पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए बाड़मेर राज्य भर में रहा प्रथम
जिला प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हुए सम्मानित
बाड़मेर, 30 सितंबर। पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए बाड़मेर जिला परिषद को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में पंचायत राज मंत्री भरत सिंह द्घारा सम्मानित किया गया। पंचायत राज मंत्री द्घारा जिला प्रमुख श्रीमति मदन कौर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री छगन लाल श्रीमाली को सम्मानित किया गया॥ पंचायतीराज संस्थाओं को हस्तातंरित गतिविधियों के प्रभावी कि्रयान्वयन करने एवं पंचायतीराज प्रणाली के सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय भूमिका निभाने की वजह से राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर बाड़मेर जिला परिषद को सम्मानित करने का निर्णय लिया। जयपुर स्थित भगतसिंह मेहता सभागार, हरीशचन्द्र माथुर, राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित हुए सम्मान समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली को आमंत्रित किया गया था।भारत सरकार द्वारा 29 विषयों के हस्तातंरण के संबंध में राज्यों में की गई कार्यवाही का मूल्यांकन करते हुए पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना का कि्रयान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत वर्ष 201011 के तहत भारत सरकार द्वारा राजस्थान राज्य को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 150.00 लाख उपलब्ध करवाई गई है। इसके बाद राज्य स्तर पर उक्त राशि से इस दिशा में बेहतर कार्य करने वाले पंचायतीराज संस्थाओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि बाड़मेर जिला परिषद ने पंचायतीराज संस्थाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए है। जिसके लिए बाड़मेर जिले का चयन किया जाकर बाड़मेर जिले को 15 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र तथा ग्राम पंचायत नवोड़ा बेरा को 5 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा समस्त जिलो के जिला परिषदों द्वारा किये गये कार्यों के मुल्यांकन एवं निर्धारित मानदण्ड पर बाड़मेर जिला श्रेष्ठ रहा, जिसके आधार पर बाड़मेर जिले को सम्मानित किया गया। जो हमारे लिए गौरव की बात हैं। चूंकि गत वर्ष बाड़मेर जिले को मनरेगा का राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हो चुका है, जिसके कारण हमारी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही जनता के प्रति ब़ गई थी। हमने तथा हमारी पूरी टीम ने जन हित को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास किया जिसमें हम सफल रहें। जिसके चलते हमे राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें