सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

जैसलमेर,नाचना में ऋणमाफी षिविर किसानों के कल्याण को राज्य सरकार कृत संकल्प-मोहम्मद

  जैसलमेर,नाचना में ऋणमाफी षिविर किसानों के कल्याण को राज्य सरकार कृत संकल्प-मोहम्मद


जैसलमेर, 18 फरवरी। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए सदैव कृत संकल्पित है तथा उनके उत्थान के लिए किया गया हर वादा निभाएगी। वह सोमवार को राजस्थान कृषि ऋणमाफी योजना 2019 के अन्तर्गत आयोजित ऋणमाफी प्रमाण पत्रांे के वितरण के लिए आयोजित षिविर में काष्तकारांे को संबोधित कर रहे थंे।
इस मौके पर अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि राजस्थान कृषक बाहुल्य प्रदेष है तथा इसकी आमदनी का प्रमुख स्त्रोत कृषि है एवं यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानांे की आमदनी दुगुनी करने के लिए विस्तृत कार्यक्रम आने वाले 5 सालों में चलाए जायेगें। उन्हांेने बताया कि जैसलमेर जिले के बारानी काष्तकारों की समस्याआंे के निराकरण तथा उन्हें समय पर व पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही नहरी नालों व खालों की मरम्मत का कार्य भी प्राथमिकता से किया जायेगा।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मोहम्मद ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के ऋणमाफी की जो घोषणा की थी वह आज पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए सदैव तत्पर है एवं जो वादा करती है उसको धरातल पर लागू करती है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले की 119 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से जिन किसानों ने 2 लाख रुपए तक के ऋण प्राप्त किए है उन्हें इस ऋणमाफी का लाभ मिलेगा जिससे उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर ने की। इस दौरान सहकारी विभाग के अधिकारी एवं अच्छी संख्या में किसाना व ग्रामीणजन उपस्थित थंे।
इस मौके पर मंत्री मोहम्मद ने कहा कि इस ऋणमाफी की सुविधा से जिले के लगभग 44 हजार 907 किसानों को ऋणमाफी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जहां पेंषन में बढौतरी की हैं वहीं बेरोजगार युवाओं का भत्ता बढा कर उन्हें एक तोहफा दिया है जिससे बुजर्गो एवं युवाओं को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने यहां पर ग्रामीणों की जनसुनवाई की एवं उनकी समस्याएॅं भी सुनी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभाव की स्थिति में पषुधन संरक्षण के लिए शीघ्र ही चारा डिपो व पषु षिविर स्वीकृत कर देगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इन सभी किसानों को इनकी पात्रता के अनुसार पुनः फसली ऋण भी उपलब्ध कराए जाएगें।
प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों ने जो वादा किया वह पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने जहां किसानों के 50 हजार रुपए तक के ही ऋण माफ किए थे जिसे बढा कर वर्तमान सरकार ने 2 लाख रुपये तक की ऋणमाफी की उससे जिले के हजारों किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जैसलमेर प्रधान अमरदीन एवं नाचना समिति के अध्यक्ष अमुत लाल पुरोहित एवं बैंक अधिषाषी अधिकारी शोभा चारण की मौजुदगी रही।
सोमवार का जिले के देवा, भंम्भारा, जैमला, ओला, राघवा एवं बोडाना के साथ 28 एस.एल.एम. 29 एस.एल.डी. ग्र्राम सेवा सहकारी समितियों में किसानों के हित में राज्य की महत्वाकांक्षी ऋण माफी योजना वर्ष, 2019 के अवसर पर जिला स्तरीय षिविर का आयोजन किया गया। नाचना ग्राम सेवा सहकारी समिति में षिविर के दौरान 34 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 21.74 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र वितरित कर लाभान्वित किया गया। साथ ही बैंक शाखा नाचना के द्वारा किसानों को सीधे ही दिये गये ऋण में से 23 सदस्यों को 29.11 लाख रूपये के प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। देवा समिति में 26 ऋणीयों को राषि रू0 4.04 लाख के ऋण प्रमाण पत्र संरपच सुश्री ललिता के द्धारा एवं अध्यक्ष श्री बालाराम की उपस्थिति में वितरित किये गये।  भंम्भारा समिति में 29 ऋणीयों को राषि रू0 6.58 लाख के ऋण प्रमाण पत्र अध्यक्ष श्री पूनमसिंह  की उपस्थिति में वितरित किये गये।इसके साथ 28 एस.एल.एम. में 03 किसानों को रू0 0.98  के कर्जमाफी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। एवं 29 एस.एल.डी. में 01 किसान को रू0 0.18 लाख के प्रमाण पत्र, जैमला में 18 ऋणीयों को रू0 5.30 लाख के प्रमाण पत्र एवं ओला में 17 किसानों राषि रू0 2.36 लाख के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। राघवा समिति के 20 ऋणीयों को राषि रू0 12.70 लाख के ऋण प्रमाण पत्र अध्यक्ष श्री गेमरसिंह की उपस्थिति में वितरित किये गये। बोडाना में 39 सदस्यों को रू0 8.39 लाख के प्रमाण पत्र श्री उतमसिंह  अध्यक्ष द्धारा जारी किये गये। मंगलवार को कर्ज माफी के षिविर क्रमषः मानासर, रंणधा, तेजमालता, लंवा,भारमसर,मण्डाऊ 10 बी.डी. 02 पी.टी.एम. रायमला, तथा आसकन्द्रा में षिविरों का आयोजन किया जायेगा।

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

तस्वीरें: दुल्हन के जोड़े में सावित्री ने शहीद पति को दी अंतिम विदाई, रोया पूरा गांव

तस्वीरें: दुल्हन के जोड़े में सावित्री ने शहीद पति को दी अंतिम विदाई, रोया पूरा गांव




दुल्हन के जोड़े में सावित्री ने शहीद पति तिलक राज को अंतिम विदाई दी। माहौल बेहद गमगीन हो गया। पति की पार्थिव देह देख कर सावित्री बेसुध हो गई। इस दौरान हर शख्स की आंखें नम हो गईं। अंतिम संस्कार में हजारों लोग पहुंचे।शहीद तिलक राज को बड़े भाई ने मुखाग्नि दी। पाकिस्तान मुर्दाबाद और शहीद तिलक राज अमर रहे के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सीएम जयराम ठाकुर ने शहीद के परिवार के लिए सरकारी नौकरी का ऐलान किया है।शहीद की मां ने कहा कि अब कैसे तिलक के लोकगीत सुनेंगे और कौन कबड्डी खेलेगा। मां और बहन ने पार्थिव देह के सामने मंत्री किशन कपूर से कहा कि हमें पाकिस्तान से बदला चाहिए।शहीद के पिता ने कहा कि बेटे की वीरता पर गर्व है। अब मेरा और परिवार का ख्याल कौन रखेगा। प्रदेश में दूसरे दिन भी कई बाजार बंद रहे। जगह-जगह प्रदर्शन हुए।पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के पुतले-झंडे फूंके गए। हिंदू ही नहीं मुस्लिम व बौद्ध अनुयायियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।





जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा में आईईडी ब्लास्ट, एक मेजर शहीद, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा में आईईडी ब्लास्ट, एक मेजर शहीद, दो जवान घायल
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले को अभी पूरे दो दिन भी नहीं बीते थे कि राजौरी के नौशेरा में आतंकियों ने एक और हमले को अंजाम दिया है। इस बार नौशेरा के लाम झांगड़ में आईईडी ब्लास्ट किया गया है। इसमें आर्मी का एक मेजर शहीद हो गए हैं।  सूचना मिल रही है कि यह एक बैट हमला था, पाकिस्तानी सेना और आतंकी मिलकर भारतीय सीमा के अंदर आए और उन्होंने आईडी प्लांट कर दिया। पाकिस्तानी की इस घटना की जानकारी जब भारतीय सेना को लगी तो वहां सर्च ऑपरेशन किया गया। इसी दौरान ब्लास्ट हुआ और इंजीनियरिंग कोर के मेजर शहीद हो गए साथ ही दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि राजौरी में एलओसी के सेना के अफसर बम डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे तभी यह ब्लास्ट हुआ। ये बम आतंकियों द्वारा प्लांट किए गए थे। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी से करीब 1.5 किलोमीटर अंदर यह धमाका हुआ। 

3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को 4 माह में मिली उम्रकैद की सजा

3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को 4 माह में मिली उम्रकैद की सजा

3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को 4 माह में मिली उम्रकैद की सजा
चार माह पूर्व महज तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को पोस्को की विशेष अदालत ने जीवन के आखिरी सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है. मामला जोधपुर के राई का बाग स्टेशन से जुड़ा है. वहां से यह दुष्कर्मी मासूम को उठा ले गया था और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.लोक अभियोजक अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश की मासूम के साथ यह वारदात चार माह पूर्व उस समय हुई जब वह अपने परिवार के साथ जोधपुर में राई का बाग स्टेशन पर रात को ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान भीलवाड़ा निवासी दरिंदा कैलाशचन्द्र उसे उठाकर ले गया. रात को करीब 12 बजे जब मासूम की मां की आंख खुली तो अपनी तीन वर्षीया बेटी गायब मिली.

दरिंदा मासूम को उठाकर झाड़ियों में ले गया था

उसने अपने पति के साथ मिलकर मासूम को तलाशा, लेकिन नहीं मिलने पर जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी व परिजनों को तलाशी के दौरान पटरियों के आसपास झाड़ियों में कुछ हलचल नजर आई. वहां जाकर देखा तो कैलाशचन्द्र मासूम के साथ हैवानियत कर रहा था. इस पर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया और मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


सुनवाई के दौरान 30 गवाह पेश किए गए

सुनवाई के दौरन कोर्ट में कुल 30 गवाह पेश किए गए. पोस्को की विशेष अदालत के जज बन्नालाल जाट की कोर्ट ने चार माह में सुनवाई पूरी करके दुष्कर्मी को शनिवार को अंतिम सांस तक सलाखों के पीछे रहने की सजा सुनाई.

प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य ने की शहीदों पर अभद्र टिप्पणी, विभाग ने किया निलंबित, मामला दर्ज

प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य ने की शहीदों पर अभद्र टिप्पणी, विभाग ने किया निलंबित, मामला दर्ज

प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य ने की शहीदों पर अभद्र टिप्पणी, विभाग ने किया निलंबित, मामला दर्ज
प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना इलाके में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुणी के प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम अजमेरी द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर की गई अनर्गल टिप्पणी से आक्रोशित लोगों ने प्रतापगढ़-मंदसौर रोड़ जाम कर दिया. जन आक्रोश को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कस्टेडी में ले लिया गया है.जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए छात्रों की ओर से श्रद्धाजंलि सभा करने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम अजमेरी ने शहीदों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए छात्रों को श्रद्धांजलि सभा नहीं करने दी. इससे आक्रोशित छात्रों और ग्रामीणों ने शनिवार को प्रतापगढ़-मंदसौर रोड़ जाम कर दिया और स्कूल के सामने प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी मांग थी कि प्रधानाचार्य को तत्काल निलंबित कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.सूचना पर हथुनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्राधानाचार्य को अपनी कस्टडी में ले लिया. पुलिस ने प्रर्दशनकारियों से जाम खोलने की समझाइश की, लेकिन आक्रोशित लोग प्रधानाचार्य के निलंबन की मांग पर अड़ रहे. इस पर जिला शिक्षा विभाग ने पूरे मामले से शिक्षा निदेशालय बीकानेर को अवगत कराया. शिक्षा निदेशालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम अजमेरी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए. बाद में पुलिस ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया. उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोला.


शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

जैसलमेर,महानरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करावें-प्रभारी मंत्री

 जैसलमेर,महानरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करावें-प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारियों की ली बैठक, विभागीय गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा

पानी बचत के लिए जन जागरूक कार्यक्रम चलावें

जैसलमेर, 15 फरवरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं उर्जा ,जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी ,भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अभाव की स्थिति में मुष्तैदी के साथ कार्य कर लोगों को राहत पहुंचावें। उन्होंने महानरेगा के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाकर 150 दिवस का रोजगार प्रदान करें। उन्होंने इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को विषेष कार्य योजना बनाकर कार्य स्वीकृति करने के निर्देष दिए।

प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में जैसलमेर विधायक रुपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर, सांकडा अमतुल्ला मेहर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा, समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि राज्य सरकार की 100 दिवस की कार्य योजना के अनुरूप कार्यो को संपादित करावें। उन्होंने विषेष रूप से जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि 132 केवी के जो जीएसएस स्वीकृत है उसमें कार्य को तीव्र गति से करावें। उन्होंने जिले में कृषि कनेक्षन के जो लक्ष्य दिए है उसी अनुरूप कराने के साथ ही उसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय में विद्युत कनेक्षन के संबंध में जनप्रतिनिधियांे ने जो षिकायत की है उसकी जांच कराने के निर्देष दिए।

प्रभारी मंत्री ने सभी कहा कि जिले में कन्टीजेन्सी प्लान के तहत 5 करोड रूपये की स्वीकृति जारी कर दी है वहीं श्रमिक एवं वाहन की भी स्वीकृति जारी हो गई है। उन्होंने नहर बंदी को देखते हुए जिले में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का स्टोरेज कराने पर जोर दिया। उन्होंने पानी के बचत पर विषेष जोर देते हुए सभी जिलाधिकारियों को कहा कि वे अपने कार्यालयों में पानी का अपव्यय कम हो इसके लिए शौचालयांे में 2 बटन वाली पानी की टंकी लगावंे एवं वाॅष रूम में कम से कम पानी का उपयोग करें। उन्होंने इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बचत के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलानें पर भी जोर दिया।

प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला ने अभाव की स्थिति में पषु षिविर एवं चारा डिपो खोलने के लिए पूरी तैयारी करने पर जोर दिया। वहीं उन्होंने कृषि आदान अनुदान संवत् 2075 के भुगतान की जानकारी भी ली तो जिला कलक्टर ने बताया कि लगभग 1 लाख 20 हजार किसानों के लिए 118 करोड का अनुदान आ गया है जिसे शीघ्र ही उनके खातों में सीधे ही राषि जमा करवा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मार्च माह में पषु षिविर एवं चारा डिपों खोलने के लिए चर्चा की जायेगी।

प्रभारी मंत्री ने कृषि ऋणमाफी की समीक्षा करते हुए सहकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आचार संहिता लगने से पूर्व अधिक से अधिक किसानांे को ऋणमाफी का लाभ प्रदान करावे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए ऋणमाफी का इतना बडा फैसला लिया है कि प्रत्येक किसान के 2 लाख रूपये तक का ऋण इसमें माफ हो रहा है। उन्होंने इस अभियान के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने पर भी जोर दिया। प्रबंध निदेषक ने बताया कि जिले में ऋणमाफी से लगभग 44 हजार 907 किसान लाभान्वित हो गए एवं लगभग 300 करोड रूपये की ऋणमाफी होगी।

प्रभारी मंत्री ने विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारी को निर्देष दिए कि जिन विद्युत जीएसएस की स्वीकृति जारी हो गई है उनके शीघ्र ही कार्यादेष जारी कर दें। उन्होंने पण्डित दीनदयाल योजना में लोगों से ठेकेदारों द्वारा पैसे लेने की जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई षिकायत के संबंध में जिला कलक्टर को कहा कि वे इसकी जांच करावें। उन्होंने किसानांे को निर्धारित की गई समयावधि में बिजली आपूर्ति कराने पर विषेष बल दिया। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि मूलाना में 132 केवी की जगह 220 केवी जीएसएस अपग्रेड का जो प्रस्ताव भेजा है उसमंे भी आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।





उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाना सुनिष्चित करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को स्वाईन फ्लू रोग की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध कराने पर जोर दिया वहीं सभी मरीजों को निःषुल्क दवा का लाभ देने एवं जिला अस्पताल में जो चिकित्सक चिकित्सालय समय में घर पर मरीज को देखते है उनके खिलाफ कार्यवाही करने एवं बाहर की दवाई नहीं लिखें इसके लिए भी पाबंद करने के निर्देष दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सम में जिस छात्र का मर्डर हुआ है उसकी तत्परता से कार्यवाही करने पर जोर दिया।

जैसलमेर विधायक रुपाराम ने बैठक में सभी राजस्व गांव में जहां लोगों को अधिक रोजगार की जरूरत है वहां पर महानरेगा के कार्य स्वीकृत कराने, जिल की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए 250 से कम आबादी की जनसंख्या में सडक निर्माण के लिए राज्य स्तर से विषेष स्वीकृति दिलाने, नहरी क्षेत्र की आईजीएनपी की सडकों के नवीनीकरण के लिए राषि का आंवटन करानें, पीएचडी के डेडीकेट फीडर जहां कृषि क्षेत्र कम है वहां पर 15-16 घण्टे विद्युत आपूर्ति कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने जिले में 1 मार्च से गौ षिविर एवं चारा डिपों की स्वीकृति दिलाने की आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैठक में बताया कि प्रभारी मंत्री ने जो दिषा-निर्देष प्रदान किए है उनकी पूरी पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्विती के साथ पेयजल ,चारे तथा रोजगार के पुख्ता प्रबंध किए जाएगें। उन्होंने जिला अस्पताल के लिए एक एनएसथिसीया चिकित्सक की स्वीकृति करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि महानरेगा में ग्राम पंचायतों में कार्यो की स्वीकृति पूर्ण रूप से की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने जिले की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया व बताया कि यहां कानून की स्थिति सही ढंग से है।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जोगीदास गांव में मन्दिर में हुई चोरी का पर्दाफाष शीघ्र कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने बताया कि जो किसान ऋण माफी का लाभ नहीं लेना चाहते उनसे सहमति पत्र प्राप्त करने की बात कही। प्रधान जैसलमेर अमरदीन फकीर ने महानरेगा में कार्यो की स्वीकृति कराने, बकाया भुगतान की राषि आंवटन कराने, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में हुए फर्जी कार्यो की जांच करानें एवं जिला अस्पताल में चिकित्सालय समय में चिकित्सक घर पर मरीज नहीं देखें उसकी पाबंदी लगाने की आवष्यकता जताई। सांकडा समिति प्रधान अमतुल्ला मेहर ने फलसूण्ड पंचायत की जगह मानासर में गौरव पथ का निर्माण किया उसकी जांच कराने के साथ ही जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से जिन षिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है उसको निरस्त कराने की बात कही।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा ने महानरेगा के साथ ही विकास कार्यो की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। वहीं बैठक में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, सड़क विभाग के अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित योजनाओं एवं कार्यो की जानकारी दी।

--000--

जैसलमेर अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही पुलिस थाना सदर द्वारा सागाणा गांव में बरामद की शराब

जैसलमेर अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही
पुलिस थाना सदर द्वारा सागाणा गांव में बरामद की शराब 

         जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग के आदेशानुसार श्री महेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देषन में श्री कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर मय पुलिस जाब्ता के द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान की कड़ी में मुखबिर की सूचना पर सागाणा में अवैध शराब बेचने व रखने पर 24 बोतल बीयर, 57 पव्वे अंग्रेजी व देषी शराब बरामद कर आरोपी गेनसिंह पुत्र भुरसिंह राजपुत निवासी गजसिंह का गांव पुलिस थाना झिझनीयाली हाल सागाणा के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है ।

अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही

दो ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त

        जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग के द्वारा बजरी के अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, उक्त निर्देशो की पालना में कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के निर्देषन में हैड कानि भगवानाराम, शैलाराम, भागीरथ तथा खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से 02 टेªक्टर मय ट्राॅली अवैध बजरी परिवहन रखते हुए पाये जाने पर टेªक्टर मय ट्राॅली अवैध बजरी जब्त किये। श्री गौरव मीणा खनिज कार्यदेषक की रिपोर्ट पर मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

बाड़मेर शहीदों की शहादत को नमन करने बारमेर उमडा ग्रुप फॉर पीपल के श्रद्धांजलि कार्यकर्म में

बाड़मेर शहीदों की शहादत को नमन करने बारमेर उमडा ग्रुप फॉर पीपल के श्रद्धांजलि कार्यकर्म में

शहीदों की शहादत को बेकार न जाने दे ,पाकिस्तान से युद्ध करे भारत




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आयोजित किये शहीद सर्किल पे केंडल मार्च कार्यकर्म में बारमेर वासी उमड़ पड़े खासकर महिलाओ ने श्रद्धांजलि सभा में पहुँच केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ,वही रावणा राजपूत छात्रावास के युवाओ ने बड़ी संख्या में प्रभारी सुरेंद्र सिंह दिया के नेतृत्व में पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रुप फॉर पीपल के संजय शर्मा ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,भुवनेश शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,दिग्विजय सिंह राठोड ,जसपाल सिंह डाभी ,गजेंद्र सिंह ,सोहनलाल ,राजाराम,ललित साउ  लक्ष्मण सिंह ,राजेंद्र लहुआ ,हाकम सिंह ,मनीष जैन सहित ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,गरिमा सिंह जुगतावत ,श्रीमती दीपा शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगो ने श्रद्धा के  पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की ,इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से मांग की शहीदों की शहादत व्यर्थ न जाए अब पाकिस्तान के साथ युद्ध क्र उसे सबक सीखना चाहिए 

*जेसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि,* *विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान अमरदीन फकीर ने शहीदों को नमन किया*

 *जेसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि,*

*विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान अमरदीन फकीर ने शहीदों को नमन किया*





*जेसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर ने संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार  शुक्रवार शाम सात बजे पुलवामा शहीदों को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा की अगुवाई में विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी,उम्मेद आचार्य,,सिकन्दर अली गाड़ीवान,चंद्रशेखर पुरोहित,उपेंद्र आचार्य,ने हहनुमान सर्किल स्थित गांधी सर्किल पर केंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।।ग्रुप सदस्यो दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र कुमार खत्री,राजेन्द्र सिंह चौहान,महावीर सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,मान सिंह देवड़ा,सवाई छंगाणी ,मनोजार भाटिया,हरीश सोनी,अशोक माली,कमलेश छंगाणी,सहित देशी विदेशी पर्यटकों,यातायात पुलिस जेसलमेर और बड़ी संख्या में जेसलमेर वासियो ने नम आंखों से केंडल मार्च निकाल कर शहीदों की सहादत को सलाम किया।।कर्र्यक्रम प्रभारो दलवीर सिंह भाटी ने सभी का आभार जताया।।

बाड़मेर लम्बे समय से फरार ईनामी अपराधी प्रकाष निवासी उपरला को गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर लम्बे समय से फरार ईनामी अपराधी प्रकाष निवासी उपरला को गिरफ्तार करने में सफलता
     

बाड़मेर  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा डूडी के निर्देषानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर लम्बे समय से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ईनामी गिरफ्तारी वारंटी प्रकाष पुत्र धनाराम जाति जाट निवासी उपरला पुलिस थाना चैहटन जो पुलिस थाना चैहटन का हिस्ट्रीषीट भी है, जिसको आज दिनांक 15.02.19 को श्री इन्द्रसिंह हैड कानि. पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। वारंटी के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन के अलावा पुलिस थाना कोतवाली, सदर बाड़मेर व गुजरात में वाहन चोरी के प्रकरण न्यायालय में विचाराधिन चल रहे है। वारंटी लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा 2000/-रूपये का ईनाम भी धोषित कर रखा था।

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो कारें भिड़ी, एक महिला समेत चार की मौत

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो कारें भिड़ी, एक महिला समेत चार की मौत

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो कारें भिड़ी, एक महिला समेत चार की मौत

धौलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दो कारों में हुई जबर्दस्त भिड़ंत में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है.जानकारी के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11-B पर दोपहर में हुआ. बाड़ी सदर थाना इलाके में राजमार्ग पर तलाब शाही और मतसूरा के बीच दो कारों में आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल ने बाद में दम तोड़ दिया. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. हादसे में दोनों कार चालकों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में घायलों को जिला चिकित्सालय में भिजवाया.

पुलवामा हमले में राजस्थान के पांच जवान हुए शहीद, यहां देखें- पूरी लिस्ट

पुलवामा हमले में राजस्थान के पांच जवान हुए शहीद, यहां देखें- पूरी लिस्ट
पुलवामा हमले में राजस्थान के पांच जवान हुए शहीद, यहां देखें- पूरी लिस्ट

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए फिदायीन हमले में शहीद हुए जवानों में राजस्थान के भी पांच सपूत शामिल हैं. इनमें कोटा के हेमराज मीणा, जयपुर के शाहपुरा के रोहिताश लांबा, धौलपुर के भागीरथ सिंह, भरतपुर के जीतराम गुर्जर और राजसमन्द नारायण गुर्जर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पुलवामा के अवंतीपोरा में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर विस्‍फोटकों से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया गया. इस बस में कुल 44 जवान सवार थे. जैश ए मोहम्‍मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसे फिदायीन आतंकी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया.

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

बाड़मेर नकबजनी के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर  नकबजनी के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
     

बाड़मेर  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा डूडी के आदेषानुसार वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीणा के निर्देषन में श्री माधा राम मेहरा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय टीम द्वारा थाना हल्का क्षैत्र के आरजीटी प्लाॅट की सहायक कम्पनियों में आये दिन हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने के लिये थाना हाजा पर गठित टीम द्वारा आस पडोस के संदिग्धान की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, मुखबीरों से सम्पर्क कर तकनिकी का सार्थक उपयोग करते हुए थाना हल्का क्षैत्र में हुई नकबजनी के तीन संदिग्धान   1. रवि राणा पुत्र ईशराराम जाति भील निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी 2. राजूराम पुत्र सताराम जाति मेगवाल निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी व 3. गणपत पुत्र बींजाराम जाति मेगवाल निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी को दस्तयाब कर वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने पर थाना हल्का क्षैत्र में दिनांक 06.02.2018 को घटित नकबजनी की वारदात कारीत करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त तीनो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर करीबन एक लाख रूपये का माल यथा वैल्डिंग मशीनें, राॅड, रिप्लेक्ट जाॅकेट, शूज आदि सामान बरामद करने में सफलता हासिल की। मुलजिमानों से पूछताछ जारी है जिनसे और चोरीयां खुलने की सम्भावना है। उक्त कार्यवाही में कानिस्टेबल मनोहरलाल का विशेष योगदान रहा।
वारदात का विवरण- दिनांक 11.02.2019 को बालाजी सेक्युरटी कम्पनी के कैप्टन श्री दयाल शर्मा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि हमारे कैम्प में से दिनांक 06 व 07.02.2019 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का ताला तोडकर उसमें से करीबन एक लाख रूपये कीमतन का सामान चुराकर ले गये है।
वारदात के महज दो दिन बाद खुलासा- उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थाना हाजा पर एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी के महज दो दिन बाद ही अज्ञात मुलजिमानों का पता लगाया जाकर प्रकरण में चोरी गये माल की शत प्रतिषत बरामदगी की जा चुकी है।
वारदात तरीका- थाना हल्का ़क्षैत्र में कैयर्न कम्पनी द्वारा तेल व गैस का दोहन होता है। तैल व गैस खनन के दोरान कई कम्पनीयां कार्यरत है। उक्त कम्पनीयों में स्थानीय लोगों को मजदूरी तथा सैक्युरिटी के काम पर लिया जाता है। काम के दोरान ये लोग कम्पनी के सभी रास्ते व सिस्टम को देख लेते है। तथा बाद में उस कम्पनी का काम छोड कर रात्रि के समय उसमें से सामान चुरा कर ले जाते है।
टीम के सदस्य-
1. श्री माधाराम मेहरा उ.नि. 2. श्री मनोहरलाल कानि. 3.  श्री पेमाराम कानि. 4.  श्री रमेश कुमार कानि.  व 5. श्री विक्रमसिंह कानि.

7 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार    
                 पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राषि डोगरा डूडी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने रात्रि गस्त रिको एरिया बाड़मेर में एक संदिग्ध बोलेरो कैम्पर नम्बर आर जे 04 जीए 9955 की सीट पर चालक देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में मिलने पर वाहन मय चालक को दस्तयाब कर चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जगदीष कुमार पुत्र डूगराराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी जसाई पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण होना बताया तथा देर रात्रि में सडक पर खडे होने का कारण पूछा गया तो चालक नषे में मदहोष होना पाया गया जिसकी तलाषी लेने पर उसकी जेब से 07 ग्राम स्मैक मिलने पर स्मैक बरामद कर आरोपी जगदीष कुमार को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सदर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही 
                      जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राषि डोगरा डूडी, के निर्देषानुसार अवैध हथियारो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान मे श्री भंवराराम उ.नि. थानाधिकारी गिड़ा मय पुलिस टीम द्वारा नारणाराम पुत्र श्री नैनाराम जाति भील निवासी मानपुरा गिड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बंदूक बरामद कर अभियुक्त नारणाराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना गिड़ा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
       श्री बनवारीलाल हैड कानि. पुलिस थाना समदडी मय पुलिस टीम द्वारा करमावास चैराया पर हिम्मताराम पुत्र भैराराम भील निवासी करमावास के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बंदूक बरामद कर अभियुक्त हिम्मताराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना समदडी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अवैध शराब जब्त करने में सफलता 
श्री चुन्नीलाल उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा चामुंडा चैराया पर जगदीष सिंह पुत्र पदमसिंह राजपूत निवासी बाडमेर आगोर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स के 54 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त जगदीषसिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री बाबूराम स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद सिणधरी में बाबूराम पुत्र मुकनाराम जाट निवासी मोतीसरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देषी शराब व 11 बोतल बीयर बरामद कर अभियुक्त बाबूराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*डेजर्ट फेयर 2019* कलेक्टर नमित मेहता की राजस्थानी परंपरा को कायम रखने की अनूठी पहल *•साफा सिरमौर^

*डेजर्ट फेयर 2019*

कलेक्टर नमित मेहता की राजस्थानी परंपरा को कायम रखने की अनूठी पहल  *•साफा सिरमौर^*

*अनोखा रोमांच होगा जब पांच हजार लोग एक साथ पारंपरिक साफा बांध विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।।*




*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*

*17 फरवरी से थार की माटी की सोंधी महक से लबरेज लोक संस्कृति और परंपरा का प्रतीक मरु मेला यानी डेजर्ट फेयर में इस बार युवा और ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता और प्रभारी मोहनदान रतनू ने नवाचार करते हुए मरु महोत्सव में साफा सिरमौर को केंद्र बिंदु बना एक साथ पांच हजार साफे बांधने का लक्ष्य रखा है जिसमे सभी अधिकारी जुटे। अच्छा हो इस इवेंट में संभाग के सबसे बेहतर विभिन्न साफे बांधने वालो को भी आमंत्रित किया जाता।।साफा इस क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है।इसके सरंक्षण के प्रयास को नमन।।

*पढ़िए साफा क्यों है सिरमौर*

राजस्थान की समृद्ध संस्कृति एवं रीति-रिवाज आधुनिकता की इस अंधी दौड़ में खोते जा रहे हैं। आधुनिकता और पाश्चात्य सभ्यता के साथ आये बदलाव ने परम्परागत रीति-रिवाजों को न केवल बदलकर रख दिया, अपितु राजस्थान की समृद्ध संस्कृति अपना आकार खोती जा रही हैं।

रोजमर्रा की भागदौड़ और पहियों पर घूमती वातानुकूलित जिन्दगी के बीच समारोह के दौरान साफा उपलब्ध नहीं होने अथवा इस ओर किसी का ध्यान आकृष्‍ट नहीं होने पर ऐसे मौके पर इसका प्रबन्ध नहीं हो पाता है। चुनिन्दा स्थानों से साफा लाने की जहमत कोई नहीं करता, लेकिन साफे का स्थान बरकरार है। इस स्थान को बदला नहीं जा सकता। दुनिया के कानून, संविधान तो बदले जा सकते हैं। मगर ‘साफे’ का स्थान नहीं बदला जा सकता। इसका महत्व इसी कारण बरकरार हैं। विभिन्न समारोहों में अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत करने की परम्परा है।

‘साफा’ राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और परम्परा का अभिन्न हिस्सा हैं। लेकिन, राजपूती आन-बान-शान का प्रतीक साफा अब सिरों से सरकता जा रहा है। युवा पीढ़ी आधुनिक होकर ‘साफे’ का महत्व समझ नहीं पा रही है। इसके विपरीत ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ‘पाग-पगड़ी-साफे’ को इज्जत और ओहदे का प्रतीक माना जाता है। साफे को आदमी के ओहदे व खानदान से जोड़कर देखा जाता हैं। साफा पहन कर बड़े-बुजुर्ग अपने आपको सम्पूर्ण व्यक्तित्व का मालिक समझते हैं। ‘साफा’ व्यक्ति के समाज का प्रतीक माना जाता हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग समाज में अलग-अलग तरह के साफे पहने जाते हैं। साफे से व्यक्ति की जाति व समाज का स्वतः पता चल जाता हैं।

‘पगड़ी’ आदमी के व्यक्तित्व की निशानी समझी जाती है। ‘पगड़ी’ की खातिर आदमी स्वयं बरबाद हो जाता है, मगर उस पर आंच नहीं आने देता। ‘साफा’ ग्रामीण क्षेत्रों में सदा ही बांधा जाता है। खुशी और गम के अवसरों पर भी ‘साफे’ का रंग व आकार बदल जाता हैं। खुशी के समय रंगीन साफे पहने जाते हैं। जैसे शादी-विवाह, सगाई या अन्य उत्सवों, त्यौहारों पर विभिन्न रंगो के साफे पहने जाते हैं। मगर, गम के अवसर पर खाकी अथवा सफेद रंग के साफे पहने जाते हैं, ये शोक का प्रतीक होते हैं। हालांकि, मुस्लिम समाज (सिन्धी) में सफेद साफे शौक से पहने जाते हैं। सिन्धी मुसलमान सफेद ‘पाग’ का ही प्रयोग करते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी मनमुटाव, लडाई-झगडों का निपटारा ‘साफा’ पहनकर किया जाता है। जैसलमेर व बाड़मेर जिलों के कई गांवो में आज भी अनजान व्यक्ति अथवा मेहमानों को ‘नंगे’ सिर आने की इजाजत नहीं हैं। राजपूत बहुल गांवों में साफे का अत्यधिक महत्व है। इन गांवो में सामंतशाहों के आगे अनुसूचित जाति, जनजाति (मेघवाल, भील आदि) के लोग साफा नहीं पहनते, अपितु सिर पर तेमल (लूंगी) अथवा टवाल बांधते हैं।

 विवाह, सगाई अथवा अन्य समारोह में साफे के प्रति परम्पराओं में तेजी से गिरावट आई है। अभिजात्य परिवारों में साफा आज भी ‘स्टेटस सिम्बल’ बना हुआ हैं। अभिजात्य वर्ग में साफे के प्रति मोह बढ़ता जा रहा है। शादी विवाह या अन्य समारोह में ‘साफे’ के प्रति छोटे-बड़ों का लगाव आसानी से देखा जा सकता है।

हाथों से बांधने वाले ‘साफे’ का जवाब नहीं होता। हाथों से साफे को बांधना एक हुनर व कला है। इस कला को जिंदा रखने वाले कुछ लोग ही बचे हैं। आजकल चुनरी के साफों का अधिक प्रचलन है। लहरियां साफा भी प्रचलन में है। मलमल, जरी, तोता, परी कलर के साफे भी पसन्द किए जा रहे हैं। जोधपुरी साफा पहनना युवा पसन्द करते हैं, जबकि बड़े-बुजुर्ग जैसलमेरी साफा, जो गोल होता है, पहनना पसन्द करते हैं। महारावल बृजराज सिंह द्वारा वर्तमान में बांधे जा रहे साफे को सर्वाधिक पसन्द किया जाता है।

जिले के पहले केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने भी जेसलमेरी गोल साफा पहनकर विधानसभा में शपथ ग्रहण की थी।।

केसरिया रंग का गोल साफा पहनने का प्रचलन अधिका हैं। बहरहाल, साफे का महत्व आज भी कायम हैं।

कुचामन सिटी शिक्षा नगरी हुई शर्मशार* *सेंट एनस्लम स्कूल में नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़*

कुचामन सिटी  शिक्षा नगरी हुई शर्मशार*

*सेंट एनस्लम स्कूल में नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़*


कुचामन सिटी के राणासर स्थित सेंट एनस्लम स्कूल के सफाई कार्मिक की करतूत आई सामने, पिछले कई दिनों से 4 साल की छात्रा के नाजूक अंगों से कर रहा था छेड़छाड़, छात्रा पिछले 1 महीने से भी ज्यादा वक्त से स्कूल नही जाने की कहकर करती थी विलाप, आखिरकार परिजनों के जोर देखने पूछने से हुआ खुलासा, स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी होने पर भी छुपाया जा रहा था मामला, परिजनों ने स्कूल पहुंचकर सुनाई प्रबंधन को खरी खोटी, किया आरोपी सफाईकर्मी को पुलिस के हवाले। परिजन पहुँचे थाने, प्रशिक्षु आरपीएस व थानाधिकारी सुधा पालावत कर रही है पीड़ित व परिजनों से बातचीत।
*टॉयलेट में की नाबालिग से छेड़छाड़*
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि दरिंदा नाबालिक से स्कूल के टॉयलेट में उसके प्राइवेट अंगों से करता था छेड़छाड़। परिजनों ने स्कूल पहुँचकर प्रिंसिपल को सुनाई खरी खोटी। इस दौरान स्कूल में घटना सुनकर अन्य परिजनों में रोष व्याप्त हुआ।

राजस्थान के अलवर का ट्रेन से कटने का मामला बेरोजगारी नहीं प्रेमिका के चक्कर में गई थी 4 दोस्तों की जान

राजस्थान के अलवर का ट्रेन से कटने का मामला

बेरोजगारी नहीं प्रेमिका के चक्कर में गई थी 4 दोस्तों की जान 

चेतन ठठेरा 

अलवर/राजस्थान सहित देश भर मे हाल ही मे तीन माह पूर्व राजनैतिक गलियारे मे बेरोजगारी से परेशान 4 युवकों द्वारा ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या करने के मामला काफी गर्मियां था। लेकिन अलवर के अरावली विहार पुलिस थाना ने गहन जांच पडताल की थी 4 युवकों की मौत का कारण जो सामने आया वह चौंकाने वाला था जिसने सभी राजनैतिक विरोधियों के मुंह बंद कर दिए वरन लाशों पर भी राजनीति करने वालों को सबक दिया है
पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा था कि चारों युवकों ने बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या की थी, जबकि नए खुलासे के अनुसार इन चारों में से एक रितुराज का जयपुर की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। उक्त युवती का विवाह हो गया तो वह अवसाद में आ गया। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया रितुराज ने पिछले वर्ष 20 नवम्बर को अपने मित्रों मनोज मीणा, सत्यनारायण, और अभिषेक को आत्महत्या के बारे में बताया तो उन्होंने उसे ऐसा करने को मना किया।
पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर को ही वे चारों और दो अन्य युवक रेललाइन की ओर गए और पटरियों पर बैठकर बातें करने लगे। उसी दौरान एक रेलगाड़ी वहां से गुजरी। जब दूसरी रेलगाड़ी आई तो रितुराज अचानक उसके आगे कूद गया। उसे बचाने के प्रयास में मनोज, सत्यनारायण और अभिषेक भी रेलगाड़ी की चपेट में आ गए इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच गए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही न्यायालय में इसकी रिपोर्ट पेश की जाएगी। विदित है कि पिछले साल 20 नवंबर की रात अलवर के शांति कुंज इलाके में रेलवे ट्रैक पर चार युवकों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी। उस समय आत्महत्या का कारण बेरोजगारी माना जा रहा था। इस पर जमकर देशभर में राजनीति हुई। कांग्रेस-भाजपा में कई दिनों तक आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा।
लोकसभा से लेकर विधान सभा तक में यह मामला काफी गूंजा था। कांग्रेस ने इन चार युवकों की मौत को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला था। खुद राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान राजस्थान मे आयोजित सभाओं मे भी चार युवकों की मौत को लेकर भाजपा पर हमला बोला था।

बीकानेर युद्धाभ्यास में सेना के कर्नल को गोली लगी, मौके पर ही मौत

बीकानेर युद्धाभ्यास में सेना के कर्नल को गोली लगी, मौके पर ही मौत
युद्धाभ्यास में सेना के कर्नल को गोली लगी, मौके पर ही मौत

राजस्थान के बीकानेर में एशिया की सबसे बड़ी युद्धाभ्यास की रेंज महाजन फायरिंग रेंज में गुरुवार को एक सैन्य अफसर की गोली लगने से मौत हो गई. यह हादसा युद्धाभ्यास के दौरान हुआ. इस हादसे में कर्नल एस राणा गोली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. राणा 403 एयर डिफेंस विंग में तैनात थे. हादसे के बाद शव महाजन अस्पताल में लाया गया.बता दें कि दो महीने पहले इसी फायरिंग रेज में भारत और अमेरिका की सेना द्वारा संयुक्त युद्धाभ्यास 'व्रज प्रहार-2018' हुआ था. यह अभ्यास आतंकवाद से निपटने, दो सशस्त्र बलों की अंत: क्रियाशीलता को बढ़ाने और सेना को सैन्य सहयोग के लिए आगे बढ़ाने पर आधारित था.महाजन फायरिंग रेंज के चारों तरफ अथाह रेत का समन्दर है. यहीं पर गुरुवार को युद्धाभ्यास के दौरान कर्नल एस राणा को गोली लगी और उनकी मौत हो गई. इससे पहले सितंबर 2015 में पोखरण में भी सेना के एक अधिकारी की अभ्यास के दौरान मौत हो गई थी. मेजर ध्रुव यादव अभ्यास के दौरान अर्जुन टैंक पर सबसे आगे चल रहे थे, तभी अचानक मेजर की गर्दन के पिछले हिस्से में स्प्लिंटर जा लगा. कहा यह भी गया था कि यह हादसा अर्जुन टैंक का बैरल फटने से हुआ था. हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी थी.

जयपुर में ACP आस मोहम्मद के घर ACB का सर्च अभियान, एपीपी चंद्रभान गिरफ्तार

जयपुर में ACP आस मोहम्मद के घर ACB का सर्च अभियान, एपीपी चंद्रभान गिरफ्तार

जयपुर में ACP आस मोहम्मद के घर ACB का सर्च अभियान, एपीपी चंद्रभान गिरफ्तार
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानि ACB ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इंचार्च के रीडर बत्तू खान, दलाल सुमंत सिंह और APP चंद्रभान जोशी को तो गिरफ्तार किया ही हैं, बल्कि, ACB ने अब इस मामले में झोटवाड़ा इलाके के ACP आस मोहम्मद के घर भी सर्च अभियान चला रखा हैं. बता दें कि ACB  ने धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करने और पैसे दिलवाले की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

इस मामले में एसीपी झोटवाड़ा आस मोहम्मद को एसीबी ने बुलाया तो उन्होंने फोन बंद दिया और ऑफिस से गायब हो गए और देर रात तक घर भी नहीं पहुंचे, जिसके बाद ACB की टीम ने मालवीय नगर स्थित ACP आस मोहम्मद के घर पर भी दबिश दी. टीम ने आवास की तलाशी ली और घर पर रखे दस्तावेजों को भी खंगाला, बता दें कि कार्रवाई देर रात तक जारी रही. ACB के एडिशनल एसपी पृथ्वीराज की अगुवाई में ये टीम ACP आस मोहम्मद के घर तलाशी करती रही.

इधर जैसे ही एसीबी द्वारा कार्यवाही की भनक लगी तो एसीपी आस मोहम्मद ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और ऑफिस से गायब हो गए,  जिन से पूछताछ के लिए एसीबी टीम उनकी तलाश कर रही है. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि एसीबी ने इस कार्रवाई के लिए पांच टीमें बना रखीं थी. ACB की टीम ने बत्तू खान और चंद्रभान जोशी को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

लोकसभा चुनाव जसवंत परिवार को जोरदार तवज्जो ,तीन सीटों पर पेनल में मानवेन्द्र और चित्रा सिंह

लोकसभा चुनाव जसवंत परिवार को जोरदार तवज्जो ,तीन सीटों पर पेनल में मानवेन्द्र और चित्रा सिंह 


आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री  जसवंत सिंह परिवार का जलवा कोन्ग्रेस्स में देखने को मिलेगा ,राजस्थान कांग्रेस ने जसवंत सिंह परिवार पर पूरा भरोसा जताया हे खासकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानवेन्द्र सिंह और उनकी धर्मपत्नी चित्रा सिंह की राजनितिक क्षमताओं से खासे प्रभावित हे ,झालावाड़ में चित्रा सिंह के केम्पियन से गहलोत बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हे ,अशोक गहलोत मानवेन्द्र सिंह  और चित्रा सिंह को चित्तौड़गढ़ से चुनाव लड़ाने के इच्छुक हे,पूर्व में जसवंत सिंह चितोड़ से सांसद रह चुके हे ,उनकी आज भी चित्तोड़ में ख़ासिउ पककड़ हे ऐसे में अशोक गहलोत चित्रा सिंह को तुरुप के पत्ते के टूर पर चितोड़ से लड़ाना चाहते हे ,मानवेन्द्र सिंह  बारमेर के साथ जोधपुर से भी पेनल में हे बारमेर से जोरशोर से दावा कर चर्चा में आई कर्नल सोनाराम चौधरी की भतीजी प्रभा चोपडरय का नाम पेनल तक में नहीं आ पाया यह मानवेन्द्र सिंह की क्षमता का कमाल हे ,                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                           

राहुल का BJP और RSS पर हमला, कहा- हम इन्हें मिटाएंगे नहीं, बड़े प्रेम से हराएंगे

राहुल का BJP और RSS पर हमला, कहा- हम इन्हें मिटाएंगे नहीं, बड़े प्रेम से हराएंगे
राहुल का BJP और RSS पर हमला, कहा- हम इन्हें मिटाएंगे नहीं, बड़े प्रेम से हराएंगे

सेवादल के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने गुरुवार को अजमेर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को इंगित करते हुए कहा कि हम 2019 में इन्हें हराएंगे. हम इन्हें खत्म नहीं करेंगे. मिटाएंगे नहीं बड़े प्रेम से हराएंगे. अधिवेशन में आए राहुल ने अपने पूरे संबोधन के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर जमकर तीखे हमले किए.

राहुल गांधी ने कहा देश में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. नफरत को प्यार से ही काटा जा सकता है. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी से गले मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं पीएम से गले मिला तो मेरे दिल नफरत नहीं प्यार था. उनके अंदर की नफरत को मेरे अंदर के प्यार ने दबा दिया. राहुल ने आरएसएस पर हमलावर होते हुए कहा कि वे हाफपैंट पहनकर देश को तोड़ते हैं और कांग्रेस देश को जोड़ती है.उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बड़े बड़े भाषण देते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ. वे आए तभी सब कुछ हुआ. मोदी यह कहकर देश के हर नागरिक का अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए देश प्रोडक्ट है और हमारे लिए देश 'देश' है. वे माल्या और चौकसी का कर्ज माफ करते हैं और हम किसानों का. अधिवेशन को सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी संबोधित किया

पोकरण चांधण में 16 फरवरी को भारतीय वायुसेना दिखाएगी ऐसी ताकत...कि पाकिस्तान और चीन की सरक जाएगी फूंक

पोकरण चांधण में 16 फरवरी को भारतीय वायुसेना दिखाएगी ऐसी ताकत...कि पाकिस्तान और चीन की सरक जाएगी फूंक


भारतीय वायुसेना अपनी मारक क्षमता का नमूना इस साल और इसी महीने की 19 तारीख को पेश करेगा. इसको नाम दिया गया है 'वायु शक्ति 2019'. इसका प्रोमो वायुसेना ने लॉन्च कर दिया है. पिछले साल वायुसेना ने 'गगन शक्ति' के नाम से अभ्यास कार्यक्रम कर पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान को अपनी ताकत का एहसास कराया था.

शनिवार यानिकि 16 फरवरी को वायुसेना करीब 140 फाइटर प्लेन, हेलिकॉप्टर और मालवाहक विमान के साथ अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करेगी. इस दौरान शाम और रात के समय में दुश्मनों के ठिकानों का पता लगाकर उन्हें नेस्तानाबूद करने के कौशल को भी पेश करेंगे. यह सब कुछ पोकरण रेंज में होगा.

पढे़ं: नसीहत ना दें राहुल...देश का विभाजन....कश्मीर मुद्दा उनके परिवार की ही देन : मदन लाल सैनी

आपको बता दें कि वायुसेना इस तरह का युद्धाभ्यास साल 1953 से करती आ रही है. इसकी शुरुआत दिल्ली के बाहरी इलाके से लगती तिलपत रेंज से की गई थी. इसके बाद साल 1999 में इसे पोकरण शिफ्ट किया गया. आखिरी अभ्यास साल 2016 में पोकरण में आयरन फिस्ट नाम से किया गया था.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 18 जवान शहीद, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 18 जवान शहीद, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Blast) में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI ने सीआरपीएफ के 18 जवानों के शहीद होने की खबर दी है, वहीं 40 से अधिक जवान घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हमले  में IED का इस्तेमाल हुआ है. रक्षा अधिकारी ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. घायलों में से 8 जवानों की हालत नाजुक है. घायलों को श्रीनगर स्थित सेना के अस्‍पताल ले जाया गया है. सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही बस को मुख्‍य रूप से निशाना बनाया गया था. हमले में कई अन्‍य वाहन भी क्षतिग्रस्‍त हुए हैं. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसे आत्मघाती हमला बताया है. बता दें कि यह हमला श्रीनगर से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.काफिले में 2500 जवान थे शामिल
सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने कहा कि जिस काफिले पर हमला हुआ उसमें 2500 जवान शामिल थे. उन्होंने कहा कि वरिष्‍ठ अधिकारी मैके पर हैं और जांच जारी है. घायलों का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा. 

अलर्ट और सर्च ऑपरेशन जारी 
हमले के बाद बाद सेना ने फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक बंद करते हुए अवन्तीपुरा और आसपास के इलाकों में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.

पुलवामा का रहने वाला है आतंकी:  PTI
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पुलिस ने आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

बड़ी खबर : बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए यहां क्लिक करें

बड़ी खबर : बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए यहां क्लिक करें


जयपुर. बेरोजगारी भत्ते को लेकर गहलोत सरकार के ऐलान के बाद 1 फरवरी से फॉर्म भरे जाने लगे हैं. इन फॉर्म को ई-मित्र केंद्र जाकर या फिर ऑनलाइन भी भर सकते हैं. ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को लेकर कैसे आपको क्या करना है. इसके बारे में आइए विस्तार से जानते हैं.

बेरोजगारी भत्ते के लिए कैसे करें अप्लाई
https://sso.rajasthan.gov.in/
1. सबसे पहले https://sso.rajasthan.gov.in/ को खोलें.
2. इसके बाद आपको स्क्रीन पर दो विकल्प दिखेंगे. Login और Registration. अगर आप की आईडी पहले से है तो आप user id और Password डालें.
3. लेकिन अगर आप नए हैं तो आप Registration पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 विकल्प होंगे. Citizen, Udhyog और Govt. Employee, इसमें से आप Citizen पर क्लिक करें.
4. Citizen में आपको विकल्प दिखेंगे Bhamashah, Aadhaar, Facebook, Google+ और Twitter. इसमें से जो भी आपको पास है उसपर क्लिक करें. हमने यहां पर Google+ पर क्लिक किया.
5. फिर आप अपने Gmail एकाउंट की user id और Password डालें. इसके बाद आपको जो स्क्रीन दिखाई देगी उसमें से पहले विकल्प पर क्लिक करें.

पढ़ें: लोकसभा में भी कांग्रेस में परिवारवाद का साया...गहलोत समेत ये बड़े नेता कतार में

6. इसके बाद आपको स्क्रीन दिखेगी. इसमें आप Password, Confirm Password और Mobile no.  डालें. इसके बाद Registration पर क्लिक करें. फिर जो स्क्रीन आएगी. उसमें जो Popup आया है. उसे OK कर दें.
7. इसके बाद आपके सामने Login पेज फिर से सामने आ जाएगा. यहां पर User id, Password और Captcha को डालें. और Login पर क्लिक करें.
8. फिर आपके सामने जो स्क्रीन खुलेगी वहां पर आप अपनी प्रोफाइल अपडेट कर लें.
9. इसके बाद आपके सामने राजस्थान सरकार के सारे Application दिखने लगेंगे.
10. आपको बेरोजगारी भत्ते के लिए रजिस्ट्रेशन करना है तो आप Employment पर क्लिक करें.

पढ़ें: जयपुर में सत्ता बदल गई...लेकिन नहीं बदला तो स्वाइन फ्लू...ऊपर से कोढ़ में खाज...चिकित्सा मंत्रियों की लड़ाई...

11. इस पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे. Empolyer और Job Seeker.
12. आपको Job Seeker पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करने के बाद फिर आपको दो विकल्प दिखाएगा New Registration और Existing User.
13. आपको New Registration पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा. इसमें मांगी गई डिटेल को भरें. इसमें आप NCO कोड जरूर भरें. इसको जानने के लिए बगल में बने magnifier के निशान पर क्लिक करें.
14. Submit करने के बाद आपके सामने एक बार सब भरा हुआ फॉर्म दिखेगा. इसको अगर आपको कुछ Edit करना है तो कीजिए. नहीं तो Final Submit कर दीजिए.
15. इसके बाद आपको एक Popup आएगा. जो बताएगा कि आपकी Application Submit हो गया है. और आपको 10 अंको का एक Registration नंबर मिल जाएगा. इस कहीं सुरक्षित जगह लिख कर रख लीजिए.


16. आपके सामने आपका भरा हुआ फॉर्म आ जाएगा. इसे प्रिंट ले लीजिए या फिर आप अपने कंप्यूटर में सुरक्षित कर लिजिए. 

जैसलमेर हजूरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित सालेह मोहम्मद और रूपाराम धनदे का हजूरी समाज द्वारा किया बहुमान

जैसलमेर  हजूरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

सालेह मोहम्मद और रूपाराम धनदे का हजूरी समाज द्वारा किया बहुमान

प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करे,खासकर बालिकाओं को: सालेह मोहम्मद




जैसलमेर श्री हजूरी समाज सेवा संस्थान की और से आज हजूरी सेवा सदन प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य ,विधायक रूपाराम धनदे की अध्यक्षता और प्रधान अमरदीन फकीर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा की समाज मे प्रतिभाओं की कमी नही है।।इन प्रतिभाओं को निखारने के प्रयास करे। उन्होने कहा कि समाज की बालिकाए नब्बे फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर रही है यह समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है।।।उन्होंने कहा कि समाज के विकास में योगदान के लिए वो हमेशा तैयार रहेंगे।।उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जनहित में कई घोषणाओं के अमल पर अपनी बात रखी।।उन्होंने कहा कि जेसलमेर जिले के विकास के सतत प्रयास किये जायेंगे।।इससेपहले अतिथियों द्वारा समाज की प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रस्सति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।।कक्षा 10 और 12 में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।।
 इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक रूपाराम धनदे ने कहा की हजूरी समाज द्वारा प्रतिभाशाली छात्राओं के हौसले अफजाई के लिए एक बेहतरीन कर्र्यक्रम आयोजित किया।खासकर सम्माज के बुजुर्गों का मान सम्मान कर नई और अनूठी पहल की।।उन्होंने कहा कि समाज का यह  प्रयास  अनुकरणीय है।।उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए वो सदा साथ खड़े है समाज के।समाज हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है। यह ऋण हे मुझ  पर जिसे उतारने का पूरा प्रयास करेंगे।।

मंत्री विधायक का हुआ बहुमान

श्री हजूरी समाज सेवा संस्थान द्वारा जिले के ऑर्थम कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे का साफा माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।समाज द्वारा अतिथियों को वीरता की प्रतीक तलवारे भेंट की गई।।

80 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का किया सम्मान

हजूरी समाज द्वारा समाज के अस्सी वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का अतिथियों के हाथों शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।।।समाज के 18 से अधिक बुजुर्गों का सामान कर नई पहल की गई।।

समाज के प्रथम भामाशाह परिवार को किया सम्मानित

हजूरी समाज के कार्यक्रम में समाज को प्रथम भूखंड भेंट करने वाले भामाशाह स्व दामोदर सिंह चौहान के पुत्र दलपत सिंह का शॉल साफा ओढ़कर स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया।।

समारोह में बड़ी संख्या में समाज के मौजिज लोगो सहित मातृ शक्ति उपस्थित रही।इससे पहले समाज के अध्यक्ष किशनलाल सोलंकी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि समाज मे शिक्षा क्रांति के प्रयास सराहनीय है।।उन्होंने कहा कि समाज की और से प्रतिभाओं और जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह  में आप सभी का सहयोग मिला ।।संस्था के महा सचिव अर्जुन सिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया।।कार्यक्रम का संचालन मनोहर सिंह महेचा और चन्दन सिंह भाटी ने किया।।।

अजमेर में बच्चों के साथ ये मौलवी करता था गलत काम, POCSO एक्ट में गिरफ्तार

अजमेर में बच्चों के साथ ये मौलवी करता था गलत काम, POCSO एक्ट में गिरफ्तार

अजमेर में बच्चों के साथ ये मौलवी करता था गलत काम, POCSO एक्ट में गिरफ्तार

अजमेर के ब्यावर कस्बे में नाबालिग बच्चों का यौन शोषण करने के आरोपी एक मौलवी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मेवाड़ी गेट पर स्थित एक मदरसे में आरोपी मौलवी बच्चों को पढ़ाने का काम करता था, वहीं के कुछ बच्चों ने यौन शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. पुलिस ने बच्चों की शिकायत पर जांच के बाद मौलवी आलम को गिरफ्तार कर पोक्सो कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.हालांकि कमेटी की जांच के बाद भी मौलवी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद मामला जब मीडिया के जरिए सामने आया तो पुलिस ने 10 जनवरी को मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मौलवी आलम को गिरफ्तार कर उसे पोक्सो कोर्ट संख्या 2 में पेश किया. कोर्ट ने 19 फरवरी तक मौलवी को जेल भेज दिया.

अजमेर डिस्कॉम का तकनीकी सहायक 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अजमेर डिस्कॉम का तकनीकी सहायक 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


झुंझुनूं अजमेर डिस्कॉम का तकनीकी सहायक तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. झुंझुनूं एसीबी की टीम ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया. वह एक नेत्रहीन बिजली उपभोक्ता से बार- बार रिश्वत की मांग कर रहा था.


बाड़मेर में BSF के जवान ने ड्यूटी विवाद में अपने दो साथी जवानों को मारी गोली

बाड़मेर में BSF के जवान ने ड्यूटी विवाद में अपने दो साथी जवानों को मारी गोली
बाड़मेर में BSF के जवान ने ड्यूटी विवाद में अपने दो साथी जवानों को मारी गोली

पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में तैनात एक जवान ने अपने दो साथियों को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों जवानों को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने गोली मारने के आरोपी बीएसफ के जवान को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार वारदात सोमवार देर रात सेड़वा थाना इलाके में स्थित दीपला चौकी पर हुई. बताया जा रहा है कि वहां ड्यूटी की बात को लेकर जवानों में आपस में विवाद हो गया था. इस पर जवान विमल कुमार ने अपनी रायफल से अपने ही दो साथी जवानों प्रकाश और पुरषोत्तम पर गोली चला दी. गोली दोनों के पेट में लगी. इससे चौकी पर अफरातफरी मच गई. घायल जवानों को तत्काल बाड़मेर लाया गया. वहां उन्हें राजकीय चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया. सूचना पर सेड़वा थाना पुलिस भी मौके पर और फिर अस्पताल पहुंची.इस संबंध में बीएसएफ इंस्पेक्टर तेनजिंग भूटिया ने मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी जवान विमल कुमार को हिरासत में ले लिया है. बाद में बीएसएफ के कमांडेंट प्रदीप कुमार शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

ये हैं 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के दावेदार...वैभव, डूडी, मदेरणा, मानवेन्द्र यहां से मांग रहे टिकट, देखें पूरी LIST

ये हैं 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के दावेदार...वैभव, डूडी, मदेरणा, मानवेन्द्र यहां से मांग रहे टिकट, देखें पूरी LIST


जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए पैनल तैयार किये जा रहे है. प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों से अभी पैनल बनाये जाने का काम चल रहा है. आज हम आपकों बताते हैं कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों से कौन टिकट की दावेदारी कर रहें हैं.

हालांकी सचिन पायलट, सीपी जोशी, गिरजा व्यास वैभव गहलोत जैसे नेताओं ने खुद अपनी दावेदारी नहीं जताई है लेकिन इनके समर्थकों ने इनके नाम आगे कियें है. टिकट मांगने वालों में कई ऐसे नेता भी शामिल हैं जो विधायकी का चुनाव हार चुके हैं या फिर पूर्व में सांसद-विधायक रह चुके हैं.


लोकसभा सीटें और दावेदार
1.गंगानगर- भरत मेघवाल, शंकर पन्नु , बनारसी मेघवाल
2.बीकानेर- मदन मेघवाल पूर्व आईपीएस, गोविंद मेधवाल की बेटी प्रधान, महेश मोरदिया, रेवतराम 
3.सीकर- सुभाष महरिया, पीएस जाट, आरसी चौधरी, सीताराम लाम्बा
4.झुझंनु- राजबाला ओला, श्रवण कूमार, डॉ चंद्रभान
5.चूरू- रामेश्वर डूडी, कृष्णा पुनिया, खानू खान बूधवाली, जय सिंह राठोड ,हमिदा बेगम, सुचित्रा आर्य, जयदीप डूडी, रफीक मंडेलिया, पवन गोदारा
6.बाड़मेर-जैसलमेर- मानवेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, हेमाराम चौधरी,
7.पाली- बद्री जाखड़, मुन्नी देवी गोदारा, लीला मदेरणा, बीना काक, भूरा राम सिरवी
8.अलवर- भंवर जितेन्द्र सिंह
9.दौसा- कमल मीणा,  नमोनाराण मीणा, सविता मीणा, महेन्द्र मीणा पूर्व विधायक
10.जोधपुर- जसवंत विश्नोई, मानवेन्द्र सिंह, वैभव गहलोत, विजय लक्ष्मी विश्नोई
11.जालोर-सिरोही- वैभव गहलोत, बालेंदू सिंह, सुपारस भण्डारी, रतन देवासी, हीरालाल विश्नोई
12.चित्तोडगढ़- गिरीजा व्यास, गोपाल ईडवा, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, प्रकाश चौधरी
13.कोटा- हरीमोहन शर्मा, एकता धारीवाल, रत्ना जैन, रामनारायण मीणा, पूनम गोयल
14.नागौर- ज्योति मिर्धा, रिछपाल मिर्धा, राधवेन्द्र मिर्धा, सहदेव चौधरी, एचआर कुडी
15.टोंक-सवाईमाधोपुर- सचिन पायलट, वैभव गहलोत, नमोनारायण मीणा, सउद सईदी
16.उदयपुर- रधुवीर मीणा, विवेक कटारा
17.बांसवाडा-डूंगरपुर- ताराचंद भगोरा
18.बारां-झालावाड़-  उर्मिला जैन भाया, मनीष शुक्ला, शैलेन्द्र यादव
19.अजमेर- रमा पायलट, रामचंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र राठौड़, गोपाल बहेती, भूपेन्द्र राठौड़, नरेश चौधरी
20.जयपुर शहर- अर्चना शर्मा, ज्योति खण्डेलवाल, सुनील शर्मा, रूपेश कांत व्यास, राजपाल शर्मा, राजीव अरोड़ा, मोहित जोशी, जाकिर गुडएज
21.जयपुर ग्रामीण- दिव्या सिंह, संदीप चौधरी, राजेश चौधरी, मनीष यादव, डॉ हरी सिंह, डॉ चंद्रभान, गंगासहाय शर्मा, रामचंद्र सराधना, सुरेश चौधरी, रामेश्वर डूडी
22.भरतपुर-  रतन सिहं, सुरेश यादव,डॉ अरविंद वर्मा, निर्भय जाटव
23.राजसमंद- गोपाल ईडवा, धर्मेन्द्र राठौड़, बालेंदू सिंह, देवकी नंदन काका, राजेश कुमावत
24.धौलपुर- करौली- खिलाडीलाल बैरवा, लक्खीराम बैरवा
25.भीलवाड़ा- गिरजा व्यास, सीपी जोशी, रामलाल शर्मा, धीरज गुर्जर, वंदना माथुर

*जयपुर जिले में औचक निरीक्षण में मिले 708 कार्मिक अनुपस्थित*

*जयपुर जिले में औचक निरीक्षण में मिले 708 कार्मिक अनुपस्थित*
*जिला कलक्टर के निर्देश पर *अधिकारियों के दलों ने किया करीब 250 कार्यालयों का निरीक्षण*
*अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश*

जयपुर, 04 फरवरी। जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव के निर्देश पर सोमवार को अधिकारियों के दलों ने जिले के उपखण्ड एवं तहसीलों में करीब 250 सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 708 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जयपुर तहसील के कार्यालयों में 87, चौमू में 41, सांभर में 16, दूदू में 59, फागी में 45, सांगानेर में 76, चाकसू में 92, बस्सी में 64, जमवारामगढ़ में 49, शाहपुरा में 50, विराटनगर में 13, कोटपूतली में 35 तथा आमेर तहसील के कार्यालयों में 81 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। तहसील चाकसू में कार्यालय सहायक अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण कार्यालय, उप स्वास्थ्य केन्द्र-निवारू तथा सहायक कृषि अधिकारी-जमवारामगढ़ बंद पाये गये।
श्री यादव ने बताया कि औचक निरीक्षण मे अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों को नोटिस जारी करने के लिए उनके नियत्रण अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है। साथ ही नोटिस की प्रति और इस संबंध में की गई कार्यवाही से जिला प्रशासन कार्यालय को अवगत कराने के लिए संबंधित नियत्रण अधिकारियों को पाबंद किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को जिले के सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति की जांच के लिए आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश प्रदान किये गये थे, जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर-पूर्व ने 6, अतिरिक्त जिला कलक्टर-तृतीय ने 4 व अतिरिक्त जिला कलक्टर-दक्षिण ने 5 कार्यालयों का निरीक्षण किया।
इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी, शाहपुरा ने 18, तहसीलदार-आमेर ने 8, उपखण्ड अधिकारी-कोटपूतली ने 15, विकास अधिकारी, दूदू, चाकसू, आमेर, झोटवाड़ा, फागी, सांगानेर, जमवारामगढ़ व सांभरलेक और तहसीलदार, चाकसू, फागी, चौमू व किश्नगढ़ रैनवाल ने 5-5, तहसीलदार-जमवारामगढ़ ने 6, विकास अधिकारी-गोविन्दगढ़ ने 11, विकास अधिकारी-जालसू ने 6, तहसीलदार-चाकसू ने 4, उपखण्ड अधिकारी-जमवारामगढ़, तहसीलदार-कोटपूतली, तहसीलदार-जयपुर व उपखण्ड अधिकारी, जयपुर-प्रथम ने 8-8, कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उपखण्ड अधिकारी-चाकसू व उपखण्ड अधिकारी-सांभर लेक ने 6-6, उपखण्ड अधिकारी-फागी व आमेर ने 7-7, उपखण्ड अधिकारी- बस्सी ने 20, उपखण्ड अधिकारी-दूदू ने 8, उपखण्ड अधिकारी-विराटनगर ने 7 तथा उपखण्ड अधिकारी-चौमू ने 5 कार्यालयों का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को भेजी है।

*कोटा डबल मर्डर का खुलासा: लूट से रातोरात मालामाल होना चाहता था मस्तराम, ऐसे दिया वारदात को अंजाम*

*कोटा डबल मर्डर का खुलासा: लूट से रातोरात मालामाल होना चाहता था मस्तराम, ऐसे दिया वारदात को अंजाम* 

भीमगंजमंडी पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने गुरुवार रात को लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ज्वैलर के घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या उसके ही मुनीम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी। घटना के बाद हत्यारे एक पॉवर बाइक पर करीब साढ़े 15 किलो जेवरात व 37 लाख रुपए नकद लूट ले गए थे।

पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में चांदमल विजयवर्गीय ने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि 31 जनवरी को वे रोज की तरह शाम को मंदिर दर्शन करने गए थे। जहां से वह जब करीब पौने नौ बजे वापस घर पहुंचे, तो उनकी बहू विनीता व पोती पलक लहुलुहान हाल में घर के ड्राईंग रूम में पड़े थे। कमरे में हर ओर खून फैला था। तिजोरी का सामान फैला पड़ा था। इस पर वह चिल्लाया तो मोहल्ले के लोग भागकर आए। उन्होंने उसके पुत्र राजेन्द्र को दुकान से बुलाया। तो घर से जेवरात व 37 लाख रुपए घर पर नकद गायब मिले। इस मामले मेें पुलिस ने हत्या व लूट का मुकदमा पंजीबद्ध किया गया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम -

मस्तराम ने अपने ही गांव के लोकेश मीणा से मिलकर ज्वैलर के घर पर लूट करने की योजना बनाई। दोनों हत्यारों ने लोहे के सरिये लेकर गांव से ज्वैलर की दुकान पर पहुंचे। जहां पर ज्वैलर राजेन्द्र विजय को दुकान पर बैठा हुआ देखा उसके बाद ज्वैलर के घर के नजदीक पहुंचकर ज्वैलर के पिता चांदमल के घर से निकलने का इंतजार करने लगे। हर रोज ही भांति चांदमल करीब पौने 8 बजे घर से मंदिर दर्शन के लिए निकले।

चांदमल के घर से निकलते ही दोनों आरोपी लोहे के सरिये लेकर मकान में घुस गए एवं घुसते ही मकान के प्रथम तल पर हरने वाले ज्वैलर की पत्नी विनीता एवं पुत्री पलक पर लोहे के सरिये से ताबडतोड वार करने शुरू कर दिए और उनके दम निकलने तक बर्बरता पूपर्व वार करते रहे। हत्या के बाद दोनों की लाश को ड्राईंग रूम में घसीट कर पटक दिया। इसके बाद दोनों आरोपी ने घर की तिजोरी से करीब 37 लाख रुपए व जेवरात लूट लिए तथा वहां से फरार हो गए।

चौकीदारी का काम करता था मस्तराम -

उन्होंने बताया कि मस्तराम करीब डेढ़ वर्ष पहले ज्वैलर राजेन्द्र विजय की स्टेशन रोड स्थित दुकान विजय ज्वैलर्स पर चौकीदार का काम करता था। उसने अपनी इच्छा से वहां करीब ढाई माह नौकरी की तथा बाद में नौकरी छोड़कर चला गया। इस दौरान वह ज्वैलर के घर भी जाता था। इसके चलते वह ज्वैलर के घर की पूरी जानकारी रखता था।

आधे घंटे में एक्शन में आई पुलिस -

इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस ने कोटा शहर समेत आसपास के जिलों में नाकाबंदी शुरू करवाई। एफएसएल व डॉग स्कवाइड टीम को मौके पर बुला कर घटना का सुराग लगाने के प्रयास किए गए। साइबर टीम के साथ-साथ कोटा शहर के थाना कन्हाड़ी, रेलवे स्टेशन, बोरखेड़ा, उद्योग नगर, कैथूनीपोल व कोतवाली के थानाधिकारियों के नेतृत्व में करीब 2 सौ अनुभवी पुलिसकर्मियों की अलग-अलग 7 टीम गठित कर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई।

150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले -

भीमगंजमंडी समेत 5 थाना इलाकों के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की गई। इनमें से बड़ी संख्या में कैमरे खराब मिले तो कई कैमरों के सामने खिलौने व अन्य कुछ होने से इनकी फुटेज बेकार साबित हुई। घटनास्थल से आसपास व कोटा शहर में बाहर से आकर नौकरी व मजदूरी करने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों को चैक किया व 3 सौ से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।

रेलवे जंक्शन के होटल , सराय व धर्मशालाओं व डेरो की चैकिंग का सघन अभियान चलाया। पीडित परिवार के परिचित व्यक्तियों से ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटा कर इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले क्रूर हत्यारों तक पहुंचने के लिए सुराग लगाए गए। आपराधिक गतिविधियों वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई व पूछताछ की गई। पुलिस के गंभीर प्रयासों व सुरागसी के बाद जितने भी संदिग्ध व्यक्ति सामने आए उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई।

पुख्ता सूचना पर इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त बूंदी जिले के केशोरायपाटन के बड़ी तीरथ गांव के हनुमान मंदिर के निकट रहने वाले मस्तराम उर्फ सल्लू मीणा (28), बड़ी तीरथ के लोकेश मीणा (20)को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मस्तराम टूट गया। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 21 लाख 70 हजार रुपए, 2 किलो 26 ग्राम सोना, करीब साढ़े 13 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए।

जैसलमेर, हेलमेट पहन कर मोटर साईकिल रैली से किया 30 वॉ सडक सुरक्षा सप्ताह का आगाज*

जैसलमेर, हेलमेट पहन कर मोटर साईकिल रैली से किया 30 वॉ सडक सुरक्षा सप्ताह का आगाज*

*पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा आमजन को यातायात नियमों प्रति जागरूक हेतु हनुमान चौराहा पर रखा गया कार्यक्रम*

*समस्त अतिथियों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये*

*पुलिस द्वारा गडीसर चौराहा पर आमजन को जागरूक करने हेतु फुल देते हुए यातायात नियमों के बारे समझाईश की गई*

       दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु आज दिनांक 04.02.2019 से 10.02.2019 तक जिले में सडक सुरक्षा सप्ताह के संबंध में पुलिस एवं परिवहन विभाग के समन्वय से विशेष अभियान चलाया जायेगा। उक्त अभियान की पहली कडी में राजस्थान सरकार के आदेशानुसार आमजन को यातायात नियमों हेतु जागरूक करने हेतु आज दिनांक 04.02.2019 को हनुमान चौराहा पर जिला कलक्टर श्री निमित मेहता की अध्यक्षता में सडक सुरक्षा सप्ताह के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री रूपाराम धनदेव, विधायक जैसलमेर व विशिष्ठ अतिथि श्रीमति अंजना मेघवाल, जिला प्रमुख जैसलमेर, श्री जयनारायण मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, श्री प्रमोद भाटीया अध्यक्ष रोटरी क्लब जैसलमेर, महेन्द्रसिंह राजवी उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल जैसलमेर, नेनसिंह डीटीओ जैसलमेर, कपूराराम उनि प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर एवं पुलिस विभाग व जिला परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बल्लाणी द्वारा किया गया।

*अतिथियों का किया गया स्वागत रखे गये अपने विचार*
        कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद समस्त अतिथियों द्वारा यातायात नियमों की कडाई से पालना करने की बात कही तथा अपने एवं अपने परिवार को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने की बात कही गई। अतिथियों द्वारा कहॉ गया कि सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा बताये जा रहे यातायात नियमों को हमेशा अपनी जिन्दगी में याद रखे तथा इस कार्यक्रम के बाद में अपनी जिन्दगी में उतारे। अतिथियों द्वारा बताया गया कि बिना हेलमेट दुपहियॉ वाहन ना चलाये, बिना सीट बेल्ट वाहन को ना चलाये, शराब पीकर वाहन ना चलाये, वाहन को चलाते वक्त मोबाईल पर बात ना करे। इसके साथ-साथ बताया गया कि यातायात नियमों को अपने बोझ ना समझे हर आम आदमी के लिए सडक पर सुरक्षित चलने के लिए यातायात नियम नितांत आवश्यक है।

*पुलिस द्वारा मोटर साईकिल रैल का आयोजन*
        कार्यक्रम के शुरू में पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट पहन कर मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला कलक्टर श्री निमित मेहता, मुख्य अतिथि श्री रूपाराम धनदेव, विशिष्ठ अतिथि श्रीमति अंजना मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर, श्री जयनारायण मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं श्री नेनसिंह डीटीओ जैसलमेर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो कि हनुमान चौराहा से ऑफिसर चौराह, एयरफोर्स चौराहा, गडीसर चौराहा, गॉधी कॉलोनी, ट्रान्सपोर्ट चौराहा होते हुए आमजन में यातायात नियमों की पालना का संदेश देते हुए हनुमान चौराहा पर समापन किया गया।

*पुलिस द्वारा गडीसर चौराहा पर फुल देखकर यातायात नियमों की समझाईश*
        इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नरेन्द्र पंवार, प्रभारी यातयात शाखा कपूराराम राम एवं यातायात के जवानों द्वारा गडीसर चौराहा पर वाहन चालकों को फुल देते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी तथा समझाईश की गई कि बिना हेलमेट दुपहिया वाहन ना चलाये, वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाये, वाहन को शराब पीकर ना चलाये, वाहन निर्धारित गति में चलाये, वाहन चलाते वक्त मोबाईल का उपयोग ना करे। इसी दौरान बिना हेलमेट वाहन चालक एवं बिना सीट बैल्ट वाले वाहन चालाको समझाईश करते हुए आईन्दा बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट मिलने पर कार्यवाही करने की बात कही।
जिले के पुलिस थाना पोकरण एवं अन्य थानों पर भी सडक सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन किये गये

 *कार्यक्रमों का आयोजन, दी यातायात संबंधी जानकारी*
        जिला मुख्यालय के साथ-साथ पुलिस द्वारा पुलिस थाना पोकरण एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी सडक सुरक्षा सप्ताह के आगाज के दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

*पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील*
    आज के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की गई है कि सडक सुरक्षा सप्ताह का मकसद तभी साकार हो पायेगा जब आमजन यातायात नियमों के बारे जागरूक होगा। आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आमजन से अपील की जाती है आप इन कार्यक्रमों के दौरान बताये गई जानकारी को अपने जीवन में उतारे तथा स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखे। सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान आमजन को यातायात नियमों की समझाईश भी दी जायेगी तथा नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी। इसलिए अपने-अपने जीवन को सुरक्षित बनाये रखने के लिए यातायात नियमों की पालना करे।

जैसलमेर पुलिस थाना फलसुण्‍ड द्वारा अवैध खनन खिलाफ कार्यवाही* *01 हाईवा डम्पर जब्‍त, 01 गिरफतार*

*जैसलमेर  पुलिस थाना फलसुण्‍ड द्वारा अवैध खनन खिलाफ कार्यवाही*

*01 हाईवा डम्पर जब्‍त, 01 गिरफतार*

            जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के आदेशानुसार जिले में चलाये जा रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही के तहत आज दिनांक 04-02-2019 को हनुमानाराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड मय जाब्‍ता द्वारा कार्यवाही व हल्का गश्त करता हुआ सरहद मानासर पहुच फलसूण्ड से हीरा की ढाणी जाने वाली डामर सडक पर नांकाबंदी शुरू की दौराने नाकाबंदी वक्त करीब 11.00 एएम पर एक हाईवा डम्पर गाडी नम्बर RJ 19 GC 5786 हीरा की ढाणी रोड़ से आता दिखाई दिया जिस पर थानाधिकारी हनुमानाराम उनि॰ मय जाब्ता को नांकाबंदी में देखकर वाहन चालक ने वाहन हाईवो डम्पर  RJ 19 GC 5786 को रोककर घुमाकर मानासर जाने वाली रोड की तरफ भगाया तो शक होने पर जाब्ता द्वारा हाईवा का पीछा कर मानासर रोड़ डम्‍पर के पास पहुॅचे तो करीब 50 मीटर दुरी पर हाईवा चालक द्वारा पुलिस की गाड़ी को पीछा करते देख हाईवा डम्पर को रोककर भरी बजरी को लिफ्ट उपर कर सड़क पर खाली कर दी। जिस पर ट्रक को घेरकर चालक को नाम पता पूछा तो अपना नाम बरकतखां पुत्र हासमखां जाति मुसलमान निवासी रायधन खां की ढाणी जालपुरी लालपुरा (चांदसमा) पुलिस थाना देचू जिला जोधपुर होना बताया उक्त हाईवा डम्पर नम्बर RJ 19 GC 5786 मे भरी बंजरी को परिवहन करने के खनिज विभाग के सम्बध मे रोयल्टी रसीद ई रवाना इत्यादि नही होने तथा खजिन बजरी का अवैध खनन कर चुराकर हाईवा में परिवहन करना अभियुक्त बरकतखां को गिरफ्तार किया गया ट्रक को जब्‍त किया गया। मौका पर पड़े खनिज बजरी को जब्‍त कर निगरानी पुलिस में लिया गया।

* जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा 100 किलो अवैध डोडा पोस्ट बरामद,वाहन जब्त*

 जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के सुपरविजन में नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही*

* जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा 100 किलो अवैध डोडा पोस्ट बरामद,वाहन जब्त*

*ईतला पर टीम का गठन*
                       

 जैसलमेर कल दिनांक 03.02.19 को थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिह रतनू नि0पु0 को ईतला मिली की एक सफदे रंग की बोलेरो केम्पर गाडी पीटीए के आस पास नहरी क्षेत्र मे डोडा-पोस्त सप्‍लाई  का काम करती है। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरण कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना व सीओ वृत नाचना सरदारदान के निर्देशानूसार शाम के समय थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिंह रतनू के नेतत्‍व में हैड कानि दीपसिंह,  व कानि सुरेन्‍द्रसिह,  चन्‍द्रवीरसिह, शंकरलाल, लिखमाराम, सत्यवीर सिंह , शेरमोहम्मद , देवीसिंह कानि 1053 की टीम गठित की गईा

*टीम द्वारा कार्यवाही*
            निर्देशानुसार टीम गठिन कर सरकारी वाहन के रवाना होकर सुल्ताना गांव से करीबन 06 किलोमीटर आगे एसएलडी नहर के 52 आरडी पूलिया के पास नाकाबन्दी शुरू की तथा दौराने नाकाबन्दी एक गाडी तेजगति से सुल्ताना की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे टाॅर्च की लाईट से रूकने का ईशारा किया मगर उक्त डार्क कलर की कार का चालक कार को नाकाबन्दी तोडते हुये पीटीएम चैराहे की तरफ निकल गया तथा उक्त कार के पीछे-पीछे एक सफेद रंग की बोलेरेा केम्पर गाडी सुल्ताना की तरफ से आई, जिसको भी टाॅर्च की लाईट डालकर रूकने का ईशारा किया तथा बोलेरो केम्पर गाडी चालक ने पुलिस जाब्ता को देखकर नाकाबन्दी तोडकर एसएलडी नहर के पूर्व दिशा की तरफ जाने वाले दांयी साईड के पटडे की तरफ घुमा लियाा
            जिस पर टीम द्वारा गाडी का पिछा किया तो बोलेरो केम्पर चालक एसएलडी नहर की 54 आरडी के पास नहर के पटडे पर ही रोककर नीचे उतर कर  बोलेरो केम्पर गाडी को वहीं पर छोडकर अंधेरे का फायदा व घनी वनपट्टी का फायदा उठाकर भाग गया। मुखबिर की ईतला के मुताबिक गाडी के नम्बर भी आरजे 43 जीए 1057 होने पर गाडी की चेकिंग की गई तो गाडी के अन्दर बोलेरेा केम्पर नं0 आरजे 43 जीए 1057 की मूल आरसी जो भोमाराम पुत्र श्री उदाराम, निवासी 12, सारनों की ढाणी, साथरी के पास, पलीना, फलोदी, जोधपुर के नाम से है। गाडी को चैक किया गया तो बीच वाली सीट पर सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुये मिलेा जिनमे प्रत्येक कट्टे में 20 किलोग्राम डोडा पोस्त होना पाया।  05 कट्टों का कुल वजन 100 किलो होना पाया गया। व सुचना मिली की गाडी भोमाराम का पुत्र ओमप्रकाष चला रहा था। जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ एनडीपीएस एक्ट के तक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।