जैसलमेर अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही
पुलिस थाना सदर द्वारा सागाणा गांव में बरामद की शराब
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग के आदेशानुसार श्री महेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देषन में श्री कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर मय पुलिस जाब्ता के द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान की कड़ी में मुखबिर की सूचना पर सागाणा में अवैध शराब बेचने व रखने पर 24 बोतल बीयर, 57 पव्वे अंग्रेजी व देषी शराब बरामद कर आरोपी गेनसिंह पुत्र भुरसिंह राजपुत निवासी गजसिंह का गांव पुलिस थाना झिझनीयाली हाल सागाणा के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है ।
अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही
दो ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग के द्वारा बजरी के अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, उक्त निर्देशो की पालना में कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के निर्देषन में हैड कानि भगवानाराम, शैलाराम, भागीरथ तथा खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से 02 टेªक्टर मय ट्राॅली अवैध बजरी परिवहन रखते हुए पाये जाने पर टेªक्टर मय ट्राॅली अवैध बजरी जब्त किये। श्री गौरव मीणा खनिज कार्यदेषक की रिपोर्ट पर मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
’
पुलिस थाना सदर द्वारा सागाणा गांव में बरामद की शराब
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग के आदेशानुसार श्री महेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देषन में श्री कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर मय पुलिस जाब्ता के द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान की कड़ी में मुखबिर की सूचना पर सागाणा में अवैध शराब बेचने व रखने पर 24 बोतल बीयर, 57 पव्वे अंग्रेजी व देषी शराब बरामद कर आरोपी गेनसिंह पुत्र भुरसिंह राजपुत निवासी गजसिंह का गांव पुलिस थाना झिझनीयाली हाल सागाणा के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है ।
अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही
दो ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग के द्वारा बजरी के अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, उक्त निर्देशो की पालना में कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के निर्देषन में हैड कानि भगवानाराम, शैलाराम, भागीरथ तथा खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से 02 टेªक्टर मय ट्राॅली अवैध बजरी परिवहन रखते हुए पाये जाने पर टेªक्टर मय ट्राॅली अवैध बजरी जब्त किये। श्री गौरव मीणा खनिज कार्यदेषक की रिपोर्ट पर मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें