रविवार, 9 अगस्त 2020

बाड़मेर जाली नोट प्रकरण में महत्वपूर्ण खुलासा,आज 4 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर   जाली नोट प्रकरण में महत्वपूर्ण खुलासा,आज 4 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

प्रकरण में अब तक एक नाबालिग निरूद्ध व 5 मुलजिम गिरफ्तार तथा 6 लाख 55 हजार रूपये भारतीय जाली नोट बरामद


                  बाड़मेर  आनन्द षर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.08.2020 को एचडीएफसी बैंक में 500 रूपये के 10 नोट जाली नोट जमा करने के सम्बन्ध में पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर पर दर्ज प्रकरण संख्या 272 दिनांक 04.08.2020 धारा 489ए, 489बी, 489सी भादसं के तहत एक नाबालिग को निरूद्व किया गया। इसी क्रम में दिनांक 05.08.2020 को पुलिस थाना चैहटन में मुलजिम अकबरखांन पुत्र राणाखांन जाति मुसलमान निवासी देवपुरा पराडिया के कब्जा से 500-500 रूपये 1300 नोट  के 6 लाख 50 हजार रूपये के जाली नोट बरामद कर थाना कोतवाली पर प्रकरण संख्या 275 दिनांक 05.08.2020 धारा 489ए, 489बी, 489सी भादसं में दर्ज किया गया।

         पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी मात्रा में जाली नोट मिलने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं के निर्देषन मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री खींवसिंह भाटी, वृताधिकारी वृत चैहटन श्री अजीतसिंह के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली, सदर, ग्रामीण, चैहटन व बाखासर के थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता तथा जिला स्पेषल टीम की विषेष टीमों का गठन कर जाली मुद्रा की आपूर्ति करने वाले नेटवर्क के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान व पूछताछ करने के निर्देष दिये गये। जिस पर गठित टीमों द्वारा निरूद्व व गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से गहन पूछताछ कर तकनिकी सहायता से जाली नोट प्रकरण में सरीक मुलजिमान 01.सावन खान पुत्र श्री ईस्माईल खान जाति मुसलमान समा, उम्र 32 साल, निवासी नवातला, पुलिस थाना बाखासर,  02.बच्चू खान पुुत्र श्री आरब खान जाति मुसलमान समा, निवासी नवातला, पुलिस थाना बाखासर, 03.बादल उर्फ बहादुर खान पुत्र सुराब खान उम्र 32 साल, निवासी जालीला पुलिस थाना सेड़वा, तथा 04.अजीज खान उर्फ अजिया पुत्र वरियाम खान, जाति मुसलमान समा, निवासी फिटकारिया, पुलिस थाना सेड़वा, जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर बाद गहन पूछताछ करने पर नोट आपूर्ति में प्रथम दृष्टया लिप्तता पाई जाने पर आज दिनांक 07.08.2020 को गिरफ्तार किया गया हैं। जिन्हें कल सक्षम न्यायालय में पेष किया जावेगा। मुलजिमानों की दस्तयाबी में श्री रामनिवास विष्नोई निपु थानाधिकारी ग्रामीण, श्री प्रदीप डांगा निपु, श्री महेन्द्र सीरवी उनि थाना कोतवाली व थाना धोरीमन्ना के कानि श्री वीरमखान व श्री पूनमचंद तथा साईबर टीम के श्री पन्नाराम सउनि व श्री प्रेमाराम कानि का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।

प्रकरण में शामिल सावन खान व उसके ममेरे भाई बच्चूखान द्वारा खड्डू खान पुत्र होतखान जाति मुसलमान डल, निवासी भंवार, पुलिस थाना सेड़वा के मार्फत गांव नवातला भारत पाक सीमा स्थित बच्चू खान के खेत से पाक सीमा से रोषन खान तस्कर से संपर्क कर तारबंदी के उपर से पाक की तरफ से फेंका हुआ पैकेट प्राप्त कर नकली नोटों की खेप मुलजिम अकबरखान व अन्य को पहुंचाई गई थी। इसी प्रकार बच्चू खान के द्वारा एक अन्य खेप करीब सात-आठ महिने पहले लाकर बहादुरखान उर्फ बादल को पहुंचाई, जिसमें से कुछ जाली नोट अकबर खान को व कुछ नोट अजीज खान उर्फ अजिया पुत्र वरियाम खान, जाति मुसलमान समा, निवासी फिटकारिया, पुलिस थाना सेड़वा को देना पूछताछ में सामने आया हैं। मुलजिमानों बच्चूखान व बादलखान के पास पाकिस्तान की सिम से पाकिस्तान स्थित तष्कर रोषनखान नोहड़ी से संपर्क कर जाली मुद्रा प्राप्त करना सामने आया हैं। प्रारंभिक पूछताछ में बरामदा नकली भारतीय मुद्रा पाकिस्तान से लाकर भारत में चलाना सामने आया हैं। गिरफ़तारषुदा मुलजिमानों से गहनता से पूछताछ जारी हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें