बाड़मेर से सटी पाकिस्तान सीमा पर गु़रुवार रात तारबंदी पार करने का प्रयास करते दो पाक घुसपैठियों के इरादों को बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया।यह घुस पेठिये एक ऊंट पर सवार थे गोलीबारी में एक गोली ऊंट को भी लगी . भारतीय सीमा में घुसे घुसपैठियों को ललकारने पर भी तारबंदी कूदने के प्रयास करने पर उन्हें फायरिंग कर मार गिराया। सूचना मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पाक रेंजर के साथ फ्लैग मीटिंग की गई,मगर उन्होंने घुसपैठिए के सीमा पार से आने की बात नहीं स्वीकारी है और शव लेने के बारे में अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
चौहटन तहसील के केलनोर गांव की कच्छवाहों की ढाणी में स्थित बीएसएफ सीमा चौकी आजाद पर गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे दो युवक तारबंदी पार करने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें तारबंदी के तरफ बढ़ते देख बीएसएफ की बटालियन 171 के जवानों ने ललकारा,लेकिन फिर भी वे तारबंदी पार करने का प्रयास करने लगे। इस पर जवानों ने फायरिंग कर उन दोनों को मार गिराया।
एक घुसपैठिए की उम्र करीब 50 और दूसरे की 35 साल है। सलवार कुत्ते पहने दोनों घुसपैठियों के पास मोबाइल फोन, टार्च, सिगरेट और कुछ दस्तावेज मिले है। सूचना मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी माधोसिंह चौहान ने वहां पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया। जीरो लाइन पर मिले पांवों के निशान के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाया। बीएसएफ अधिकारियों ने उन्हें प्रोटेस्ट नोट देकर घुसपैठ का विरोध जताया। इस पर पाक रेंजर्स ने इस बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत करने के बाद जवाब देने को कहा, मगर 18 घंटे गुजरने के बाद भी अभी तक पाक रेंजर्स ने कोई जवाब नहीं दिया। अधिकारी घटनास्थल पर पाक रेंजर्स के जवाब का इंतजार कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें