रिश्वत लेते नगरपालिका लिपिक गिरफ्तार
मकान नहीं तोडऩे के बदले मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा
माउंट आबू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार शाम साढ़े 7 बजे नगरपालिका के लिपिक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।एसीबी के एएसपी चैनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि माउंट आबू के ढूंढई निवासी रमेश दवे को मकान तोडऩे का नोटिस नगरपालिका ने दिया था।इस पर लिपिक मुमताज अली ने मकान नहीं तोडऩे के बदले उससे 60 हजार रुपए मांगे।बाद में 20 हजार रुपए पर मामला तय किया। इसकी शिकायत रमेश दवे ने एसीबी में की। इस पर ब्यूरो ने इसका सत्यापन किया और गुरुवार को ट्रेप की कार्रवाई की।माउंट आबू के सेंट जोसफ स्कूल के पास लिपिक मुमताज अली ने रमेश दवे को पैसा लेकर बुलाया।एसीबी ने मौके पर मुमताज अली को 20 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मकान नहीं तोडऩे के बदले मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा
माउंट आबू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार शाम साढ़े 7 बजे नगरपालिका के लिपिक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।एसीबी के एएसपी चैनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि माउंट आबू के ढूंढई निवासी रमेश दवे को मकान तोडऩे का नोटिस नगरपालिका ने दिया था।इस पर लिपिक मुमताज अली ने मकान नहीं तोडऩे के बदले उससे 60 हजार रुपए मांगे।बाद में 20 हजार रुपए पर मामला तय किया। इसकी शिकायत रमेश दवे ने एसीबी में की। इस पर ब्यूरो ने इसका सत्यापन किया और गुरुवार को ट्रेप की कार्रवाई की।माउंट आबू के सेंट जोसफ स्कूल के पास लिपिक मुमताज अली ने रमेश दवे को पैसा लेकर बुलाया।एसीबी ने मौके पर मुमताज अली को 20 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें