गृह सचिव भी गए, नौ आईएएस बदले
जयपुर। भरतपुर के गोपालगढ़ हिंसा में तत्कालीन कलक्टर व एसपी के निलम्बन के बाद गुरूवार को राज्य सरकार ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.देब को भी बदल दिया। इधर, गुरूवार देर रात 46 आरएएस अफसरों के तबादले भी किए गए।
बताया जाता है कि देब गोपालगढ़ प्रकरण में तत्कालीन कलक्टर व एसपी के निलम्बन के पक्ष में नहीं थे। दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नौ आईएएस अफसरों के तबादले किए। देब को गृह के बजाय नगरीय विकास विभाग भेजा है।
नगरीय विकास के प्रमुख सचिव जी.एस.संधु को अब गृह विभाग मेंं लगाया है। सूत्रों ने बताया कि देब ने बुधवार रात सीएम हाउस पर हुई बैठक के बाद भरतपुर के कलक्टर-एसपी को निलम्बन करने के प्रति असहमति जताते हुए तीन माह की छुट्टी पर जाने की तैयारी कर ली थी। मुख्य सचिव एस.अहमद को पता चला तो उन्होंने शीर्ष स्तर तक बात पहंुचाई।
गृह मंत्री शांति धारीवाल ने देव व मुख्यमंत्री से बात की। देव गुरूवार को सैन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक के बावजूद अवकाश पर रहे। गुरूवार को गृह मंत्री धारीवाल देव को मनाने उनके घर गए लेकिन देव अड़े रहे कि गृह विभाग में उनकी रूचि नहीं है। अलबत्ता धारीवाल ने उन्हें छुट्टी पर नहीं जाने के लिए राजी कर लिया। शाम को मुख्यमंत्री ने भी देव को बुलाकर बात की और रात को जारी सूची में उनका विभाग बदल दिया गया। देव नगरीय विकास विभाग व स्वायत्त शासन के एसीएस होने के साथ जयपुर मैट्रो के अध्यक्ष भी रहेंगे।
जैन को पुरस्कार, श्रीवास्तव पर चौंके
इसके अलावा ई-सुगम व सेवा गारंटी कानून लाने में उल्लेखनीय प्रयास का पुरस्कार देते हुए आर.पी.जैन को सामान्य प्रशासन व मंत्रिमंडलीय सचिवालय का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास प्रशासनिक सुधार का दायित्व भी रहेगा। भ्रष्टाचार मामले में खुद जांच में फंसे रविशंकर श्रीवास्तव को विभागीय जांच आयुक्त पद पर लगाने से सरकार की सोच पर सवालिया निशान लगा है। पूर्व में उदयपुर के सम्भागीय आयुक्त पद पर तबादले के बाजवूद पदभार नहीं सम्भालने वाले भास्कर सावंत को शिक्षा सचिव बनाया है। वहीं आईएएस नवीन जैन आवास प्रकरण की गाज किरण सोनी गुप्ता पर गिरी है।
तबादला सूची
आईएएस नाम व नया पद
आशा सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव (देवस्थान), पी.के. देब अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग, जयपुर मेट्रो रेल कार्पोरशन अध्यक्ष, गुरदयाल सिंह संधु गृह, नागरिक सुरक्षा, गृह रक्षा व जेल विभाग का प्रमुख सचिव एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैन सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, नागरिक उaयन, सम्पदा, स्टेट मोटर गैराज विभाग का प्रमुख सचिव एवं चीफ ऑफ प्रोटोकॉल (प्रशासनिक सुधार, जन अभाव अभियोग निराकरण, मुद्रण-लेखन सामग्री विभाग का कार्य भी देखेंगे), दामोदर शर्मा राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण अध्यक्ष, रविशंकर श्रीवास्तव विभागीय जांच आयुक्त, किरण सोनी गुप्ता राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण सदस्य,भास्कर आत्माराम सावन्त स्कूल शिक्षा सचिव,गायत्री ए. राठौड़ राजफैड प्रबन्ध निदेशक।
46 आरएएस के तबादले
सरकार ने 46 आरएएस के तबादले कर दिए। सूची में पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे चार अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है और तीन तहसीलदारों को आरएएस के रूप में पदोन्नत कर पोस्टिंग दी गई है। इनके अलावा उपसचिव उद्योग विभाग श्याम लाल गुर्जर को एपीओ कर दिया गया है।
इनमें शंकर लाल एसडीओ घाटोल, गुरूदयाल आर्य राजस्व उपसचिव, एम.एम.जोशी नियोजन निदेशक, मांगीलाल खींच सीईओ जिला परिषद बीकानेर,हनुमान सहाय मीणा अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, के.सी.अग्रवाल कृषि उपसचिव, ओमप्रकाश शर्मा वाणिज्यिक कर उपायुक्त जयपुर तृतीय,ओ.पी.गुप्ता अतिरिक्त आयुक्त भूमि व भू अवाप्ति अधिकारी जेडीए,दीपक नंदी अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, प्रकाश चंद पवन सीईओ जिला परिषद कोटा, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा रजिस्ट्रार बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय,सुरेन्द्र नाथ शर्मा अतिरिक्त निदेशक अल्पसंख्यक मामलात, हृदेश कुमार शर्मा निदेशक पुरातत्व व संग्रहालय, प्रेमचंद मावर सचिव यूआईटी श्रीगंगानगर, पवन कुमार जैनवाणिज्य कर उपायुक्त जयपुर द्वितीय, कल्पना अग्रवाल उपनिदेशक स्थानीय विभाग क्षेत्रीय कोटा, उगमदान रत्नू आयुक्त नगर पालिका भीलवाडा,अनिल कुमार जैन सीईओ जिला परिषद बारां, पोकरमल एडीएम कोटा शहर, संजय कुमार जैन प्रोटोकॉल अधिकारी जीएडी, ओमप्रकाश तृतीय उपपरियोजना अधिकारी टीएडी प्रतापगढ़, बनवारी लाल भगत उप परियोजना अधिकारी टीएडी डूंगरपुर, लालचंद पारीक एसडीओ पीपलखूंट, रामगोपाल वर्मा आयुक्त नगरपालिका बारां, मोहनलाल वर्मा उप परियोजना अधिकारी टीएडी बासंवाड़ा, अशोक कुमार पुरूसवानी उप सचिव यूआईटी कोटा, लक्ष्मण सिंह शेखावत ओएसडी भू अवाप्ति रीको, मोहन सिंह राजपुरोहित एसडीओ मारवाड़ जंक्शन, निशु अग्निहोत्री आयुक्त नगर परिषद चूूरू, पुष्करराज शर्माएसडीओ कोटकासिम, नवीन यादव भू अवाप्ति अधिकारी यूआईटी अलवर, मोहनलाल जाट विकास अधिकारी लाडनूं, लोकेश कुमार गौतम सम्पदा अधिकारी नाथद्वारा मंदिर मण्डल, राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी -सहायक निदेशक सम्पदा जीएडी, देवाराम सुथार अतिरिक्त सीईओ और अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक जैसलमेर, रामचरण शर्मा एसडीओ बानसूर, पुष्पेन्द्र सिंहउपसचिव यूआईटी भिवाड़ी, श्ौलेन्द्र देवड़ाआयुक्त नगर परिषद पाली, नीलिमा तक्षक सहायक आयुक्त, पदेन सहायक सचिव सहायता विभाग, धनसिंह राठौड़ एसडीओ शेरगढ़, भगवत सिंह राठौड़ उपनिदेशक राजस्व अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, उत्तम सिंह एसडीओ किशनगढ़बास, अलका विश्नोइ एसडीओ श्रीगंगानगर, निसार खान एसडीओ खाजूवाला, मुकेश कुमार कायथवाल एसडीओ भीनमाल, आलोक कुमार सैनी एसडीओ खंडार है।
जयपुर। भरतपुर के गोपालगढ़ हिंसा में तत्कालीन कलक्टर व एसपी के निलम्बन के बाद गुरूवार को राज्य सरकार ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.देब को भी बदल दिया। इधर, गुरूवार देर रात 46 आरएएस अफसरों के तबादले भी किए गए।
बताया जाता है कि देब गोपालगढ़ प्रकरण में तत्कालीन कलक्टर व एसपी के निलम्बन के पक्ष में नहीं थे। दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नौ आईएएस अफसरों के तबादले किए। देब को गृह के बजाय नगरीय विकास विभाग भेजा है।
नगरीय विकास के प्रमुख सचिव जी.एस.संधु को अब गृह विभाग मेंं लगाया है। सूत्रों ने बताया कि देब ने बुधवार रात सीएम हाउस पर हुई बैठक के बाद भरतपुर के कलक्टर-एसपी को निलम्बन करने के प्रति असहमति जताते हुए तीन माह की छुट्टी पर जाने की तैयारी कर ली थी। मुख्य सचिव एस.अहमद को पता चला तो उन्होंने शीर्ष स्तर तक बात पहंुचाई।
गृह मंत्री शांति धारीवाल ने देव व मुख्यमंत्री से बात की। देव गुरूवार को सैन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक के बावजूद अवकाश पर रहे। गुरूवार को गृह मंत्री धारीवाल देव को मनाने उनके घर गए लेकिन देव अड़े रहे कि गृह विभाग में उनकी रूचि नहीं है। अलबत्ता धारीवाल ने उन्हें छुट्टी पर नहीं जाने के लिए राजी कर लिया। शाम को मुख्यमंत्री ने भी देव को बुलाकर बात की और रात को जारी सूची में उनका विभाग बदल दिया गया। देव नगरीय विकास विभाग व स्वायत्त शासन के एसीएस होने के साथ जयपुर मैट्रो के अध्यक्ष भी रहेंगे।
जैन को पुरस्कार, श्रीवास्तव पर चौंके
इसके अलावा ई-सुगम व सेवा गारंटी कानून लाने में उल्लेखनीय प्रयास का पुरस्कार देते हुए आर.पी.जैन को सामान्य प्रशासन व मंत्रिमंडलीय सचिवालय का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास प्रशासनिक सुधार का दायित्व भी रहेगा। भ्रष्टाचार मामले में खुद जांच में फंसे रविशंकर श्रीवास्तव को विभागीय जांच आयुक्त पद पर लगाने से सरकार की सोच पर सवालिया निशान लगा है। पूर्व में उदयपुर के सम्भागीय आयुक्त पद पर तबादले के बाजवूद पदभार नहीं सम्भालने वाले भास्कर सावंत को शिक्षा सचिव बनाया है। वहीं आईएएस नवीन जैन आवास प्रकरण की गाज किरण सोनी गुप्ता पर गिरी है।
तबादला सूची
आईएएस नाम व नया पद
आशा सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव (देवस्थान), पी.के. देब अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग, जयपुर मेट्रो रेल कार्पोरशन अध्यक्ष, गुरदयाल सिंह संधु गृह, नागरिक सुरक्षा, गृह रक्षा व जेल विभाग का प्रमुख सचिव एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैन सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, नागरिक उaयन, सम्पदा, स्टेट मोटर गैराज विभाग का प्रमुख सचिव एवं चीफ ऑफ प्रोटोकॉल (प्रशासनिक सुधार, जन अभाव अभियोग निराकरण, मुद्रण-लेखन सामग्री विभाग का कार्य भी देखेंगे), दामोदर शर्मा राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण अध्यक्ष, रविशंकर श्रीवास्तव विभागीय जांच आयुक्त, किरण सोनी गुप्ता राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण सदस्य,भास्कर आत्माराम सावन्त स्कूल शिक्षा सचिव,गायत्री ए. राठौड़ राजफैड प्रबन्ध निदेशक।
46 आरएएस के तबादले
सरकार ने 46 आरएएस के तबादले कर दिए। सूची में पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे चार अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है और तीन तहसीलदारों को आरएएस के रूप में पदोन्नत कर पोस्टिंग दी गई है। इनके अलावा उपसचिव उद्योग विभाग श्याम लाल गुर्जर को एपीओ कर दिया गया है।
इनमें शंकर लाल एसडीओ घाटोल, गुरूदयाल आर्य राजस्व उपसचिव, एम.एम.जोशी नियोजन निदेशक, मांगीलाल खींच सीईओ जिला परिषद बीकानेर,हनुमान सहाय मीणा अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, के.सी.अग्रवाल कृषि उपसचिव, ओमप्रकाश शर्मा वाणिज्यिक कर उपायुक्त जयपुर तृतीय,ओ.पी.गुप्ता अतिरिक्त आयुक्त भूमि व भू अवाप्ति अधिकारी जेडीए,दीपक नंदी अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, प्रकाश चंद पवन सीईओ जिला परिषद कोटा, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा रजिस्ट्रार बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय,सुरेन्द्र नाथ शर्मा अतिरिक्त निदेशक अल्पसंख्यक मामलात, हृदेश कुमार शर्मा निदेशक पुरातत्व व संग्रहालय, प्रेमचंद मावर सचिव यूआईटी श्रीगंगानगर, पवन कुमार जैनवाणिज्य कर उपायुक्त जयपुर द्वितीय, कल्पना अग्रवाल उपनिदेशक स्थानीय विभाग क्षेत्रीय कोटा, उगमदान रत्नू आयुक्त नगर पालिका भीलवाडा,अनिल कुमार जैन सीईओ जिला परिषद बारां, पोकरमल एडीएम कोटा शहर, संजय कुमार जैन प्रोटोकॉल अधिकारी जीएडी, ओमप्रकाश तृतीय उपपरियोजना अधिकारी टीएडी प्रतापगढ़, बनवारी लाल भगत उप परियोजना अधिकारी टीएडी डूंगरपुर, लालचंद पारीक एसडीओ पीपलखूंट, रामगोपाल वर्मा आयुक्त नगरपालिका बारां, मोहनलाल वर्मा उप परियोजना अधिकारी टीएडी बासंवाड़ा, अशोक कुमार पुरूसवानी उप सचिव यूआईटी कोटा, लक्ष्मण सिंह शेखावत ओएसडी भू अवाप्ति रीको, मोहन सिंह राजपुरोहित एसडीओ मारवाड़ जंक्शन, निशु अग्निहोत्री आयुक्त नगर परिषद चूूरू, पुष्करराज शर्माएसडीओ कोटकासिम, नवीन यादव भू अवाप्ति अधिकारी यूआईटी अलवर, मोहनलाल जाट विकास अधिकारी लाडनूं, लोकेश कुमार गौतम सम्पदा अधिकारी नाथद्वारा मंदिर मण्डल, राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी -सहायक निदेशक सम्पदा जीएडी, देवाराम सुथार अतिरिक्त सीईओ और अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक जैसलमेर, रामचरण शर्मा एसडीओ बानसूर, पुष्पेन्द्र सिंहउपसचिव यूआईटी भिवाड़ी, श्ौलेन्द्र देवड़ाआयुक्त नगर परिषद पाली, नीलिमा तक्षक सहायक आयुक्त, पदेन सहायक सचिव सहायता विभाग, धनसिंह राठौड़ एसडीओ शेरगढ़, भगवत सिंह राठौड़ उपनिदेशक राजस्व अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, उत्तम सिंह एसडीओ किशनगढ़बास, अलका विश्नोइ एसडीओ श्रीगंगानगर, निसार खान एसडीओ खाजूवाला, मुकेश कुमार कायथवाल एसडीओ भीनमाल, आलोक कुमार सैनी एसडीओ खंडार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें