सोमवार, 23 मई 2011

उबलते पानी में बैठ मांगा अनुदान गो अनुदान को लेकर आंदोलन जारी


उबलते पानी में बैठ मांगा अनुदान
गो अनुदान को लेकर आंदोलन जारी 

नागौर
 प्रदेश की गोशालाओं को अनुदान की मांग को लेकर जोधपुर रोड स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गो सेवा समिति (गो धाम तीर्थ) के बाहर चल रहा आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा। यहां अनेक लोग गो अनुदान की मांग को लेकर रविवार को भी अनशन पर बैठे रहे। प्रतिदिन चल रहे आंदोलन के तहत गोवा खुर्द के रामदेव गोलिया तेज गर्मी के बावजूद करीब डेढ़ घंटे तक गर्म पानी से भरे कड़ाव में बैठे रहे। डोडूअड़ गोशाला अध्यक्ष संत जगनाथ दास बैरागी ने कहा कि सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। गोमाता के अनुदान के लिए गोभक्तों द्वारा अनेक प्रदर्शन किए जा रहे है। जब तक सरकार की ओर से गोभक्तों को पक्का आश्वासन नहीं मिलता तब तक अनशन जारी रहेगा। गोभक्त रामदेव गोलिया ने कहा कि सरकार को गोभक्तों की आवाज सुननी पड़ेगी। गो सेवा समिति सचिव मनोहर लाल प्रजापत ने बताया कि रविवार को सीताराम मेघवाल, लादूराम मेघवाल, पुनाराम घोसलिया, मुन्नाराम सिंवर, श्रवणराम डूडी, दिनेश मेघवाल, बनाराम मेघवाल, राजपाल पालीवाल आदि अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान कामधेनु राष्ट्रीय गोरक्षा समिति अध्यक्ष कुशाल सिंह सांखला, शिव गोरख गोशाला मिंडकिया अध्यक्ष काननाथ, भवानी सिंह, ओम विश्व गुरु दत्ता प्रिय गोशाला डोडुअड़ अध्यक्ष संत जगनाथ दास बैरागी, डेगाना गोशाला अध्यक्ष प्रेमाराम कड़वा, श्री रामदेव बाबा गोशाला पांचौड़ी अध्यक्ष खींयाराम सोनी सहित अनेक संत व गोभक्त मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें