सोमवार, 10 अगस्त 2020

बाड़मेर मादक पदार्थ हेरोईन प्रकरण में दो और आरोपी गिरफ्तार






बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए 6 लाख 55 हजार जाली नोट एवं 2 किलो 740 ग्राम हेरोईन बरामदगी के प्रकरण में गिरफ्तार सुदा मुलजिमान खंडू खान मुसलमान व मूलाराम जाट निवासी बामरला डेर, भंवार से गहन पूछताछ करने पर इनके द्वारा महेन्द्रकुमार विष्नोई निवासी बी-ढाणी, सांचैर को मादक पदार्थ हेरोईन की सप्लाई देना बताया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम महेन्द्रकुमार को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा हेरोईन की सप्लाई लेकर आगे रामाकिषन विष्नोई निवासी जाजीवाल़, जोधपुर को देना स्वीकार किया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम रामाकिषन को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा महेन्द्रकुमार के मार्फत हेरोईन खरीदकर आगे छोटे-छोटे टुकडों में बेचना स्वीकार किया है। उक्त दोनो मुलजिमानों द्वारा मादक पदार्थ खरीदने व बेचने में सलिप्तता पाई जाने पर मुलजिमान 1. महेन्द्रकुमार पुत्र रामकिषन विष्नोई उम्र 40 साल निवासी बी ढाणी, सांचैर जिला जालोर व 2. रामाकिषन पुत्र जयकिषन विष्नोई उम्र 32 साल निवासी जाजीवाल पुलिस थाना बनाड़, जोधपुर को आज गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार सुदा मुलजिमान से ़गहन पूछताछ की जा रही हैं। मुलजिम महेन्द्रकुमार वर्ष 2010 की उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुआ था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधिन होने से रिजल्ट रोका गया था। 




रविवार, 9 अगस्त 2020

जैसलमेर विधायक दल की बैठक में पायलट गुट खिलाफ कार्यवाही की मांग उठी

जैसलमेर विधायक दल की बैठक में पायलट गुट खिलाफ कार्यवाही की मांग उठी


जैसलमेर : सियासी जंग की राजधानी बने जैसलमेर के सूर्यागढ़ होटल गहलोत की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक रविवार शाम साढ़े सात बजे आरम्भ हुई ,बैठक में राष्ट्रिय नेताओ रणदीप सुरजेवाला ,अविनाश पांडे ,विवेक बंसल ,सहित मंत्रियों और विधायकों ने शिरकत की ,बैठक में उपजे हालातो में विधायकों द्वारा धैर्य रखने पर मुख्यमंत्री द्वारा आभार व्यक्त किया ,कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उठी सचिन पायलट और बागियों पर कार्रवाई की मांग, विधायकों ने एक सुर में की पायलट पर कार्रवाई की मांग, हाईकमान से की पायलट के खिलाफ कार्रवाई की मांग,होटल सूर्यागढ़ में कांग्रेस और समर्थित विधायकों की बैठक चल रही हैं अभी

जैसलमेर ,महिला कानि द्वारा "कोरोना बीमारी सू है जितणो" की सी.डी.का मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन

  जैसलमेर ,महिला कानि द्वारा "कोरोना बीमारी सू है जितणो" की सी.डी.का  मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन

महानिरीक्षक जोधपुर रेंज, जोधपुर, जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर रहे उपस्थित 

                  जैसलमेर       विश्व में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए राज. पुलिस जैसलमेर में कार्यरत महिला कानि. सुनिता और सहयोगी कलाकार रजनीकांत शर्मा ने कोरोना जनजागरूकता  "कोरोना बिमारी सू है जीतणों" विडियों सीडी का निर्माण  किया और गीत के बोल डॉ. बी. डी. तातेङ ने दिये।  आज  दिनांक 09-08-2020 को बोर्डर होमगार्ड परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा  कोरोना जागरूकता वीडियो का विमोचन किया गया।
          इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेज श्री नवज्योति गोगोई, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला पुलिस द्वारा गीत के माध्यम से कोरोना जागरूकता के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने गीत रचना के लिए कांस्टेबल सुनीता चौधरी व साथी गायक रमाकांत शर्मा को बधाई दी।
 

जैसलमेर पुलिस ने दो तस्करो से 87 किलो डोडा ,पिस्टल ,कारतूस किये बरामद ,दो गिरगतार

जैसलमेर पुलिस ने दो तस्करो से 87 किलो डोडा ,पिस्टल ,कारतूस किये बरामद ,दो गिरगतार 

नशे के शोदागरो के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही

05 तस्कर गिरफ्तार, 87 किलो अवैध डोडा पोस्त एवं 01 अवैध पिस्टल व 07 जिंदा कारतुस बरामद एवं प्रयुक्त 02 वाहन जब्त

जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले में नशीले पदार्थाें  एवं अवैध हथियारों के के खिलाफ चलाए गये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08.08.2020 को पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी आेमप्रकाश चौधरी मय टीम द्वारा 87 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 01 अवैध पिस्टल मय 07 जिन्दा राउण्ड बरामद किये जाकर 05 तस्करों को गिफ्तार कर प्रयुक्त वाहन बोलेरो आरजे 43 जीए 3548 एवं बिना नम्बरी स्विफट कार जब्त की गई।


कार्यवाही पुलिस    जैसलमेर   पुलिस थाना लाठी हल्का क्षैत्र में थानाधिकारी लाठी आेमप्रकाश चौधरी, मय जाब्ता कानि भागीरथ , बुद्घाराम, सुरेश कुमार, पुखराज  को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक स्विफट कार में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है जिसकी एक बोलोरो कैम्पर गाड़ी द्वारा एस्कोर्ट की जा रही है खेतोलाई रैन्ज एरिये से होते हुए जैसलमेर जाने की फिराक मे है। मुखबिर ईतला विश्वसनिय होने पर रैन्ज एरिया खेतोलाई पहुच नाकाबन्दी की गई ईतलानुसार रैन्ज एरिया से दो गाडी आती हुई दिखाई दी जिन्होने खुली रेन्ज में गाड़ीयों को भगाकर पुलिस नाकाबन्दी तोड हाईवे तरफ गाडीयां भगा ली तो पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा कर दोनों गाड़ीयों के जैसलमेर के तरफ जाने पर कट्रोल रुम जैसलमेर से क्युस्टी करवाकर नाकाबन्दी करवाई गई एवं पुलिस थाना लाठी के आगे एनएच 11 पर जीवणाराम कानि 820, श्यामलाल कानि 657 को हिदायत देकर मजबूत नाकाबन्दी करवाई गई तो उक्त दोनों वाहनों के चालकों द्वारा लाठी थाना के आगे मजबूत नाकाबन्दी होने से गाड़ीयों को वापस घुमाने की कोशिश की जिस पर थानाधिकारी लाठी मय जाब्ता द्वारा वाहनों को चारों तरफ से घेर लिया जिस पर स्विफ्ट चाकल सुरेन्द्र द्वारा हवा में पिस्टल लहराई गई परन्तु पुलिस जाब्ता द्वारा सक्रियता एवं बहादुरी के साथ चारों तरफ से घेर कर उक्त दोनों वाहनों एवं मुल्जिमानों को दस्तयाब किया। बिना नम्बरी स्विफ्ट कार की तलाशी ली गई तो पांच कट्टों में कुल 87 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व एक अवैध पिस्टल मय 07 जिन्दा राउण्ड बरामद कर एस्कोर्ट कर रही बोलेरो कैम्पर आरजे 43 जीए 3548 एवं प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी स्विफ्ट को जब्त कर मुल्जिम सुरेन्द्र पुत्र सहीराम जाति विश्नोई निवासी पिलवा पुलिस थाना लोहावट, अनिल पुत्र आेमप्रकाश जाति विश्नोई निवासी अनोपनगर राणेरी पुलिस थाना बाप, रामस्वरुप पुत्र माणकराम जाति विश्नोई निवासी धोलासर पुलिस थाना जाम्बा, दिनेश पुत्र हनुमानाराम जाति विश्नोई निवासी राणेरी पुलिस थाना बाप, मनफूल पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई निवासी राणेरी पुलिस थाना बाप को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना लाठी में एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के हवाले किया गया।





जैसलमेर,टाइगर द्वारा पुलिस लाइन में हरित क्रांति का आगाज़ ,५०० पौधे रोप

जैसलमेर,टाइगर द्वारा पुलिस लाइन में हरित क्रांति का आगाज़ ,५०० पौधे रोप 


पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस लाईन में किया गया पौधारोपण,पेड़-पौधों के महत्व को बताते हुए सभी को पौधारोपण करने की कही बात

पुलिस लाईन में जवानों द्वारा 500 पौधे लगाए,जिले के समस्त थानों में भी किया गया पौधारोपण

जैसलमेर  जिले में बारिश के मौसम को देखते हुए पुलिस लाईन जैसलमेर को हराभरा रखने के लिए एवं पर्यावरण के महत्व को बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ.अजयसिह द्वारा आज दिनांक 08-08-2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर में पौधारोपण किया गया। इसके साथ-साथ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय एवं जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस बल को अपने-अपने कार्यलयों एवं थानो में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए। पुलिस लाईन में पौधारोपण के दौरान आर.आई. पुलिस लाईन जैसलमेर अरुण कुमार व हवलदार मेजर डॉ जालमसिंह एवं पुलिस के जवान उपस्थित रहे तथा पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाईन में पदस्थापित पुलिस कर्मियों द्वारा 500 पौधे लगाए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा आर आई पुलिस लाईन को समस्त पौघों की देखरेख रखने एवं समय पर आवश्यक जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।


जिले के समस्त थानों में भी किया गया पौधारोपण

     मौसम को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार थानों एवं कार्यालयो को हराभरा रखने हेतु समस्त थानों पर पदस्थापित पोलिस के जवानों द्वारा भी पौधारोपण किया गया।---------------------------------------------


जैसलमेर ,गाज़ी फ़क़ीर की चौखट पर पहुंचे सुरजेवाला ,राजनीती और रणनीति का नया केंद्र बना भागू का गांव

जैसलमेर ,गाज़ी फ़क़ीर की चौखट पर पहुंचे सुरजेवाला ,राजनीती और रणनीति का नया केंद्र बना भागू का गांव

जैसलमेर विधानसभा सत्र की तारीखे नजदीक आते आते जैसलमेर भाजपा कांग्रेस की राजनीती का अखाड़ा बन गया,कांग्रेस ने गत दस दिनों से विधायकों और मंत्रियों के साथ सूर्यागढ़ और गोरबंद होटलों में डेरा डाल रखा हैं ,इन दस दिनों में कांग्रेस के दर्जनों राष्ट्रिय नेता जैसलमेर में डेरा जमाये बैठे हैं ,खुद मुख्यमंत्री पिछले पांच दिनों से तीसरी बार आने का कार्यक्रम बना रहे मगर आने में सफल नहीं हो रहे ,कांग्रेस की आलाकमान श्रीमती सोनिया गाँधी के पैगाम लेकर राष्ट्रिय नेता पहुंच रहे हे बिना मुखिया के रणनीति पर विचार विमर्श कर रहे ,कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी जैसलमेर में डटें हे,रविवार सुबह सुरजेवाला सरहद के सुल्तान मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर की चौखट भागू का गांव पहुँच गए ,सुरजेवाला ने गाज़ी फ़क़ीर से आशीर्वाद लिया,गाज़ी फ़क़ीर के केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और पूर्व जिला प्रमुख अब्दुलाह फ़क़ीर के साथ उनकी कई राजनितिक बातें हुई ,सुरजेवाला का गाज़ी फ़क़ीर के घर जाना सियासी गलियारें में चर्चा का विषय बन गया ,सुरजेवाला और गाज़ी फ़क़ीर के बीच क्या बात हुई यह तो सामने नहीं आया मगर श्रीमती सोनिआ गाँधी का पैगाम उन तक पहुंच गया,बाड़ेबंदी में चल रही अशोक गहलोत सरकार को बचाने की जुगत में गाज़ी फ़क़ीर क्या करिश्मा करेंगे यह वक़्त के गर्भ में हे मगर सुरजेवाला का उनके घर पहुंचना उनकी ताकतवर राजनितिक शक्शियत  को जरूर बयानं करता हैं ,करीब एक घंटे तक गाज़ी फ़क़ीर और उनके पुत्रों के साथ सुरजेवाला की गुफ्तगू चली ,उसके बाद भोजका गांव भी गए जंहा उनके कृषि फार्म पर लगी खजूर की फसल को देखा ,







जैसलमेर सूर्यगढ़ में नहीं तनोट में मिले राजेंद्र गुढ़ा अपनी पत्नी से

जैसलमेर   सूर्यगढ़ में नहीं तनोट में मिले राजेंद्र गुढ़ा अपनी पत्नी से


जैसलमेर कांग्रेस की सियासी जंग के रणक्षेत्र सूर्यगढ़ होटल में सुरक्षा व्यवस्था इतनी पुख्ता  बसपा विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा की धर्म पत्नी सूर्यगढ़ उनसे मिलने उनकी धर्म पत्नी पहुंची तो सुरक्षा कार्मिको ने उन्हें पति  नहीं दिया ,काफी देर के इंतज़ार के बाद वापस लौट गए ,शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ,राष्ट्रिय सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी विवेक बंसल सहित राजेंद्र सिंह गुढ़ा सरहद पर स्थित माता तनोट मंदिर पहुंचे। गुढ़ा की धर्मपत्नी भी तनोट पहुंची अपने पतिदेव राजेंद्र सिंह से मिलने,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ख़ुफ़िया एजेंसिया हर विधायक की पल पल की गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रही हैं ,विधायकों को संचार और नेटवर्क की सुविधाओं से लगभग वंचित कर रखा हे ,पुलिस और कांग्रेस दावा कर रही हे की सूर्यगढ़ होटल में जैमर नहीं लगा हैं नेटवर्क की समस्या हैं ,अलबत्ता जैमर लगी पुलिस की गाड़ियां 24 घंटे सूर्यागढ़ होटल परिसर में ही खड़ी रहती हैं ,

इधर राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने ब्यान दिया की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विधानसभा सत्र के दौरानं बेहतर विधायक उपस्थित कर दे वो राजनीती छोड़ देंगे , गुढ़ा ने कहा की  का अशोक गहलोत में अटूट विश्वास हैं जनता की अपेक्षाओं पर गहलोत खरे उतरे , विधायकों को नोटिस तामील के  बताया की हमने नोटस तमिल कर लिए हे,हम सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट की याचिका को ट्रांसफर करने का वाद दायर कर रहे हैं,भाजपा कुछ भी कर सकती हैं ,अशोक गहलोत 14 को बहुमत हासिल कर लेंगे।



-फोटो tanot,tanot 1,tanot2

------------------------------------------------------------------------


जैसलमेर केंद्रीय मंत्री संक्रमित होते हुए लोगो के बीच घूमे ,मुकदमा दर्ज हो : शाले मोहम्मद

जैसलमेर   केंद्रीय मंत्री संक्रमित होते हुए लोगो के बीच घूमे ,मुकदमा दर्ज हो : शाले मोहम्मद


जैसलमेर राज्य सरकार  केबिनेट मंत्री  शाले मोहम्मद ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के स्वस्थ होने की कामना  उनके द्वारा कोरोना सेम्पल जांच के बाद खुद को क्वरेन्टीन करने की बजाय  सभाएं कर लोगो की जान के साथ खिलवाड़ करने का मुकदमा दायर करने का बयान जारी किया ,मीडिया से बातचीत करते हुए शाले मोहम्मद ने कहा की केंद्रीय मंत्री पिछले कई दिनों से क्षेत्र के दौरे पे थे ,दर्जनों गाँवो और शहरी क्षेत्र में यह   जानते हुए भी हिस्सा लिया की उनके द्वारा कोरोना टेस्ट  कराया गया जिसकी रिपोर्ट नहीं आई ,स्वयं होम क्वरेन्टीन होने की बजाय  लोगो के बीच  आकर लगातार दो दिनों तक आम सभाएं और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगो की जान जोखिम में डाली ,केंद्रीय मंत्री  हुए उन्होंने कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन की पालना नहीं की,लोगो के बीच घूमते रहे ,यह उनकी लापरवाही ,हैं उनकी लापरवाही के कारन जैसलमेर के  लोगों पर अब संक्रमण का खतरा बढ़ गया ,शाले मोहम्मद ने कैलाश चौधरी के खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम  तहत मुकदमा दर्ज करना चाहिए



foto shale mohammd

--------------------------------------------




बाड़मेर 2 किलो 740 ग्राम बरामद ,हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ रूपये ,2 मुलजिम गिरफ्तार,

 बाड़मेर  2 किलो 740 ग्राम बरामद ,हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ रूपये ,2 मुलजिम गिरफ्तार,

जाली नोट प्रकरण की कड़ी में एक और महत्वपूर्ण सफलता


               बाड़मेर  सीमावर्ती बाड़मेर जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर नशीले पदार्थो की तस्करी का मामला फिर  सामने आया ,दो रोज़ पूर्व बाड़मेर पुलिस को नकली नोट बरामद  करने  में मिली सफलता के बाद आज फिर सीमा पार से आई करीब दो किलो सात सौ चालीस ग्राम हेरोइन बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,पुलिस पुरे मामले में पुराने तस्करो के रिकॉर्ड खंगालने में जुट गयी हैं ,

आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए 6 लाख 55 हजार जाली नोट प्रकरण में गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से पुलिस टीम द्वारा कडी पूछताछ करने पर प्रकरण में सरीक मुलजिमान खंडू खान पुत्र होतखान जाति मुसलमान डल, निवासी बामरला डेर, भंवार, पुलिस थाना सेड़वा को आज  दस्तयाब कर घर की तलाषी ली गई तो उसके द्वारा छुपाकर रखी दो पोलिथीन की थैलीयो में कुल 1 किलो 740 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन पाई गई जिसपर हेरोईन को जब्त कर पुलिस टीम द्वारा मुलजिम से गहन पूछताछ करने पर कुछ माल अपने पड़ोसी मूलाराम पुत्र जालाराम जाति जाट निवासी बामरला डेर, भंवार पुलिस थाना सेड़वा को देना बताया जिसपर पुलिस टीम द्वारा मुलजिम मूलाराम को दस्तयाब कर उसके घर के तलाषी ली गई तो एक पोलिथीन की थैली में 1 किलो अवैध मादक पदार्थ हेरोईन बरामद कर मुलजिम मूलाराम को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा जाली नोट प्रकरण की कडी में एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर 2 मुलजिमानों को गिरफतार कर इनके कब्जे से 2 किलो 740 ग्राम (थैली सहित वजन) अवैध मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ रूपये आंकी गई है।
           जाली नोट प्रकरण की कड़ी में व मादक पदार्थ हेरोईन की तस्करी में लिप्त अब तक 1 नाबालिग सहित 7 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर 6 लाख 55 हजार जाली नोट व 2 किलो 745 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन जब्त करने में बाड़मेर पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

   जाली  नोट व मादक पदार्थ जब्ती में श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री अजीतसिंह वृताधिकारी वृत चैहटन के सुपरजिवन में श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली, श्री रामनिवास विष्नोई नि.प.ु थानाधिकारी ग्रामीण, श्री मूलाराम नि.पु. थानाधिकारी सदर, श्री अचलदान नि.पु. थानाधिकारी सेड़वा मय पुलिस टीम, श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी चैहटन, श्री प्रदीप डांगा निपु, श्री महेन्द्र सीरवी उ.नि. थाना कोतवाली व थाना धोरीमन्ना के कानि श्री वीरमखान व श्री पूनमचंद, थाना कोतवाली से श्री मोहनलाल कानि. तथा जिला साईबर टीम के श्री पन्नाराम स.उ.नि. व प्रेमाराम कानि. का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।
   गिरफतार सुदा मुलजिमान से मादक पदार्थ हेरोईन प्राप्ति स्त्रोत व सरीक मुलजिमानों के सम्बन्ध में ़गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।



सुनो सरकार जैसाण की पुकार डी एन पी के पिंजरे में कैद सवा लाख जनता को आज़ाद करे


सुनो सरकार जैसाण की पुकार

डी एन पी के पिंजरे में कैद सवा लाख जनता को आज़ाद करे

राष्ट्रीय मरू उद्यान: सुविधाओं पर ताला, 40 गांवों तक सड़क नहीं पहुंची, 30 में आज तक बिजली नहीं




जैसलमेर जैसलमेर_बाड़मेर के राष्ट्रीय मरु उद्यान(डीएनपी) क्षेत्र में आने वाले 73 गांव व 200 ढाणियों की 1 लाख 15 हजार की आबादी को बंदिशों की बेड़ियों ने जकड़ रखा है। डीएनपी क्षेत्र में आने वाले गांवों में पानी, बिजली, सड़क सरीखी आधारभूत सुविधाओं पर भी प्रतिबंध है। नतीजतन 38 साल से विकास सिर्फ सपना ही बना है। हर बार चुनाव में नेताओं ने डीएनपी से निजात दिलाने के खूब वादे किए, लेकिन अभी तक आधारभूत सुविधाओं की छूट तक नहीं दिला पाए हैं। इतना ही नहीं यहां के किसानों से जमीन बेचान और कर्ज लेने का अधिकार ही छीन लिया गया है। इस वजह से डीएनपी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण मानों पिंजरे में कैद हैं। बाड़मेर-जैसलमेर के बॉर्डर से सटे 73 सरहदी गांवों के 3162 वर्गकिमी में मूलभूत सुविधाएं भी मय्यसर नहीं है। डीएनपी के 73 गांवों के हालात की दर्दभरी दास्तां…

 पानी : इस क्षेत्र में सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर जीएलआर बना दिए। पानी की सप्लाई के अभाव में सालों से ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हालात यह है कि गांवों के लोग अपने बूते पर बेरियों के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर है। सरहदी गांवों के लोग पानी की बूंद-बूंद को सहेज कर रखते है। इसके लिए बाकायदा हर घर में टांके बना रखे हैं।

- बिजली: सबसे बड़ा मुद्दा बिजली का है। 30 गांव और 200 ढाणियों में आज भी बिजली नहीं पहुंची है। अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर लोगों के लिए टीवी, फ्रिज, पंखा सिर्फ सपना ही है। खास बात यह है कि मोबाइल चार्जिंग के लिए सौर ऊर्जा की प्लेटें लगानी पड़ रही हैं और कुछ लोग दूसरे गांव जाकर मोबाइल चार्ज करते हैं ।

- सड़क: यहां 38 साल से सड़कों की मंजूरी पर रोक है। पुरानी सड़कों का पेचवर्क तक बंद है। 40 गांव व 150 ढाणियां अभी तक डामर की सड़क से नहीं जुड़े हैं। ऐसे में लोगों को कच्चे रास्तों या ग्रेवल सड़क पर चार से पांच किलोमीटर का सफर तय कर बस पकड़नी पड़ती है।भारत माला परियोजना के तहत जैसलमेर से म्याजलार तक बनने वाली सम्मरिक महत्व की एक सौ किलोमीटर सड़क का निर्माण डी एन पी की बंदिशों के चलते नहीं हो पा रहा।

- चिकित्सा: डीएनपी के गांवों व ढाणियों से 20 किमी की दूरी में एक भी सीएचसी व पीएचसी नहीं है। कहीं पर सब सेंटर है, लेकिन एएनएम की नियुक्ति नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। हालात यह है कि इमरजेंसी में मरीज को उपचार भी नसीब नहीं होता है। इससे कई गंभीर लोग बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

- नेटवर्क: सबसे बड़ी दुविधा मोबाइल नेटवर्क की है। बॉर्डर से सटे गांवों में टावर नहीं होने से किसी भी कंपनी का नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। कुछ गांवों के लोग रेत के टीलों या पेड़ों पर चढ़कर मोबाइल से बात करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि मोबाइल नेटवर्क की सुविधा के अभाव में रिश्तेदारों व परिजनों से बात तक नहीं कर सकते हैं।

सुविधाओं के लिए कदम-कदम पर ठोकरें


- भारत-पाक बॉर्डर के अंतिम गांवों  में 60 साल से पानी का संकट बरकरार है। सरकार ने कागजों में लाखों रुपए खर्च कर लाइनें बिछाकर जीएलआर बना दिए, लेकिन एक बार भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई। इस स्थिति में लोगों को बेरियों के पानी से प्यास बुझानी पड़ती है। अधिकतर लोग 500 से 700 रुपए देकर टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं।पेयजल समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं ,


बाड़मेर जाली नोट प्रकरण में महत्वपूर्ण खुलासा,आज 4 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर   जाली नोट प्रकरण में महत्वपूर्ण खुलासा,आज 4 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

प्रकरण में अब तक एक नाबालिग निरूद्ध व 5 मुलजिम गिरफ्तार तथा 6 लाख 55 हजार रूपये भारतीय जाली नोट बरामद


                  बाड़मेर  आनन्द षर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.08.2020 को एचडीएफसी बैंक में 500 रूपये के 10 नोट जाली नोट जमा करने के सम्बन्ध में पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर पर दर्ज प्रकरण संख्या 272 दिनांक 04.08.2020 धारा 489ए, 489बी, 489सी भादसं के तहत एक नाबालिग को निरूद्व किया गया। इसी क्रम में दिनांक 05.08.2020 को पुलिस थाना चैहटन में मुलजिम अकबरखांन पुत्र राणाखांन जाति मुसलमान निवासी देवपुरा पराडिया के कब्जा से 500-500 रूपये 1300 नोट  के 6 लाख 50 हजार रूपये के जाली नोट बरामद कर थाना कोतवाली पर प्रकरण संख्या 275 दिनांक 05.08.2020 धारा 489ए, 489बी, 489सी भादसं में दर्ज किया गया।

         पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी मात्रा में जाली नोट मिलने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं के निर्देषन मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री खींवसिंह भाटी, वृताधिकारी वृत चैहटन श्री अजीतसिंह के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली, सदर, ग्रामीण, चैहटन व बाखासर के थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता तथा जिला स्पेषल टीम की विषेष टीमों का गठन कर जाली मुद्रा की आपूर्ति करने वाले नेटवर्क के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान व पूछताछ करने के निर्देष दिये गये। जिस पर गठित टीमों द्वारा निरूद्व व गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से गहन पूछताछ कर तकनिकी सहायता से जाली नोट प्रकरण में सरीक मुलजिमान 01.सावन खान पुत्र श्री ईस्माईल खान जाति मुसलमान समा, उम्र 32 साल, निवासी नवातला, पुलिस थाना बाखासर,  02.बच्चू खान पुुत्र श्री आरब खान जाति मुसलमान समा, निवासी नवातला, पुलिस थाना बाखासर, 03.बादल उर्फ बहादुर खान पुत्र सुराब खान उम्र 32 साल, निवासी जालीला पुलिस थाना सेड़वा, तथा 04.अजीज खान उर्फ अजिया पुत्र वरियाम खान, जाति मुसलमान समा, निवासी फिटकारिया, पुलिस थाना सेड़वा, जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर बाद गहन पूछताछ करने पर नोट आपूर्ति में प्रथम दृष्टया लिप्तता पाई जाने पर आज दिनांक 07.08.2020 को गिरफ्तार किया गया हैं। जिन्हें कल सक्षम न्यायालय में पेष किया जावेगा। मुलजिमानों की दस्तयाबी में श्री रामनिवास विष्नोई निपु थानाधिकारी ग्रामीण, श्री प्रदीप डांगा निपु, श्री महेन्द्र सीरवी उनि थाना कोतवाली व थाना धोरीमन्ना के कानि श्री वीरमखान व श्री पूनमचंद तथा साईबर टीम के श्री पन्नाराम सउनि व श्री प्रेमाराम कानि का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।

प्रकरण में शामिल सावन खान व उसके ममेरे भाई बच्चूखान द्वारा खड्डू खान पुत्र होतखान जाति मुसलमान डल, निवासी भंवार, पुलिस थाना सेड़वा के मार्फत गांव नवातला भारत पाक सीमा स्थित बच्चू खान के खेत से पाक सीमा से रोषन खान तस्कर से संपर्क कर तारबंदी के उपर से पाक की तरफ से फेंका हुआ पैकेट प्राप्त कर नकली नोटों की खेप मुलजिम अकबरखान व अन्य को पहुंचाई गई थी। इसी प्रकार बच्चू खान के द्वारा एक अन्य खेप करीब सात-आठ महिने पहले लाकर बहादुरखान उर्फ बादल को पहुंचाई, जिसमें से कुछ जाली नोट अकबर खान को व कुछ नोट अजीज खान उर्फ अजिया पुत्र वरियाम खान, जाति मुसलमान समा, निवासी फिटकारिया, पुलिस थाना सेड़वा को देना पूछताछ में सामने आया हैं। मुलजिमानों बच्चूखान व बादलखान के पास पाकिस्तान की सिम से पाकिस्तान स्थित तष्कर रोषनखान नोहड़ी से संपर्क कर जाली मुद्रा प्राप्त करना सामने आया हैं। प्रारंभिक पूछताछ में बरामदा नकली भारतीय मुद्रा पाकिस्तान से लाकर भारत में चलाना सामने आया हैं। गिरफ़तारषुदा मुलजिमानों से गहनता से पूछताछ जारी हैं।




4 महीने में 3 दुल्हन ने की 9 शादियां, थाने में 1 को देख चार लोग बोले- यह मेरी पत्नी है

4 महीने में 3 दुल्हन ने की 9 शादियां, थाने में 1 को देख चार लोग बोले- यह मेरी पत्नी है

क्राइम ब्रांच की टीम को कई शिकायत मिली थी, शादी के कुछ दिन बाद घर से दुल्हन गायब है। परिवार के लोगों को उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस तरह के 4 केस दर्ज किए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस की जांच शुरू की। उसके बाद शुक्रवार की देर शाम इस गिरोह से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को भी इस मामले में कई खुलासे हुए हैं। गिरफ्तार लोगों में 3 महिलाएं हैं, जो दुल्हन बनती थीं। पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि तीनों ने 4 महीने के अंदर 9 शादियां की हैं। वह किसी के घर भी 10 दिन से ज्यादा नहीं रहती थीं।

सिक्योरिटी गार्ड है सरगना
इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं। पुलिस ने अभी 8 को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश जारी है। कोर्ट में पेशी के बाद इन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह का सरगना एक सिक्योरिटी गार्ड है, जिसकी नौकरी लॉकडाउन के दौरान चली गई थी। उसके बाद वह एक महिला के संपर्क में आया और दूल्हा ढूंढकर शादी करवाने लगा। 4 महीने के अंदर सिक्योरिटी गार्ड ने ही अपने लोगों के जरिए 9 दूल्हा ढूंढा और उनकी शादी करवाई।

ऐसे दर्ज हुआ पहला केस

NBT
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान शादी के नाम पर यह गिरोह लोगों को लूटने का काम कर रही थी। पुलिस के अनुसार कालापीपल के रहने वाले कामता प्रसाद ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि शादी के लिए उन्हें एक युवती की तलाश थी। भोपाल के रहने वाले हिंदू सिंह ने उनकी मुलाकात दिनेश पांडे से करवाई। दिनेश के उसके बाद रिया उर्फ पूजा से मिलवाया और 85 हजार रुपये में शादी तय करवा दी। धूमधाम से सीहोर में दोनों की शादी हो गई।

बहन का ऑपरेशन है

NBT
शादी के 8-10 दिन बीत जाने के बाद गिरोह के सरगना दिनेश पांडे का फोन कामता प्रसाद के पास आया। उन्होंने कहा कि रिया की बहन का ऑपरेशन है। उसे मायके भेज दीजिए। उन्होंने रिया उर्फ पूजा को कुछ पैसे देकर मायका भेज दिए। उसके बाद वह नहीं लौटी। कामता ने दिनेश को फोन किया, तो उसने कहा कि अब वह नहीं लौटेगी। उसने दूसरी शादी कर ली है। उसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी।

10 दिन में ससुराल से निकल जाती थीं दुल्हनें

NBT
पुलिस ने इस गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल 3 महिला ही बारी-बारी से दुल्हन बनती थी। शादी के बाद यह लड़के के साथ ससुराल भी जाती थीं। कुछ दिन रहने के बाद वहां से किसी बहाने ये निकल जाती थीं। उसके बाद इनका मोबाइल बंद हो जाता था। कुछ लोग शर्म के मारे इसे सार्वजनिक नहीं करते थे। अभी तक पुलिस के सामने 4 लोगों ने आकर शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि 5 केस और दर्ज होंगे।

पूजा के चार पति

NBT
इस गिरोह में शामिल महिला पूजा उर्फ टीना धाकड़ ने 4 शादियां की हैं। रिया भी इसी का नाम है। सोहागपुर के जगदीश मीणा से इसकी शादी 22 मई को हुई थी। पुलिस के शिकंजे में आने के बाद जगदीश मीणा भोपाल पहुंचा था। उसने टीना को पुलिस के कब्जे में देख कर इसका विरोध किया। साथ ही कहा कि तुम चिंता मत करो, मैं तुम्हारी जमानत करवा दूंगा। उसके बाद वहां बैठे 3 लोगों की तरफ पुलिस ने इशारा करते हुए कहा कि ये लोग भी इसी के पति हैं। फिर जगदीश मीणा ने उसके खिलाफ केस किया।

शादी के बाद दुल्हन को 30 हजार

NBT
दरअसल, यह गिरोह दलालों के जरिए दूल्हे को फंसता था। एक शादी के लिए 1 लाख या उससे अधिक रुपये ऐंठता था। फिर शादी के बाद दुल्हन भी उसके घर से गहने और नकद लेकर फरार हो जाती थी। यह गिरोह एक दूल्हे को लाखों रुपये का चूना लगाता था। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दुल्हन को एक शादी के लिए 30 हजार रुपये देते थे।

ये लोग हुए हैं गिरफ्तार

NBT
पुलिस ने गिरोह के सरगना दिनेश पांडे, तेजुलाल, वीरेंद्र सिंह धाकड़, सलमान खान, विक्रम, पूजा उर्फ रिया, सीमा पाटीदार उर्फ सीमा तिवारी उर्फी शीबा खान और रीना उर्फ सुल्ताना शामिल है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

जोधपुर: 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत, एक ही परिवार के हैं सभी लोग

जोधपुर: 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत, एक ही परिवार के हैं सभी लोग

राजस्थान के जोधपुर में 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत हुई है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया जहरीली गैस या जहर खुरानी से हुई मौत बताई जा रही है। यह देचू थाने के लोड़ता क्षेत्र की घटना है। देचू थाना अधिकारी हनुमानाराम मौके पर पहुंचे हैं। सभी मृतक पाकिस्तान से विस्थापित बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग अचलावता गांव में खेती का काम करते थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इतने शव मिलने से सनसनी, 6 वयस्क व 5 बच्चे शामिल

इलाके में एक साथ 11 शव मिलने से सनसनी का माहौल है। हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। स्थानीय लोग इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में 6 वयस्क व 5 बच्चों की मौत हुई है। थानाधिकारी राजू राम ने बताया कि इनमें सात महिला फीमेल है और चार पुरुष है। इधर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तान से आए शरणार्थी बड़े पैमाने पर शरण लिए हुए हैं। कई-कई गांव की लगभग पूरी आबादी ही पाकिस्तानी शरणार्थियों की है।

राखी बांधने आई बहन पर भी जताया जा रहा है शक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस परिवार की एक बहन जो कि पेशे से नर्स है , यहां अपने भाई को राखी बांधने के लिए आई थी। इसके बाद यही रहने लगी कुछ लोगों का यह भी कयास है कि बहन ने सबसे पहले इन 10 लोगों को जहरीला इंजेक्शन लगाया । उसके बाद स्वयं को इंजेक्शन लगा दिया।


12 लोग घटना के समय थे खेत में मौजूद

पुलिस की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इस परिवार में कुल 11 लोग थे और एक बहन यहां आई हुई थी। इसके बाद कुल 12 लोग यहां मौजूद थे, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई । परिवार का एक सदस्य खेत के नलकूप की तरफ चला गया था और उसका कहना है कि रात को उसे वहीं पर नींद आ गई जब वह सुबह आया तो उसने देखा कि पूरा परिवार मौत की नींद सो चुका है।


मौके पर बुलाया गया एफएसएल टीम को

फिलहाल हादसे की जगह पर किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जिस कमरे में यह हादसा हुआ वहां पर भी पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया है । अब पुलिस एफएसएल टीम के वहां पहुंचने का इंतजार कर रही है। कहा जा रहा है कि एफएसएल टीम जगह पर सभी तरह के साक्ष्य जुटाकर इस मामले में खुलासे को सही दिशा दे सकती है। आपको बता दें कि पुलिस इस मामले में हत्या आत्महत्या और हादसे सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है पुलिस की ओर से परिवार में जिंदा बचे एकमात्र सदस्य को भी शक की निगाह से देख जा रहा है।

जैसलमेर हाई अलर्ट पर,विधायको मंत्रियों का जयपुर पलायन,डोटासरा की नई टीम पर माथा पच्ची


जैसलमेर हाई अलर्ट पर,विधायको मंत्रियों का जयपुर पलायन,डोटासरा की नई टीम पर माथा पच्ची

*चप्पे चप्पे पे पुलिस बल तैनात,हरियाणा अलवर की गाड़ियों पर विशेष निगाहे*

जैसलमेर स्वर्ण नगरी जैसलमेर की दो होटलों में कांग्रेस की किलेबंदी कमज़ोर पड़ती नजर आ रही।।आज जैसलमेर जिला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट पर है।।यहां तक कि बसपा के विधायक राजेन्द्र सिंह गुडा की धर्म पत्नी पति से मिलने सूर्यागढ़ पहुंची मगर कड़ी सुरक्षा के चलते उन्हें मिलने नही दिया। आखिर हारकर उन्हें सूर्यागढ़ से लौटने को बाध्य होना पड़ा।।शुक्रवार से शहर से सूर्यागढ़ के बीच अलवर और हरियाणा के वाहनों की आवाजाही कुछ ज्यादा बढ़ गई।।विधानसभा सत्र का दिन नजदीक आते आते भाजपा की तरफ से भी पोरबंदर में बाड़ेबंदी की खबर के बीच कांग्रेस ने अपनी किलेबंदी मजबूत कर सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया।।शुक्रबार को सूर्यागढ़ में विधायकों के फोन टेप होने की सूचना के बाद विधायक असहज हो गए शुक्रवार को मंत्री प्रमोद जैन,प्रशान्त बैरवा,संयम लोढा जयपुर चले गए।खेल युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना भी कल से गायब है।।सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जेसलमेर आने के कार्यक्रम पिछले चार दिनों से बार बार स्थगित हो रहे हैं।।जबकि केंद्रीय नेतृत्व की टीम के वेणुगोपाल और अजय माकन शुक्रवार दोपहर पहुंच विधायको की अहम बैठक की।।इस बैठक को अत्यंत गोपनीय रखा गया।विधायको को कमरे से बाहर निकलने देने की इजाज़त नही है।।इधर सूर्यागढ़ में नेट की समस्या और अधिक हो गई।।बताया जा रहा है सूर्यागढ़ में लगे जैमर की रेंज कुछ और बढ़ा जिसके चलते विधायको के फोन पर कोई कॉल न आ रही न ही जार रही है।सूत्रानुसार सुरक्षा व्यवस्था डी आई जी राहुल प्रकाश, जयपुर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार,जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह के जिम्मे है।।सूर्यागढ़ कैम्प में चपे चपे पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को लगाया है।।अलवर पासिंग वाहन कल से लगतार नजर आ रहे है।अशौक गहलोत चार दिन से जेसलमेर नही आ रहे।।

वेणुगोपाल दिल्ली रवाना ,सम्भवत नेतृत्व परिवर्तन पर रायसुमारी की

राजयसभा सांसद और हाई कमान द्वारा भेजे गए खास दूत वेणुगोपाल आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए ,वेणुगोपाल और अजय माकन शुक्रवार को जैसलमेर आये थे ,तब से लगातार विधायकों से एक एक करके मिल रहे थे ,कुछ ख़ास मुद्दे पर सभी विधायकों की राय अलग अलग से ले रहे थे ,बाद में उन्होंने अविनाश पांडे ,विवेक बंसल से भी वर्तमान हालात को देख कर चर्चा की ,वेणुगोपाल नेतृत्व परिवर्तन पर सम्भवतः विधायकों और मंत्रियो से राय सुमरि करने आये थे ,उन्होंने हरीश चौधरी ,शांति धारीवाल जैसे नेताओ से भी खुलकर बात की ,शनिवार शाम को गोविन्द सिंह डोटासरा उन्हें हवाई अड्डे तक छोड़ने आये थे ,

डोटासरा की नई टीम पर माथा पच्ची

कांग्रेस के नए नवेले दूल्हे गोविन्द सिंह डोटासरा सूर्यगढ़ में  बनाने को लेकर माथा पच्ची कर रहे हैं ,इस सम्बन्ध में जिला अध्यक्षों से भी नाम मांगे हैं ,डोटासरा ने अविनाश पांडे  और विवेक बंसल से इस संबंध में चर्चा की

तनोट माता के किये दर्शन 

राजस्थान के सह प्रभारी विवेक बंसल ,शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह गुडा सहित कुछ विधायक पहुंचे माता तनोट के दरबार में ,राजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी भी थी साथ ,युवा नेता विकास व्यास रहे साथ



शनिवार, 8 अगस्त 2020

बाड़मेर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव

बाड़मेर  केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव

बाड़मेर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी  कोरोना पॉजिटिव  पाए गए ,दिल्ली के एम्स में दिया था सेम्पल ,आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी ,इन दिनों कैलाश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर के दौरे पर हैं ,कैलाश चौधरी के पॉजिटिव आने के बाद जैसलमेर बाड़मेर में हड़कंप मच गया ,इनके द्वारा जैसलमेर दौरा बीच में छोड़ एम्स जोधपुर में उपचार के लिए भर्ती हुए हैं ,


*