शुक्रवार, 30 सितंबर 2011

कलेक्टर-एसपी के निलंबन का विरोध करने वाले देब का तबादला


कलेक्टर-एसपी के निलंबन का विरोध करने वाले देब का तबादला
जयपुर गोपालगढ़ फायरिंग मामले में भरतपुर के तत्कालीन कलेक्टर कृष्ण कुणाल और एसपी हिंगलाज दान को निलंबित करने के फैसले का गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. देब ने विरोध किया था। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में बुधवार देर रात जब तत्कालीन कलेक्टर-एसपी के निलंबन पर फैसला हो रहा था, तब देब ने साफ कह दिया था कि उनका कोई दोष नहीं है। बताया जाता है कि इसके बाद वे बैठक छोड़कर चले गए। यही नहीं उन्होंने गुरुवार को अवकाश भी ले लिया। जबकि सिविल मिलिट्री लाइजनिंग पर अहम बैठक थी। इसके बाद गुरुवार शाम देब का तबादला कर दिया गया। उनके साथ नौ और आईएस अफसर भी बदले गए हैं।हाल के वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी घटना को लेकर कलेक्टर-एसपी को निलंबित किया गया हो। 

उधर चर्चा यह भी है कि निलंबन के फैसले को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में चुनौती भी दी जा सकती है। गृहमंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचिव एस अहमद ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें