सोमवार, 23 मई 2011

जनता जागी,प्रशासन सो गया शिकायतों के बावजूद बाल विवाह हो गऐ,अब शिकायतकर्ताओ के साथ ज्यादती





जनता जागी,प्रशासन सो गया
शिकायतों के बावजूद बाल विवाह हो गऐ,अब शिकायतकर्ताओ के साथ ज्यादती

बाउमेर आखातीज पर जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिऐ जिला प्रशासन द्धारा चलाऐ जागरूकजा अभियान से जिले की जनता तो जाग गई जी भर कर जनता ने ग्रामीण क्षैत्रों में होने वाले बाल विवाहों की सूचनाऐं जिला प्रषासन को दी।अलबता इन शिकायतों पर जिला प्रशासन द्धारा कार्यवाही करने की बजाऐं प्रशासन सोता रहा एबाल विवाह सम्पन्न हो गऐ अब शिकायतकर्ताओं कें साथ जातीय पंचायतें ज्यादती कर रहे हैं,जिला प्रशासन मौन हैं।आखिर जान जोखिम में दाल जिला प्रशासन को बाल विवाह की सूचनाऐ देने वाले जागरूक जनता समाज सेवा का खामियाजा भुगत रहे हैं।एक शिकायत कर्ता के हाथ पांव तोद दिऐ तो दूसरे के परिवार का जातीय पंचों ने हुक्का पानी बन्द कर समाज से ही बहिष्कृत कर दियाख्अब जान से मारने की सरेआम धमकिया दी जा रही हैं।
जिला प्रशासन कों रावतसर निवासी भैराराम नें सूचना दी थी कि दसके गांव में एक साथ दो बाल विवाह हो रहे हैं।जिला प्रशासन ने बाल विवाह करने वाले परिवार को पाबन्द कर अपने फर्ज की इतिश्री कर ली।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की हिदायत को दरकिनार कर बाल विवाह सम्पन्न करा दिऐ।इसके बाद शिकायतकर्ता भैराराम के परिवार पर जातीय पंचों का कहर टूट पदा।भैराराम के परिवार को समाज से बाहर कर दिया,असका हुक्का पानी बन्द कर दिया।अब उसे जान से मारने की घमकिया जातीय पंचो द्धारा दी जा रही हैंभैराराम जिला कलेक्टर गौरव गोयल के समक्ष पेश भी हुआ मगर उसे राहत नही मिली।इसी तरह गुउामालानी तहसील के पायलाकलां गांव निवासी हरिराम पुत्र नानजीराम नें लूणवा जागीर में होने वाले बाल विवाहों की सूचना जिला कलेक्टर को दी थी।जिस पर जिला कलेक्टर ने कार्यवाही कर बाल विवाह वाले परिवार के मुखिया मजनाराम को दो साल के लिऐ बाल विवाह नही कराने के लिऐ पाबन्द किया।जिला प्रशासन के ये आदेश हव्वा हो गऐ।इस परिवार नें पांच जून की रात को ही विवाह सम्पन्न करा दिऐ।इस बाल विवाह की सूचना जिला प्रश्षसन को देने वाले हरिराम पर 16 मई की रात्री हमला करउसके हाथ पांव तोड दिऐ।हरिराम शुक्रवार को जिला कलेक्टर के समक्ष पेश हुआ,जिला कलेक्टर ने उसे जिला पुलिस अधीक्षक के पास भेज यिा।हरिराम अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक से मिला। अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक ने गुडाथानाधिकारी को हरिराम का मामला दर्ज करने के आदेश दिऐ।हरिराम को जिला राजकीय अस्पताल में उपचार के लिऐ भर्ती कराया गया हैं।उसका इलाज चल रहा हैं।ऐसे कई प्रकरण सामने आऐ हैं जिन लोगो ने बाल विवाह की सूचना जिला प्रशासन को देकर जागरूक नागरिक होने का फर्ज अदा किया मगर जिला प्रशासन हैं कि अभी तक सो रहा हैं।आखिर प्रशासन की मदद करने वालों को ही न्याय के लिऐ ंना केवल दर दर की ठोकरे खानी पड रही हैं बल्कि उनकी जान की सुरक्षा को भी खतरा हो गया।इसिलिऐ कहते हैं कि जनता जाग गई सरकार सो रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें