिस्ट्रेट सहित 11 पर ज्यादती का आरोप

जयपुर हाई कोर्ट की एक वकील ने जयपुर महानगर के वरिष्ठ न्यायिक अफसर, हनुमानगढ़ जिले के एक न्यायिक अफसर व हाई कोर्ट के पूर्व जज के बेटे सहित 11 लोगों पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार की है। 

याचिका में द बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व पदाधिकारी व हाई कोर्ट की विधिक सेवा समिति का कर्मचारी, वकील व अन्य लोगों के भी नाम हैं। पीड़िता ने पुलिस अफसरों पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्हें भी पक्षकार बनाया है।

पीड़िता ने 2006 में सेशन्स कोर्ट में बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व पदाधिकारी की जूनियर के तौर पर वकालत शुरू की। उस दौरान पदाधिकारी ने उससे ज्यादती की और उसकी वीडियो क्लिप बनाई। पीड़िता ने यह बात अन्य साथियों को बताई तो उन्होंने भी उससे ज्यादती की और जान से मारने की धमकी दी।
 

एसपी ने भी नहीं सुनी

दूसरे वकीलों के पास भी उसे भेजा। जयपुर महानगर में कार्यरत एक वरिष्ठ न्यायिक अफसर, हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के बेटे व हाई कोर्ट की विधिक सेवा समिति के एक कर्मचारी ने भी ज्यादती की। बाद में हनुमानगढ़ जिले के एक न्यायिक अफसर व एक अन्य वकील के पास भेजा। पीड़िता का कहना है कि समाज के डर से उसने मुंह नहीं खोला। पीड़िता 22 अप्रैल को महिला थाना गांधीनगर तथा 23 अप्रैल को एसपी जयपुर के पास भी रिपोर्ट दर्ज कराने गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मामले में कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने उसका देह शोषण करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने और उसे पुलिस संरक्षण देने की सुप्रीम कोर्ट से गुहार की है।

सोमवार, 23 मई 2011

Yeh Shaam Ki Tanhaiyan Lata Mangeshkar

KAHANIYA SUNATI HAIN MOHD RAFI FILM RAJPUT MUSIC LAXMIKANT PYARELAL..

72 साल के बाद पिता का सुख


72 साल के बाद पिता का सुख 

जैसलमेर। भुजारगढ़ गांव के पूर्वसरपंच हुकुम सिंह ने चंद्रेश कंवर से शादी की थी। उसके बाद नि: संतान था। उन्होने गांव के डॉक्टरों और हकीमों से खुब दवाईयां दिलाया लेकिन कुछ नही हुआ। जोधा की पहली पत्नी नि:संतान ही मर गंई। उसने तकरीबन 14 साल पहले नंदु कंवर से दुसरी शादी कर ली। दुसरी पत्नी उसके परिवार को उताराघिकारी देकर खुशी लाई।

जोधा ने कहा कि मेरी पहली पत्नी लगभग 10 साल पहले बेऔलाद ही मर गई। लेकिन भगवान के आर्शीवाद से मेरी दुसरी पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया। अब मुझे किसी तरह कि आपति नही है अगर मैं मर जाऊ तो मैं जोधा परिवार के लिए एक उतराघिकारी हैं। 

और कहा कि बच्चा ही मेरी दुसरी शादी का कारण था। उन्होने कहा 'हॉ मैं एक बच्चा चाहता था और अब मैं एक पिता हूं।  जोधा के माता पिता और भाई बहन को नहीं है लेकिन गांवो व पड़ोसी लोग आकर जोध को बधाई दे रहे है। 

जवाहर सरकारी अस्पताल के पीएमओ ने कहा कि 60 साल के उम्र पिता बन पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन यदि शुक्राणु जिदां हो तो यह सम्भव है। इसी बीच जोधा ने कहा कि एक भव्य पार्टी आयोजन कर रहा है जिसमे आसपास के गांवो के लोगो को आमंत्रित किया जायगाा।

दलित लड़की के साथ दुराचार करने वाले पुलिस गिरफ्त में



दलित लड़की के साथ दुराचार करने वाले पुलिस गिरफ्त में
डेगाना
गांव सांजू में शनिवार दोपहर एक दलित लड़की के साथ दुराचार करने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेड़ता डिप्टी सीताराम मीणा ने बताया कि शनिवार को यह लड़की करीब 12 बजे अपनी रहवासी ढाणी से डेगाना-सांजू मुख्य सड़क पर जा रही थी। इस दौरान पीछे बाइक पर सवार दो युवक आए और उसे जबरदस्ती पकड़कर सड़क किनारे बने जलदाय विभाग के क्वार्टर में ले गए जहां इन्होंने लड़की के साथ दुराचार किया। 

उसके चिल्लाने पर लोग आए तो एक आरोपी विजयसिंह जाट ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया जबकि दूसरा भाग छूटा। पुलिस ने देर रात फरार हुए आरोपी रामनिवास को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि लड़की का मेडिकल मुआयना कराया गया है।


राजकीय सम्मान से शहीद की अंत्येष्टि गांव नूवां के शहीद राजेन्द्र सिंह का अंतिम संस्कार


 राजकीय सम्मान से शहीद की अंत्येष्टि
गांव नूवां के शहीद का अंतिम संस्कार

डीडवाना जम्मू कश्मीर में शहीद हुए डीडवाना तहसील के ग्राम नूवां के राजेन्द्र सिंह का रविवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर कलेक्टर एसएस बिस्सा, जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्येन्द्र शर्मा व विधायक रूपाराम डूडी ने भी शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किए। गौरतलब है कि भारतीय सेना के 25 राजपूत रेजिमेंट के जांबाज सिपाही राजेन्द्र सिंह 19 मई को जम्मू कश्मीर के झंगड़ नोसेरा में अग्रिम मोर्चे पर फायर फाइटिंग में विस्फोट होने के दौरान शहीद हो गए थे।

आंजणा महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन, नई कार्यकारिणी का गठन


समाज के विकास का संकल्प लिया



आंजणा महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन, नई कार्यकारिणी का गठन
बाड़मेर समदड़ी जेठंतरी के पाबोर बेरा में आयोजित अखिल भारतीय आंजणा महासभा का दो दिवसीय अधिवेशन रविवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमराराम चौधरी ने कहा कि सकारात्मक सोच व पुरूषार्थ से ही हम अपने समाज व राष्ट्र को नईपहचान दे सकते हैं।हम सभी को एकजुट होकर सार्थक परिणामों के लिए समाज में नई सोच को विकसित करना चाहिए। यह समाज के हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि समाज हित व मानव मात्र के लिए हर व्यक्ति प्रयास करे।शिक्षा को समाज के लिए सर्वोपरि बताते हुए जालोर-सिरोही के सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा कि युवा वर्गको उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए समाज स्तर पूर्वअध्यक्ष हरिभाईने माउंट आबू में हेल्पलाइन प्रारंभ करने व पूर्व जिला प्रमुख वालाराम ने जाति की पहचान कळबी के रूप में करवाने की बात कही।निंबाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजणा ने समाज के अधिवेशन प्रतिवर्ष करवाने, प्रशासनिक सेवा व उच्च तकनीकी सेवा के लिए समाज के लोगों को सहयोग करने की बात कही।पूर्वमहामंत्री जोगाराम पटेल ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।कार्यक्रम के दौरान राजाराम आश्रम के महंत दयाराम महाराज ने सम्मेलन आयोजित करने वाले लाभार्थी परिवार का बहुमान किया।नईकार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने समाज के विकास का संकल्प लिया। आयोजन समिति के नेमाराम करड़ ने सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत
अखिल भारतीय आंजणा समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमराराम चौधरी का रविवार शाम कल्याणपुर पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआ ने बताया कि चौधरी के रविवार शाम ६.४५ बजे कल्याणपुर पहुंचने पर ढोल-ढमाकों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।उन्होंने कहा कि चौधरी के अध्यक्ष निर्वाचित होने से समाज का विकास होने के साथ ही समाज को कईसमस्याओं से निजात मिलेगी।इस मौके पर आंजणा समाज के बालोतरा ब्लॉक के सदस्य चनणाराम, वेनाराम, कानाराम, चूनाराम, रामाराम बोका, लूणचंद बागरेचा, मंगलाराम सहित कईजनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।

बलात्कार के आरोपी शिक्षक की याचिका खारिज ,हत्या के आरोपी पति व ससुर तीन दिन के रिमांड पर


बलात्कार के आरोपी शिक्षक की याचिका खारिज 

बाड़मेर। धोरीमन्ना थानांतर्गत राणासर खुर्द गांव की एक छात्रा के यौन शोषण एवं बलात्कार के आरोपी शिक्षक की विशेष अनुमति याचिका को उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया है। राणासर खुर्द विद्यालय के शिक्षक मोहनलाल के खिलाफ 1 सितंबर 2008 को जरिए इस्तगासा विद्यालय की दसवीं की एक छात्रा का यौन शोषण एवं बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ था। इसमें पैराटीचर्स श्रीमती पालू पर आरोपी का सहयोग करने का आरोप लगाया गया था।
 इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफ आर लगा दी थी, लेकिन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रसंज्ञान लेते हुए अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। इसके बाद उच्च न्यायलय ने भी 4 अप्रेल 2011 को आरोपियों की जमानत खारिज कर दी। इस पर आरोपियों ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर की। उच्चतम न्यायालय ने इसे 13 मई को खारिज कर दिया।

हत्या के आरोपी पति व ससुर तीन दिन के रिमांड पर
बाड़मेर गुड़ामालानी 
थाना क्षेत्र के धोलानाडा ग्राम में दहेज के लिए विवाहिता व उसकी छह माह की पुत्री की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका की सास, दादी सास, पति व ससुर को गिरफ्तार किया है। दो दिन पूर्वझीमा देवी की हत्या एवं उसकी छह माह की पुत्री दोनों को टांके में डालने की घटना में प्रारंभिक जांच में सामने आया कि झीमा देवी पर सरिए से वार किए गए थे, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।मृत्यु के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसे टांके में डाल आत्महत्या सिद्ध करने का प्रयास किया गया।साथ ही झीमा की छह वर्षीय मासूम पुत्री पार्वती को भी जिंदा टांके में डाल दिया गया। पोस्टमार्टम में विवाहिता की मौत मारपीट से होने तथा बच्ची की मौत पानी में डूबने की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या के मामले में शनिवार को मृतका के पति देवाराम व उसके ससुर हुकमाराम को गिरफ्तार किया।पुलिस ने रविवार को हत्या के आरोप में मृतका की सास कसुंबी देवी व दादी सास जड़ाव पत्नी सुरताराम सोनी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी पति व ससुर को तीन दिनों के पुलिस रिमांडपर सौंपने के आदेश दिए।

पिता ने अपनी नौ माह की बच्ची की पत्थरों पर पटक-पटककर हत्या कर दी



पिता ने अपनी नौ माह की बच्ची
की पत्थरों पर पटक-पटककर हत्या कर दी

उदयपुर। यहां हिरणमगरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक पिता ने अपनी नौ माह की बच्ची निवेदिता उर्फ रानू की पत्थरों पर पटक-पटककर हत्या कर दी। मूलत: करौली निवासी आरोपी पिता अशोक मीणा केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) में कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) पद पर कार्यरत है।
 पुलिस ने अशोक मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों के मुताबिक पत्नी से झगड़े के बाद आवेश में आकर अशोक ने मासूम बच्ची की जान ली है। हालांकि पति-पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से हत्या के असली कारणों का पता नहीं चल पाया। 
रास्ते में ही तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि करौली जिले में मंडरायल के पास मुंगियापुरा गांव निवासी अशोक का शनिवार को वैष्णो देवी जाने का कार्यक्रम था और इस कारण ऑफिस से छुट्टी ले रखी थी।
  लेकिन पति-पत्नी में विवाद होने से वहां जाना स्थगित हो गया। इसके बाद उन्होंने गांव जाने का कार्यक्रम बनाया और इसी को लेकर रविवार सुबह फिर विवाद हो गया।  
सुबह करीब साढे नौ बजे अशोक मीणा अपनी पत्नी हेमा को घसीटते हुए कमरे से बाहर लाया। उस समय 9 माह की बच्ची निवेदिता आरोपी की गोद में ही थी। बाहर आते ही उसने वहां पड़े पत्थरों पर मासूम बालिका को कई बार पटका। लहूलुहान बालिका को पड़ोसी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सात साल पहले हुई थी शादी 
पुलिस ने बताया कि अशोक की शादी 2004 में जयपुर निवासी एफसीआई के जीएम आर.सी. मीणा (दिल्ली में पोस्टेड) की पुत्री हेमा से हुई। हेमा की चार वर्ष की नंदिता नाम की एक पुत्री और है। अशोक की तीन साल पहले उदयपुर में पोस्टिंग हुई है। पड़ोसियों ने बताया कि पहले भी दोनों में आए दिन झगड़ा होता था।

उबलते पानी में बैठ मांगा अनुदान गो अनुदान को लेकर आंदोलन जारी


उबलते पानी में बैठ मांगा अनुदान
गो अनुदान को लेकर आंदोलन जारी 

नागौर
 प्रदेश की गोशालाओं को अनुदान की मांग को लेकर जोधपुर रोड स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गो सेवा समिति (गो धाम तीर्थ) के बाहर चल रहा आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा। यहां अनेक लोग गो अनुदान की मांग को लेकर रविवार को भी अनशन पर बैठे रहे। प्रतिदिन चल रहे आंदोलन के तहत गोवा खुर्द के रामदेव गोलिया तेज गर्मी के बावजूद करीब डेढ़ घंटे तक गर्म पानी से भरे कड़ाव में बैठे रहे। डोडूअड़ गोशाला अध्यक्ष संत जगनाथ दास बैरागी ने कहा कि सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। गोमाता के अनुदान के लिए गोभक्तों द्वारा अनेक प्रदर्शन किए जा रहे है। जब तक सरकार की ओर से गोभक्तों को पक्का आश्वासन नहीं मिलता तब तक अनशन जारी रहेगा। गोभक्त रामदेव गोलिया ने कहा कि सरकार को गोभक्तों की आवाज सुननी पड़ेगी। गो सेवा समिति सचिव मनोहर लाल प्रजापत ने बताया कि रविवार को सीताराम मेघवाल, लादूराम मेघवाल, पुनाराम घोसलिया, मुन्नाराम सिंवर, श्रवणराम डूडी, दिनेश मेघवाल, बनाराम मेघवाल, राजपाल पालीवाल आदि अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान कामधेनु राष्ट्रीय गोरक्षा समिति अध्यक्ष कुशाल सिंह सांखला, शिव गोरख गोशाला मिंडकिया अध्यक्ष काननाथ, भवानी सिंह, ओम विश्व गुरु दत्ता प्रिय गोशाला डोडुअड़ अध्यक्ष संत जगनाथ दास बैरागी, डेगाना गोशाला अध्यक्ष प्रेमाराम कड़वा, श्री रामदेव बाबा गोशाला पांचौड़ी अध्यक्ष खींयाराम सोनी सहित अनेक संत व गोभक्त मौजूद रहे।

जनता जागी,प्रशासन सो गया शिकायतों के बावजूद बाल विवाह हो गऐ,अब शिकायतकर्ताओ के साथ ज्यादती





जनता जागी,प्रशासन सो गया
शिकायतों के बावजूद बाल विवाह हो गऐ,अब शिकायतकर्ताओ के साथ ज्यादती

बाउमेर आखातीज पर जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिऐ जिला प्रशासन द्धारा चलाऐ जागरूकजा अभियान से जिले की जनता तो जाग गई जी भर कर जनता ने ग्रामीण क्षैत्रों में होने वाले बाल विवाहों की सूचनाऐं जिला प्रषासन को दी।अलबता इन शिकायतों पर जिला प्रशासन द्धारा कार्यवाही करने की बजाऐं प्रशासन सोता रहा एबाल विवाह सम्पन्न हो गऐ अब शिकायतकर्ताओं कें साथ जातीय पंचायतें ज्यादती कर रहे हैं,जिला प्रशासन मौन हैं।आखिर जान जोखिम में दाल जिला प्रशासन को बाल विवाह की सूचनाऐ देने वाले जागरूक जनता समाज सेवा का खामियाजा भुगत रहे हैं।एक शिकायत कर्ता के हाथ पांव तोद दिऐ तो दूसरे के परिवार का जातीय पंचों ने हुक्का पानी बन्द कर समाज से ही बहिष्कृत कर दियाख्अब जान से मारने की सरेआम धमकिया दी जा रही हैं।
जिला प्रशासन कों रावतसर निवासी भैराराम नें सूचना दी थी कि दसके गांव में एक साथ दो बाल विवाह हो रहे हैं।जिला प्रशासन ने बाल विवाह करने वाले परिवार को पाबन्द कर अपने फर्ज की इतिश्री कर ली।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की हिदायत को दरकिनार कर बाल विवाह सम्पन्न करा दिऐ।इसके बाद शिकायतकर्ता भैराराम के परिवार पर जातीय पंचों का कहर टूट पदा।भैराराम के परिवार को समाज से बाहर कर दिया,असका हुक्का पानी बन्द कर दिया।अब उसे जान से मारने की घमकिया जातीय पंचो द्धारा दी जा रही हैंभैराराम जिला कलेक्टर गौरव गोयल के समक्ष पेश भी हुआ मगर उसे राहत नही मिली।इसी तरह गुउामालानी तहसील के पायलाकलां गांव निवासी हरिराम पुत्र नानजीराम नें लूणवा जागीर में होने वाले बाल विवाहों की सूचना जिला कलेक्टर को दी थी।जिस पर जिला कलेक्टर ने कार्यवाही कर बाल विवाह वाले परिवार के मुखिया मजनाराम को दो साल के लिऐ बाल विवाह नही कराने के लिऐ पाबन्द किया।जिला प्रशासन के ये आदेश हव्वा हो गऐ।इस परिवार नें पांच जून की रात को ही विवाह सम्पन्न करा दिऐ।इस बाल विवाह की सूचना जिला प्रश्षसन को देने वाले हरिराम पर 16 मई की रात्री हमला करउसके हाथ पांव तोड दिऐ।हरिराम शुक्रवार को जिला कलेक्टर के समक्ष पेश हुआ,जिला कलेक्टर ने उसे जिला पुलिस अधीक्षक के पास भेज यिा।हरिराम अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक से मिला। अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक ने गुडाथानाधिकारी को हरिराम का मामला दर्ज करने के आदेश दिऐ।हरिराम को जिला राजकीय अस्पताल में उपचार के लिऐ भर्ती कराया गया हैं।उसका इलाज चल रहा हैं।ऐसे कई प्रकरण सामने आऐ हैं जिन लोगो ने बाल विवाह की सूचना जिला प्रशासन को देकर जागरूक नागरिक होने का फर्ज अदा किया मगर जिला प्रशासन हैं कि अभी तक सो रहा हैं।आखिर प्रशासन की मदद करने वालों को ही न्याय के लिऐ ंना केवल दर दर की ठोकरे खानी पड रही हैं बल्कि उनकी जान की सुरक्षा को भी खतरा हो गया।इसिलिऐ कहते हैं कि जनता जाग गई सरकार सो रही हैं।

रविवार, 22 मई 2011

इंटरनेट पर शादी की तो समाज से बहिष्कृत



इंटरनेट पर शादी की तो समाज से बहिष्कृत 
बूंदी। पंच-पटेलों का एक तुगलकी फरमान दो परिवारों पर भारी पड़ गया। मानसरोवर कॉलोनी निवासी मोहम्मद शफी ने इस्तगासे में बताया कि उसके पुत्र इंजीनियर शाहनवाज का विवाह डॉ.राशिदा पुत्री जमालुद्दीन निवासी फरीदाबाद हरियाणा से तय हुआ। यह रिश्ता इंटरनेट के माध्यम से तय हुआ था।
मुस्लिम रीतिरिवाज से बूंदी में शहर काजी ने विवाह कराया। इस दौरान रात्रि भोज कार्यक्रम था, लेकिन समाज के कुछ लोगों के फरमान के कारण अधिकतर लोग विवाह में सम्मिलित नहीं हुए। इससे खाना बिगड़ा तथा परिवार को शर्मसार होना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच पुलिस उप निरीक्षक बनवारीलाल को सौंपी गई है।
फरमान में यह तर्क दिया गया कि दोनों परिवारों ने मुस्लिम रीति-रिवाज के खिलाफ विवाह किया है। इसलिए समाज का कोई परिवार इनसे सम्पर्क नहीं रखेगा। यदि कोई विवाह में गया तो पांच हजार का जुर्माना होगा। साथ ही शादी करने वाले परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। इस बारे में जिला कलक्टर आरती डोगरा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के लिए शर्मनाक है हालिया घटनाएं : डीजीपी मीणा


पुलिस के लिए शर्मनाक है हालिया घटनाएं : डीजीपी मीणा

पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा ने ली अधिकारियों की बैठक, पुलिस की गिरती साख पर जताई चिंता
जोधपुर।
 चंद पुलिस कर्मचारियों की गलत हरकतों से पूरे विभाग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। हाल ही में हुई कुछ ऐसी घटनाएं शर्मनाक है। हमें आने वाले समय में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हर हाल में रोकनी होगी। इसके लिए विभाग स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जोधपुर दौरे पर आए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा ने रविवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान व्यक्त किए। मीणा ने कहा कि पुलिस का मनोबल बढ़ाकर सकारात्मक पुलिसिंग के लिए प्रेरित करने की जरूरत है।
सीआई फूल मोहम्मद को जिंदा जलाने, पुलिस चौकी में आग लगाने जैसी अन्य घटनाओं को आम बताते हुए कहा कि पुलिस की नौकरी में ऐसा होता रहता है। पुलिस निरीक्षक को जिंदा जलाए जाने की घटना दुखद है, लेकिन कई बार जनता के आक्रोश के दौरान पुलिस को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर खुद को संतुष्ट बताते हुए मीणा ने कहा कि कुछेक घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो राज्य में अपराध का ग्राफ नीचे आया है। इसके बावजूद उन्होंने हर स्तर पर सुधार की जरूरत बताते हुए निरंतर प्रयास करते रहने की बात पर बल दिया।
छवि सुधारने की हिदायत
जोधपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद इसकी क्रियान्विति में आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए डीजीपी मीणा ने कमिश्नर प्रणाली में जोधपुर पुलिस की आवश्यकताओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने जोधपुर शहर, ग्रामीण और बाड़मेर के अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि हाल ही में प्रदेश के कुछ जिलों में हुई घटनाओं से पुलिस की प्रतिष्ठा गिरी है। इसमें सुधार के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएं।