सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

ये हैं 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के दावेदार...वैभव, डूडी, मदेरणा, मानवेन्द्र यहां से मांग रहे टिकट, देखें पूरी LIST

ये हैं 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के दावेदार...वैभव, डूडी, मदेरणा, मानवेन्द्र यहां से मांग रहे टिकट, देखें पूरी LIST


जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए पैनल तैयार किये जा रहे है. प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों से अभी पैनल बनाये जाने का काम चल रहा है. आज हम आपकों बताते हैं कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों से कौन टिकट की दावेदारी कर रहें हैं.

हालांकी सचिन पायलट, सीपी जोशी, गिरजा व्यास वैभव गहलोत जैसे नेताओं ने खुद अपनी दावेदारी नहीं जताई है लेकिन इनके समर्थकों ने इनके नाम आगे कियें है. टिकट मांगने वालों में कई ऐसे नेता भी शामिल हैं जो विधायकी का चुनाव हार चुके हैं या फिर पूर्व में सांसद-विधायक रह चुके हैं.


लोकसभा सीटें और दावेदार
1.गंगानगर- भरत मेघवाल, शंकर पन्नु , बनारसी मेघवाल
2.बीकानेर- मदन मेघवाल पूर्व आईपीएस, गोविंद मेधवाल की बेटी प्रधान, महेश मोरदिया, रेवतराम 
3.सीकर- सुभाष महरिया, पीएस जाट, आरसी चौधरी, सीताराम लाम्बा
4.झुझंनु- राजबाला ओला, श्रवण कूमार, डॉ चंद्रभान
5.चूरू- रामेश्वर डूडी, कृष्णा पुनिया, खानू खान बूधवाली, जय सिंह राठोड ,हमिदा बेगम, सुचित्रा आर्य, जयदीप डूडी, रफीक मंडेलिया, पवन गोदारा
6.बाड़मेर-जैसलमेर- मानवेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, हेमाराम चौधरी,
7.पाली- बद्री जाखड़, मुन्नी देवी गोदारा, लीला मदेरणा, बीना काक, भूरा राम सिरवी
8.अलवर- भंवर जितेन्द्र सिंह
9.दौसा- कमल मीणा,  नमोनाराण मीणा, सविता मीणा, महेन्द्र मीणा पूर्व विधायक
10.जोधपुर- जसवंत विश्नोई, मानवेन्द्र सिंह, वैभव गहलोत, विजय लक्ष्मी विश्नोई
11.जालोर-सिरोही- वैभव गहलोत, बालेंदू सिंह, सुपारस भण्डारी, रतन देवासी, हीरालाल विश्नोई
12.चित्तोडगढ़- गिरीजा व्यास, गोपाल ईडवा, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, प्रकाश चौधरी
13.कोटा- हरीमोहन शर्मा, एकता धारीवाल, रत्ना जैन, रामनारायण मीणा, पूनम गोयल
14.नागौर- ज्योति मिर्धा, रिछपाल मिर्धा, राधवेन्द्र मिर्धा, सहदेव चौधरी, एचआर कुडी
15.टोंक-सवाईमाधोपुर- सचिन पायलट, वैभव गहलोत, नमोनारायण मीणा, सउद सईदी
16.उदयपुर- रधुवीर मीणा, विवेक कटारा
17.बांसवाडा-डूंगरपुर- ताराचंद भगोरा
18.बारां-झालावाड़-  उर्मिला जैन भाया, मनीष शुक्ला, शैलेन्द्र यादव
19.अजमेर- रमा पायलट, रामचंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र राठौड़, गोपाल बहेती, भूपेन्द्र राठौड़, नरेश चौधरी
20.जयपुर शहर- अर्चना शर्मा, ज्योति खण्डेलवाल, सुनील शर्मा, रूपेश कांत व्यास, राजपाल शर्मा, राजीव अरोड़ा, मोहित जोशी, जाकिर गुडएज
21.जयपुर ग्रामीण- दिव्या सिंह, संदीप चौधरी, राजेश चौधरी, मनीष यादव, डॉ हरी सिंह, डॉ चंद्रभान, गंगासहाय शर्मा, रामचंद्र सराधना, सुरेश चौधरी, रामेश्वर डूडी
22.भरतपुर-  रतन सिहं, सुरेश यादव,डॉ अरविंद वर्मा, निर्भय जाटव
23.राजसमंद- गोपाल ईडवा, धर्मेन्द्र राठौड़, बालेंदू सिंह, देवकी नंदन काका, राजेश कुमावत
24.धौलपुर- करौली- खिलाडीलाल बैरवा, लक्खीराम बैरवा
25.भीलवाड़ा- गिरजा व्यास, सीपी जोशी, रामलाल शर्मा, धीरज गुर्जर, वंदना माथुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें