शुक्रवार, 30 सितंबर 2011

'रहम करो मुझ पर, प्लीज इस लाचारी भरी तस्वीर को अब हटा दो'


अहमदाबाद. गुजरात में 2002के दंगों के दौरान वे दंगाइयों से हाथ जोड़कर रहम मांग रहे थे। वे अब गुजरात पुलिस से आग्रह कर रहे हैं, ‘प्लीज! मेरी तस्वीर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दें।’
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर को कुतुबुद्दीन अंसारी ने 9 जून को पत्र लिखा। यह अब प्रकाश में आया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘आज मैं अपने परिवार के साथ शांति से रह रहा हूं। यही नहीं, मेरे बच्चे भी अच्छे माहौल में रह रहे हैं। मुझे दुख होता है, जब मैं हाथ जोड़े हुए अपनी तस्वीर को अखबारों, वेबसाइटों और स्वयंसेवी संगठनों की रिपोर्टो के कवर पर देखता हूं। इसमें मेरी लाचारी नजर आती है। मैं आग्रह करता हूं कि प्लीज, मेरी तस्वीर के भविष्य में किसी भी तरह के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। साथ ही, सभी जगहों से इसे हटा दिया जाए।’

अंसारी ने बताया, ‘दंगो के बाद मैं महाराष्ट्र के मालेगांव चला गया। उसके बाद सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस नाम एनजीओ की मदद से कोलकाता आ गया। यहां एक साल रहा। इसी दौरान मालूम हुआ कि मेरी तस्वीर को लोग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।’ उनके मुताबिक, ‘दंगा पीड़ित होने के बावजूद अब तक उचित मुआवजा नहीं मिला। अहमदाबाद कलेक्टर को आवेदन दिया। वह खारिज हो गया। बताया गया कि आवेदन 2002 में ही दाखिल करना था।’

याद है वह घटना अंसारी ने पत्र में बताया कि जब दंगे शुरू हुए वह शहर के नरोदा इलाके में रहते थे। इलाके में दंगाइयों ने हमला कर दिया। वे भी फंस गए। जब वे उनसे रहम की गुजारिश कर रहे थे, किसी फोटोग्राफर ने तस्वीर खींच ली। बाद में पुलिस ने उन्हें बचाया।

बेटी की टीचर के साथ बाप की शर्मनाक हरकत आपको हिलाकर रख देगी!


अमृतसर.थाना सुल्तानविंड के शहीद ऊधम सिंह नगर में एक युवक ने बेटी की अध्यापिका को नशीली चाय पिलाकर हवस का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं उसकी नग्न फोटो खींच कर ब्लैकमेल कर करीब 50 हजार रुपए व गहने हड़प लिए।

इसके बाद भी रुपयों की मांग जारी रही तो अध्यापिका ने अपने पति को बताने के बाद पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने युवक पवन कुमार, उसके भाई और मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित महिला आरोपियों की पड़ोसन है। उसने पुलिस को बताया कि वह युवक की बेटी को पढ़ाने उनके घर जाती थी। कुछ दिन पहले उनकी बेटी घर में नहीं थी। पवन ने कहा कि कुछ देर इंतजार कर लें, बस वह आने वाली है। इतने में उन्होंने चाय पिलाई जिसे पीते ही कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई।

बेहोशी में ही आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और तस्वीरें खींच लीं। जब उसे होश आया तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह सबको ये तस्वीरें बांट देगा। बदनामी के डर से वह चुप रही, लेकिन आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और रुपयों की मांग की। इस पर उसने 50 हजार रुपए और सोने चांदी के गहने दिए। इसके बावजूद भी जब उसने फोटोग्राफ्स वापस नहीं दिए तो उसने आरोपी के भाई और मां को सारी बात बताई। उन्होंने भी उसे ही गलत ठहराया और कहा कि वह उसके बेटे को बदनाम करना चाहती है।

पाक ने आईएसआई को दी क्लीनचिट

पाक ने आईएसआई को दी क्लीनचिट 
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व ने एकजुट स्वर से आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के साथ उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ सम्बन्ध के अमेरिकी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है तथा हर तरह से सेना का समर्थन करके उसकी हौसला अफजाई की है।

लगभग 60 राजनीतिक तथा धार्मिक संगठनों की आईएसआई तथा सेना प्रमुख के साथ चली लगभग नौ घंटे की बैठक के बाद जारी घोषणा पत्र में देश की सुरक्षा नीति में व्यापक बदलाव करते हुए तहरीके तालिबान पाकिस्तान समेत सभी आतंकी संगठनों से बातचीत करने का भी फैसला किया गया।

घोषणापत्र में कहा गया कि पाकिस्तान को कबीलाई क्षेत्रों में अपने लोगों से बातचीत का रास्ता खोलने के लिए एक प्रणाली स्थापित करनी चाहिए। अमेरिकी ने अफगानिस्तान में उसके ठिकानो पर हमलों के लिए आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि आईएसआई उसकी मदद कर रही है।

अमरीका को दी पलट चेतावनी

अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने तक की धमकी दे दी थी तथा जवाब में पाकिस्तान ने भी आंखें दिखाते हुए कहा था कि हक्कानी नेटवर्क अमेरिका ने खड़ा किया था। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध अमेरिका के पुराने सहयोगी पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आई तल्खी पर विचार करने के लिए गुरूवार रात इस्लामाबाद में नौ घंटे तक चली सर्वदलीय बैठक में अमेरिकी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया।

प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की अध्यक्षता और सेना प्रमुख जनरल अशफाक कयानी तथा आईएसआई प्रमुख जनरल अहमद शुजात पाशा की मौजूदगी में हुई मैराथन बैठक के बाद पारित 13 सूत्री घोषणापत्र में अमेरिका का नाम लिए बगैर कहा गया कि देश पर हाल मेंं लगाए गए सभी आरोप निराधार और दोनों के बीच परस्पर साझेदारी के आरोप अपमानजनक हैं।

हालांकि बैठक की शुरूआत में प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के सुरक्षा प्रतिष्ठनों पर अमेरिकी अधिकारियों के हाल के आरोप वाहियात हैं और आरोप-प्रत्यारोप नुकसानदायक साबित होंगे। पाकिस्तान की सीमा और राष्ट्रीय हितों का सम्मान किया जाना चाहिए। पाशा ने देश के कबीलाई क्षेत्रों में सीधी कार्रवाई की संभावना से इनकार किया। घोषणा पत्र के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिए एक संसदीय समिति के गठन का भी फैसला किया गया।

गरमागरमी के बीच दिखाई एकजुटता

बैठक सम्पन्न होने के बाद मौलाना सैमुल हक ने कहा कि देश के नेतृत्व ने अमेरिकी आरोपों को खारिज कर दिया है और सेना के साथ एक जुटता दिखाई है। बैठक के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के प्रमुख नवाज शरीफ और कयानी के बीच गरमागरमी भी हुई। शरीफ ने सैन्य प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि सवाल किया कि उसे देश की सुरक्षा स्थिति तथा अमेरिकी आरोपों के बारे में देश को सही जानकारी देनी चाहिए।

उन्होंने जनरल पाशा से सवाल करते हुए कहा कि धुंआ होने से साफ है कि आग भी होगी। दोनों के बीच गरमागरमी बढ़ने पर पर कयानी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आपके सभी सवालों का जवाब दे दिया जाएगा। तहरीक इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने राजनीतिक नेतृत्व में विश्वास में लिए बगैर सैन्य विकल्प के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई। बरेलवी समुदाय के संगठनों का समूह सुन्नी इžोहाद काउंसिल के प्रमुख साहिबजादा फज्ल करीम ने कहा कि वह आतंककारियों से बातचीत के खिलाफ हैं लेकिन राष्ट्रीय एकता के लिए उन्होंने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी।

3 से ज्यादा अंडे खाने से कैंसर!

संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे ', अगर आप एक विज्ञापन की इस लाइन पर अमल करते हैं तो सावधान हो जाइए। नई रिसर्च के मुताबिक ज्यादा अंडे खाना नुकसानदेह होता है। इससे कैंसर होने का डर रहता है।
egg.jpg
बोस्टन के हार्वड स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों की रिसर्च से पता चला है कि हफ्ते में तीन से ज्यादा अंडे खाने से प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। वैज्ञानिकों ने इसका कारण अंडे में पाए जाने वाले कोलेस्ट्राल या कोलाइन को बताया है।

इससे पहले ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि हफ्ते में तीन से ज्यादा अंडे खाने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन 2007 में इस चेतावनी को वापस ले लिया गया क्योंकि रिसर्च से पता चला कि अंडे में पाए जाने वाले कोलेस्ट्राल की बहुत कम मात्रा ही खून में पहुंच पाती है। हालांकि अंडे और प्रोस्टेट कैंसर के बीच संबंध को लेकर अभी और रिसर्च होना बाकी है पर युवाओं को सावधानी बरतने की जरूरत है।

बैठक ज़्े दौरान अपने ही पार्षदो से घिरी नजर आई पालिकध्यक्ष





फिर सम्भाली विधायक ने कमान , मौन नजर आई पालिकध्यक्ष

छाया रहा सफाई का मुद्दा, ज़ी पार्षद बैठे धरने पर

बैठक ज़्े दौरान अपने ही पार्षदो से घिरी नजर आई पालिकध्यक्ष


बाड़मेर 30 सितम्बर। चार माह बाद हुई पालिक ज़ी साधारण सभा ज़ी बैठक में एक बार फिर बैठक ज़ी क मान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन संभाले नजर आये वही पालिक अध्यक्ष ऊषा जैन ज्यादातर समय तक मौन ही नजर आई।

पालिक ज़ी साधारण सभा ज़ी बैठक में एक बार फिर सफाई क मुद्दा छाया रहा। बैठक ज़्े प्रारम्भ होते ही ज़ी पार्षद धरने पर बैठ गये और लिखित में आश्वासन ज़ी मांग ज़्रते रहे ज़्रीब घन्टें भर चले हंगामे में ज़ी बार भाजपा और ज़ंगे्रस पार्षद आमने सामने हुए और एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप क दौर चला। इस पर आयुक्त बनवारीलाल भगत ने ज़्र्मचारीयों ज़ी भर्ती ज़्ो शीध्र पुरा ज़्रने ज़ी बात ज़ी पर बात नही बनी। इस पर धरने पर बैठे लोगो ने पालिक ज़्े खिलाफ नारेबाजी ज़्रना प्रारम्भ ज़्र दिया। आखिरकर विधायक मेवाराम जैन ने मामला सम्भालते हुए शहर ज़ी सफाई व्यवस्था ज़्े खराब हालात ज़्ो स्वीकरा और इस ज़्ो लेज़्र ठोस ज़्दम उठाने ज़ी बात ज़्हते हुए टीमो क गठन ज़्र विशेष अभियान चलाज़्र शहर ज़ी सफाई व्यवस्था ज़्ो सुधारने ज़ी बात ज़्ही। बैठक में सफाई प्रभारी अशोक शर्मा और ओमप्रकश धारू क सस्पेड ज़्रने ज़ी बात हुई पर इसमें सहमति नही हो पाई। विधायक ने शहर में बन्द पडी रोड़ लाईटो ज़्ो चालु ज़्रवाने और उसज़्े लिये शिकयत रजिस्टर सधारण ज़्रने ज़ी बात ज़्हते हुए पार्षदो द्वारा बन्द लाईटो ज़ी शिकयत मिलने पर ठैज़ेदार क भुगतान रोज़्ने ज़ी बात भी ज़्ही। तब ज़्ही जाज़्र धरना सम्माप्त हुआ और सदन ज़ी कर्यवाही आगे बढ पाई।

विधायक और पालिकध्यक्ष ज़ी बीच हुई गुतगु- पालिक सदन ज़ी बैठक ज़्े दौरान ज़ी बार बाड़मेर विधायक मेवारम जैन और पालिकध्यक्ष ऊषा जैन गुतगु ज़्रते नजर आये। पुरी बैठक ज़्े दौरान ज़ी बार वो एक दुसरे से बात ज़्रते नजर आये। बैठक ज़्े दौरान जहा विधायक मेवाराम जैन ज़्मान सम्भाले नजर आये वही पालिक अध्यक्ष मौन ही नजर आई।

ज़ॉलानियों ज़्े लिये ज़्मेटी क गठन- शहर में नवनिर्मित ज़ॉलोनियों ज़्े नाम ज़्रण और अन्य मामलो पर विचार ज़्रने ज़्े लिये एक ज़्मेटी क गठन िज़्या गया जिसमें तीन सदस्यों ज़्ो मनोनीत िज़्या गया ्रहै।

नही हो पाई एक भी बैठज़्- शहर ज़्े विकस ज़्े लिये बनाई गई ज़्मेटियों में विधि और नियमन ज़्मेटी ज़ी बैठक ज़्रीब 22 माह ज़्े बाद भी एक बार भी लही हुई। इस पर ज़्मेटी अध्यक्ष पीताम्बर सोनी ने स्वीज़्ृती ज़ी आने ज़्े बाद ही बैठक हो पायेगी।

दोषी ज़्े खिलाफ क्यों नही होती एफआई आर- प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी ने ज़ुछ समय पूर्व जेसीबी से छेड़छाड़ ज़्रने वाले कर्मीक पर जांच पुरी होने और उस पर आरोप साबित हुए एक माह गुजरने ज़्े बाद भी उस मामला दर्ज नही होने क करण पुछा। इस पालिक अध्यक्ष ने शीध्र मामला दर्ज ज़्राने ज़ी बात ज़्ही।

आयुक्त क हुआ तबादला- लम्बे अरसे बाद आयुक्त ज़ी नियुक्ती ज़्े बाद ज़्यास लगाये जा रहे थे ज़ी शहर ज़्े हालात में सुधार आयेगा मगर उनज़्े आने ज़्े ज़ुछ समय बाद ही उनक तबादला डुगरपुर ज़्र दिया गया है। अब आयुक्त पद क भार एज़्सीएन सम्भालेगे।

इजाजत में शुल्ज़ ज़्म ज़्रने क प्रस्ताव पारित- आवास निमार्ण ज़्ो लेज़्र लगने वाले शुल्ज़ ज़्ो ज़्म ज़्रने ज़ी मांग ज़्रते हुए प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी ने ज़्हा िक शुल्ज़ इतना ज्यादा है आम आदमी इसे दे नही पाता नतीजन बिना इजाजत ही लोग निमार्ण ज़्रवा लेते है। मोदी ने जोघपुर निगम क उदाहरण देते हुए प्रस्ताव बना ज़्र आगे भोजने ज़ी बात ज़्ही जिस पर सभी ने इसे सही ठहराते हुए प्रस्ताव ज़्ो पारित ज़्रने ज़ी बात ज़्ही।

श्मशान घाट पास स्थित भुखण्ड़ पर हंगामा- श्मशान घाट ज़्े पास स्थित भूखण्ड पर भवन निमार्ण ज़ी स्वीज़्ृती ज़्ो लेज़्र जोर हंगामा हुआ। पालिक उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी ने इसे श्मशान घाट क भूखण्ड होने से इन्ज़र िज़्या तो पार्षदो ने इसे गलत ठहराते हुए उपाध्यक्ष से इसज़ी सफाई मांगी इसज़्ो लेज़्र जोरदार बहस हुई और भूखण्ड पर निमार्ण स्वीज़्ृती नही देने ज़ी मांग ज़ी गई।


मुंबई में बम धमाके करने की धमकी

मुंबई में बम धमाके करने की धमकी

जैसलमेर। इंडियन मुजाहिदीन आतंकी संगठन के आतंकी संगठन के आतंककारियों ने राजस्थान के जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की सीमा से घुसकर मुंबई में फिर बम धमाके करने की धमकी दी है।

इंडियन मुजाहीदीन का धमकी भरा यह पत्र गुरूवार को डाक से जैसलमेर कलेक्टर को प्राप्त हुआ है इस धमकी के बाद पूरी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा बलों को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद स्वामी ने धमकी भरे पत्र के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें इंडियन मुजाहीदीन का एक पत्र मिला है जिसमें जैसलमेर से लगती पाक सीमा से घुसकर मुंबई में बम धमाके करने की बात लिखी है।

उन्होंने बताया कि इस धमकी के बाद उन्होंने खुफिया एजेंसियों पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ को एलर्ट कर दिया है वैसे उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि ये पत्र किसी की शरारत भी हो सकती है लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उधर, एक अन्य खुफिया सूत्र ने बताया कि यह पत्र इंडियन मुजाहीदीन के किसी आतंकी शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश से लिखा है जिसमें कहा गया है कि जैसलमेर सेक्टर से लगती पाकिस्तान की सीमा से इंडियन मुजाहीदीन के आतंककारियों का एक समूह प्रवेश कर मुंबई जायेगा जहां 8-10 स्थानों पर बम के धमाके करेगा।

आईएएस, आईपीएस अधिकारी एवं मुख्यालय उनके निशाने पर रहेंगे। इससे पूर्व भी चार वर्ष पहले जैसलमेर के रामदेवरा मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी का एक संदेश पाकिस्तान से आया था। गत वर्ष भी इसी तरह का एक धमकी भरा पत्र जिला कलेक्टर के पास पहुंचा था। बीएसएफ के उच्चाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडियन मुजाहीदीन की धमकी को काफी गंभीरता से लिया गया है।

पूरे सीमा को सील कर हाई एलर्ट घोषित कर दिया है सुरक्षा बलों को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एक अन्य खुफिया सूत्र ने बताया कि जैसलमेर की सीमा के सामने पाकिस्तान के रहिमियार खान क्षेत्र के भानू का बाजार में कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक भर्ती सेंटर खोला है यहां आतंककारियों की भर्ती की जा रही है। इसी भर्ती सेंटर को अफजल आमीर नाम का आतंकी चला रहा है। यहां से आतंककारियों के जत्थों को कोटली क्षेत्र में आतंकी ट्रेनिंग के लिए भिजवाया जा रहा है।

एक वेश्‍या की डायरी



इन दिनों चीन की एक वेश्‍या लोगों के आकर्षण केंद्र बनी हुई है। इस हाई प्रोफाइल वेश्या के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि वह दरअसल एक पुरुष है।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उसकी 'एक वेश्या की डायरी' काफी लोकप्रिय थी। 'रूक्सीओआन' फर्जी नाम से जनवरी से डायरी लिख रही वेश्या का नाम लिन है। वह 31 वर्ष की है।

उसने अपनी डायरी में तरह तरह की कहानियां बनाकर लोगों के सामने पेश कीं और थोड़े ही समय में लोकप्रियता हासिल कर ली थी।

इस खुलासे के बाद चाइना डॉट कॉम ने उसके अकाउंट को डिलीट कर दिया है। साइट ने इस वेश्या के बारे में अफवाहें फैलाने वाले 6 और लोगों के अकाउंटों पर भी दो हफ्तों के लिए रोक लगा दी है।

मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा



जयपुर। राजस्थान मुस्लिम फोरम की ओर से शुक्रवार को मोती डूंगरी रोड पर गोपालगढ़ में हुई पुलिस फायरिंग के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। उन्होंने इस मामले के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

फोरम से संयोजक कारी मोइनुद्दीन ने अपने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नकारा हो चुकी है। वे सरकार से गोपालगढ़ में फायरिंग का आदेश देने वाले अफसरों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। वहां के पूरे थाने को सस्पेंड किया जाए। अगर सरकार उनकी यह मांग नहीं मानती है तो मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस दौरान जमाअते इस्लामी हिंद के केंद्रीय सचिव मो. सलीम इंजीनियर ने कहा कि सरकार का रवैया ठीक नहीं है। अफसरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। गोपालगढ़ घटना में मारे गए लोगों के लिए अंत में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे 30 सितम्बर



अनुपस्थिति पर कारण बताओं नोटिस, गम्भीरता की हिदायत 

बाडमेर, 30 सितम्बर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में दर्ज प्रकरणों को कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गम्भीरता से लेने के निर्दो दिए है। उन्होने संबंधित विभागों की लापरवाही को गम्भीर मानते हुए अनुपस्थिति पर धोरीमना के विकास अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्दो दिए। 
इस अवसर पर पुरोहित ने बताया कि सतर्कता समिति जिला स्तर पर सबसे बडी समिति है तथा इसमें दर्ज प्रकरणों की जांच सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण गम्भीरता से की जानी चाहिए। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच रिपोर्ट के साथ व्यक्तिः उपस्थित होना जरूरी है। उन्होने समिति में दर्ज प्रकरणों में संबंधित विभागों की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी करने के निर्दो दिए। 
जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी दिनों में त्यौहारों तथा पर्वो के मद्दे नजर कानून व्यवस्था सुनिचत करने के लिए चौकसी बरतने के निर्दो दिए। साथ ही वर्तमान में नवरात्रा के दौरान चल रहे गरबा महोत्सव के दौरान जिले में सभी स्थानों पर सांयकाल के दौरान पुलिस की नियमित गत करने तथा इन स्थलों पर असामाजिक तत्वों की रोकथाम सुनिचत करने को कहा। बैठक के दौरान समिति के समक्ष प्रस्तुत 16 प्रकरणों मे से चार प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैठक में जन अभाव अभियोग निराकरण के इन्टरनेट के द्वारा सुगम योजना के विस्तृत समीक्षा की गई तथा विभागवार प्रकरणों पर चर्चा कर भाीध्र निपटारे को कहा गया। 
सतर्कता समिति की बैठक में जिले के कपूरडी गांव में बोथिया जागीर में सरकारी पडत भूमि को गलत तरमीम करवा कर ओ.एन.जी.एस.एल. से करीब तेंतीस लाख रूपये का मुआवजा दिलाने के प्रकरण में मुआवजा राि की वसूली भाुरू करने के निर्दो दिए गए। रामबाबू सैनी की फर्जी दस्तावेज बनाने की िकायत पर महिलाओं के मामले में पिता की जाति के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनने पर कार्यवाहक जिला कलेक्टर ने मामले के निस्तारण के निर्दो दिए। गुडामालानी में गलत पट्टे जारी होने के मामले में रीविजन फाईल करने की हिदायत दी गई। वहीं कामिर्यल भूखण्ड के गलत पट्टे के मामले में जांच अधिकारी को दोनों पक्षों को नोटिस देकर उनसे रिकार्ड हासिल कर जांच की हिदायत दी गई। इसी प्रकार थार ग्रामीण तथा स्टेट बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत करने पर दो मामलों का निस्तारण किया गया। व्यक्तिगत टांका निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग के मामले में जांच रिपोर्ट नहीं आने तथा विकास अधिकारी द्वारा अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्दो दिए गये। टांका निर्माण के एक अन्य प्रकरण में िकायत कर्ता विरधाराम का टांका पूर्ण हो जाने पर प्रकरण का निस्तारण किया गया। बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा बकाया प्रकरणों को जांच नहीं होने तक लम्बित रखने के निर्दो दिए गए। इससे पूर्व समिति के समक्ष स्थायी बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 
बैठक में उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी तथा भूमि अवाप्ति अधिकारी महेन्द्रसिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
-2-
प्रभारी मंत्री चौधरी 
आज बाडमेर आएगे 
बाडमेर, 30 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर भानिवार रात्रि बाडमेर पहुंचेगे। 
कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि प्रभारी मंत्री चौधरी भानिवार एक अक्टूबर को सायं पांच बजे कार द्वारा जैतारण से प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 2 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे राजकीय चिकित्सालय बाडमेर तथा दोपहर 2.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना का भाुभारम्भ करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। चौधरी 3 अक्टूबर को बाडमेर से प्रातः 11.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर एक बजे रामसर पहुंचेगे। जहां वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसर में आयोजित मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना के भाुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सायं 7.00 बजे चौहटन पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। चौधरी 4 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौहटन में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना का भाुभारम्भ करेंगे। वे इसी दिन दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति बालोतरा में नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद बालोतरा से सायं 6.00 जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगे। 
0-
महाविद्यालयों में नोडल अधिकारी 
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण 
का विोश अभियान आज से 
बाडमेर, 30 सितम्बर। जिले में अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2012 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विोश पुनरीक्षण अभियान भानिवार से प्रारम्भ होगा। 
कार्यवाहक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि विोश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकान एक अक्टूबर को किया जाएगा। 23 नवम्बर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संबंधित भाग, अनुभाग का ग्राम सभा/नगरीय क्षेत्रों में वार्ड सभा एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर प्रविश्टियों को सत्यापित करने का कार्य 8 अक्टूबर एवं 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। 9, 16 एवं 23 अक्टूबर को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ विोश अभियान की तिथियों में दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी तथा 1 दिसम्बर तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक पूरक की तैयारी एवं मुद्रण के पचात 5 जनवरी, 2012 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकान किया जाएगा। 
पुरोहित ने बताया कि विोश अभियान के लिए जिले के महाविद्यालयों में सन्दर्भ तारीख को 18 वशर पूर्ण करने वाले नवीनतम विद्यार्थी मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में भामिल करने के लिए प्रत्येक कॉलेज में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जोकि कालेज में ही सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर युवा मतदाताओं को मताधिकार प्रदान करेगा। इसी तरह इस विोश अभियान के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए राजनैतिक दलों का भी सकि्रय सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी के अलावा बूथ लेवल एजेन्ट भी नियुक्त किया जाएगा जोकि राजनैतिक दलों का कार्यकर्ता होगा। उन्होने जिले के सभी मतदाताओं से विोश पुनरीक्षण अभियान में सकि्रय भागीदारी निभाने को कहा है। 
0- 

पाक रेंजर्स के जवाब का इंतजार


बाड़मेर से सटी पाकिस्तान सीमा पर गु़रुवार रात तारबंदी पार करने का प्रयास करते दो पाक घुसपैठियों के इरादों को बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया।यह घुस पेठिये एक ऊंट पर सवार थे गोलीबारी में एक गोली ऊंट को भी लगी . भारतीय सीमा में घुसे घुसपैठियों को ललकारने पर भी तारबंदी कूदने के प्रयास करने पर उन्हें फायरिंग कर मार गिराया। सूचना मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पाक रेंजर के साथ फ्लैग मीटिंग की गई,मगर उन्‍होंने घुसपैठिए के सीमा पार से आने की बात नहीं स्वीकारी है और शव लेने के बारे में अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

चौहटन तहसील के केलनोर गांव की कच्छवाहों की ढाणी में स्थित बीएसएफ सीमा चौकी आजाद पर गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे दो युवक तारबंदी पार करने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें तारबंदी के तरफ बढ़ते देख बीएसएफ की बटालियन 171 के जवानों ने ललकारा,लेकिन फिर भी वे तारबंदी पार करने का प्रयास करने लगे। इस पर जवानों ने फायरिंग कर उन दोनों को मार गिराया।

एक घुसपैठिए की उम्र करीब 50 और दूसरे की 35 साल है। सलवार कुत्ते पहने दोनों घुसपैठियों के पास मोबाइल फोन, टार्च, सिगरेट और कुछ दस्तावेज मिले है। सूचना मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी माधोसिंह चौहान ने वहां पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया। जीरो लाइन पर मिले पांवों के निशान के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाया। बीएसएफ अधिकारियों ने उन्हें प्रोटेस्ट नोट देकर घुसपैठ का विरोध जताया। इस पर पाक रेंजर्स ने इस बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत करने के बाद जवाब देने को कहा, मगर 18 घंटे गुजरने के बाद भी अभी तक पाक रेंजर्स ने कोई जवाब नहीं दिया। अधिकारी घटनास्थल पर पाक रेंजर्स के जवाब का इंतजार कर रहे है।

फ्लॉप राजस्थान सरकार बना रही है ब्यूरोक्रेसी को निशाना : गडकरी



जयपुर। भाजपा की नेशनल एक्जीक्यूटिव की मीटिंग में शुक्रवार को दिल्ली में राजस्थान की सरकार पर जमकर निशाने साधे गए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान को मरणासन्न हालात में धकेल दिया है। अशोक गहलोत की सरकार राजनीतिक रूप से बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए प्रशासन और कानून और व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं। गडकरी ने कहा कि गहलोत सरकार के ऐसे कदमों से उन्हीं अफसरों को मनोबल तोड़ा जा रहा है, जो लोगों में भरोसा जगाने का काम कर सकते हैं।
गडकरी ने कहा कि राजस्थान में हालात दिनोंदिन बदहाल और बेकाबू होते जा रहे हैं। हम मांग करते हैं कि प्रदेश में हालात को सामान्य बनाने के लिए सरकार तत्काल समुचित कदम उठाए। लोगों का पलायन रुके और पलायन कर चुके लोग वापस लौट सकें। इन हालात को हर कीमत पर सामान्य बनाने की जरूरत है। गडकरी ने कहा कि राजस्थान के गृह मंत्री शांति धारीवाल के गैरजिम्मेदाराना बयानों ने इस आग में घी का काम किया है। वे आहत और दु:खी लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं।
अरुण चतुर्वेदी ने भी बताए राजस्थान के हालात



राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हालात बताए। उनका कहना था कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। कानून और व्यवस्था बदहाल है। खुद मुख्यमंत्री ही ऐसे लोगों पर निशाना साध रहे हैं, जिन पर सरकार और प्रशासन चलाने का जिम्मा है। उनका कहना था कि प्रदेश में भाजपा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हाल ही के मंडी चुनावों में पार्टी को कामयाबी मिली है। पंचायती राज के उपचुनाव में कांग्रेस को तीन तो भाजपा को 7 सीटों पर सफलता हासिल हुई है। उन्होंने भंवरी देवी प्रकरण भी उठाया।
ये नेता हैं राजस्थान से



प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे, गुलाबचंद कटारिया, ओम माथुर, घनश्याम तिवाड़ी, किरण माहेश्वरी, सुमन शृंगी, सुनील भार्गव आदि लोग हैं।

भंवरी मामले में एक आरोपी बलदेव अरेस्ट

भंवरी मामले में एक आरोपी बलदेव अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित भंवरीदेवी अपहरण मामले में एक आरोपी बलदेव उर्फ बालिया को पुलिस ने जोधपुर के पास बिलाडा में अरेस्ट कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना बन रही है।

उधर, मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन को पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है। राजस्थान पुलिस की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि फरार शहाबुद्दीन की संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार राज्य के एक मंत्री व विधायक की चर्चित सीडी से जुड़ी अपह्वत एएनएम भंवरीदेवी के अपहरण के मुख्य सूत्रधार मैकेनिक शहाबुद्दीन पुत्र शेर खां व कुछ अन्य युवकों ने मिलकर अगवा किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार आशंका है कि अपहरण के बाद शहाबुद्दीन ने भंवरीदेवी को किसी गैंग के सुपुर्द कर दिया।

शहाबुद्दीन एएनएम के अपहरण का मुख्य सूत्रधार है, लेकिन उसने यह अपहरण क्यों व किसके कहने पर किया यह रहस्य बना हुआ है। उसकी व अन्य युवकों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस ने शहाबुद्दीन के घर दबिश देकर सघन तलाशी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिले। आरोपी शहाबुद्दीन पर विभिन्न थानों में हत्या सहित करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

गहलोत ने दिल्ली में सोनिया को दी गोपालगढ़ और भोपालगढ़ पर सफाई


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार सुबह कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले। श्रीमती गांधी के इलाज करवाकर स्वदेश लौटने के बाद गहलोत की यह उनसे पहली मुलाकात है। समझा जाता है कि गहलोत ने इस मुलाकात में श्रीमती गांधी को भरतपुर जिले के गोपालगढ़ की हिंसा और जोधपुर जिले के भंवरी देवी प्रकरण में जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा को लेकर अब तक कार्रवाई के बारे में बताया और सरकार का पक्ष रखा। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान गृह मंत्री शांति धारीवाल के विवादास्पद बयानों को लेकर भी चर्चा हुई। गहलोत ने एआईसीसी में पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा से भी मुलाकात की।

गहलोत ने 10 जनपथ में करीब 20 मिनट बिताए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि गृह मंत्री शांति धारीवाल ने उन्हें अपने विवादास्पद बयान के बारे में सफाई दी है। इस सफाई में धारीवाल ने कहा कि जुबान फिसलने के कारण उन्होंने ऐसा कह दिया। यह वही विवादास्पद बयान था जिसमें धारीवाल ने कहा था कि पुलिस किसी गांव में जाए तो पिटकर नहीं आए। एक दो सिपाही भी हों और वे पिट जाएं तो ज्यादा सिपाहियों को लेकर वापस जाएं और लोगों को पीटकर आएं। इस कार्रवाई में दो-चार निर्दोष भी पिट जाएं तो कोई बात नहीं।


गहलोत ने कहा कि किसी घटना को रोकना तो संभव नहीं होता, लेकिन उसके बाद जो एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए, उनमें उनकी सरकार ने कभी कोई कमी नहीं रखी। गहलोत ने आगामी दो अक्टूबर से राज्य के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा वितरण योजना, जननी सुरक्षा योजना और अन्य विकास योजनाओं की भी जानकारी दी और कहा कि मुफ्त दवा योजना से राज्य के सभी वर्ग के लोगों को पूरा फायदा मिलेगा।


पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए बाड़मेर राज्य भर में रहा प्रथम


पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए बाड़मेर राज्य भर में रहा प्रथम 


जिला प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हुए सम्मानित 

बाड़मेर, 30 सितंबर। पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए बाड़मेर जिला परिषद को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में पंचायत राज मंत्री भरत सिंह द्घारा सम्मानित किया गया। पंचायत राज मंत्री द्घारा जिला प्रमुख श्रीमति मदन कौर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री छगन लाल श्रीमाली को सम्मानित किया गया॥ पंचायतीराज संस्थाओं को हस्तातंरित गतिविधियों के प्रभावी कि्रयान्वयन करने एवं पंचायतीराज प्रणाली के सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय भूमिका निभाने की वजह से राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर बाड़मेर जिला परिषद को सम्मानित करने का निर्णय लिया। जयपुर स्थित भगतसिंह मेहता सभागार, हरीशचन्द्र माथुर, राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित हुए सम्मान समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली को आमंत्रित किया गया था।भारत सरकार द्वारा 29 विषयों के हस्तातंरण के संबंध में राज्यों में की गई कार्यवाही का मूल्यांकन करते हुए पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना का कि्रयान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत वर्ष 201011 के तहत भारत सरकार द्वारा राजस्थान राज्य को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 150.00 लाख उपलब्ध करवाई गई है। इसके बाद राज्य स्तर पर उक्त राशि से इस दिशा में बेहतर कार्य करने वाले पंचायतीराज संस्थाओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि बाड़मेर जिला परिषद ने पंचायतीराज संस्थाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए है। जिसके लिए बाड़मेर जिले का चयन किया जाकर बाड़मेर जिले को 15 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र तथा ग्राम पंचायत नवोड़ा बेरा को 5 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा समस्त जिलो के जिला परिषदों द्वारा किये गये कार्यों के मुल्यांकन एवं निर्धारित मानदण्ड पर बाड़मेर जिला श्रेष्ठ रहा, जिसके आधार पर बाड़मेर जिले को सम्मानित किया गया। जो हमारे लिए गौरव की बात हैं। चूंकि गत वर्ष बाड़मेर जिले को मनरेगा का राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हो चुका है, जिसके कारण हमारी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही जनता के प्रति ब़ गई थी। हमने तथा हमारी पूरी टीम ने जन हित को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास किया जिसमें हम सफल रहें। जिसके चलते हमे राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

.. 

गहलोत दिल्ली तलब,कैबिनेट में फेरबदल संभव

गहलोत दिल्ली तलब,कैबिनेट में फेरबदल संभव

जयपुर। केंद्र में सरकार का अंदरूनी संकट समाप्त होने के बाद अब प्रदेश में पिछले दिनों हुई उथल-पुथल पर आलाकमान की तीखी निगाह है। इस कड़ी में गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली बुलाया गया है। गोपालगढ़ मामले के बाद सीएम की पार्टी आलाकमान से यह पहली मुलाकात होगी, जिसमें वे प्रदेश की राजनीतिक स्थिति की रिपोर्टü पेश करेंगे। राजनीतिक हलकों में यह कयास लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

जानकारी के अनुसार, गोपालगढ़ में हुई हिंसा और पुलिस की फायरिंग के बाद दस लोगों की मौत हुई है। समुदाय विशेष्ा के लोगों की इस तरह से मौत होने पर प्रदेश में विभिन्न स्थानों से तीखी प्रतिक्रिया आ रही थी। केंद्र से आई टीम ने भी सरकार की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सीएम ने क्षेत्र के कलेक्टर और एसपी को एपीओ और फिर निलंबित कर दिया। साथ ही आईजी सुनील दत को भी हटा दिया। यहीं नहीं मामले में अधिकारियों की पैरवी करने वाले एसीएस होम पीके देव का भी विभाग बदल दिया। इन तमाम कवायद को आज आलाकमान के सामने पेश किए जाने की संभावना है।

फेरबदल के संकेत

दो बड़ी घटनाओ के बाद सीएम की इस मुलाकात को प्रदेश में बडे राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में भी देखा जा रहा है। दोनों मामलों में पार्टी समर्थक समुदाय के लोगों का नुकसान हुआ है। इस बात को मुद्दा बना कर आलाकमान को शिकायत की गई है। माना जा रहा है कि इसको देखते हुए प्रदेश में बडे फेरबदल हो सकते हैं। इसमें कई मंत्रियों के हटने और विभाग बदलने के साथ-साथ नए चेहरों को भी स्थान मिल सकता है। साथ ही पिछले काफी समय से रूकी राजनीतिक नियुक्तियों को भी आलाकमान हरी झंडी दे सकता है।

राजस्थान के एक और मंत्री पर चलेगा केस

राजस्थान के एक और मंत्री पर चलेगा केस

हिंडौन। अपह्रत एएनएम भंवरी देवी मामले में फंसे जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के बाद प्रदेश के एक और मंत्री मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं। हिंडौन की अदालत ने खनन मंत्री भरोसीलाल जाटव सहित 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। जाटव पर अवैध खनन का आरोप है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ भी केस दर्ज हो चुका है। बोरून्दा निवासी अपह्वत एएनएम भंवरी देवी मामले में शनिवार को राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ हत्या, रेप और आपराधिक षड़यंत्र का केस दर्ज किया गया है।जोधपुर जिले के बिलाड़ा के सिविल न्यायालय ने भंवरीदेवी से दुष्कर्म, अपहरण तथा हत्या की धाराओं में जांच करने के आदेश दिए थे। बिलाड़ा थाने में पहले से दर्ज भंवरी के अपहरण के मामले के साथ यह परिवाद जोड़ा गया है।

एएनएम भंवरीदेवी के पति अमरचन्द की ओर से न्यायालय में पेश परिवाद पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश संदीप शर्मा ने जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरना के खिलाफ मामला दर्ज करने का यह फैसला सुनाया था। उन्होंने पुलिस को परिवाद भेजकर अपहरण की प्राथमिकी 383/11 के साथ ही मदेरणा के खिलाफ भादंसं की धारा 302, 376, 365 व 120बी के तहत जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही समय-समय पर अनुसंधान की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के भी आदेश दिए गए।

भंवरी मामले में आरोपी की संपत्ति होगी जब्त

राजस्थान के बहुचर्चित भंवरीदेवी अपहरण मामले में मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन को पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है। गुरूवार को राजस्थान पुलिस की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि फरार शहाबुद्दीन की संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार राज्य के एक मंत्री व विधायक की चर्चित सीडी से जुड़ी अपह्वत एएनएम भंवरीदेवी के अपहरण के मुख्य सूत्रधार मैकेनिक शहाबुद्दीन पुत्र शेर खां व कुछ अन्य युवकों ने मिलकर अगवा किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार आशंका है कि अपहरण के बाद शहाबुद्दीन ने भंवरीदेवी को किसी गैंग के सुपुर्द कर दिया।

शहाबुद्दीन एएनएम के अपहरण का मुख्य सूत्रधार है, लेकिन उसने यह अपहरण क्यों व किसके कहने पर किया यह रहस्य बना हुआ है। उसकी व अन्य युवकों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस ने शहाबुद्दीन के घर दबिश देकर सघन तलाशी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिले। आरोपी शहाबुद्दीन पर विभिन्न थानों में हत्या सहित करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

बाड़मेर में दो पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर


बाड़मेर में दो पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर 


बाड़मेर। पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमा में घुसपैठ कर भारतीय सीमा में प्रवेस कर चुके  दो पाकिस्तानी नागरिकों को बीएसएफ ने मार गिराया। घटना बाड़मेर जिले के बीजराड़ा थाना क्षेत्र के पास की है। 


सीमा सुरक्षा बल के सूत्रानुसार कहारों की धनि सीमा चौकी की तरफ स्थित तार बंदी फान्द रात्री डेढ़ बजे दो पाकिस्तानी नागरिको द्वारा घुसपेठ कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर लिया पेट्रोलिंग कर रहे १७१ बटालियन के जवानों ने उन्हें ललकारते हुए रुकने का कहा मगर वे नहीं रुके इस बीच बल के जवानो ने फायरिंग कर दी ८ राउण्ड की फायरिंग में दोनों घुस पेठिये ढेर  हो गए .बल द्वारा उच्चा अधिकारियो  को सूचित करने पर बल के ड़ी आई जी सहित सभी अद्शिकारी मौके पर पंहुच गए उन्होंने बिजराद  थाने को सूचित किया दोनों मृतको का  पोस्ट मार्टम करा दिया बल के सूत्रों ने बताया की पाकिस्तानी रेंजरो को सूचित कर दिया हें एक बारगी उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया रेंजरो से वार्ता एवं संपर्क जारी हें .दोनों मृतको की शिनाख्त नहीं हो पाई .


चौहटन तहसील के केलनोर गांव की कच्छवाहों की ढाणी में स्थित बीएसएफ सीमा चौकी आजाद पर गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे दो युवक तारबंदी पार करने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें तारबंदी के तरफ बढ़ते देख बीएसएफ की बटालियन 171 के जवानों ने ललकारा,लेकिन फिर भी वे तारबंदी पार करने का प्रयास करने लगे। इस पर जवानों ने फायरिंग कर उन दोनों को मार गिराया।


एक घुसपैठिए की उम्र करीब 50 और दूसरे की 35 साल है। सलवार कुत्ते पहने दोनों घुसपैठियों के पास मोबाइल फोन, टार्च, सिगरेट और कुछ दस्तावेज मिले है। सूचना मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी माधोसिंह चौहान ने वहां पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया। जीरो लाइन पर मिले पांवों के निशान के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाया। बीएसएफ अधिकारियों ने उन्हें प्रोटेस्ट नोट देकर घुसपैठ का विरोध जताया। इस पर पाक रेंजर्स ने इस बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत करने के बाद जवाब देने को कहा, मगर चार घंटे गुजरने के बाद भी अभी तक पाक रेंजर्स ने कोई जवाब नहीं दिया। अधिकारी घटनास्थल पर पाक रेंजर्स के जवाब का इंतजार कर रहे है।

गृह सचिव भी गए, नौ आईएएस बदले 46 आरएएस के तबादले

गृह सचिव भी गए, नौ आईएएस बदले

जयपुर। भरतपुर के गोपालगढ़ हिंसा में तत्कालीन कलक्टर व एसपी के निलम्बन के बाद गुरूवार को राज्य सरकार ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.देब को भी बदल दिया। इधर, गुरूवार देर रात 46 आरएएस अफसरों के तबादले भी किए गए।

बताया जाता है कि देब गोपालगढ़ प्रकरण में तत्कालीन कलक्टर व एसपी के निलम्बन के पक्ष में नहीं थे। दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नौ आईएएस अफसरों के तबादले किए। देब को गृह के बजाय नगरीय विकास विभाग भेजा है।

नगरीय विकास के प्रमुख सचिव जी.एस.संधु को अब गृह विभाग मेंं लगाया है। सूत्रों ने बताया कि देब ने बुधवार रात सीएम हाउस पर हुई बैठक के बाद भरतपुर के कलक्टर-एसपी को निलम्बन करने के प्रति असहमति जताते हुए तीन माह की छुट्टी पर जाने की तैयारी कर ली थी। मुख्य सचिव एस.अहमद को पता चला तो उन्होंने शीर्ष स्तर तक बात पहंुचाई।

गृह मंत्री शांति धारीवाल ने देव व मुख्यमंत्री से बात की। देव गुरूवार को सैन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक के बावजूद अवकाश पर रहे। गुरूवार को गृह मंत्री धारीवाल देव को मनाने उनके घर गए लेकिन देव अड़े रहे कि गृह विभाग में उनकी रूचि नहीं है। अलबत्ता धारीवाल ने उन्हें छुट्टी पर नहीं जाने के लिए राजी कर लिया। शाम को मुख्यमंत्री ने भी देव को बुलाकर बात की और रात को जारी सूची में उनका विभाग बदल दिया गया। देव नगरीय विकास विभाग व स्वायत्त शासन के एसीएस होने के साथ जयपुर मैट्रो के अध्यक्ष भी रहेंगे।

जैन को पुरस्कार, श्रीवास्तव पर चौंके
इसके अलावा ई-सुगम व सेवा गारंटी कानून लाने में उल्लेखनीय प्रयास का पुरस्कार देते हुए आर.पी.जैन को सामान्य प्रशासन व मंत्रिमंडलीय सचिवालय का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास प्रशासनिक सुधार का दायित्व भी रहेगा। भ्रष्टाचार मामले में खुद जांच में फंसे रविशंकर श्रीवास्तव को विभागीय जांच आयुक्त पद पर लगाने से सरकार की सोच पर सवालिया निशान लगा है। पूर्व में उदयपुर के सम्भागीय आयुक्त पद पर तबादले के बाजवूद पदभार नहीं सम्भालने वाले भास्कर सावंत को शिक्षा सचिव बनाया है। वहीं आईएएस नवीन जैन आवास प्रकरण की गाज किरण सोनी गुप्ता पर गिरी है।


तबादला सूची


आईएएस नाम व नया पद
आशा सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव (देवस्थान), पी.के. देब अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग, जयपुर मेट्रो रेल कार्पोरशन अध्यक्ष, गुरदयाल सिंह संधु गृह, नागरिक सुरक्षा, गृह रक्षा व जेल विभाग का प्रमुख सचिव एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैन सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, नागरिक उaयन, सम्पदा, स्टेट मोटर गैराज विभाग का प्रमुख सचिव एवं चीफ ऑफ प्रोटोकॉल (प्रशासनिक सुधार, जन अभाव अभियोग निराकरण, मुद्रण-लेखन सामग्री विभाग का कार्य भी देखेंगे), दामोदर शर्मा राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण अध्यक्ष, रविशंकर श्रीवास्तव विभागीय जांच आयुक्त, किरण सोनी गुप्ता राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण सदस्य,भास्कर आत्माराम सावन्त स्कूल शिक्षा सचिव,गायत्री ए. राठौड़ राजफैड प्रबन्ध निदेशक।

46 आरएएस के तबादले
सरकार ने 46 आरएएस के तबादले कर दिए। सूची में पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे चार अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है और तीन तहसीलदारों को आरएएस के रूप में पदोन्नत कर पोस्टिंग दी गई है। इनके अलावा उपसचिव उद्योग विभाग श्याम लाल गुर्जर को एपीओ कर दिया गया है।

इनमें शंकर लाल एसडीओ घाटोल, गुरूदयाल आर्य राजस्व उपसचिव, एम.एम.जोशी नियोजन निदेशक, मांगीलाल खींच सीईओ जिला परिषद बीकानेर,हनुमान सहाय मीणा अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, के.सी.अग्रवाल कृषि उपसचिव, ओमप्रकाश शर्मा वाणिज्यिक कर उपायुक्त जयपुर तृतीय,ओ.पी.गुप्ता अतिरिक्त आयुक्त भूमि व भू अवाप्ति अधिकारी जेडीए,दीपक नंदी अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, प्रकाश चंद पवन सीईओ जिला परिषद कोटा, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा रजिस्ट्रार बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय,सुरेन्द्र नाथ शर्मा अतिरिक्त निदेशक अल्पसंख्यक मामलात, हृदेश कुमार शर्मा निदेशक पुरातत्व व संग्रहालय, प्रेमचंद मावर सचिव यूआईटी श्रीगंगानगर, पवन कुमार जैनवाणिज्य कर उपायुक्त जयपुर द्वितीय, कल्पना अग्रवाल उपनिदेशक स्थानीय विभाग क्षेत्रीय कोटा, उगमदान रत्नू आयुक्त नगर पालिका भीलवाडा,अनिल कुमार जैन सीईओ जिला परिषद बारां, पोकरमल एडीएम कोटा शहर, संजय कुमार जैन प्रोटोकॉल अधिकारी जीएडी, ओमप्रकाश तृतीय उपपरियोजना अधिकारी टीएडी प्रतापगढ़, बनवारी लाल भगत उप परियोजना अधिकारी टीएडी डूंगरपुर, लालचंद पारीक एसडीओ पीपलखूंट, रामगोपाल वर्मा आयुक्त नगरपालिका बारां, मोहनलाल वर्मा उप परियोजना अधिकारी टीएडी बासंवाड़ा, अशोक कुमार पुरूसवानी उप सचिव यूआईटी कोटा, लक्ष्मण सिंह शेखावत ओएसडी भू अवाप्ति रीको, मोहन सिंह राजपुरोहित एसडीओ मारवाड़ जंक्शन, निशु अग्निहोत्री आयुक्त नगर परिषद चूूरू, पुष्करराज शर्माएसडीओ कोटकासिम, नवीन यादव भू अवाप्ति अधिकारी यूआईटी अलवर, मोहनलाल जाट विकास अधिकारी लाडनूं, लोकेश कुमार गौतम सम्पदा अधिकारी नाथद्वारा मंदिर मण्डल, राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी -सहायक निदेशक सम्पदा जीएडी, देवाराम सुथार अतिरिक्त सीईओ और अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक जैसलमेर, रामचरण शर्मा एसडीओ बानसूर, पुष्पेन्द्र सिंहउपसचिव यूआईटी भिवाड़ी, श्ौलेन्द्र देवड़ाआयुक्त नगर परिषद पाली, नीलिमा तक्षक सहायक आयुक्त, पदेन सहायक सचिव सहायता विभाग, धनसिंह राठौड़ एसडीओ शेरगढ़, भगवत सिंह राठौड़ उपनिदेशक राजस्व अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, उत्तम सिंह एसडीओ किशनगढ़बास, अलका विश्नोइ एसडीओ श्रीगंगानगर, निसार खान एसडीओ खाजूवाला, मुकेश कुमार कायथवाल एसडीओ भीनमाल, आलोक कुमार सैनी एसडीओ खंडार है।

कलेक्टर-एसपी के निलंबन का विरोध करने वाले देब का तबादला


कलेक्टर-एसपी के निलंबन का विरोध करने वाले देब का तबादला
जयपुर गोपालगढ़ फायरिंग मामले में भरतपुर के तत्कालीन कलेक्टर कृष्ण कुणाल और एसपी हिंगलाज दान को निलंबित करने के फैसले का गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. देब ने विरोध किया था। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में बुधवार देर रात जब तत्कालीन कलेक्टर-एसपी के निलंबन पर फैसला हो रहा था, तब देब ने साफ कह दिया था कि उनका कोई दोष नहीं है। बताया जाता है कि इसके बाद वे बैठक छोड़कर चले गए। यही नहीं उन्होंने गुरुवार को अवकाश भी ले लिया। जबकि सिविल मिलिट्री लाइजनिंग पर अहम बैठक थी। इसके बाद गुरुवार शाम देब का तबादला कर दिया गया। उनके साथ नौ और आईएस अफसर भी बदले गए हैं।हाल के वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी घटना को लेकर कलेक्टर-एसपी को निलंबित किया गया हो। 

उधर चर्चा यह भी है कि निलंबन के फैसले को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में चुनौती भी दी जा सकती है। गृहमंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचिव एस अहमद ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

रिश्वत लेते नगरपालिका लिपिक गिरफ्तार

रिश्वत लेते नगरपालिका लिपिक गिरफ्तार

मकान नहीं तोडऩे के बदले मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

माउंट आबू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार शाम साढ़े 7 बजे नगरपालिका के लिपिक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।एसीबी के एएसपी चैनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि माउंट आबू के ढूंढई निवासी रमेश दवे को मकान तोडऩे का नोटिस नगरपालिका ने दिया था।इस पर लिपिक मुमताज अली ने मकान नहीं तोडऩे के बदले उससे 60 हजार रुपए मांगे।बाद में 20 हजार रुपए पर मामला तय किया। इसकी शिकायत रमेश दवे ने एसीबी में की। इस पर ब्यूरो ने इसका सत्यापन किया और गुरुवार को ट्रेप की कार्रवाई की।माउंट आबू के सेंट जोसफ स्कूल के पास लिपिक मुमताज अली ने रमेश दवे को पैसा लेकर बुलाया।एसीबी ने मौके पर मुमताज अली को 20 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।

राजस्थान न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे शुक्रवार, 30 सितंबर, 2011


जालोर से आई बीसहथ माता की प्रतिमा

शहर के शक्ति पीठ

जोधपुर जालोर के परमार शासक मदन ब्रह्मदेव द्वारा वर्ष 1178 में स्वर्ण गिरी दुर्ग पर स्थापित बीसहथ माताजी की प्रतिमा करीब दो सौ वर्ष पूर्व राजा मानसिंह के जालोर से जोधपुर पदार्पण के समय उनके साथ आए सरदार बैजनाथ कोचर द्वारा लाई गई। चौहान वंश की कुलदेवी बीसहथ माता के लिए तब महाराजा ने बखत सागर की पाल के पास मंदिर निर्माण के लिए जमीन आवंटित की। वर्ष 1862 में भव्य मंदिर का निर्माण किया गया। वर्तमान में यह स्थान भैरू बाग मंदिर के साथ ही आया हुआ है। बीसहथ माताजी का मूल स्वरूप महिषासुर मर्दिनी का है, इसके बीस हाथ हैं तथा वाहन केसरी सिंह है। बीसहथ हाथों में अक्षत माला, फरसा, गदा, बाण, वज्र, पद्म,धनुष, कुंडिका,दंड शक्ति, खडग़, ढाल, शंख, घंटा, मधु पात्र, शूल, पाश व चक्र धारण किए हुए हैं। माताजी के बायीं ओर काले भैरव, दायीं ओर गोरे भैरव अपने वाहन श्वान सहित खड्ग लिए खड़े हैं। माता के चरणों में महिषासुर के रूप में धड़ कटा भैंसा है।


प्रदेश में अब ५ घंटे तक अघोषित कटौती

२०० लाख यूनिट की कमी से राज्य में बिजली संकट गहराया

जयपुर राज्य में बिजली की उपलब्धता में 200 लाख यूनिट की कमी आने से संकट और गहरा गया है। बिजली कंपनियों ने पहले से घोषित रूप में चल रही कटौती के साथ गुरुवार से तीन से पांच घंटे तक की अघोषित कटौती भी शुरू कर दी है। इसने प्रदेशभर में उपभोक्ताओं के लिए परेशानी बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ और झारखंड में कोयला खदानों में पानी भरने से नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन की इकाइयों में भी उत्पादन ठप हो गया है। प्रदेश में पिछले दिनों चल रही 150 लाख यूनिट की कमी गुरुवार को बढ़ गई। इससे अघोषित कटौती बढ़ा दी गई। ज्यादा परेशानी ग्रामीण इलाकों में हो रही है। जिला मुख्यालयों पर भी अतिरिक्त कटौती शुरू हो गई है। ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रदेश में भारी बिजली संकट पर कहा है कि कोयला खानों में पानी भरने से एनटीपीसी की इकाइयों से मिलने वाली बिजली काफी प्रभावित हुई है। डॉ. सिंह के अनुसार कोरबा में 2500 मेगावाट, सिंगरौली 500 मेगावाट, रिहंद 500 मेगावाट का उत्पादन ठप हो गया है।
गोविंदगढ़ बंद रहा, चार सौ से ज्यादा गिरफ्तार
समरसता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हजारों लोग, धारा 144 के बावजूद तीन स्थानों पर सभा

अलवर विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर गुरुवार को हजारों की तादाद में लोग समरसता रैली और महासम्मेलन में भाग लेने गोविंदगढ़ पहुंचे। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने बुधवार को रैली और महासम्मेलन के आयोजन को मंजूरी नहीं दी थी और जिले में पहले से धारा 144 लागू है। इसके बावजूद गुरुवार को गोविंदगढ़ में तीन अलग-अलग स्थानों पर लोग जमा हुए और सभाएं कीं। सुबह सवा 10 से दोपहर डेढ़ बजे के बीच रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन के सामने और जोहड़ की पाल पर सभाएं हुईं। यहां पूर्व मंत्री दिगंबर सिंह और विधायकों सहित 400 से ज्यादा लोगों ने गिरफ्तारी दी। इससे पूर्व सभाओं में पूर्व मंत्री दिगंबरसिंह, विधायक ज्ञानदेव आहूजा, विहिप प्रदेशाध्यक्ष नरपतसिंह शेखावत ने कहा कि सरकार आमजन के हितों की रक्षा में विफल रही है। इसलिए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को त्याग-पत्र दे देना चाहिए। गोविंदगढ़ में बाजार दोपहर तक पूरी तरह से बंद रहा।

इन्होंने दी गिरफ्तारी : गिरफ्तारियां देने वालों में प्रमुख रूप से रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा, अलवर शहर विधायक बनवारी लाल, किशनगढ़ बास विधायक रामहेत, बानसूर विधायक रोहिताश, अलवर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, नगर विधायक अनिता सिंह, वैर विधायक बहादुर सिंह, विधायक कई विहिप नेता शामिल थे।

॥प्रस्तावित सभा स्थल पर प्रशासन ने सभा नहीं होने दी। धारा 144 में मुख्य रूप से प्रस्तावित सभा स्थल पर सभा की रोक थी। गोविंदगढ़ कस्बे में गुरुवार को 129 सीआरपीसी के तहत 400 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें कई विधायक भी शामिल हैं। - आशुतोष ए.टी. पेडणेकर, जिला कलेक्टर

मंत्री रामलाल जाट पर भाजपा के आरोप, बर्खास्तगी की मांग

भीलवाड़ा भीलवाड़ा डेयरी चेयरमैन रतनलाल चौधरी की पत्नी पारस देवी की दो दिन पूर्व हुई संदिग्ध हालत में मौत का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है। भाजपा ने खान, वन व पर्यावरण राज्य मंत्री रामलाल जाट पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने तथा मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। भाजपा ने मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

गुरुवार को इस मामले को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व पंचायतीराज मंत्री कालूलाल गुर्जर, भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, जहाजपुर विधायक शिवजीराम मीणा व आसींद विधायक रामलाल गुर्जर ने कहा कि इस मामले में कहीं न कहीं खान राज्य मंत्री जाट की लिप्तता है।

फलौदी-बिलारा न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे शुक्रवार. ३० सितंबर, २०११

27 घंटे बाद उठाया शव

भोपालगढ़  ओस्तरां गांव के बालक की बुधवार को जीप से कुचलने से हुई मौत के बाद उसके परिजन व ग्रामीण रात भर थाने में बैठे रहे। परिजनों की मांग थी कि जीप चालक को गिरफ्तार किया जाए। 27 घंटे बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा विधायक की समझाइश के बाद परिजनों ने शव उठाया। रात को पुलिस ने जीप चालक भोपालगढ़ निवासी रामलाल पुत्र कोजाराम को गिरफ्तार कर लिया।

ओस्तरां निवासी रामनिवास (13) पुत्र बाबूलाल मेघवाल बुधवार को सुबह अपने गांव जाने के लिए पैदल ही कस्बे के पुराना बस स्टैंड से जा रहा था। इस दौरान सामने से आई एक जीप ने उसे टक्कर मार दी । रामनिवास का सिर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहां आए और बालक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि जीपचालक जीप को वहीं छोड़कर फरार हो गया, जिसका देर रात तक पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने किसी तरह पता करके बालक के परिजनों को सूचना भिजवाई। उसके बाद परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद वे उत्तेजित हो गए और जीप चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया।

रात भर बैठे रहे थाने में

आक्रोशित ग्रामीण जीप चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने के सामने रास्ता रोककर बैठ गए। ग्रामीणों ने यहां प्रदर्शन किया और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। रात्रि में विधायक कमसा मेघवाल भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ऐसे में ग्रामीण रात भर पुलिस थाने में बैठे रहे और बालक का शव अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा रहा।



आस्था की हिलोर, गरबों का जोर

जिले के विभिन्न शहरों, कस्बों व गांवों में इन दिनों नवरात्रा पर विभिन्न आयोजन हो रहे हैं।

ओसियां विख्यात सच्चियाय माता मंदिर में नवरात्रा महोत्सव के दूसरे दिन कई धार्मिक आयोजन हुए। सुबह शाम श्रद्धालुओं की मंदिर में भीड़ रही। लोगों ने माता के दर्शन कर मन्नत मांगी। रात्रि में मंदिर रोशनी से नहा उठा। मंदिर परिसर में शांति व व्यवस्था के लिए पुलिस का माकूल प्रबंध किया गया। सुबह से ही सच्चियाय माता मंदिर में माता के जयकारे गूंज रहे थे। दूर दराज से भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं। प्रसाद चढ़ाकर व नारियल बधारकर माता की अर्चना की जा रही है।

धुंधाड़ा त्न कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र में नवरात्रा को लेकर मंदिरों में धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को कस्बे के नागणेची मंदिर धाम में भोपाजी मदनसिंह तंवर की देखरेख में हवन किया गया। साथ ही देवी मां की पूजा अर्चना की गई। पूरे दिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। नवरात्रा के मौके पर मंदिर में नागणेची मां की आदमकद प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया। इसी प्रकार कस्बे के महालक्ष्मी मंदिर में तथा नदी के पास स्थित जोगमाया के प्राचीन मंदिर में घट स्थापना से शुरू हुए धार्मिक आयोजन जारी हैं।

भोपालगढ़ त्न नवरात्रा स्थापना के साथ ही कस्बे में धार्मिक आयोजनों की धूम मची हुई है। विभिन्न स्थानों पर गरबा नृत्य किए जा रहे हैं। दाता नवयुवक मंडल के शिंभू भाई प्रजापति ने बताया कि शिंभेश्वर तालाब पर रात दिन भजनों के कार्यक्रम हो रहे हैं। साथ ही ही गरबों में युवतियों का उत्साह देखा जा रहा है। प्रजापति ने बताया कि गरबों में अव्वल रहने वाली युवतियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

बिलाड़ा त्न कस्बे के आई माता मंदिर में नवरात्रा की धूम मची हुई है। नवरात्रा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की और सुख शांति की कामना की। नवरात्रा में कस्बे के सोजती गेट, अंबेडकर सर्किल, वडेर चौक सहित कई स्थानों पर पंडाल लगाए गए हैं और गरबा के आयोजन चल रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई जाएगी

धुंधाड़ा  कस्बे के नागणेची मंदिर धाम में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन सोमवार से शुरू होंगे। सोमवार को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार सोमवार को ही रात्रि में वरघोड़ा निकाला जाएगा। इस दौरान वार्षिक बोलियां भी लगाई जाएंगी। दूसरे दिन मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त में मुख्य कलश, पूजन तथा ध्वजारोहण किया जाएगा व अतिथियों का सम्मान किया जाएगा।

भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

बिलाड़ात्न पाटवा गांव में भारती बाबा के समाधि स्थल पर भजन संध्या आयोजित की गई। कार्यक्रम के आरंभ में महंत नेम भारती महाराज ने बाबा भगवान भारती महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। भजन संध्या की शुरुआत करते हुए कालूराम बिखणिया एंड पार्टी ने आओ गजानन आओ म्हानै घोड़लियो मंगवा...भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद सांप लपेटा लेवे...एक बार आइजो बारम बार आइजो...भजनों ने समां बांध दिया। इस मौके पर बाल कलाकार गौरव ने बाबा भगवान भारती महाराज की महिमा गाते हुए भजन सुनाया। इस भजन को खूब पसंद किया गया। कोटा से आई नृत्य कलाकार प्रिया जोशी ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। मंच का संचालन ओम आचार्य ने किया ।

ये भी थे उपस्थित : समारोह में जसराजगिरि महाराज, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, सोजत विधायक संजना आगरी, पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजेश कुमावत का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेमकिशोर पारीक, मांगीलाल गुर्जर, नारायण विश्नोई, डीसी व्यास, पिन्टूसा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद शोभायात्रा निकाली गई तथा महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

‘सत्संग से दूर रहने वाला धर्म से भी विमख’

आसोप त्नगावल माता मंदिर में गुरुवार को परीक्षित एवं सुखदेव जन्मकथा का वाचन करते हुए साध्वी चित्रलेखा ने कहा कि सत्संग से दूर रहने वाला व्यक्ति अधर्म मार्ग पर जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में सत्संग होना नितांत आवश्यक है। व्यक्ति चाहे भगवान को प्राप्त कर ले, परंतु यदि वह सत्संग से दूर है तो वह भी अधर्म के मार्ग पर जा सकता है।

सोयला से सालासर पैदल संघ रवाना

सोयला त्न कस्बे से सालासर बालाजी के लिए पैदल संघ सुबह 11 बजे रवाना हुआ। अशोक सेठिया तथा राजू वैष्णव ने बताया कि सालासर बालाजी के दर्शन के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पैदल संघ सालासर बालाजी रवाना हुआ। इससे पूर्व सोयला स्थित बालाजी मंदिर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई।

भंवरी देवी अपहरण कांड ....शहाबुद्दीन भगोड़ा घोषित, सहीराम व बलदेव का वारंट जारी

शहाबुद्दीन भगोड़ा घोषित, सहीराम व बलदेव का वारंट जारी

बिलाड़ा भंवरी देवी अपहरण कांड के मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। अब उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार कोर्ट ने भंवरी के अपहरण की साजिश रचने के आरोपी पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई और बलदेव का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। दो दिन पहले कापरड़ा में पुलिस पर हमला करने वालों को भी रिमांड पर लिया गया है।

शहाबुद्दीन की 15 बीघा जमीन कुर्क होगी: शहाबुद्दीन का 37 पुलिस एक्ट के तहत पहले ही गिरफ्तारी वारंट लिया जा चुका है। गुरुवार को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया, जिससे उसकी संपत्ति कुर्क करने का रास्ता खुल गया। पुलिस ने पटवारी व नगर पालिका से संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। पालिका क्षेत्र में उसकी संपत्ति नहीं मिली, मगर पटवारी ने बोयल गांव में पुश्तैनी जमीन में उसका 15 बीघा हिस्सा बताया जा रहा है। अब यह जमीन कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

कापरड़ा में फिर छापामारी: अपहरण के आरोपी बलदेव को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर कापरड़ा में मंगलवार रात हमला हुआ था। बुधवार को हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के वक्त भी पत्थर फेंके गए। बुधवार को पुलिस ने फिर से गांव में छापामारी कर तलाशी ली, मगर बलदेव नहीं मिला। पुलिस ने हमले के आरोप में 9 जनों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से मुल्तानाराम को जेल भेज दिया गया। जगदीश, रायचंद, ओमप्रकाश, भानाराम, किशोर, लादूराम, औंकार व बगताराम को रिमांड पर लिया गया।

नहीं मिले भंवरी व आरोपी : एएनएम भंवरी का 29 दिन बाद भी कहीं पता नहीं चला है। सहीराम व शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी से ही उसका सुराग मिलने की उम्मीद है, मगर वे दोनों भी पकड़ में नहीं आए हैं। गुरुवार को पुलिस ने इन दोनों आरोपियों का भी 37 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारंट लिया है, उन्हें भी भगोड़ा घोषित कर उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

बालोतरा न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे . शुक्रवार ३० सितंबर २०११


मेहनत का कोई विकल्प नहीं-साध्वी



बालोतरा  नवकार विद्या मन्दिर विद्यालय में साध्वी विचक्षण श्री की शिष्या साध्वी वैराग्य निधि व मृदुलाश्री ने अपने प्रवचन में विद्यार्थियों को कठिन मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन, नैतिक आचरण और शुद्ध खान-पान अपनाकर अपने लक्ष्य में कामयाब बनें। साध्वी ने कई उदाहरण देकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।

नवकार उप प्राचार्य अमृत बुरड़ ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में नवकार समिति संयोजक मदनराज चौपड़ा की ओर से स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जीवन से जुड़े पहलुओं पर साध्वी से प्रश्न पूछे जिनका साध्वी ने पूर्ण संयम के साथ जवाब दिया। प्राचार्य प्रमोद त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष अचल चन्द चौपड़ा व मनक चन्द चौपड़ा, जेठमल बाफना, अमृतलाल सिंघवी, ओमप्रकाश दांती और समाज के कई श्रावक-श्राविकाएं तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकगण उपस्थित थे।

औद्योगिक नगरी में गरबों की धूम

बालोतरा नवरात्रा के दूसरे दिन शहर में गरबों की धूम रही। विभिन्न मोहल्लों में देर रात तक डांडियों की खनक सुनाई दे रही थी। शाम ढलने के साथ गरबों की गंूज कानों में मिठास घोलने लगी। नन्हे-मुन्नों ने सधे कदमों से अपने इरादे जता सबको अचंभित कर दिया। गरबा स्थल पर अलग-अलग परिवेश में सजे नन्हे-मुन्नों ने अपनी चुलबुली अदाओं से हर किसी का मन मोह लिया। गुजराती धुनों पर जब बच्चों ने डांडिया खेला तो हर कोई ताली बजा बच्चों का उत्साह बढ़ा रहा था । शहर के गांधीपुरा, नयापुरा, अग्रवाल कॉलोनी, समदड़ी रोड समेत विभिन्न मोहल्लों में गरबों की धूम रही।

जसोल. लॉयनेस क्लब जसोल-बालोतरा की ओर से खलीयान 2011 के तहत भंसाली कंपाउंड में गरबा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। क्लब सचिव लॉयनेस नीतू सालेचा ने बताया कि कन्याओं व महिलाओं ने देर रात तक गरबा नृत्य का लुत्फ उठाया। इस दौरान संभागीय अध्यक्ष निधि अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष तारा महेश्वरी, सोहनी सालेचा, रितु जिंदल, सुमित्रा अग्रवाल, भगवती मानधना व चंद्रा बालर सहित कई क्लब सदस्य व महिलाएं उपस्थित थी। इसी प्रकार एसएन वोहरा राउमावि जसोल प्रांगण में माजीसा युवा ग्रुप की ओर से नौ दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने बताया कि गरबा महोत्सव में नन्हे-मुन्नों बच्चों का नृत्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं माली समाज भवन चौक में माली कृष्णा युवा क्लब जसोल की ओर से नौ दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

समापन समारोह आज: क्लब अध्यक्ष तारा महेश्वरी ने बताया कि तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन समारोह शुक्रवार रात्रि में होगा। समापन समारोह में जोधपुर, बालोतरा व जसोल के लॉयंस क्लब के पदाधिकारीगण व अतिथि उपस्थित रहेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।

पचपदरा. स्थानीय पटवारघर के पास हर-हर महादेव सामुदायिक परिसर में शारदीय नवरात्रा गरबा रास का शुभारंभ किया। रास गरबा मण्डल के संयोजक ओमप्रकाश सोनी के अनुसार बुधवार शाम 9 बजे सामुदायिक भवन के परिसर में एएसआई हरलाल सिंह राजपुरोहित, रामसनेही रामगोपाल सोनी, चल केंटीन सेवा समिति के अध्यक्ष चम्पालाल परमार की उपस्थिति में पंडित राकेश ओझा की ओर से मंत्रोचारण पर महाआरती कर प्रसादी का भोग लगाकर गरबा का शुभारंभ हुआ। गरबा के दौरान कस्बे के युवक-युवतियों की ओर से मनमोहक गरबा नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। गरबा आयोजन को लेकर रास गरबा मण्डल के कार्यकर्ता पृथ्वीराज चौहान, वीरमदेव सोनी, सुरेश परमार, राजू परमार, एवं घनश्याम सोनी व अन्य सभी कार्यकर्ता को अलग अलग कार्य सौंपे गए। इसी प्रकार पचपदरा के आदर्श नगर दडि़बा भील बस्ती, खारवालों का वास, भाटी का चौक, शिव कॉलोनी हनुमान मन्दिर के आगे, हरिजन बस्ती व भंडारियों का वास में फ्रेंड्स ग्रुप की ओर से भी गरबा का आयोजन किया जा रहा है।

रामलीला राम जन्म पर जयकारों से गूंजा पांडाल


रामलीला   राम जन्म पर जयकारों से गूंजा पांडाल

बाड़मेर भगवान श्री राम के जन्म प्रसंग के साथ ही जय हो, श्री राम की जय हो उद्घोष के साथ पांडाल में बैठे दर्शकों ने एक दूसरे को प्रभु श्री राम के जन्म की बधाई दी। यह नजारा है गुरुवार रात सुमेर गोशाला के पास स्थित शिव कुटिया में स्थित रामलीला मंचन का, । गुरुवार को दूसरे दिन राम के जन्म प्रसंग के साथ ही रामलीला का मंचन हुआ। भगवान राम के जन्म पर पूरी अयोध्या नगरी में खुशियां छा गई। राम व लक्ष्मण बाल्यावस्था में ही अपनी वीरता दिखाना शुरु कर देते हंै। राक्षसों के उत्पात से परेशान विश्वामित्र ऋषि ने राजा दशरथ से निर्विघ्न यज्ञ पूर्ण करने के लिए राम और लक्ष्मण को उनके साथ भेजने की बात कही। रास्ते में श्रीराम ताड़का का वध करते हैं। ताड़का वध के प्रसंग पर पांडाल श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन के दूसरे दिन दर्शकों की संख्या बढऩे पर पांडाल छोटा नजर आया। लोग पांडाल के बाहर खड़े होकर रामलीला देख रहे थे। दर्शकों में युवाओं के साथ ही बच्चों व महिलाओं की भीड़ ज्यादा रही।

आर्थिक मदद बढ़े तो बात बने :रामलीला में अपनी कला से दर्शकों का दिल जीतने वाले कलाकार व कमेटी के सदस्यों ने भास्कर को अपनी पीड़ा सुनाई। कमेटी के अध्यक्ष 67वर्षीय नंदलाल बंसल बता रहे थे कि पिछले 33 वर्षों से हम रामलीला का मंचन करते आ रहे हैं। नगर पालिका की ओर से मात्र 20 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है,जो पर्याप्त नहीं होता। हमारे पास अच्छा मंच व आधुनिक सुविधाएं नहीं है। नगरपालिका हमें मात्र 20,000 रुपए देती है, लेकिन हमारा खर्च करीबन एक लाख से भी ज्यादा होता है। इस बार स्कूल का मैदान खाली करवाने की वजह से स्टेज व लाइट का खर्चा भी बढ़ गया।

नयापन जरूरी: राम का किरदार करने वाले कलाकार पवन परिहार बताते है कि नौ साल से रामलीला से जुड़ा हुआ हूं। मैने रामलीला में अलग-अलग कई किरदार निभाए हैं। अब रामलीला में नयापन लाने की जरूरत है।

कलाकार स्वरूप वासू बताते है कि मैं पिछले तीस साल से रामलीला से जुड़ा हुआ हूं। राम व रावण के किरदार को छोड़कर सारे किरदार निभाए हैं। मुझे भीखू लौहार का किरदार निभाने में आनंद आता है। लेकिन मेकअप व ड्रैस को लेकर थोड़ा मलाल होता है।

बाड़मेर में भी हाथ से गरबा खेलने का ट्रेंड

बाड़मेर गुजरात की तर्ज पर अब बाड़मेर में भी हाथ से गरबा खेलने का ट्रेंड बढऩे लगा है। हालांकि ज्यादातर गरबा डांडियों से खेला जाता है लेकिन ताली गरबा कुछ खास है। तभी प्रत्येक गरबा स्थल पर दो से तीन राउंड ताली गरबा के हो रहे हैं। ताली गरबों में भी तीन ताली और पांच ताली का प्रचलन है। जिनका शहर के बच्चे, युवतियां और महिलाएं लुत्फ उठा रही हैं। इसमें भी मजे कि बात यह कि यह गरबा केवल महिलाएं ही खेलती हैं।

यह है तीन व पांच ताली डांस: गरबा आयोजन के दौरान तीन ताली और पांच ताली डांस का प्रचलन बढ़ रहा है। ये डांस भी अपनी अलग पहचान रखते हैं। हालांकि इसमें स्टेप डांडिया के जैसे ही होते हैं लेकिन हाथों का घुमाव और लय इसमें मधुरता घोल देती है। इसमें पहले ताली बांयी ओर, फिर दांयीं और और अंत में तीसरी ताली घुमाव के साथ ऊपर बजती है। यह डांस अकेले भी किया जा सकता है। जबकि पांच ताली में दो जनों की आवश्यकता रहती है। जो डांडिया की तरह ताली से गरबा खेलते है।

यहां गरबों की धूम

शहर के महावीर नगर में सर्व सिंधी महासभा माल गोदाम रोड पर शिव गरबा समिति, लक्ष्मीपुरा में ढाट माहेश्वरी युवा गरबा समिति, कल्याणपुरा मार्ग नंबर चार पर मां अंबे गरबा समिति और फ्रैंड्स ग्रुप, जांभेजी की गली में मां शेरांवाली गरबा समिति, हिंगलाज मंदिर में खत्री समाज सहित कई गली-मोहल्लों में गरबों का आयोजन किया जा रहा है।



श्रद्धालुओं ने किए मातेश्वरी तनोटरॉय माता के दर्शन

श्रद्धालुओं ने किए मातेश्वरी तनोटरॉय माता के दर्शन



रामगढ़   कस्बे से रवाना हुए पैदल यात्रियों के जत्थे ने गुरुवार को माता के दर्शन किए तथा दोपहर की आरती में भाग लिया। मातेश्वरी तनोटरॉय के दर्शनार्थ कस्बे के तनोट मौहल्लें से60 से अधिक श्रद्धालुओं का पैदल जत्था बुधवार शाम रवाना हुआ। जिसे हड़वन्ताराम ने झंडी दिखा कर रवाना किया। इस पैदल जत्थे में महिलाएं, बालक बालिकाएं तथा युवक शामिल थे। गुरुवार को पैदल तनोट पहुंचे श्रद्धालु दोपहर की आरती में शरीक हुए उसके पश्चात् माता के भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

शारदीय नवरात्रा के अवसर पर नौ दिनों तक चलने वाले माता तनोट के मेले में दूर दराज से सैंकडों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार में पहुंचते हैं। पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ बीच रास्ते में दो स्थानों निशुल्क भंडारे खोले गए है जिनमें मान मनुहार कर भोजन कराया जाता है।

उमड़े भक्त

सीमा क्षेत्र में स्थित शक्तिपीठ मातेश्वरी तनोटरॉय मंदिर में नवरात्रा के दौरान आस्था का सैलाब उमड़ रहा हैं। मंदिर में दिन में तीन बार आरती होती है। आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर खचाखच भर जाता है तथा माता के दर्शन के लिए कतारें लग जाती है। पूरे दिन भक्तों की आवाजाही लगी रहती है।

तनोट दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए माता के भंडारे में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है जिसे 62वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल द्वारा संचालित किया जा रहा है। गुरुवार को हुए दैनिक हवन में बड़ी संख्या में भक्तों ने आहुतियां दी।

Bhor Bhai Din Chad Gaya (Meri Ambe) - Chanchal.

बडौडा गांव की जमीन विंड मिल को नही देने की दरकार


बडौडा गांव की जमीन विंड मिल को नही देने की दरकार

ग्रामीणों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

जैसलमेर ग्राम पंचायत बडौड़ा गांव के राजस्व ग्रामों की भूमि विंड मिल कंपनियों को आबंटित नहीं करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि बडौडा गांव, जसकरणपुरा, अभयनगर में विंड मिल की स्थापना के लिए भूमि आबंटित की जा रही है। वहीं गांव के 70 प्रतिशत लोग भूमिहीन है। विंड मिल स्थापित होने के बाद पशुपालकों के समक्ष चारे-पानी की विकट समस्या पैदा हो जाएगी।ज्ञापन में बताया कि इस गांव में जलस्त्रोत, तालाब, नाडी, कुओं आदि के लिए आगोर भूमि चिन्हित नहीं है। ऐसे में यह भूमि आबंटित होती है तो जल स्त्रोत बंद हो जाएंगे। साथ ही जसकरणपुरा व अभयनगर में आबादी भूमि, गोचर, चारागाह ओरण आदि के लिए भूमि आबंटित नहीं की गई है। ऐेसे में यहां की जमीन अगर विंड मिल कंपनियों को दी जाती है तो भारी परेशानी खड़ी हो सकती है। इससे पूर्व भी गांव की 911 बीघा जमीन विंड मिल कंपनी को आबंटित की जा चुकी है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत की 19 सितम्बर को हुई आमसभा बैठक में प्रस्ताव संख्या आठ द्वारा विंड मिल ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थापित नहीं करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया था। ज्ञापन में सरपंच उगमकंवर, वार्ड पंच गवरी, चतुरसिंह, हुकमाराम, चंदनसिंह, महेन्द्रसिंह, कंवराजसिंह, रेंवतसिंह, आशूसिंह, शेरसिंह, पूनमाराम, गोपूराम, विक्रमसिंह, प्रेमसिंह, लूणाराम, आसूसिंह, कमलसिंह, भगवानसिंह, डूंगरसिंह, ढेलाराम, दुर्गसिंह, मनोहरसिंह, किशनसिंह, नेपालसिंह, चन्द्रसिंह, शिवदानसिंह, हिंदूसिंह, राजूसिंह, अमरसिंह, विक्रमसिंह, खेताराम, दानसिंह, नारायणसिंह सहित पचास से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।

धरने जारी

जैसलमेर जिला विकास संघर्ष समिति के तत्ववाधान में पवन ऊर्जा संयंत्रों को पर्यटन स्थलों से हटाकर अन्यत्र स्थापित किए जाने की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना 22 वें दिन तथा इसी मांग को लेकर कनोई के ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा धरना 55वें दिन भी जारी रहा।

समिति के प्रवक्ता राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि पवन चक्कियों के पर्यटन क्षेत्र व अन्य ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र से पवन ऊर्जा संयंत्र हटाए नहीं जाएंगे तब तक धरना निरंतर जारी रहेगा। गुरुवार को धरने पर चुतराराम, पीराराम, सांगाराम सहित पदमसिंह, भगवानाराम आदि बैठे।

बाजरे की उन्नत किस्म करेगी निहाल

बाजरे की उन्नत किस्म करेगी निहाल

बाड़मेर। जोरदार बरसात के बाद बाजरे की बम्पर पैदावार की उम्मीद ने जहां किसानों को खुशी से सरोबार कर दिया है, वहीं जिन किसानों ने उन्नत किस्म के बाजरे की बुवाई की है, उनकी खुशियां सातवें आसमान पर है। कृषि विभाग ने करीब 47 हजार हेक्टेयर में उन्नत किस्म के बाजरे की बुवाई करवाई, वहीं किसानों ने अपने स्तर पर भी हजारों हेक्टेयर में बाजरा बोया।

जिले भर में इस बार करीब 16.5 लाख हेक्टेयर में खरीफ की फसल की बुवाई हुई, जिसमें बाजरा, ग्वार, मूंग, मोठ व तिल की पैदावार शामिल है। भरपूर बरसात होने के कारण खेतों में खड़ी खरीफ की फसल पूर्ण यौवन के साथ लहलहा रही है। शुरूआती दौर में बोई गई बाजरे की फसल के सिट्टे में दाना पक गया है और नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन दूज को शुभ दिवस मानते हुए किसानों ने सिट्टे की कटाई भी शुरू कर दी है। शुरूआती बुवाई वाले किसानों को बाजरे से दो-दो सिट्टों की आस है। लिहाजा सिट्टे की कटाई जल्दी ही शुरू कर दी गई है।

इस बार खेतों में एक-एक फीट का सिट्टा सामान्य बात है। जबकि साधारण किस्म के बीज से आधा फीट का सिट्टा भी पर्याप्त माना जाता है। इस बार आधे फीट से कम का सिट्टा कहीं नजर ही नहीं आ रहा है। हालांकि अभी तक सर्वत्र पर्याप्त दाना नहीं पड़ा है, लेकिन जिस गति से दाना पड़ रहा है, उससे यह साफ हो गया है कि बम्पर पैदावार होगी ही होगी।

कृषि विभाग बाड़मेर ने इस वर्ष उन्नत किस्म बीज एच एस बी-67 किसानों को वितरित किया, जिसकी लगभग सैंतालीस हजार हेक्टेयर में बुवाई की गई। इस बीज की खासियत यह है कि सिट्टा करीब दो फीट तक पहुंच जाता है। जो आम तौर पर होने वाले सिट्टे से तीन गुणा अधिक लम्बा है। इसके अलावा किसानों ने अपने स्तर पर बाजार से खरीदकर हजारों हेक्टेयर में उन्नत किस्म का बाजरा बोया है, जो बम्पर पैदावार में सहायक होगा।

शुष्क मौसम की जरूरत
अब बरसात की जरूरत नहीं है। मौसम जितना शुष्क रहेगा, खरीफ की फसल के उतना ही लाभदायक रहेगा। फिलहाल जो मौसम है, वह अच्छा है। शुष्क मौसम खरीफ की फसल की अभिवृद्धि में सहायक रहेगा। -पदमसिंह भाटी, सहायक कृçष्ा

अधिकारी बम्पर पैदावार की उम्मीद
इस बार बाजरे की बम्पर पैदावार की उम्मीद है। लक्ष्य से करीब सोलह प्रतिशत अधिक बुवाई हुई है। उन्नत किस्म का बाजरा बम्पर पैदावार में अहम भूमिका निभाएगा। -बनवारीलाल चौधरी, सहायक निदेशक, कृषि विभाग बाड़मेर

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ..शुक्रवार. ३० सितंबर, २०११

कार खाई में गिरी 8 गंभीर घायल

माउंट आबू  माउंट आबू से अंबाजी जा रही कार अनियंत्रित होकर बीस नंबर पिलर स्थित महादेव मंदिर के पास दीवार से टकरा कर खाई में जा गिरी। हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीआरपीएफ के जवानों ने बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सभी घायल मध्यप्रदेश के ब्यावरा निवासी हैं। तलेन ब्यावरा मध्यप्रदेश निवासी प्रवीण यादव ने इलाज के दौरान बताया कि वह अपने दोस्तों कैलाश चंद्र, सुभाष अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, कैलाश नारायण, राजेश तिवारी और एक अन्य युवक के साथ अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए कार से शाम को रवाना हुए थे। बीस नंबर पिलर के पास कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई तथा खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी कुमार पाल गौतम, विधायक गंगाबेन गरासिया, थाना प्रभारी राजेश बाफना तथा काफी संख्या में सीआरपीएफ के जवान सहित समाजसेवी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।



स्कूल की भूमि पर निर्माण का विरोध

जिला शिक्षा अधिकारी ने गुस्साए नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल से की समझौता वार्ता, समझाइश पर शांत हुआ मामला

शिवगंज शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के पुराने भवन परिसर में बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य के लिए नींव की खुदाई को लेकर गुरुवार सुबह नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्र भी इसके विरोध में धरने पर बैठे। मौके पर उपस्थित नगरपालिका के पार्षद किशोर आर्य, इरफान भाई, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश भाटी, कैलाश दान चारण, नारायणलाल परिहार, ओमप्रकाश परिहार, नरेश कुमार सिंघी, गोपाल भाई, इंसाफ भाई सहित कई नागरिकों ने स्कूल की भूमि पर छात्रावास बनाने के लिए खोदी गई नींव का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह विद्यार्थियों के साथ सरासर अन्याय है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

‘पावली लइने मैं तो पावागढ़ गई थी’


नवरात्रि महोत्सव त्न हर गली-नुक्कड़ पर मची डांडियों की धूम
डांडियों की खनक, पांवों की थिरकन व गरबों की गूंज से बना अनूठा संगम


आबूरोड जिलेभर में गरबा खेलने को लेकर युवक-युवतियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। शाम ढलते ही युवक-युवतियों के साथ बच्चों के कदम गरबा पांडालों की ओर बढऩे लगते हैं। गुरुवार को गुजरात गीतों की गूंज पर देर रात तक युवा थिरकते रहे।ठेठ गुजराती पारंपरिक गायन शैली, नृत्य और हावभाव का संगम इन दिनों जिलेभर में मोहित कर रहा है। कमोबेश हर गली-नुक्कड़ पर जहां देर रात तक आध्यात्मिक रंग से सराबोर है। शहर के रामझरोखा, मातरमाताजी, नयावास, संपूर्णानंद कॉलोनी, आदर्शनगर, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, भाटकड़ा समेत आबूरोड, शिवगंज, पिंडवाड़ा, माउंट आबू, रेवदर, मंडार, सरूपगंज, रोहिड़ा, जावाल, कालंद्री, मोहब्बतनगर में उत्कृष्ट नृत्य कला से आराधना का सिलसिला जारी है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष से ऊपर वर्ग में मोहन मुरली ग्रुप प्रथम, नवदुर्गा पार्टी द्वितीय, 12 वर्ष तक के वर्ग में धमाका एंड पार्टी प्रथम, प्राची द्वितीय स्थान पर रहे। कलश सजावट प्रतियोगिता में मंजु सिंहल प्रथम, सीमा अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रही। झांकी प्रतियोगिता बड़े बच्चों में परसराम झांकी प्रथम, रावण द्वारा शिवलिंग की पूजा झांकी द्वितीय, छोटे बच्चों में भगवान शिव की महिमा प्रथम, अग्रसेन दरबार द्वितीय स्थान पर रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य में प्राची गर्ग प्रथम, सिद्दी बंसल द्वितीय, शिशु स्वास्थ्य प्रतियोगिता में 1 वर्ष की आयु में विनोद सिंहल प्रथम, काशिका द्वितीय, 1 वर्ष से ऊपर तक तानिया प्रथम, महिला वेजीटेबल गेम में लक्ष्मी गुप्ता प्रथम, सुनीता अग्रवाल द्वितीय, पुरुष म्यूजिकल चेयर दौड़ में 18 से 35 वर्ष में विनय गोयल प्रथम, विशाल द्वितीय, 33 से 50 वर्ष वर्ग में उमेश मंगल प्रथम, अशोक द्वितीय, 50 वर्ष से ऊपर में बजरंग लाल प्रथम, हरीश चंद गोयल द्वितीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 में चार्वी जैन प्रथम, सौरभ अग्रवाल द्वितीय, कक्षा 9 से 12 में तुषार गोयल प्रथम, केतन द्वितीय, कक्षा 12 से ऊपर सोनल अग्रवाल प्रथम, नितिश ऐरन द्वितीय, चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 2 में परी अग्रवाल प्रथम, मयंक अग्रवाल द्वितीय, कक्षा 3 से 5 में प्राची प्रथम, ईशा द्वितीय, कक्षा 6 से 8 में नम्रता अग्रवाल प्रथम, आशिष अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे।


अतिक्रमण के आरोपियों को तीन माह का कारावास

अतिक्रमण के आरोपियों को तीन माह का कारावास

नदी की भूमि पर अतिक्रमण करने के 8 आरोपियों को सजा सुनाने के बाद भू-तस्करों में मची खलबली

शिवगंज तहसील न्यायालय नेे नदी की भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा व काश्त करने के मामले में 8 व्यक्तियों को तीन माह की सजा एवं भू-राजस्व लगान का 50 गुणा जुर्माना वसूलने का निर्णय सुनाया है।

इस फैसले के बाद भू-तस्करों एवं अवैध कब्जाधारियों में खलबली मच गई है। तहसीलदार नंदकिशोर ने बताया कि कैलाशनगर निवासी देवाराम पुत्र दानाराम मेघवाल, जोगाराम पुत्र कूपाराम मेघवाल, रावता राम पुत्र कनाराम मूंगिया, शंकरलाल पुत्र केसाराम जोगी, छैलसिंह पुत्र रणजीतसिंह राजपूत, देवाराम पुत्र हरजीराम माली, बाबूसिंह पुत्र केसरसिंह राजपूत व मना राम पुत्र कानाराम माली की ओर से नदी में अतिक्रमण कर कब्जा कर काश्त किए जाने के मामले न्यायालय में चल रहे थे।

मामलों में आरोपियों के पक्ष सुनकर गुरुवार को फैसला सुनाया गया। इसमें सभी आरोपियों को तीन माह का कारावास एवं भू-राजस्व लगान का 50 गुणा जुर्माना वसूल करने के आदेश जारी किए हैं। तहसीलदार राजौरा ने बताया कि इन 8 आरोपियों ने करीब 25 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर खेती कार्य प्रारंभ किया था। इस निर्णय के पहले इनको उस भूमि से बेदखल कर दिया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्होंने उस पर फिर से कब्जा कर लिया था।

मिलेगी चमत्कारिक शक्तियां, करें दुर्गा सप्तशती का जप

नवरात्रि के दौरान माता को प्रसन्न करने के लिए साधक विभिन्न प्रकार के पूजन करते हैं जिनसे माता प्रसन्न उन्हें अद्भुत शक्तियां प्रदान करती हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का नियमित पाठ विधि-विधान से किया जाए तो माता बहुत प्रसन्न होती हैं। दुर्गा सप्तशती में (700) सात सौ प्रयोग है जो इस प्रकार है:- मारण के 90, मोहन के 90, उच्चाटन के दो सौ(200), स्तंभन के दो सौ(200), विद्वेषण के साठ(60) और वशीकरण के साठ(60)। इसी कारण इसे सप्तशती कहा जाता है।



दुर्गा सप्तशती पाठ विधि

- सर्वप्रथम साधक को स्नान कर शुद्ध हो जाना चाहिए।

- तत्पश्चात वह आसन शुद्धि की क्रिया कर आसन पर बैठ जाए।

- माथे पर अपनी पसंद के अनुसार भस्म, चंदन अथवा रोली लगा लें।

- शिखा बाँध लें, फिर पूर्वाभिमुख होकर चार बार आचमन करें।

- इसके बाद प्राणायाम करके गणेश आदि देवताओं एवं गुरुजनों को प्रणाम करें, फिर पवित्रेस्थो वैष्णव्यौ इत्यादि मन्त्र से कुश की पवित्री धारण करके हाथ में लाल फूल, अक्षत और जल लेकर देवी को अर्पित करें तथा मंत्रों से संकल्प लें।

- देवी का ध्यान करते हुए पंचोपचार विधि से पुस्तक की पूजा करें।

- फिर मूल नवार्ण मन्त्र से पीठ आदि में आधारशक्ति की स्थापना करके उसके ऊपर पुस्तक को विराजमान करें। इसके बाद शापोद्धार करना चाहिए।

- इसके बाद उत्कीलन मन्त्र का जप किया जाता है। इसका जप आदि और अन्त में इक्कीस-इक्कीस बार होता है।

-इसके जप के पश्चात् मृतसंजीवनी विद्या का जप करना चाहिए।



तत्पश्चात पूरे ध्यान के साथ माता दुर्गा का स्मरण करते हुए दुर्गा सप्तशती पाठ करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

चूहे ने लगाई आग, घर का सामान खाक..

बाड़मेर. कल्याणपुरा में माणक अस्पताल के पास एक घर में गुरुवार शाम अचानक आग लग जाने से सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग बुझाने में दमकल की देरी और पानी खत्म हो जाने से भी नुकसान में इजाफा ही हुआ।

आग लगने का कारण चूहे द्वारा खाने के लिए देवी को प्रज्‍जवलित की गई जोत ले जाना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे माणक अस्पताल के पास स्थित बबीता बाई के घर में आग लग गई। आग घर के एक कमरे में लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बबीता बाई ने नवरात्रा की पूजा में जोत जगाई थी। इसके बाद वह कमरे से बाहर आ गई। तभी चूहे ने खाने के लिए दीपक से जोत निकाल ली और कपड़ों के पास जाकर बैठ गया। इसी दरम्यान कपड़ों ने आग पकड़ ली और आग फैलने लगी।

कमरे में धुआं उठता देख घरवाले पहुंचे तथा चिल्लाने लगे। जिस पर मोहल्ले वासी एकत्रित हो गए और आग बुझाने के प्रयास कर लगे। मोहल्लेवासियों ने दमकल कर्मियों को भी फोन किया। आग में हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो सका है।

देरी से पहुंची दमकल: मोहल्लावासी हुक्मीचंद डागा ने बताया कि दमकल को करीब पौने आठ बजे इसकी सूचना दी गई थी। लेकिन रेलवे फाटक बंद होने के कारण दमकल उस पार अटक गई। फिर साढ़े आठ बजे फाटक खुलने के बाद घटना स्थल पहुंची।

...और पानी खत्म हो गया : देर से पहुंची दमकल ने हालांकि आग बुझाने का प्रयास जरूर किया लेकिन कुछ मिनटों में ही इसका पानी खत्म हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दमकल पूरी भरी हुई थी ही नहीं, जिसके चलते दस मिनटों में ही पानी खत्म हो गया।

मंगवाए पानी के टैंकर: दमकल में पानी खत्म होने के बाद पानी के टैंकर मंगवाए गए। दो टैंकरों से पहले दमकल में पानी भरा गया, फिर आग बुझाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद करीब साढ़े नौ बजे आग पर काबू पाया गया।